सर्व शिक्षा अभियान भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है जिस अभियान की शुरुआत प्रधानमन्त्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा किया गया था जी अभियान का लक्ष्य सबको शिक्षा का अधिकार मिले और कोई साक्षरता से दूर न रहे इस अभियान की शुरुआत प्राइमरी पाठशाला से शुरू किया गया जिसमे हर एक बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है.
किसी भी देश की तरक्की उस देश की नागरिको के शिक्षित होने पर भी बहुत प्रभाव डालता है तो चलिए इसी शिक्षा को बढ़ावा देने वाले सर्व शिक्षा अभियान साक्षरता पर नारे और Slogan को जानते है.
सर्व शिक्षा अभियान पर स्लोगन नारे | स्कूल चलो अभियान पर नारे स्लोगन
Sarva Shiksha Abhiyan Slogan Naare | Slogan on Education in Hindi
1 – सब पढ़े, सब बढ़े.
2 – सबको शिक्षित बनाये, देश को विकसित बनाये.
3 – सर्व शिक्षा अभियान का यही है कहना, पढने जाए सभी भाई बहना.
4 – अगर बच्चो से करते है प्यार, फिर उनको दो शिक्षा का अधिकार.
5 –
6 – अगर बेटियों को नही पढाओगे, तो फिर कहा से पढ़ी लिखी बहु लाओगो.
7 – आओ ज्ञान का दीपक जलाये, सब बच्चो को शिक्षित बनाये.
8 – पढ़े, पढाये, देश को उन्नत बनाये.
9 – देश बनेगा तभी महान, जब पढ़ेगा लिखेगा इन्सान.
10 – बेटियों का मान बढ़ाये, हर बेटी को शिक्षित बनाये.
11 – घर में खुशिया लाना है तो हर बच्चे को पढ़ाना है.
12 – जिस घर में होता शिक्षा का मान, फिर उस घर पर होता लोगो का अभिमान.
13 – दीप से दीप जलाये, आओ मिलकर सबको शिक्षित बनाये.
14 – हम सबका यही है कहना, अब अनपढ़ बनकर कभी न रहना.
15 – आओ मिलकर कदम बढ़ाये, देश के सभी बच्चो को शिक्षित बनाये.
16 – हम सबका है यही नारा, पढ़े लिखे समाज हमारा.
17 – चारो तरफ ज्ञान का प्रकाश फैलाये, आओ मिलकर सबको शिक्षित बनाये.
18 –
19 – शिक्षा का होता कोई नही मोल, शिक्षा से बन जाये जीवन और भी अनमोल.
20 – शिक्षित सोच से अच्छी सोच का जन्म होता है.
21 – शिक्षित व्यक्ति की यही है पहचान, हर जगह समाज में मिले उसको सम्मान.
22 – जब होगा शिक्षा का वास, तभी तो होगा देश का विकास.
23 – जो लोग पढ़ नही पाते, अक्सर आगे चलकर जीवन में पछताते.
24 – भले ही दो रोटी कम खाए, लेकिन बच्चो को शिक्षित जरुर बनाये.
25 – एक बेटी को पढ़ाना, मतलब दो घरो को शिक्षित बनाना.
26 – बेटी बेटा में ये कैसा फर्क, सबको मिले एक समान शिक्षा का हक.
27 – सर्व शिक्षा है ये अभियान, जहा मिले सबको बेसिक शिक्षा का ज्ञान.
28 – अगर करते है शिक्षा का मान, शिक्षा से मिले आपको हर जगह सम्मान.
29 – शिक्षा एक ऐसा धन है जिसे कोई चुरा नही सकता.
30 – शिक्षा और ज्ञान एक ऐसा धन है जिसे जितना खर्च करो उतना ही बढ़ता है.
सब पढ़े सब बढ़े Naare | सर्व शिक्षा अभियान Nare | सब पढ़े सब बढ़े Slogan
31 – कोई न छूटे इस बार, सबको मिले शिक्षा का अधिकार.
32 – ना करना ऐसा कभी अज्ञानता का भूल, हर बच्चे को भेजना जरुर स्कूल.
33 –
34 – उठ जाओ सभी नर- नारी, अपने बच्चो को स्कूल भेजने को कर लो तैयारी.
35 – परिवार में खुशियाँ लाना है तो सभी बच्चो को पढ़ाना है.
36 – हम सबका यही पुकार, शिक्षा है सबका अधिकार.
37 – शिक्षा से अज्ञानता को भगायेंगे, हर बच्चे को अब शिक्षित बनायेगे.
38 – हम सबका यही नारा, पढ़े लिखे बच्चा हमारा.
39 – आओ हम सब मिलकर बच्चो को पढाये, बच्चो को स्कूल भेजकर शिक्षा अभियान को सफल बनाये.
40 – अगर एक भी बच्चा स्कूल जाने से छुटेगा, फिर शिक्षा अभियान का संकल्प टूटेगा.
41 –
42 – हर घर में ज्ञान का चिराग चलेगा, जब हर बच्चा स्कूल चलेगा.
43 – नारी हो या नर, सभी बने साक्षर.
44 – खुद भी पढ़े, दुसरो को भी पढाये, देश को शिक्षित बनाये.
45 – बेटी बचाओ, बेटी पढाओ.
46 – बड़े बुजुर्गो का यही है कहना, शिक्षा से तुम दूर न रहना.
47 – शिक्षित परिवार, सुखी परिवार..
48 – शिक्षित परिवार, सुखी जीवन का आधार.
49 – घर घर में दीप जलाओ, अपने बच्चो को स्कूल पढाओ
50 – रोटी कपड़ा और मकान, इसके बाद शिक्षा से ही बनेगा देश महान.
तो आप सबको सर्व शिक्षा अभियान पर नारे स्लोगन Education Slogan in Hindi कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और आपको भी कोई ऐसे नारे याद हो तो कमेंट में जरुर लिखे और इसे शेयर भी जरुर करे.
इन्हें भी पढ़े :-
- जनसंख्या नियंत्रण पर 40 नारे हिन्दी स्लोगन Population Naare Hindi Slogan
- तम्बाकू छोडो नशा छोडो के 50 नारे स्लोगन | तम्बाकू नशा मुक्ति Anti Tobacco Naare Slogan
- नशा विरोध दिवस के 20 नारे स्लोगन Drug Addiction Day Naare Slogan
- नैतिक शिक्षा की 50 शानदार सुविचार अच्छी बाते