सबसे पहले आप सभी को हिन्दू नववर्ष यानी नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं, चुकी हर धर्म में अपनी धार्मिक मान्यता और रीति रिवाज है जिन्हें सबसे पुरातन धर्म हिन्दू धर्म को माना जाता है,
तो हिन्दी कैलेंडर के महीने की शुरुआत हिन्दी महीने चैत्र से शुभारम्भ होता है जिसकी शुरुआत शुक्ल पक्ष से होती है जिसमे शुरू के नौ दिन नवरात्र का भी विशेष दिन होता है,
और और इसी चैत्र महीने के नौवे दिन यानि नवमी को भगवान राम का जन्म भी हुआ था जिसमे “रामनवमी” के त्यौहार के रूप में मनाया जाता है जिस कारण ये दिन बहुत ही पवित्र माने जाते है.
तो जिस कारण से हिन्दू धर्म में नव वर्ष की शुरुआत चैत्र यानी अंग्रेजी कैलेंडर की हिसाब से अप्रैल महीने के शुरू या आखिरी दिनों से होती है जो हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
तो ऐसे में आप सोच रहे होंगे की इस साल यानि 2021 में हिन्दू नव वर्ष कब है तो हम आपको बताते है की इस साल चैत्र मास की शुरुआत 25 मार्च के दिन से शुरू हो रहा है जिस कारण इस साल हिन्दू नव वर्ष 25 मार्च से होगा जो की हिन्दी कैलेंडर की साल में 2077 साल होगा जिसे हम महाराष्ट्र में इस हिन्दू नव वर्ष को गुड़ी पाड़वा के नाम से मनाया जाता है.
Hindu New Year 2021
हिन्दू नववर्ष 2077: चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से ही हिन्दू नववर्ष का प्रारंभ होता है। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से विक्रम संवत 2077 यानी हिन्दू नववर्ष 2077 का प्रारंभ हो जाएगा। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार ही सभी व्रत एवं त्योहार आते हैं। सम्राट विक्रमादित्य के प्रयास से विक्रम संवत का प्रारंभ हुआ था।
तो आप भी इस नव वर्ष की शुरुआत बहुत ही धूमधाम से करते होंगे तो ऐसे आप अपने सभी जानने वालो को नव वर्ष की शुरुआत के बधाई सन्देश देते होंगे और अपनों के आगे बढने की प्रार्थना भी करते होंगे
तो चलिए आज हम भी आप सभी के लिए इस हिन्दू नव वर्ष की शुरुआत पर Hindu Nav Varsh Hardik Shubhkamnaye Messages wishes लेकर आये है जिन्हें आप अपनों के बीच शेयर करके इस नववर्ष की शुभकामना संदेश दे सकते है.
तो चलिए आप भी अपने को हिन्दू नव वर्ष की बधाई संदेश और शुभकामना जरुर दे और इन बधाई सन्देश को आप अपने Facebook, Whatsapp, Twitter, Instagram पर हिन्दू नव वर्ष Status के रूप में भी लगा सकते है और दुसरो के साथ खूब शेयर भी कर सकते है.
गणेश जी का सदा साथ हो,
माँ भगवती का आशीर्वाद हो
जीवन में ऐसे में आप बढ़ते रहे
यही हमारी नव वर्ष पर आस है
चलो नव वर्ष की शुरुआत करते है
आपको इस नूतन वर्ष का सन्देश देते है
ऐसे ही आप सदा आगे बढ़ते रहे
यही नववर्ष पर हम कामना बार बार करते है
हमेसा खुशियों के साथ हर पल बिताना
हर पल में हमेसा खुशियों के साथ जीवन बिताना
नववर्ष की यही तमन्ना है हमारी
मिले आपको इस नूतन वर्ष पर ढेर खुशिया सारी
हर साल नववर्ष आता है हर साल नववर्ष फिर चला जाता है
इस नववर्ष पर मिले वो खुशिया सारी, जो आपका दिल चाहता है..
Happy New Year Shayari 2020 | New Year Latest Shayari | New Year Shayari Hindi
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं : -5
प्रेम और खुशियों के साथ करते है नववर्ष का आगाज
सभी हो खुश, सबके जीवन में हो ज्ञान का प्रकाश
इस नये वर्ष पर मिल जाए वो खुशिया सारी
यही है हमारे दिल में आपके लिए आस
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं : -6
चैत्र मास का यह शुभ अवसर है आया
अपने सारे ढेर सारी खुशिया लाया
इसलिए सबसे पहले हमने आपको
इस नववर्ष की शुभकामनाये है भिजवाया.
Happy New Year Status | New Year 2021 Status | New Year Latest Status Hindi
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं : -7
इस नववर्ष की पावन बेला का यही है संदेश
मिले आपके जीवन में खुशिया विशेष
सदा आप हमेसा ख़ुश और मस्त रहो
यही है हमारा इस नववर्ष पर आपके लिए संदेश
हिन्दू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं : -8
गुड़ी पाडवा और नवरात्रि का यह संदेश है आया
जो अपने साथ हिन्दू नववर्ष है लाया
इसलिए सबसे पहले हमने आपको
नववर्ष की ढेर सारी शुभकामना संदेश है भिजवाया
हर वर्ष एक नया नववर्ष आता है
और अपने साथ ढेर सारे खुशिया भी लाता है
ईश्वर से ये हमेसा प्रार्थना करते है
आपको वो मिले जो आपका दिल चाहता है.
Happy New Year Wishes | Happy New Year 2021 Wishes Status Hindi
नये साल में हो रही है नववर्ष की शुरुआत
इसलिए आपको हमारी तरफ से ढेर सारी शुभकामनाये
Happy New Year Wishes | New Year Greetings 2021 | Happy New Year Shayari Status Hindi
तो आप सभी को Hindu Nav Varsh Hardik Massage Shubhkamnaye wishes in Hindi | हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं संदेश खूब पसंद आये होंगे तो आप इसे शेयर करे और आपको कैसा लगा हमे कमेंट में जरुर बताये.