Big Positive Thinking Make Best Hindi Kahani
बड़ी सोच का बड़ा जादू एक प्रेरक हिंदी कहानी
अगर आप सोच सकते है तो उसे कर भी सकते है यानि हमारी सोच का दायरा जितना अधिक बड़ा होगा हमारी सफलता भी उतनी बड़ी होगी और अक्सर वही लोग सफल भी होते है जो नये नये चीजो के बारे में सोचते है उन्हें पूरा करने के लिए हर सम्भव प्रयास भी करते है फिर उन्हें एक दिन सफलता जरुर मिलती है
बड़ी सोच का बड़ा जादू एक प्रेरणादायक हिन्दी कहानी
Big Positive Thinking Make Best Hindi Kahani
तो चलिए आज हम इसी बड़ी सोच का बड़ा जादू पर एक प्रेरक हिन्दी कहानी | Hindi Kahani जानते है जिनसे हम सभी को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है
एक क्लास में कई सारे स्टूडेंट्स पढ़ते थे हर स्टूडेंट्स यही चाहता है की वह अपने क्लास में टॉप करे और इसके लिए कुछ स्टूडेंट्स खूब मन लगाकर पढ़ते भी थे लेकिन कुछ स्टूडेंट्स तो सिर्फ ऐसा सोचते थे की वे खूब मन लगाकर पढेगे लेकिन कुछ सब्जेक्ट उन्हें कठिन लगता था जिसकी वजह से उन विषयों को पढने के बारे में सोचते भी नही थे वे सोचते थे किसी तरह उन विषयों में पास हो जायेगे
लेकिन इन स्टूडेंट्स में एक दो ऐसे भी ऐसे स्टूडेंट्स थे जो की सिर्फ पढाई में टॉप करने के बारे में सोचते ही नही थे बल्कि वे अपने क्लास में टॉप करने के लिए वो हर चीज के बारे में सोचते थे की जिनसे उनकी पढाई एकदम आसान हो जाये वे ज्यादा से ज्यादा पढाई और पढाई करने के Best Planning के बारे में सोचते थे और जो कुछ भी मन में सोचते उसे 100% अमल भी करते थे यानी वे पढाई में दिन रात खूब मन लगाकर पढाई करते थे
और इस तरह पूरे साल की पढाई खत्म होने के बाद सभी स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए और कुछ बच्चे तो किसी तरह पास हुए तो कुछ अच्छे नंबर से पास हो गये लेकिन वे दो स्टूडेंट्स अपने क्लास में फर्स्ट और सेकंड नंबर से पास हुए यानि उन्होंने अपने क्लास में टॉप किये
और फिर टॉप करने वालो के लिए बच्चो को पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन हुआ जिनमे उन क्लास के वे दो बच्चे भी शामिल हुए
इसपर सभी स्टूडेंट्स के मन यही बार बार प्रश्न उठ रहा था की आखिर एक ही क्लास में इतने सारे बच्चे पढ़ते है तो वे ही दो स्टूडेंट्स कैसे टॉप किये आखिर उनके सफलता का राज क्या है ?
बच्चो के मन में उठने वाले प्रश्न की इस जिज्ञासा को शांत करने के लिए उन दो बच्चो को स्टेज पर बुलाया गया और उनके अपने क्लास में टॉप करने की सफलता का राज सबको बताने को कहा गया
तो उन दो बच्चो ने बताया की “सबसे पहले हमे क्या करना है अपनी खुद को एक सोच होनी चाहिए यदि हमे कुछ हासिल करना है तो सबसे पहले उसके बारे में सपने देखना शुरू करना चाहिए और जो चीजे हम सपने में देख सकते है उन्हें सोच भी सकते है और जो चीजे हम सोचते है उसे कर भी सकते है इसके लिए सबसे पहले हमे अपनी सोच का दायरा बढ़ाना चाहिए
जब हम सोचते है की हम अपने क्लास में टॉप कर सकते है तो हमे ये सोचना भी चाहिए की आखिर कैसे ? अगर आपके इस प्रश्न का जवाब खुद से मिल जाता है तो निश्चित ही आप उसे पूरा करने की कोशिश कर सकते है और जो लोग कोशिश करते है उन्हें ही कुछ ना कुछ सफलता जरुर मिलती है और जैसा की कहा भी गया है कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती इसलिए हम कहते है कोशिश तो करिए
मान लीजिये आपका कोई सब्जेक्ट आपको पढने में बहुत कठिन लगता है तो आपने क्या यह कभी सोचा है की वह सब्जेक्ट आपको कठिन क्यू लगता है ऐसा क्या चीज हो जो सब्जेक्ट को नही समझ पा रहे है अगर आपको इसका जवाब खुद से ढूढ़ लेते है तो निश्चित रूप से अपने उस कमी को आप ही खुद से दूर कर सकते है बस यही हमारे सफलता का राज है.
यह बात सुनकर उन सभी स्टूडेंट्स को सब समझ में आ गया था की जितना अधिक बड़ा हमारा सोचने का नजरिया होगा उतनी ही बड़ी हमारी सफलता होगी
कहानी से शिक्षा
तो देखा दोस्तों एक ही क्लास में इतने सारे बच्चे पढ़ते थे लेकिन उन सभी में सिर्फ किसी एक ने ही क्लास में टॉप किया क्युकी उस बच्चे के सोचने का नजरिया बिल्कुल अलग था और सोचने की क्षमता उस बच्चे को सबसे अलग बना दिया जिसके कारण उस बच्चे वह हर सम्भव कोशिश की जिससे वह अपने क्लास में टॉप कर सके
इसलिए यदि हमे भी अपने जीवन में सफलता के सीढियों पर चढ़ना है तो सबसे पहले हमे अपनी सोच का दायरा बढ़ाना होगा जितना बड़ा हमारी सोच होंगी सफलता भी उतनी अधिक बड़ी होगी और इसी आपके इसी सोच को बड़ी सोच का बड़ा जादू से लोग जानेगे
तो आप सबको यह Kahani बड़ी सोच का बड़ा जादू कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस कहानी को लोगो को प्रेरित करने के लिए ज्यादा से ज्यादा शेयर भी करे.
इस पोस्ट को पढ़ें –