HomeStatusदोस्ती के पर्व फ्रेंडशिप डे पर सबसे बेहतरीन स्टेटस

दोस्ती के पर्व फ्रेंडशिप डे पर सबसे बेहतरीन स्टेटस

Friendship Status Hindi

फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट स्टेटस

दोस्ती, मित्रता या Friendship एक ऐसा रिश्ता होता है जो खून के रिश्ते तो नही बधा होता है लेकिन जब बात दोस्ती की आती है तो किसी खून के रिश्ते से कम भी नही होता है प्रत्येक वर्ष अगस्त के पहले रविवार को Friendship Day मनाया जाता है जो दोस्तों के दिन के लिए समर्पित होता है

फ्रेंडशिप डे, मित्रता दोस्ती दिवस पर बेहतरीन स्टेटस

Friendship Day Best Status in Hindi

तो चलिए इस दोस्ती के खास दिन पर हम आप सबके लिए Best Friendship Day Status लेकर आये है जिन्हें आप भी अपने Facebook, Whatsapp, Twitter या अन्य किसी सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है और उन्हें अपना Friendship Day Status बना सकते है तो अपने दोस्तों को Friendship Day की Wish कर सकते है तो चलिए इन Friendship Day Best Status अब नीचे शेयर करते है

फ्रेंडशिप डे, मित्रता, दोस्ती दिवस पर ऑनलाइन स्टेटस

Status about best friends

friendship attitude status

Status:-1

दोस्ती एक ऐसा खास रिश्ता होता है जो हर पल में साथ निभाता है

Status:-2

लोग बदल जाते है लेकिन दोस्ती और दोस्त कभी नही बदलते.

Status:-3

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो दोस्त के हर बात को समझता है

Status:-4

दोस्ती करना आसान है जिन्दगी भर दोस्ती निभाना बहुत ही मुश्किल

Status:-5

दोस्त किसी को बनाया जा सकता है लेकिन किसी एक से पूरी जिन्दगी दोस्ती निभाना बहुत मुश्किल

Status:-6

लोगो की जरुरतो के हिसाब से दोस्त बदलते जाते है लेकिन सच्चे दोस्त कभी नही बदलते.

Happy friendship day status and messages in Hindi

Status:-7

जिन्दगी में एक दोस्त होता है जो हर पल साथ देने के लिए तैयार खड़ा होता है

Status:-8

जहा चाह, वहा दोस्ती नही सिर्फ व्यापार होता है

Status:-9

आओ आपसी दुश्मनी भुलाये, मिलकर गले ये Friendship Day मनाये

Status:-10

भले ही हमारे दोस्त कम है, लेकिन जीतने भी है सभी में दम है

Status:-11

दोस्ती एक रिश्ता है जो लेना नही देना जानता है

Status:-12

दुनिया में लोग लाखो मिल जायेगे, लेकिन तेरे जैसा दोस्त हम कहा पायेगे

Status:-13

दोस्ती औकात नही दिल देखकर किया जाता है

Status:-14

दिल बड़ा रखो, अच्छे दोस्त अपने आप मिल जायेगे

Status:-15

दुःख में भी ख़ुशी बनकर हंसा दे, ऐसे होते है प्यारे दोस्त

फ्रेंडशिप डे स्टेटस

Status:-16

दोस्ती दो शब्दों दो और हस्ती से मिलकर बना है जब दो दोस्त एक हो जाये, सारी दुनिया भी कम पड़ जाये

Status:-17

नफरत का रास्ता छोडो, दुनिया को दोस्ती की तरफ मोड़ो.

Status:-18

दोस्ती अपनी ऐसी होनी चाहिए दुश्मन भी आप जैसे दोस्त होने के लिए तरसे

Status:-19

दोस्ती में विश्वास कभी कम नही होता, गम कितना भी हो, दोस्त कभी तंग नही होता

Status:-20

जिन्दा रहने के लिए ये प्यारी जिन्दगी चाहिए

और जिन्दगी में मुस्कुराने के लिए आप जैसे दोस्त होने चाहिए

Status:-21

दोस्ती दर्द नही बल्कि खुशिया देना जानता है

पलभर में अपना बनाकर सारी जीवन साथ निभाना जानता है

Status:-22

चाय में चीनी नही तो चाय पिने में क्या मजा, और जीवन में दोस्त न हो तो जीने में क्या मजा

Status:-23

मजा तो तब आता है, जब वक्त तो बदल जाए, लेकिन दोस्ती नही बदलती..

Status:-24

वफ़ा करके तो दिल में बसते है, लेकिन दोस्ती करके तो दिलो पर राज करते है

Status:-25

दोस्ती तो जिंदगानी है जीवन भर मुस्कुराने की कहानी है

Status:-26

प्यार में सहारा मिलता है लेकिन दोस्ती जीवन भर साथ निभाता है

Status:-27

जीवनमें मौके का फायदा उठाना, लेकिन कभी भी दोस्ती के भरोसे का फायदा मत उठाना

Status:-28

दोस्ती कभी उच-नीच, जात-पात देखकर नही होती है, ये तो दोस्ती है बस हो जाती है

Status:-29

जीवन में हजारो तूफ़ान आये वो भी कम है, जब मेरे पास तेरे जैसा दोस्त हरदम है

Status:-30

चाँद सितारों के बिना रह सकता है लेकिन हम दोस्तों के बिना नही रह सकते है कुछ ऐसे खास होते है अपने ये दोस्त.

तो आप सभी को ये दोस्तों के लिए फ्रेंडशिप डे, मित्रता, दोस्ती दिवस पर ऑनलाइन स्टेटस | Status about best friends | Friendship status Hindi कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इन Friendship status को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे…

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here