Best Diwali Shayari In Hindi
दिवाली पर शायरी
इस दिवाली के लिए आप सभी के लिए इस पोस्ट में Diwali Shayari दिवाली शायरी दीपावली शायरी Deepawali Shayari Happy Deepavali Shayari शेयर कर रहे है जिन्हें आप इन दिवाली Shayari को अपनो के बीच शेयर करके उन्हें दिवाली की शुभकामना दे सकते है
दीवाली या Deepawali हिन्दू धर्म का एक प्रसिद्द त्यौहार है जिसे दीपो का उत्सव या रौशनी का पर्व भी कहा जाता है यह पर्व त्रेतायुग युग में भगवान श्रीराम के 14 वर्ष वनवास के पश्चात् जब वापस अयोध्या लौटे थे तब सभी अयोध्यावासी ने रामचंद्र जी आगमन में घर घर दीये जलाये थे जिसे बाद में प्रतिवर्ष दिवाली | Diwali के रूप में मनाया जाने लगा, जिसे अंधकार पर प्रकाश की जीत का पर्व भी माना जाता है
दिवाली पर शायरी
Hindi Shayari on Diwali
1:-
कह दो अंधेरों से कहीं और आशियाना बना लें
आज मेरे देश में रौशनी का सैलाब आया है
होगी अंधकार पर प्रकाश की जीत,
ऐसा दिवाली हमारा त्यौहार आया है
2:-
दीपावली का है ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
हमारी शुभकामनाएं करे स्वीकार.
3:-
अँधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई इस दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दीपावली की शुभकामना अपने साथ लाया है
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये
4:-
दीप ऐसे ही जगमगाते रहे
सबके घर रौशनी झिलमिलाते रहे
साथ हो सदा सब अपने
सब यूँही खुशियों से मुस्कुराते रहे
Happy Diwali
5:-
मन के अहंकार रूपी घमंड को मिटाना है
बुराई से खुद को बचाना है
और अच्छाई का साथ निभाना है
दिवाली की तरह पूरे जग को रोशन बनाना है
हैप्पी दिवाली
6:-
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से;
विद्या मिले माँ सरस्वती से,
दौलत मिले माँ लक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सब से,
यही दुआ है इस दिल से,
दिवाली की हार्दिक शुभकामाए.
7:-
दीपक की रौशनी
मिठाइयों की मिठास
पटाखों की बौछार
धन की बरसात
हर पल हर दिन आपके लिए लाये
Happy Diwali
8:-
फूल की शुरुआत कली से होली है
जिंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
और अपनों की शुरुआत तो आपसे होती है
Happy Deepawali
9:-
हर दम खुशियों का साथ रहे, कभी दामन ना हो खाली
हम सब की तरफ से आपको हैप्पी दिवाली
10:-
है ये रौशनी का त्यौहार
लाये आपके चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृद्धि की हो बहार
दिवाली के इस पावन दिन पर
आप सभी को दिवाली की ढेर सारा प्यार
Happy Diwali
11:-
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आकाश से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये शुभ दिवाली
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है.
12:-
दीप जलते रहे, मन से मन मिलते रहें
गिले शिकवे सारे दिल से निकलते रहें
सारे संसार में सुख शांति की सौगात ले आये
ये दीपों का त्यौहार दिवाली हमेसा खुशी की सौगात ले आये
हैप्पी दिवाली
13:-
दियों की रोशनी से झिलमिलता आँगन हो,
पटाखों की गूंजो से आसमान रोशन हो,
हर तरफ खुशियों का मौसम हो,
ऐसी आए झूम के यह दीवाली,
14:-
मुस्कुराते हंसते तुम दीप जलाना.
जीवन में नई खुशियों को लाना.
अपने दुख दर्द भूल कर,
सदा सबको गले लगना, हैप्पी दिवाली
15:-
धन सुख समृद्धि की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका ही नाम हो
दिन रात आपको हमेसा व्यापार में लाभ हो
दिवाली पर यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
16:-
हर घर में हो उजाला
किसी की रात ना हो दुखो से काली
इसलिए हम आपको शुभकामनाये भेजते है
आपको हमारी तरफ से हैप्पी दिवाली
17:-
दीप से दीप जले, और ये खुबसुरत शाम हो जाये
अमावस की ये काली रात भी रौशनी की रात हो जाये
भुला के अपने पराये का भेद, सब गले मिले
और चारो तरफ खुशियों की बरसात हो जाये.
18:-
ये आपकी दिवाली मंगलमय हो जाये
दुवा करते है आपकी दिवाली आनंदमय हो जाये
खुशियों की हो चारो ओर बौछार
और जीवन में सब मंगलमय हो जाये
19:-
दीये से दीये मिलकर जलाना
ये दिवाली खुशियों से मिलकर मनाना
मिटा के जीवन में दुखों का अधिंयारा
खुशियों का पर्व दिवाली मनाना
20:-
एक दुआ मांगते है हम भगवान से
चाहते है ख़ुशी आपकी पूरे ईमान से
सब हसरते हो पूरी आपकी
और आप हमेसा मुस्कुराये दिलो जान से.
हैप्पी दिवाली
21:-
हर पल आपके जीवन में खुशियों के फूल खिले
कभी ना हो दुःख भरे काँटों का सामना
जिन्दगी आपकी हमेसा खुशियों से भरी रहे.
दिवाली पर हमारी है यही शुभकामना
22:-
हो जाए सब से प्यारी आपकी ये दिवाली
सजती रहे आपके जीवन में हर तरफ खुशहाली
करने आपकी सारी मुराद हो पूरी
माँ लक्ष्मी घर आये आये आपके इस दिवाली
23:-
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये,
लिए साथ सीता जी को राम जी भी हैं आये,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या सजी हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं
आप मिलकर हंसी ख़ुशी ये दिवाली मनाये
24:-
दीपक की रौशनी से आपको जीवन में उजाला मिले,
दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने,
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो,
हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने,
दीपावली की ढेर सारी हार्दिक शुभकामनाएं…
25:-
दीवाली पर तुम ख़ुशियाँ खूब मनाना,
मेरी कोई बात बुरी लगी हो तो उसे दिल से मिटाना,
हम इंतज़ार करेंगे बस तुम्हारा,
आकर बस इस दिवाली पर एक दिया मेरे साथ जलाना
हैप्पी दिवाली
26:-
दीयों की थाली सजा कर रखना,
घर को सजाकर नया बनाकर रखना,
लक्ष्मी जी आएंगी द्वार आपके,
इस दिवाली पर सारी तैयारी करके रखना,
27:-
अँधेरा हुआ दूर अँधेरी रात के साथ,
नयी सुबह आई दिवाली लेकर साथ,
अब आँखें खोलो, देखो एक मैसेज आया है,
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
28:-
पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो जीवन में काँटों का सामना,
जिंदगी आपकी युही खुशियो से भरी रहे,
दीपावली पर हमारी यही है शुभकामना,
Happy Diwali
29:-
रंगोली के रंगो की तरह
आपके जीवन में खुशियों का रंग भर भर जाए
जो भी आप चाहे दिल से
दुआ है हमारी आपको इस दिवाली में मिल जाए
30:-
जो आप चाहे वो आपको मिल जाये
दुआ करते है इस दिवाली को खुशियों से मनाये
पर इस दिवाली में सिर्फ अपने ही नही
बल्कि और दुसरो के लिए भी खुशियों का दीप जलाये.
Diwali Shayari In Hindi
31 :-
तुम्हारे लौट आने की फरियाद करते हैं हम,
तन्हाइयों से बात करते हैं हम,
शायद तुम भूल गए हमें,
पर आज भी दिवाली दिया जला कर तुम्हें याद करते हैं हम….Happy Diwali.
Latest Happy Diwali Shayari in Hindi
32 :-
हम भी खुशी में गुनगुनाया करते थे,
हँसते थे मुस्कराया करते थे,
पर उसी दिये ने जला डाला मेरे हाथों को
जिस दिये को हम हवाओं से बचाया करते थे.Happy Diwali.
Happy Diwali Shayari
33 :-
रोशन हुई है नगरी सारी लोगों ने खुशियों के गीत गाए हैं,
धन्य हो गई है धरा कि भगवान राम वनवास काटकर आए हैं।.Happy Diwali.
34 :-
किसी की जिंदगी को रंगों से भरो।
किसी के लिए रौशनी बन जाओ।
इस बार सच्चे दिल से दिवाली मनाओ।
दीपावली शायरी
35:-
बाग की बात सिर्फ माली समझे।
फूलों का दर्द झुकी डाली समझे।
दुनिया वालों ने क्या रीत बनायीं…
दिए का दिल जले और लोग उसे दिवाली समझे।.Happy Diwali.
Deepawali Hindi Shayari Shubhkamnayen Sandesh
36:-
हम भी खुशी में गुनगुनाया करते थे,
हँसते थे मुस्कराया करते थे,
पर उसी दिये ने जला डाला मेरे हाथों को
जिस दिये को हम हवाओं से बचाया करते थे.Happy Diwali.
Happy Diwali shayari
37:-
आई है, दिवाली देखो।
संग लायी खुशियां देखो।
यहाँ वहां जहाँ देखो…
आज दीप जगमगाते देखो।.Happy Diwali.
Happy Diwali Shayari In Hindi – New Collection
38:-
हर रोज जलते हैं,
तेरे नाम के दीये मेरे दिल में।
अब तुम ही बताओ…
तुम्हारे बिना जीये तो जीये कैसे?
2 Line Diwali Shayari in Hindi Font
39:-
दिवाली पर्व है, खुशीयों का। उजालों का, लक्ष्मी का।
इस दिवाली आपकी जिंदगी, खुशियों से भरी हो। घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।.Happy Diwali.
Hindi Indian Festival Sms Shayari Collections
40:-
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप चाँद की तरह जगमगाते रहे
आप सभी को दिवाली मुबारक…
शुभ दीपावली शायरी
41:-
जरा-सा मुस्कुरा देना दिवाली से पहले।
हर गम को भुला देना दिवाली से पहले।
ना सोचो किस किस ने दिल दुखाया…
सबको माफ कर देना दिवाली से पहले।.Happy Diwali.
हैप्पी दिवाली शायरी
42:-
हम दीप जला तो लेते हैं
बाहर उजियारा कर लेते
मन का मंदिर सूना रहता
बस रस्म गुजारा कर लेते
शुभ दीपावली शायरी हिंदी
43:-
क़ब्र हो समाधी हो सब को जगमगाएँगे
धूम से शहीदों का सोग हम मनाएँगे
तुम से काम लेना है हम को दीप-मालाओ
सारे दीप की लौ से दिल की लौ बढ़ाएँगे.Happy Diwali.
Happy Diwali Shayari in Hindi
44:-
धन की वर्षा हो इतनी की
हर जगह आपका नाम हो
दिन रात आपको व्यापार में लाभ हो
यही शुभकामना है हमारी
ये दीवाली आपके लिये बहुत ख़ास हो
दिवाली की शुभकामनाएं…
दिवाली पर शुभकामनाएं शायरी
45:-
है दीप पर्व आने वाला
हमको भी दीप जलाना है
मन के अंदर जो बसा हुआ
सारा अंधियार मिटाना है.. .Happy Diwali.
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं सन्देश शायरी
46:-
घुट गया अँधेरे का आज दम अकेले में
हर नज़र टहलती है रौशनी के मेले में
आज ढूँढने पर भी मिल सकी न तारीकी
मौत खो गई शायद ज़िंदगी के रेले में.Happy Diwali.
दीपावली शायरी बधाई सन्देश हिंदी में
47:-
जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला
लक्ष्मी जी है आने वाली फूलों की सजा राखी है माला,
हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई,
ऐसा आया है त्यौहार हर कोई बना हुआ मतवाला|….Happy Diwali.
Happy Diwali Wishes Shayari in Hindi with Name
48:-
दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो !
Happy Diwali Messages Shayari in Hindi For Whatsapp
49:-
खुशियों का बाग लगे आंगन में
वो रात भी किस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो |
Short Quotes Shayari on Diwali in Hindi
50:-
आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश ने कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
Short Slogans Shayari on Diwali in Hindi
51:-
हर इक मकाँ में जला फिर दिया दिवाली का
हर इक तरफ़ को उजाला हुआ दिवाली का
सभी के दिल में समाँ भा गया दिवाली का
किसी के दिल को मज़ा ख़ुश लगा दीवाली का
अजब बहार का है दिन बना दिवाली का…Happy Diwali.
Diwali Quotes Shayari in Hindi For Friends
52:-
भगवान करे हर घर में हो उजाला आये ना कभी कोई रात काली
हर घर में हों खुशियाँ हर घर में हो रौशन दिवाली।
सभी को दिवाली की शुभकामनायें !
Deepavali Message Shayari for Family
53:-
बारिश हो घर खुशियों की लक्ष्मी जी भी घर में आए,
जल जाए सब दुख आपके जब दिवाली पर दिया जलाएं|.Happy Diwali.
54:-
दिवाली तुम भी मनाते हो।
दिवाली हम भी मनाते हैं।
बस फर्क सिर्फ इतना है, कि
हम दीये जलाते हैं।
और तुम दिल जलाते हो।
55:-
दीपावली आए
साथ अपने खुशियाँ लाए
बिछड़े थे हम जिनके साथ बचपन में
फुलझडि़यां उनकी याद लाए।.Happy Diwali.
Diwali Status Shayari for Family in Hindi
56:-
जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली
57:-
खुशियों के इस त्यौहार में जब दीपों की माला सज जाती है
यह रात अंधेरी काली अमावस की पुर्णिमा में बदल जाती है|
Best Diwali Quotes Shayari in Hindi
58:-
आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो,
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे,
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!
59:-
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
Happy Diwali Shayari in Hindi Language
60:-
दीपक की रौशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्यौहार
Diwali Wishes Shayari in Hindi
61:-
जगमग जगमग दीप जले हैं आज तक चारों ओर
ऐसी रोशनी हुई है धरती जिसका नहीं है कोई भी छोडर,
रंगोली है सजा ली सबने लक्ष्मी जी हैं आने वाली,
यही कामना मेरी है कि खुशियों से भरी हो आपकी दिवाली|
62:-
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
Best Diwali Quotes Shayari in Hindi
63:-
दिवाली की लाइट,
करे सबको डिलाइट,
पकड़ो मस्ती के फ्लाइट,
और धूम मचाओ ऑल नाईट।.Happy Diwali.
64:-
धन लक्ष्मी से भर जाये घर हो वैभव अपार
खुशियो के दीपो से सज्जित हो सारा संसार
आंगन आये बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार
मन आंगन मे भर दे उजाला दीपो का त्योहार.
Deepavali Message Shayari in Hindi
65:-
खुशियों ने है धूम मचाई, दिखाई है अपनी अदा निराली
सज गयी गालियां साज गए है आ गयी है आज दिवाली|
सबसे पहले घर को सजाओं, फिर पूजा में शीश नवाओं,
दीप जला सब रोशन कर दो ऐसे तुम दीपावली मनाओ|
66:-
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दमान न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली
Diwali Status Shayari in Hindi
67:-
देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है….Happy Diwali.
68:-
इस दीवाली के अवसर पर हम
चाहते हैं आपकी खुशी पूरे ईमान से
यही दुआ है कि सब हसरतें पूरी हो आपकी
और आप मुस्कुराएं दिल ओ जान से !
Diwali ki Shayari
69:-
जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला
लक्ष्मी जी है आने वाली फूलों की सजा राखी है माला,
हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई,
ऐसा आया है त्यौहार हर कोई बना हुआ मतवाला|
दीपावली की शायरी
70:-
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
71:-
दिवाली शाम तेरे इंतजार रहेगा,
मेरा दिल बेकरार रहेगा,
देख लू बस तुम को,
तभी त्यौहार मेरा दीवाली का त्यौहार रहेगा….Happy Diwali.
72:-
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार.
Happy Diwali Shayari in Hindi
73:-
घर में धन की वर्षा हो
दीपों से चमकती शाम आए,
सफलता मिले हर काम में तुम्हें
खुशियों का सदा पैगाम आए|…..Happy Diwali.
74:-
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाएँ,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आएँ,
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या सजी हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं।
Diwali Shayari in Hindi for Love
75:-
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.
76:-
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये
हर शहर यूँ लगे मानो अयोधया हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये.
77:-
ये रात है रोशन और चिराग झिलमिला रहे है
खुश है वो तो खुशियाँ हम भी मना रहे है
भूलकर कर मोहब्बत अपनी अपनी एक दूजे के लिए
दिवाली वो भी मना रहे है दिवाली हम भी मना रहे है|.Happy Diwali.
Happy Diwali Shayari in Hindi GF, BF
78:-
दिवाली की खुशियाँ तुम पर वार दूँ,
बैठो आज कि तुमको प्यार दूँ,
सज़ा दूँ तेरी जिंदगी को रौशनी से
और सारे जहाँ की खुशियाँ तुझे बेशुमार दूँ .
79:-
खुशियों की लहर को बढ़ाते चलो
सदा ही तुम मुसकुराते चलो,
न रहे अंधेर नफरत का और दुश्मनी का
प्यार का दिया तुम जलाते चलो|
Happy Diwali Shayari for Boyfriend
80:-
पल पल सुनहरे फूल खिले
कभी न हो काँटों का सामना
जिंदगी आपकी खिशियों से भरी रहे
दीपावली पर हमारी दिल से यही है शुभकमाएँ|
81:-
तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है.
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,…..Happy Diwali.
Happy Diwali Wishes in Hindi Status and Shayari
82:-
आसानी से दिल लगाए जाते है|
मगर मुश्किल से वादे निभाए जाते है
मोहब्बत ले आती है उन राहों पर
जहां दीयों के बदले दिल जलाए जाते है……||
83:-
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं, सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ,
दीवाली की शुभकामनायें।
Diwali Hindi Message Shayari for Facebook in Hindi
84:-
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी,
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी.
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी…
दीपावली की शुभकामनाएं..
85:-
पूजा की थाली, रसोई मे पकवान.
आँगन मे दिया, खुशिया हो तमाम.
हाथों मे फुलझारिया, रोशन हो जहाँ.
मुबारक हो आपको दीवाली मेरी जान…
86:-
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
हैप्पी दीवाली… शुभ दीवाली ।
दिवाली के लिए ढेर सारी शायरियां
87:-
तमाम जहाँ जगमगाया,
फिर से त्योहार रोशनी का आया,
कोई तुम्हे हमंसे पहले ना देदे बधाइयाँ,
इसलिए,ये पैगाम ए मुबारक
सबसे पहले तुमको भिजवाया
“दीवाली मुबारक”
88:-
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना.
शुभ दीपावली शायरी हिंदी में
89:-
सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई ।
90:-
अपनों का हो प्यार, माँ लक्ष्मी का हो वास,
खुशियाँ मिले हज़ार, दिवाली का त्यौहार हो इतना खास……Happy Diwali.
Happy Diwali Best Wishes Shayari in Hindi Language
91:-
पटाखों का शोर, फुलझरियों का प्रकाश।
दीपक की रौशनी के बीच अपनों का प्यार।
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार।
Diwali Shayari in Hindi
92:-
आपस में प्रेम की गंगा बहे,
आकाश की तरह व्यापार बढ़े,
खुशियों का घर संसार बने,
यही दुआ है रब से
आपके घर खुशियों भरी दीपावली मने।
Diwali Love Shayari in Hindi for Husband
93:-
इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे..Happy Diwali.
94:-
आर्शीवाद मिले श्री गणेश जी से,
विद्या मिले मां सरस्वती से,
सुख समृद्धि मिले महालक्ष्मी से,
खुशियां मिले रब से,
प्यार मिले सबसे,
यही दुआ है दिल से।
हैप्पी दीपावली!!
Diwali Love Shayari in Hindi for Wife
95:-
दिवाली कुछ इस तरह से मनाएं,
आपकी सारी मुराद पूरी हो जाएं,
खुशियों से तुम्हारा चेहरा खिल जाएं,
और तुम्हें देख कर हम खुश हो जाएं…..Happy Diwali.
96:-
दिवाली का त्यौहार लाता है खुशिया अपार,
दिलवर का दीदार बढ़ा देता है दिलों में प्यार.
Diwali Love Shayari in Hindi for Girlfriend
97:-
रोशनी के इस त्यौहार पर,
आपकी हर एक ख्वाहिश मंजूर हो,
दुआ है रब से आपके घर में,
सुख समृद्धि और खुशियों की बहार।
शुभ दीपावली!!
98:-
काला अंधेरा दूर हुआ रात के साथ,
नई सुबह आई दिवाली के साथ,
भर गई झोली खुशियों के साथ,
अब आंखें खोलो देखो शुभ संदेश आया।….Happy Diwali.
99:-
दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
ऐसी आए झुम के ये दिवाली,
चारों तरफ खुशियों का मौसम हो।
हैप्पी दीपावली!!
Diwali Shayari
100:-
दीप की रोशनी से रोशन हो जीवन आपका,
सजे दुल्हन जैसा घर आपका,
घर परिवार में खुशियों की बारिश हो।
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं!!
तो आप सभी भी मिलकर हंसी ख़ुशी इस दिवाली को मनाये और एक दुसरे को दिवाली की शुभकामना भी दे ताकि आपके ख़ुशी से दुसरो को भी ढेर सारी खुशिया मिल जाए.
तो आप सभी को यह पोस्ट दिवाली शायरी Deepawali Shayari Hindi कैसा लगा, कमेंट में जरुर बताये और इन दिवाली Shayari को शेयर भी जरुर करे.
- गणेश जी की आरती स्तुति
- दिवाली की शुभकामनाए
- धनतेरस पूजा पर निबन्ध
- दिवाली पर घर सजाने का आसान तरीका
- दिवाली पर निबंध
- दिवाली पर बच्चो के मिट्टी का घर कैसे बनाएं
- भाई दूज की शुभकामनायें
- भैया दूज स्टेटस
- छठ पूजा पर्व विधि इतिहास
- Diwali Essay in Hindi
- गणेश चतुर्थी पर निबंध
Very Nice diwali shayari collection..Happy Diwali………
kuch bhi ho bhai, post mein dam hai..