HomeHindi Sloganकारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी नारे स्लोगन

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी नारे स्लोगन

Kargil Vijay Diwas Slogan In Hindi

कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी नारे स्लोगन

भारत और पाकिस्तान के बिछ बटवारे के बीच कई बार युद्द आमने सामने लड़े जा चुके है जिनमे हर बार पाकिस्तान को मुह की खानी पड़ी है और इन्ही युद्दो में से एक युद्ध है कारगिल युद्ध, कारगिलयुद्ध सन 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच मई से लेकर जुलाई महीने तक लगभग ढाई महीने से अधिक युद्ध लड़ा गया जिसे सफल बनाने के लिए इस युद्ध को “आपरेशन विजय” नाम दिया गया था और 26 जुलाई 1999 को हमारी भारत की पूर्ण रूप से विजय घोषित किया गया था जिसे शहीद वीरो के पराक्रम और भारत के इस गौरवान्वित करने वाली क्षण को हर वर्ष “विजय दिवस” के रूप में मनाया जाता है

कारगिल विजय दिवस हम सभी भारतीयों के लिए गर्व करने का दिन है यह दिन भारत की सेना के अजेय पराक्रम को दिखाता है यह विजय नये भारत के निर्माण की रुख भी करती है यह विजय भारत की एकता और अखंडता को दर्शाता है तो चलिए इस कारगिल विजय को शहीदों के पराक्रम को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस के लिए कुछ अच्छे स्लोगन और नारे आप सबके बीच शेयर कर रहे है जो की आप सभी दुसरो के साथ Facebook, Whatsapp, Twitter, Whatsapp Group या किसी भी सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है और इन स्लोगन नारों को अपना Facebook Status, Whatsapp Status भी बना सकते है

कारगिल विजय दिवस के नारे स्लोगन

Kargil Vijay Diwas Slogan In Hindi

कारगिल विजय दिवस sloganकारगिल विजय दिवस Slogan status

Slogan:-1

सन 1999 में कारगिल में दुश्मन को धूल चटाया है

देखो कारगिल विजय दिवस अबकी बरस फिर से आया है

Slogan:-2

चलो भारतीय होने का फर्ज निभाये

वीर शहीदों को याद करते हुए कारगिल विजय दिवस मनाये

Slogan:-3

पूरे विश्व में भारत का परचम लहराया है

देखो फिर से कारगिल विजय दिवस आया है

Slogan:-4

कारगिल विजय दिवस हमारे वीर जवानों के शहादत की याद दिलाए

चलो इन वीरो के सम्मान में अपना सर झुकाए

Slogan:-5

लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

कारगिल विजय दिवस अपने संग लाया है

Slogan:-6

एक फौजी की जिन्दगी ही ऐसा है

जो जीता देश के शान के लिए, मरता भी तो देश की आन के लिए

Slogan:-7

भारत के इस मिट्टी का गुणगान करते है

हम भारतीय है इस देश की मिट्टी को सलाम करते है

Slogan:-8

भारतीय जवानों ने कर दिया अपना तन मन अर्पण

इन कारगिल विजय शहीदों को हम सबका नमन

Slogan:-9

चलो भारतीय होने का गर्व उठाये

पूरे देशभक्ति के साथ कारगिल विजय दिवस मनाये

Slogan:-10

कारगिल की चोटी पर तिरंगा पहराते है

चलो शान से कारगिल विजय दिवस मनाते है

तो आप सभी को यह कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी नारे स्लोगन Kargil Vijay Diwas Speech Slogan Hindi Naare कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर जरुर करे,

इन पोस्ट को भी पढे :-

 

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here