HomeAnmol Vachanजीवन मे उत्साह बढ़ाते उत्साहजनक तीस उद्धरण और विचार

जीवन मे उत्साह बढ़ाते उत्साहजनक तीस उद्धरण और विचार

Encouraging Quotes in Hindi

जीवन में उत्साह बढ़ाने वाले उत्साहजनक कोट्स अनमोल विचार

जरा सोचिये अगर जीवन में कोई लक्ष्य ही ना हो तो फिर हमे जीवन में कुछ करने या आगे बढने के लिए कोई उत्साह भी नही होगा और इस तरह जीवन बस जीने के लिए यानि समय काटने के लिए रह जायेगा ऐसे में यदि हम अपने जीवन में लक्ष्य बनाते है तो निश्चित ही उस लक्ष्य को पाने के लिए दिन रात एक कर देते है और यह तभी सम्भव हो पाता है जब लक्ष्य को पाने के लिए मन में उत्साह होता है

तो चलिए आज हम जीवन में अपने लक्ष्य को पाने के लिए उत्साह बढ़ाने वाले ऐसे उत्साहजनक अनमोल विचारो को जानते है जिनसे हम प्रेरणा और सीख लेते हुए निश्चित ही अपने जीवन में आगे बढ़ते हुए सफल हो सकते है

जीवन में सफलता के लिए उत्साह बढ़ाते उत्साहजनक अनमोल विचार

Encouraging Quotes in Hindi

encouraging quotes

सबसे पहले जीवन का यही फलसफा है की इस दुनिया में कुछ भी असंभव नही है यदि हम सोच सकते है तो निश्चित ही पूरा कर सकते है तो चलिए ऐसे ही सफलता के लिए उत्साह बढ़ाते इन अनमोल विचार को जानते है

1:- यदि हम सोच सकते है तो निश्चित ही उसे पूरा करने का माद्दा भी हम ही रखते है

2:- भले ही लाख परेशानी आ जाये लेकिन कोशिश करना कहा मना होता है

3:- अगर जीवन में आगे बढना है तो आगे की सोचना शुरू कर दो.

4:- गलती इन्सान से ही होती है इसका मतलब यह नही है की हम कोशिश करना ही छोड़ दे

5:- बुरे वक्त आपके सही लोगो की सही पहचान कराती है

6:- जब अपने परेशानी का कारण आप दुसरो में खोजना शुरू करते है तो कभी भी आपकी परेशानी खत्म नही हो सकती है

7:- भले ही लोग तुक्का मारकर सफल हो सकते है लेकिन आपको हमेसा कठिन रास्तो से होकर ही सफलता प्राप्त करना है

8:- शॉर्टकट से बचिए जिन्दगी आपको कठिन से कठिन मेहनत करना भी आसान बना देगी.

9:- खुद को इतना काबिल बनाओ की सफलता खुद चलकर आपके पास आये

10:- कुछ अलग करना है तो भीड़ से निकलिए, भीड़ से साहस मिल सकता है लेकिन पहचान कभी नही मिलती है

11:- अगर जीवन में आगे बढना और सफल होना है तो बढ़ाये हुए कदमो कभी पीछे नही ले जाना है

12:- चलो एकबार निराशा हाथ लगती है तो क्या हम कोशिश करना छोड़ देंगे, नही ना, फिर परिणाम को लेकर इतना चिंतित होने की क्या जरूरत

13:- अगर आगे बढ़ना है तो अपना रास्ता खुद से बनाये.

14:- बने बनाये रास्तो पर सिर्फ सीमित सफलता पा सकते है खुद के बनाये रास्ते पर चलने से आप अपनी मंजिल पा सकते है

15:- अगर हारने की इतनी ही चिंता रहती है तो फिर जीत की आशा करना छोड़ दीजिये

16:- अगर ठान ले तो इस दुनिया में असम्भव नाम की कोई चीज ही नही है जिसे हम नही कर सकते है

17:- कठिन समय सबके जीवन में आते है लेकिन हमे हार मानने के बजाय एक और नई कोशिश करनी शुरू करनी चाहिए.

18:- क्या पता आपकी एक और कोशिश आपको सफल बना दे तो कोशिश करना कभी नही छोडिये

19:- असफलता हमे सफलता के रास्ते दिखालाती है तो अपनी असफलता से सबक ले और सफलता के लिए प्रेरणा लेते हुए आगे बढिए

20:- सफलता से हमारी पहचान होती है जबकि असफलता से दुनिया की पहचान होती है

21:- यदि अपने सपनों को सच करना है तो उसे पूरा करने के लिए अपने नीद को खो दे.

22:- चीटी भी हमे सीखा देती है भले ही हमारे दुखो का वजन हमसे दोगुना हो, लेकिन कोशिश हमे चार गुना करना चाहिए

23:- अपनी गलती को स्वीकार करना भी महानता है और जो गलती मानते है वही आगे से कोई गलती नही नही करते है

24:- उन बातो को सोचना ही बंद कर दे जो आपके लिए है नही

25:- जो वक्त बीत गया उसे दोबारा तो नही लाया जा सकता तो यह सोचकर अपने आने वाले दिनों को क्यों खराब करना.

26:- खुश रहने का एक ही मात्र तरीका है जो अपने पास है उसमे खुश रहना सीख लीजिये

27:- अपनी मंजिल को पाने के लिए तबतक नही रुको जबतक आपकी आपकी मंजिल हासिल नही हो जाती है.

28:- आपका लक्ष्य जितना अधिक बड़ा होगा सफलता भी उतनी ही बड़ी होगी

29:- जो सफलता के मार्ग पर चलते है वे किसी को पराजित करने के बजाय हमेसा कुछ अच्छा करने के बारे में सोचते है

30:- कल हार गये तो क्या हुआ आज फिर से उठिए, आगे बढिए और सफलता के लिए कोशिश करना शुरू कर दे.

तो आप सभी को ये जीवन में उत्साह बढ़ाने वाले उत्साहजनक कोट्स अनमोल विचार कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इन अनमोल विचार को शेयर भी जरुर करे.

इन पोस्ट को भी पढे : –

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here