HomeHealth Tipsसर्दियों में ठंड से बचने के दस अचूक उपाय

सर्दियों में ठंड से बचने के दस अचूक उपाय

Sardiyo Me Thandi Se Bachane Ke Upay Nukskhe Gharelu Tips in Hindi

सर्दियों में ठंडी सर्दी से बचने के 10 घरेलु उपाय नुस्खे तरीके | ठण्डी से कैसे बचे

हमारे देश भारत में हर तरह के मौसम पाए जाते है जिनमे मुख्यतः 3 मौसम होते है सर्दी, गर्मी और बरसात यानि साल के 12 महीने में हर 4 महीने में एक सा मौसम रहता है जिनमे मुख्यत नवम्बर से फरवरी तक का मौसम सर्दियों का रहता है जिन्हें आम जनमानस में जाड़ा या ठंडी का मौसम भी कहते है इन दिनों पूरे भारत में ठंडी का असर देखने को मिलता है और भारत के कही कही कई हिस्सों में तो तापमान 0 डिग्री से भी नीचे चला जाता है जो की बर्फ ज़माने वाली ठंडी होती है

ऐसे में इन सर्दियों के मौसम में बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है दिनभर चलने वाली सर्द हवाए, घने कोहरे, धुप का ना निकलना, मौसम धुधला होना आदि सभी परिस्थितिया ठंडी को और भी घना हड्डी गलाने वाली बना देती है ऐसे में इस सर्दी के मौसम में जानवरों से पक्षी से लेकर इन्सान तक आदि सभी ठंडी के मौसम से प्रभावित होते है

संचारी रोग या संक्रामक रोग क्या है इसकी जानकारी और रोकथाम के उपाय

तो इस कपा देने वाली ठंडी में अक्सर सभी यही सोचते है की सर्दियों में ठंड से कैसे बचे या ठण्डी से खुद को कैसे बचाए जिससे की ठंडी के मौसम में खुद को मौसम की मार से सुरक्षित रख सके जिसके लिए हम चाहे कितना भी गर्म कपड़े पहनते है फिर भी ठंडी लगती ही है तो चलिए आज हम सभी इसी सर्दियों के मौसम में खुद ठंडी से कैसे बचाए | Thandi Se Kaise Bache | Thand se bachne ke upay Gharelu Nuskhe के बारे में जानते है जिनकी सहायता से आप भी खुद को ठंडी में सुरक्षित रख सकते है

सर्दियों में सर्दी ठंडी से बचने के टॉप 10 घरेलु उपाय बेहतरीन नुस्खे | ठण्डी से कैसे बचे सुरक्षित रहे

Thandi Se Kaise Bache Thand se Bachne Ke Upay Nuskhe Tarika Tips in Hindi

तो चलिए इस कड़ाके की ठंड से बचने के लिए ठंडी से बचने के उपायों के बारे में जानते है

Thandi Se Kaise Bache1:- ये तो सभी जानते है ठंडी से बचने के लिए सबसे कारगर उपाय गर्म कपड़े ही होते है इसलिए सर्दियों में हमेसा पूरे तन ढके हुए गर्म ऊनी कपड़े का उपयोग करना चाहिए, और सर्दी का असर कभी भी हो सकता है इसलिए ज्यादा से ज्यादा कपड़े यूज़ करना ही ठीक होता है और आजकल तो ठंडी से बचने के लिए बाजारों में जैकेट, स्वेटर, दस्ताने, टोपी और मोज़े भी ठंडी के हिसाब से मिलते है जिनके उपयोग से खुद को ठंडी से बचा सकते है,

2:- जब जरूरत हो तभी ठंडी के दिनों में घर से बाहर निकलना चाहिए जिससे की खुले आकाश के नीचे ठंडी का असर ज्यादा रहता है जिससे खुद को बचा सकते है.

3:- सर्दियों के दिनों में जलती आग ठंडी से बचने का एक मुख्य सहारा होता है अक्सर गाँव के लोग ठंडी से बचने के लिए आग जलाते है और जगह अलाव की व्यवस्था करते है इसलिए हमे भी अपने घरो को गर्म रखने के लिए लकडियो को जला सकते है और अलाव की व्यवस्था कर सकते है जिससे आग की गर्मी से घरो को गर्म रख सकते है.

हन्ता वायरस क्या है इसके लक्षण, बीमारी से बचाव और इलाज

4:- ठंडी के असर से बचने के लिए घरो के खिड़कियो, रोशनदानो, दरवाजो को बंद करके रखना चाहिए जिससे बाहर की ठंडी हवा कम से कम घरो में आ सके और इस प्रकार घरो में जब ठंडी हवा नही आएगी तो निश्चित ही हमे कम ठंड भी लगेगी

5:- सर्दियों के दिनों में ठंड से बचाव के लिए अक्सर लोग रोज नही नहाते है यदि हम ठंडी में रोज नहाते है तो सुबह जल्दी ही नहा लेना चाहिए क्युकी अक्सर सुबह के समय निलकने वाली हैण्डपम्प से पानी गर्म रहते है और जैसे जैसे दिन चढ़ता जाता है पानी भी ठंडा होने लगता है इसलिए सुबह जल्दी ही नहाने की कोशिश करना चाहिए,

6:- वैसे आजकल ठंडी से बचने के लिए लोग घरो में हीटर, गर्म करने वाली इलेक्ट्रिक मशीन का यूज़ करते है एक तरफ इन यंत्रो के आ जाने से जहा हमे सुविधा हुई है लेकिन इनके ज्यादा उपयोग से स्वास्थ्य पर भी दुष्प्रभाव देखने को मिलता है इसलिए हमे इन यंत्रो के बजाय प्राकृतिक तरीको से ही ठंडी का बचाव करना चाहिए,

सेब खाने के फायदे | Benefits of Eating Apple

7:- ठंडी से बचने के लिए जब भी काम के लिए घर से बाहर निकले तो पूरे तन ढके हुए मोटे ऊनी कपड़ो का उपयोग करना चाहिए साथ में यदि बाहर गाड़ी चलाते समय सबसे ज्यादा ठंडी हाथ, कान और सिर में ही ठंडी महसूस होती है इसलिए इन सभी अंगो को गर्म कपड़ो से ढककर निकलना चाहिए.

बीमारी से बचने का तरीका Bimari Se Bachne Ka Tarika Health Tips Hindi

8:- सर्दियों के मौसम में ठण्डी खाने की वस्तुए जैसे दही, आईसक्रीम, ठंडे पेय प्रदार्थ आदि के सेवन से बचना चाहिए इसके बदले इन सर्दियों के मौसम के हिसाब से मिलने वाली हरी सब्जियों, फलो, चाय, काफी, सूप, गर्म पेय प्रदार्थ का उपयोग करना चाहिए जिनके खाने से हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और खुद को ठंडी से बचा भी सकते है

9:- ठंडी का असर सबसे ज्यादा बूढ़े, बच्चो और बीमार लोगो को होता है सो इन सभी को ठंडी से बचाव के लिए विशेष ध्यान रखना जरुरी होता है जहा तक हो इन्हें सर्दियों के मौसम में घर से बाहर कम ही जाने देना चाहिए और घर को गर्म रखने के लिए आग, अलाव की व्यवस्था भी जरुर रखनी चाहिए और जहा तक हो सके इन्हें ठंडी पानी, ठंडी हवा के प्रभाव से बचाना चाहिए,

10:- सर्दियों में ठंडी लगने पर सबसे ज्यादा सर्दी जुकाम, खांसी और बुखार का असर होता है इसलिए अगर सर्दी में आप इनसे प्रभावित होते है तो तुरंत डॉक्टर से मिले और छोटे बच्चो को ठंडी से निमोनिया का असर देखने को मिलता है इसलिए लापरवाही किये बिना तुरंत अपने चिकित्सक को दिखाए और उनके द्वारा दिए गये परामर्श को सही तरीके से पालन करे.

बादाम खाने के फायदे Badam Khane Ke Fayde Almond Benefits in Hindi

तो आप सभी इन ऊपर बताये गये ठण्डी से बचने के उपायों को अमल करके खुद को ठंडी से बचा सकते है और साथ में अपने परिवार को भी सर्दी के असर से बचा सकते है तो खुद को ठंडी से सुरक्षित रखे अपना ख्याल रहे और औरो का भी ख्याल रखे.

निपाह वायरस क्या है लक्षण सावधानिया बचाव Nifa Virus Symptoms Precautions Hindi

तो आप सबको यह टिप्स Sardiyo Me Thandi Se Bachane Ke Upay | Nukskhe Gharelu Tips in Hindi | ठंडी से बचने का तरीका | सर्दियों में ठंडी सर्दी से बचने के घरेलु उपाय नुस्खे | ठण्डी से कैसे बचे कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.

शेयर करे

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

  1. सर्दी में ठंडी से बचने के लिए आपने बहुत ही अच्छे Tips share किये हैं. इन टिप्स को अमल में लाकर हम सर्दी से आसानी से बच सकते हैं. धन्यवाद.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here