Maa Mother Day Special Quotes In Hindi
मदर डे पर माँ के लिए अनमोल विचार
माँ एक ऐसा शब्द जो जीवन की शुरुआत होने के बाद सबसे पहले मुख से पहला शब्द यही माँ ही निकलता है माँ एक ऐसा रिश्ता है जहा से जीवन की शुरुआत होती है बिन माँ के सारा जग सुना सुना लगता है यानि माँ की कमी क्या होती है उनसे कभी जाकर पूछिए जिनकी माँ नही होती,
तो चलिए इस Mother Day पर माँ के लिए Mother Day Quotes 10 अनमोल विचार यहाँ शेयर कर रहे है जिन्हें आप अपनी माँ के लिए ये Maa Anmol Vichar, Mother Day Quotes शेयर कर सकते है
मदर डे माँ के लिए अनमोल विचार
Maa Mother Day Special Quotes In Hindi
Mother Day Quotes: – 1
माँ का होना ही सबसे बड़ी ख़ुशी है
माँ के बिना तो सारी खुशिया अधूरी है
हैप्पी मदर डे
Mother Day Quotes: -2
अगर मेरे में माँ के हिस्से में तकदीर लिखने का हक होता तो मेरे हिस्से में कभी दुःख नही होता
Happy Mother Day
Mother Day Quotes: -3
सारी दुनिया में लोग भले ही प्यार कितना ढूढ़ ले
माँ जैसा प्यार कही नही मिलता
ऐसे होते है माँ का प्यार
Mother Day Quotes: -4
हर रिश्ते में पाने की इच्छा होती है
लेकिन माँ का ही एक ऐसा रिश्ता है
जो माँ सिर्फ देना जानती है
Mother Day Quotes: -5
हर रिश्तो में मिलावट देखा जा सकता है
लेकिन माँ के चेहरे पर ना कभी मिलावट होती है
ना ही कभी अपने बेटो के लिए थकावट होती है
Mother Day Quotes: -6
जीवन की पहली अध्यापक है माँ
जीवन की सबसे पहला मित्र भी है माँ
क्योकि जीवन देने वाली है माँ
और जीवन भी है मेरी प्यारी माँ
Mother Day Quotes: -7
बच्चो को सुलाकर तभी सोती है माँ
सबकुछ अपना न्योछावर कर सुकून पाती है माँ
प्यार और ममता क्या होती है
उससे कभी पूछना जिसकी नही होती है माँ
Mother Day Quotes: -8
मुसीबत में सबसे पहले याद आती है माँ
सारे गम को अपना बना लेती है
कभी भी अपने बच्चो पर दुःख नही आने देती है माँ
ऐसी होती है अपनी प्यारी माँ
Mother Day Quotes: -9
जीवन के सुकून पाना है
तो कभी दो वक्त माँ के पास तो बैठो
सारे जन्नत की खुशिया से बढ़कर ख़ुशी मिलेगी
ऐसी ख़ुशी देने वाली होती है माँ..
Mother Day Quotes: -10
किसी ने रोजा रखा तो किसी ने उपवास रखा
कुबूल हुआ उसकी दुआ
जो माँ बाप को हमेसा अपने पास रखा
तो आप सभी को माँ के लिए मदर डे पर ये अनमोल विचार कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इन अनमोल विचारो को शेयर भी जरुर करे.
इन पोस्ट को भी पढे : –
- मेरी माँ पर निबंध हिंदी में
- मदर डे स्लोगन
- Mother Day Status
- भाई बहन अनमोल विचार
- भाई के लिए अनमोल विचार
- माँ पर अनमोल विचार
बहुत सुंदर प्रस्तुति।