हम जैसा सोचते है जिस नजरिये से इस दुनिया को देखते है ये दुनिया और यहाँ के लोग हमे वैसा ही दिखते है इसलिए कहा भी गया है इस दुनिया को जैसा देखोगे वैसा ही ये दुनिए तुम्हे नजर आयेगी, अक्सर आप लोगो के मुह से सुनते होंगे की यार ये दुनिया बहुत बुरी है जबकि जो लोग हर चीज में सकरात्मक (Positive Thinking) से देखते है उन्हें अपनी पराजय या असफलता में भी आगे के लिए कही न कही सफलता जरुर ढूढ़ लेते है तो ये सब फर्क है सिर्फ हमारे सोचने के नजरिये का, जैसा सोचेगे वैसा ही ये दुनिया हमे मिलेगी,
तो आईये इसी देखने के नजरिये एक छोटी सी Moral Story 4 अंधे आदमी और हाथी की कहानी को जानते है जो हमारे देखने के नजरिये को बताता है.
अँधा आदमी और हाथी एक मोरल हिन्दी स्टोरी
The Blind Men and Elephant Moral Tell Story in Hindi
एक बार की बात है एक गाँव में 4 अंधे आदमी को हाथी दिखाने ले जाया गया, चूकी वे सभी अंधे थे इसलिए वे हाथी को देख नही सकते है इसलिए उन्हें हाथियों को स्पर्श करके उनके बारे में जानना था जिसके चारो अन्धो ने बारी बारी से हाथियों को छुवा और हाथी कैसा होता है उन्हें स्पर्श से अनुभव किया.
अकबर बीरबल की किस्से कहानियाँ Akbar Birbal Story In Hindi
फिर लोगो ने अब उन अंधे व्यक्तियों से हाथियों के बारे में क्या अनुभव किया जानना चाहा जिसके लिए उनसे उनके अनुभव के बारे में पूछा गया.
तो पहले अंधे व्यक्ति ने बताया की “उसके हिसाब से हाथी लम्बा और पतला था”.
फिर दुसरे अंधे व्यक्ति ने कहा “पहले व्यक्ति को पता नही है की हाथी कैसा था, हाथी तो बड़ा गोल मटोल था”
फिर तीसरे अंधे व्यक्ति ने दावा किया की “ये दोनों व्यक्ति गलत है हाथी तो बहुत बड़ा एक दिवार की तरह था”
फिर आखिरी अंधे व्यक्ति ने कहा की “इन तीनो को नही पता है की हाथी आखिर कैसा था हाथी तो बहुत ही सपाट और नरम था”
इस तरह सबने देखा की सभी अंधे व्यक्ति ने जैसा स्पर्श किये थे उन्हें हाथी भी वैसा ही लगा था उन चारो में कोई अपने जगह गलत नही था लेकिन जिसका जैसा नजरिया था वैसा ही उन्हें हाथी लगा.
सकरात्मक पॉजिटिव कोट्स अनमोल विचार | Positive Quotes Hindi
कहानी से सीख
तो देखा आपने सभी अंधे व्यक्ति अपने जगह अपने अनुभव और नजरिये के हिसाब से सही थे लेकिन कोई भी एक दुसरे से सहमत नही था क्यूकी वे उतना ही जानते थे जितना की उन्होंने अनुभव किया ठीक ऐसा ही आजकल हम सभी के जीवन में हो रहा है हर कोई आपस में अपने श्रेष्ठ साबित करना चाहता है कोई भी व्यक्ति दुसरे की सुनना नही चाहता है और इस दुनिया के वैसा ही मानता है जैसा उसके साथ घटित होता है.
अर्जुन और चिड़िया की आँख कहानी | महाभारत की कहानिया और कथाएं
लेकिन सच्चाई यह नही है यह दुनिया लोगो से मिलकर बना है इसलिए हमे दुसरो की भी सुननी चाहिए हो सकता है दुसरे का अनुभव हमारे जीवन में आगे बढने के काम सकता है.
आँखों को खोल देने वाली जीवन में समय के महत्व की कहानी
तो आप सबको यह छोटी सी मोरल कहानी अँधा आदमी और हाथी एक मोरल हिन्दी स्टोरी | The Blind Men and Elephant Moral Tell Story in Hindi कैसा लगा प्लीज कमेंट बॉक्स में बताना न भूले.
इन प्रेरक कहानियो को भी पढे :-
MOTIVATIONAL Story sir ji