HomeAnmol Vachanकैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के अनमोल विचार

कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के अनमोल विचार

Mahendra Singh Dhoni Quotes In Hindi

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के प्रंशसा में कहे गये अनमोल विचार कोट्स

भारत के सफलतम कप्तानो में एक महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के वो चमकते सितारे है जिन्होंने अपनी गजब की लीडरशिप क्षमता और कुशल नेतृत्व के बल पर क्रिकेट की दुनिया में भारत का नाम कमाया है और अपने कुशल कप्तानी के बल पर क्रिकेट वर्ल्ड कप और ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर भी भारत की जीत दिलायी है एम्एस धोनी का मानना है अनुशासन ही आपका शासन है और इस अनुशासन के बल पर धैर्य और साहसिक कदम के जरिये आप अपना और अपने टीम के जीत को सुनिश्चित कर सकते है

तो चलिए एक साधारण से विकेटकीपर के रूप में क्रिकेट की शुरुआत करने वाले से लेकर विश्व चैम्पियन महेंद्र सिंह धोनी के सम्मान में कहे गये अनमोल विचारो को जानते है

एम्एस धोनी के अनमोल विचार

Mahendra Singh Dhoni Quotes In Hindi

ms dhoni

Quotes:-1

वह दुनिया के बेहतरीन कप्तान है और यह मेरा सौभाग्य है की वे मेरा कप्तान है – सचिन तेंदुलकर

Quotes:-2

स्थिति चाहे कितनी भी कठिन क्यू ना हो छक्के चाहिए तो सबसे पहले धोनी को ही बुलाईये – रमीज राजा

Quotes:-3

अगर लास्ट के ओवर में भी 15 रन चाहिए तो भी प्रेशर बालर पर होता है एमएस धोनी पर नही – इयान बिशप

Quotes:-4

अगर मुझे अपनी टीम सेलेक्ट करना हो तो सचिन को ओपनर और धोनी को कैप्टन बनाना पसंद करुगा – स्टीव वा

Quotes:-5

जब धोनी मैदान पर होते है तो दुसरे छोर वाले को चिंता नही होती है क्युकी धोनी मैच खत्म करना बखूबी जानते है – माईक हसी

धोनी द्वारा कहे गये अनमोल विचार

Quotes:-6

मै अपने ऊपर कभी भी दवाब को हावी नही होने देता हु

Quotes:-7

मेरे घर में 3 कुत्ते है किसी भी सीरिज हारने या जीतने के बाद भी वे तीनो एक समान ही व्यवहार करते है

Quotes:-8

मै मैदान पर अपना 100% देने पर विश्वास रखता हु और यही प्रतिबद्धता मेरी जीत का कारण बनती है

Quotes:-9

सिनेमा हमारी संस्कृति का एक बड़ा हिस्सा है

Quotes:-10

मैदान के बाहर क्रिकेट पर चर्चा करना मै पसंद नही करता.

Quotes:-11

यदि आप साझेदारी पर ध्यान देते है तो शतक अपने आप बन जायेगा

Quotes:-12

हम भीड़ के लिए बल्कि देश के लिए खेलते है

Quotes:-13

आत्मविश्वास मेरा सबसे अच्छा गुण है जिससे मै हमेसा आश्वत रहता हु आक्रमक होना मेरी प्रकृति है यही मेरी बल्लेबाजी और कीपिंग दोनों पर लागू होती है.

Quotes:-14

मै क्रिकेट के बारे में ज्यादा अध्ययन नही करता बल्कि क्रिकेट के माध्यम से जो कुछ भी देखता हु सीखता उसी के हिसाब से खेलता ही

Quotes:-15

अपने दिल की आवाज सुनो वही तुम्हे विनर बनाएगी.

Quotes:-16

कभी भी हार नही मानो बल्कि संघर्ष करते रहो यही जिद हार को जीत में बदल देगी

Quotes:-17

अगर आप जिम्मेदारी उठाते हो तो आपको ही जीत का श्रेय मिलता है.

Quotes:-18

खुद को ऐसा बनाओ की लोगो के सामने खुद प्रेरणा के स्त्रोत बन जा सकते है

Quotes:-19

यदि परिस्थिति के हिसाब से खुद को ढाल लेते है तो आप निश्चित ही विजयी के आदी बन जाते है

Quotes:-20

आपकी एकाग्रता ही आपके सफलता की कुंजी है.

तो आप सभी को यह महेंद्र सिंह धोनी के अनमोल विचार कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इन अनमोल कथन को शेयर भी जरुर करे.

इन पोस्ट को भी पढे : 

शेयर करे

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here