HomeFestivalबच्चो के प्रिय त्योहार 14 नवंबर बाल दिवस पर स्टेटस

बच्चो के प्रिय त्योहार 14 नवंबर बाल दिवस पर स्टेटस

Bal Diwas Children Day Status In Hindi

बाल दिवस स्टेटस

बाल दिवस बच्चो का राष्ट्रीय त्यौहार है जो की बच्चो के प्रिय चाचा नेहरू के नाम से प्रसिद्ध पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन 14 नवम्बर को प्रत्येक वर्ष बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है जिसमे खासकर बच्चे बहुत ही उत्सुकता के साथ भाग लेते है इस तरह बाल दिवस को राष्ट्रीय त्यौहार भी कहा जाता है.

तो जैसा की आप जानते है की आजाद भारत के प्रथम प्रधानमन्त्री पंडित जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिवस 14 नवम्बर को बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है तो इस बाल दिवस पर आप सबके लिए बाल दिवस स्टेटस, हैप्पी बाल दिवस स्टेटस, चिल्ड्रेन डे बाल दिवस Status, Bal Diwas Children Day Status, Happy Bal Diwas Status, चिल्ड्रेन डे स्टेटस, Children Day Status in Hindi, Bal Diwas Children Day Whatsapp Status, Bal Diwas Children Day Status, Bal Diwas Children Day Status, Happy Bal Diwas Status in Hindi, Happy Bal Diwas Whatsapp Status, Happy Children Day Status Hindi, Happy Bal Diwas Children Day Whatsapp, Bal Diwas Par Suvichar, Bal Diwas Children Day Status Hindi, शेयर कर रहे है जिसे आप भी अपनों के बीच शेयर कर सकते है.

बाल दिवस स्टेटस

Bal Diwas Children Day Status

1:-

चाचा का है जन्मदिन, सभी बच्चे आएंगे,

चाचा जी को फूल गुलाब से, हम बच्चे सब महकाएँगे

Happy Bal Diwas…..

Bal Diwas Children Day Status2:-

आज का दिन है बच्चों का,

कोमल मन का और कच्ची कलियों का,

मन के सच्चे यह प्यारे बच्चे,

चाचा नेहरू को है प्यारे बच्चे,

बाल दिवस की शुभकामनाएं

3:-

सबके मन को भाते चाचा नेहरु
बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु
दिल में भरा अनोखा प्यार
करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार
हैप्पी बाल दिवस….

4:-

बचपन है ऐसा खजाना

आता है न जो दोबारा

मुश्किल है इसको भुलाना

वो खेलना, कूदना और खाना

मौज मस्ती में बलखाना

हैप्पी बाल दिवस….

5:-

जब थे दिन बचपन के
वो थे बहुत सुहाने पल
उदासी से न था नाता,
गुस्सा तो कभी न था आता,
हैप्पी बाल दिवस

6:-

हम है इस भारत के बच्चे,

हम नहीं है अकाल के कच्चे,

हम आसू नहीं बहाते है,

क्योकि हम है सीधे सरल और सच्चे,

Happy Children Day…

7:-

आज का दिन है बच्चों का,

कोमल मन का और कच्ची कलियों का,

मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे,

चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे.

8:-

काग़ज़ की कश्ती थी पानी का किनारा था
खेलने की मस्ती थी ये दिल अवारा था
कहाँ आ गए इस समझदारी के दलदल में
वो नादान बचपन भी कितना प्यारा था
बाल दिवस की हार्दिक बधाई…

9:-

बचपन में सबसे अधिक पूछा गया एक सवाल:

बड़े होकर क्या बनना है?

अब जाकर जवाब मिला कि फिर से बच्चा बनना है।

बाल दिवस की बधाई

10:-

सबके मन को भाते चाचा नेहरु,

बच्चों को हंसाते चाचा नेहरु,

दिल में भरा अनोखा प्यार,

करते वो बच्चों को प्यार बेशुमार. 

11:-

बचपन है ऐसा खजाना
आता है न जो दोबारा
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना
मौज मस्ती में बलखाना
हैप्पी बाल दिवस

12:-

दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है
इसलिए आप सभी को बाल दिवस की बधाई..

13:-

बच्चों दुनिया के सबसे मूल्यवान संसाधन होते है और ये

आने वाले कल के लिए एक सर्वश्रेष्ठ आशा होती है

14:-

माँ की कहानी थी, परियों का फ़साना था
बारिश में कागज़ की नाव थी
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था
बाल दिवस की शुभकामनायें

15:-

दुनिया में कुछ ऐसी चीज़े है जिसको हम खरीद नहीं सकते है

जिसमे से सबसे पहली चीज़ हमारे बचपन के दिन है

बाल दिवस के इस सुनहरे पल पर

अपने बचपन के दिन को याद करके उसका आनंद ले

16:-

बाल दिवस है जन्मदिवस चाचा का,

ये है हमको सबसे प्यारा,

काश आज भी चाचा होते पास हमारे,

इनका प्यार है सबसे न्यारा

17:-

झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम,
ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम.

हैप्पी बाल दिवस

18:-

ना कुछ पाने की आशा ना कुछ खोने का डर
बस अपनी ही धुन, बस अपने सपनो का घर
काश मिल जाए फिर मुझे वो बचपन के दिन
बाल दिवस की हार्दिक बधाई…

19:-

खबर ना होती कुछ सुबह की

ना कोई शाम का ठिकाना था

थक हार के आना स्कूल से

पर खेलने तो जरूर जाना था

हैप्पी बाल दिवस…

Bal Diwas Children Day Status Hindi20:-

मैडम आज ना डांटना हमको
आज हम खेले गाएंगे
साल भर हमने किया इंतज़ार
आज हम बाल दिवस मनाएंगे..

21:-

चाचा नेहरू का था बच्चों से बहुत पुराना नाता,
जन्मदिवस चाचा नेहरू का बाल दिवस कहलाता

22:-

बचपन के दिन भुला ना देना,
आज हंसे कल रुला ना देना,
इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना,
कितना प्यारा था बचपन मस्ताना
हैप्पी बाल दिवस…

23:-

एक बचपन का ज़माना था

होता जब खुशियों का जमाना था

चाहत होती चाँद को पाने की थी

पर दिल तो तितली का दीवाना था

24:-

बचपन के दिन भुला ना देना,

आज हंसे कल रुला ना देना, 

इचक दाना -पिचक दाना, दाने उपर दाना, 

कितना प्यारा था बचपन मस्ताना

25:-

चाचा नेहरू आपको सलाम,
अमन शांति का दे पैगाम,
जंग को जंग से तूने बचाया,
किया अपना जन्मदिवस बच्चों के नाम।
चाचा नेहरु तुझे सलाम..

26:-

अचकन में फूल लगाते थे
हमेशा ही मुस्कुराते थे
बच्चों से प्यार जताते थे
चाचा नेहरू प्यारे थे
हैप्पी बाल दिवस

27:-

देश के प्रगति के बच्चे है आधार

हम सभी मिलकर करेगें चाचा नेहरु के सपने को सरोकार

28:-

खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने तो जरूर जाना था
हैप्पी बाल दिवस

29:-

आज है चाचा नेहरुजी का जन्म दिन
सभी बच्चे एक साथ आयेगें
चाचा जी की याद में हम सभी
हम सब बच्चे पुरे समा को साथ महकायेंगे…

30:-

हम अपनी इच्छानुसार
अपने बच्चों को नहीं बना सकते
हमें उन्हें उसी रूप में स्वीकारना
और प्रेम करना होगा जिस रूप में
भगवान ने उन्हें हमें दिया है
हैप्पी बाल दिवस…

31:-

आज का दिन है बच्चों का
कोमल मन का और कच्ची कलियों का
मन के सच्चे ये प्यारे बच्चे
चाचा नेहरु को हैं प्यारे बच्चे
हैप्पी बाल दिवस

32:-

बचपन की सबसे बड़ी गलतफहमी यही थी
कि बड़े होते ही जिंदगी बड़ी मजेदार हो जायेगी
बाल दिवस की हार्दिक बधाई

33:-

वो बचपन की अमीरी
न जाने अब कहां खो गई
वो दिन ही कुछ और थे
जब बारिश के पानी में हमारे भी
जहाज चला करते थे
हैप्पी बाल दिवस……

34:-

फूलों के जैसे महकते रहो
पंछी के जैसे चहकते रहो
सूरज की भांति चमकते रहो
तितली के जैसे मचलते रहो
मम्मी डैडी का आदर करो
सुन्दर भावों से मन को भरो
ये है हमारी शुभ कामना
हँसते रहो, मुस्कुराते रहो
हैप्पी बाल दिवस

35:-

रोने की वजह ना थी
ना हसने का बहाना था
क्यों हो गए हम इतने बड़े
इससे अच्छा तो वो बचपन का जमाना था
बाल दिवस की शुभकामनाएं………

इन पोस्ट को भी पढे :- 

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here