HomeHindi Poemभारत के वर्तमान प्रधानमंत्री और सच्चे देशनायक नरेंद्र मोदी की कविता

भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री और सच्चे देशनायक नरेंद्र मोदी की कविता

Prime Minister Narendra Modi Sea Poem Kavita Share Twitter

नरेंद्र मोदी की सागर पर लिखी गयी कविता

हाल में ही भारतीय प्रधानमंत्री ने सागर के ऊपर एक कविता लिखा है जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो की इस प्रकार है

नरेंद्र मोदी का Twitter पर शेयर की गयी कविता

Prime Minister Narendra Modi Sea Poem Kavita Share Twitter

कल महाबलीपुरम में सवेरे तट पर टहलते-टहलते सागर से संवाद करने में खो गया। ये संवाद मेरा भाव-विश्व है। इस संवाद भाव को शब्दबद्ध करके आपसे साझा कर रहा हूं- Narendra Modi

हेसागर!!!

तुम्हें मेरा प्रणाम!

तू धीर है, गंभीर है,

जग को जीवन देता, नीला है नीर तेरा।

ये अथाह विस्तार, ये विशालता,

तेरा ये रूप निराला।

हेसागर!!!

तुम्हें मेरा प्रणाम!

Narendra Modi Kavita Poem

Source :- Narendra Modi Twitter Account

इन पोस्ट को भी पढ़े :-

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. Very amazing post written and very helpful and with all the details, thank you very much for sharing this information with us !!!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here