HomeHindi Quotesमदर डे पर माँ के लिए दस अनमोल विचार

मदर डे पर माँ के लिए दस अनमोल विचार

Maa Mother Day Special Quotes In Hindi

मदर डे पर माँ के लिए अनमोल विचार

माँ एक ऐसा शब्द जो जीवन की शुरुआत होने के बाद सबसे पहले मुख से पहला शब्द यही माँ ही निकलता है माँ एक ऐसा रिश्ता है जहा से जीवन की शुरुआत होती है बिन माँ के सारा जग सुना सुना लगता है यानि माँ की कमी क्या होती है उनसे कभी जाकर पूछिए जिनकी माँ नही होती, 

तो चलिए इस Mother Day पर माँ के लिए Mother Day Quotes 10 अनमोल विचार यहाँ शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपनी माँ के लिए ये Maa Anmol Vichar, Mother Day Quotes शेयर कर सकते है

मदर डे माँ के लिए अनमोल विचार

Maa Mother Day Special Quotes In Hindi

Maa Mother quotes

Mother Day Quotes: – 1

माँ का होना ही सबसे बड़ी ख़ुशी है

माँ के बिना तो सारी खुशिया अधूरी है

हैप्पी मदर डे

Mother Day Quotes: -2

अगर मेरे में माँ के हिस्से में तकदीर लिखने का हक होता तो मेरे हिस्से में कभी दुःख नही होता

Happy Mother Day

Mother Day Quotes: -3

सारी दुनिया में लोग भले ही प्यार कितना ढूढ़ ले

माँ जैसा प्यार कही नही मिलता

ऐसे होते है माँ का प्यार

Mother Day Quotes: -4

हर रिश्ते में पाने की इच्छा होती है

लेकिन माँ का ही एक ऐसा रिश्ता है

जो माँ सिर्फ देना जानती है

Mother Day Quotes: -5

हर रिश्तो में मिलावट देखा जा सकता है

लेकिन माँ के चेहरे पर ना कभी मिलावट होती है

ना ही कभी अपने बेटो के लिए थकावट होती है

Mother Day Quotes: -6

जीवन की पहली अध्यापक है माँ

जीवन की सबसे पहला मित्र भी है माँ

क्योकि जीवन देने वाली है माँ

और जीवन भी है मेरी प्यारी माँ

Mother Day Quotes: -7

बच्चो को सुलाकर तभी सोती है माँ

सबकुछ अपना न्योछावर कर सुकून पाती है माँ

प्यार और ममता क्या होती है

उससे कभी पूछना जिसकी नही होती है माँ

Mother Day Quotes: -8

मुसीबत में सबसे पहले याद आती है माँ

सारे गम को अपना बना लेती है

कभी भी अपने बच्चो पर दुःख नही आने देती है माँ

ऐसी होती है अपनी प्यारी माँ

Mother Day Quotes: -9

जीवन के सुकून पाना है

तो कभी दो वक्त माँ के पास तो बैठो

सारे जन्नत की खुशिया से बढ़कर ख़ुशी मिलेगी

ऐसी ख़ुशी देने वाली होती है माँ..

Mother Day Quotes: -10

किसी ने रोजा रखा तो किसी ने उपवास रखा

कुबूल हुआ उसकी दुआ

जो माँ बाप को हमेसा अपने पास रखा

तो आप सभी को माँ के लिए मदर डे पर ये अनमोल विचार कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इन अनमोल विचारो को शेयर भी जरुर करे.

इन पोस्ट को भी पढे : 

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here