अगर आपके अंदर कुछ करने का हुनर हो तो आप चाहे किसी भी परिस्थिति में जीवन यापन कर रहे हो निश्चित ही अपने क़ाबलियत और प्रतिभा के दम पर अपने जीवन को सफल बना सकते है बस ऐसा करने के लिए इन्सान के अंदर एक जूनून होना चाहिए जिससे वह इन्सान बहुत आगे तक अपने जीवन में सफल हो सकता है. तो चलिए इसी सोच पर आधारित खुद की प्रतिभा को कैसे निखारे यह Story in Hindi पढ़ते है.
सफलता के लिए खुद की प्रतिभा को निखारना एक हिन्दी कहानी
Self Skills Development Story in Hindi
सोनू जो की पढने में बहुत ही तेज था जबकि उसके माता पिता बहुत ही गरीब थे जो की मिट्टी के बर्तन को बनाते थे और उन्हें बेचकर अपना जीवन गुजारा कर रहे थे जिसे देखकर सोनू अक्सर सोचा करता था की मै ऐसा क्या करू जिससे मेरे परिवार की गरीबी दूर हो जाये जिसके चलते वह खूब मन लगाकर पढता था और उसने पढाई में कला विषय भी ले रखा था जो की उसे बहुत प्रिय था वह अक्सर खाली समय में तरह तरह के चित्रकारी बनाया करता था
एक बार की बात है उसके गाँव के पास ही मेला लगा था जहा पर दूर दूर लोग मेला देखने और मेले में अपने सामान बेचने आये थे जिसके बाद सोनू के सभी दोस्तों ने मेला देखने जाने का फैसला किया जिसपर सोनू भी मेला देखने का बहुत मन था लेकिन उसके पास इतने पैसे भी नही थे की वह मेले में जाकर खूब खरीदारी करे
जिसके बाद दोस्तों के बार बार आग्रह पर सोनू भी 10 रूपये लेकर मेला देखने गया, मेले में तरह तरह के अनेक खिलौने, खाने के सामान, बर्तन और बहुत सारी चीजे बिक रही थी लेकिन सोनू के पास तो इतने पैसे भी नही थे की वह कुछ चीजे ख़रीदे
फिर इतने में घूमते घूमते सोनू एक मिट्टी वाले बर्तन के पास आकर रुका और उससे पूछा की “यह सुराही कितने का है” तो दुकानदार ने जवाब दिया “100 रूपये का है” जिसे सुनकर सोनू मन ही मन सोचने लगा की यह तो बहुत महंगा है इसके बाद उसने साधारण सी दिखने वाली सुराही का दाम पूछा तो दुकानदार ने उसका दाम 10 रूपये बताये, जिसे सुनकर सोनू एक बार फिर से मन ही मन सोचने लगा की आखिर दोनों के दामो में इतना फर्क क्यों है
इसके बाद उसने दुकानदार से पूछा की इन दोनों के दामो में इतना फर्क क्यों है जिसपर दुकानदार ने जवाब दिया की “तुम्हे इन दोनों सुराही में फर्क नही दिखता है, 100 रूपये वाली सुराही पर सुंदर चित्रकारी किया गया है जिसके कारण वह सुंदर दिखता है जबकि 10 रूपये वाले सुराही पर कोई चित्रकारी नही है जिसके कारण वह साधारण सा दिखता है इसलिए जो ज्यादा सुंदर है उसका दाम भी अधिक है”
दुकानदार की यह बात सुनकर सोनू को अब समझ आ गया था की सुराही के दाम तो चित्रकारी पर निर्भर है अगर वह भी ऐसे अपने माता पिता के बनाये हुए बर्तनों पर चित्रकारी करता है तो फिर उन बर्तनों के दाम भी बहुत अच्छे मिलेगे जिससे उसके परिवार की गरीबी भी दूर हो सकती है,
मुर्ख बन्दर की कहानी Short Inspirational Stories with Moral in Hindi
फिर क्या था सोनू के मन में खुद के प्रतिभा को निखारने एक नया आईडिया मिल गया था उसने बिना समय गवाए मेले में 10 रूपये से खूब रंग बिरंगे रंग और और ब्रश खरीद लिए और अपने दोस्तों के साथ वापस घर आ गया.
और फिर ये सारी बाते अपने माता पिता से बता दिए जिसे सुनकर उसके माता पिता बहुत खुश हुए और अब सोनू अगले दिन से पढाई के बाद कुछ समय चित्रकारी के लिए भी फिक्स कर दिया जिसके बाद वह बर्तनों पर सुंदर सुंदर चित्रकारी बनाने लगा और जब कुछ बर्तनों पर चित्रकारी बनकर तैयार हो गया तो उसके बाद उसके पिताजी अगले दिन बाजार में बेचने गये जिसके बाद उन्ही चित्रकारी किये बर्तनों के दाम पहले से ज्यादा मिलने लगे और ये सुंदर चित्रकारी किये हुए बर्तन भी जल्दी से बिकने लगे,
बिल्ली की 3 कहानिया Cat Story in Hindi
जिसके बाद सोनू की प्रतिभा के दम पर उसके माता पिता के कारोबार में वृद्धि होने लगी जिसके बाद धीरे सोनू की इस मदद से उनके घर की गरीबी भी दूर होने लगी और इस तरह सोनू के कार्यो से परिवार के अच्छे दिन आ गये
कहानी से शिक्षा
जैसा की बिल गेट्स ने भी कहा है की “अगर आप गरीबी में पैदा होते है तो आपका दुर्भाग्य नही है लेकिन अगर गरीबी में मरते है तो ये आपका दुर्भाग्य है” यानि आपने अपने जीवन में गरीबी को खत्म करने के लिए कोई कोशिश ही नही किया, ईश्वर ने सभी इंसानों को इस धरती पर किसी न किसी प्रतिभा के साथ जरुर भेजते है जरूरत हम इंसानों को उस प्रतिभा को निखारने की होती है,
जो इन्सान अपने प्रतिभा के साथ आगे बढ़ता है फिर उसे सफल होने से कोई रोक नही सकता है हो सकता है की आपके अंदर की प्रतिभा बहुत छोटे से शुरुआत से हो लेकिन यही आपकी शुरुआत बहुत बड़े स्तर तक लेकर जाकर आपको सफल भी बना सकती है इसलिए हमे सबसे पहले अपने जीवन में किसी भी कार्य को छोटा नही समझना चाहिए
इस तरह इस कहानी से हमे यही शिक्षा मिलती है की अगर आपने अंदर कुछ करने का हुनर और जज्बा है तो आप किसी भी अवस्था में उस कार्य की शुरुआत कर सकते है क्युकी आपकी एक छोटी से कोशिश के किया गया शुरुआत आपको एक दिन जरुर बड़ा बना देगा.
तो आप सबको ये प्रेरित करती कहानी सफलता के लिए खुद को निखारे प्रेरक Story in Hindi कैसा लगा, कमेंट में जरुर बताये और इस Hindi Story को शेयर भी जरुर करे.
इन कहानी को भी पढ़े :-
- चिड़िया की कहानी : अपना काम स्वयं करे Moral Stories in Hindi
- चुड़ैल की कहानी Chudail Ki Kahani
- जंगल की कहानी Jungle Ki Kahani Forest Story in Hindi
- जादुई घड़ा की कहानी Magical Pot Story In Hindi
Very nice…