आईये इस दिवाली पर अँधेरे से प्रकाश की ओर जाने की सीख लेते हुए कुछ ऐसे ही Happy Diwali Wishes in Hindi, Dipawali Massage को जानते है, जिसे आप अपने दोस्तो, रिस्तेदारों के साथ इन Diwali Wishes in Hindi को शेयर कर सकते है।
दिवाली शुभकामनाये
Happy Diwali Wishes in Hindi | Wishes on Deepawali in Hindi
दिवाली का पर्व यानी प्रकाश का पर्व होता है और जिस व्यक्ति का जीवन प्रकाशवान होता है वह हमेसा सफलता के नित नये राह पर चलता है ऐसे लोगो में अँधेरे यानि जीवन में कभी निराशा का भाव नही रहता है॥
1 :-
इस दिवाली पर अपने अँधेरे रूपी जीवन में ज्ञान का दीया जलाये
खुद के जीवन को तो मंगल बनाये और दुसरो के जीवन में भी खुशिया लाये,
Happy Diwali..
2 :-
दीप से दीप जले एक दुसरे के ज्ञान से सबको सफलता मिले
ऐसी हो सबके ज्ञान के प्रकाश की दिवाली की पूरी विश्व को सुख और शांति मिले,
3 :-
दिवाली का यह पावन पर्व त्यौहार
सबके जीवन में लाये खुशियों की बहार..Happy Diwali…
4 :-
जैसे दिये की रौशनी से चारो तरफ उजियारा छा जाता है
वैसे ही ज्ञान के प्रकाश के जीवन में खुशिया आ जाता है,
{2022} Happy Diwali Shubhkamnaye हैप्पी दिवाली की शुभकामनाये संदेश मैसेज हार्दिक बधाई
5 :-
आओ अपने प्यारे से जीवन में प्यार के दिये जलाये
दुसरो को इस प्यार के रिश्ते में जोड़े और उनके जीवन में खुशिया लाये,
6 :-
माता पिता की सेवा धर्म निभाए
बनकर अच्छे लाल उनके जीवन में सेवा की दीप जलाये,
7 :-
अपने जीवन में हँसते मुस्कुराते तुम ज्ञान के दीप जलाना
अपने ज्ञान के प्रकाश के दिए से सबके जीवन में खुशिया लाना
भूलकर अपने दुखदर्द को सबको प्यार से गले लगाना
ऐसे हो सबके जीवन में प्रकाश तुम ऐसे दिवाली मनाना
{2022} Happy Diwali Anmol Vichar Vachan Suvichar शुभ दिवाली के अनमोल विचार वचन सुविचार
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये एव सन्देश
8 :-
यह दीपावली खुशियों के प्रकाश से आपके जीवन में खुशियों का वो शमा लाये
माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहे सदा आप पर, दिवाली की आपको ढेर सारी शुभकामनाये
दिवाली पर बच्चो के मिट्टी का घर कैसे बनाएं Diwali Gharonda Ghar Making Tips in Hindi
9 :-
माँ लक्ष्मी जी सदा निवास करे आपके द्वार
आपके जीवन में हो खुशिया अपरम्पार
इस दिवाली की हमारी शुभकामनाये आप करे स्वीकार
{Latest 2022} Diwali Quotes Happy Deepawali Best Quote in Hindi
10 :-
हरदम आपके जीवन में हो खुशिया की बहार
ऐसी ही कामना करते है ऐसा हो ये दिवाली का त्यौहार
11 :-
आ गया ये दिवाली का त्यौहार
माँ लक्ष्मी विराजे सदा आपके द्वार . हैप्पी दिवाली
12:-
अपनों का हो प्यार,
माँ लक्ष्मी का हो वास,
खुशियाँ मिले हज़ार,
दिवाली का त्यौहार हो इतना खास.. Happy Diwali..
{2022} Advance Happy Diwali Wishes Messages SMS Greetings in Hindi
13:-
इस दिवाली दिये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है कि जो खुशी आप चाहो वह कबूल हो जाये,
शुभ दीपावली की हार्दिक शुभकामनाये.
भारतीय सेना के लिए दिवाली की शुभकामनाये Indian Army Diwali Wishes Status
14:-
हर पल बढ़ता आपका व्यापर हो,
मनाये प्यार से ख़ुशी का दिन
साथ हमेशा अपनों का प्यार हो,
मुबारक आपको दिवाली का त्यौहार हो..
- {2022} दिवाली पर कविता Diwali Kavita Poetry Poem in Hindi
- Happy New Year Wishes Diwali Hindi
- New Diwali Wishes In Telugu | दिवाली (Happy Deepawali 2022) पर तेलगु मे शुभकामनाये
- Romantic Diwali Wishes For Lover Hindi – दिवाली पर लवर के लिए रोमांटिक शुभकामनाए
- Short Diwali Wishes Hindi
- Shubh Diwali Shubhechha In Marathi | दिवाळीच्या हार्दिक शुभेच्छा!
Happy Diwali Wishes in Hindi
15:-
रोशनी से हर जगह अंधेरे दूर हो जाये,
माँ लक्ष्मी की बरसे आप पर कृपा,
इस दिवाली आप जो चाहे सब मंजूर हो जाये..
Happy Diwali…
16:-
सोने और चाँदी की बरसात निराली हो,
घर का कोई कोना दौलत से न खाली हो,
सेहत भी रहे अच्छी चेहरे पे लाली हो,
हँसते रहे आप खुशहाली ही खुशहाली हो।
17:-
दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
18:-
दीपावली आए
साथ अपने खुशिया लाए
बिछड़े थे हम जिनके
साथ बचपन में,
फुलझडि़यां उनकी याद लाए.. Happy Diwali
19:-
खुब आये शांति आये आपके जीवन में,
समृधि आये खुशियां आये आपके जीवन में,
रहो आप हर परेशानी से दूर
और इस दीवाली लक्ष्मी आये आपके जीवन में
दिवाली के दिन रंगोली कैसे बनाएं Diwali Rangoli Designs Making Tips in Hindi
20:-
माता लक्ष्मी समृधि दे आपको,
भरपूर खुशिया दे आपको,
आप कर सके अपने जीवन से अंधकार दूर
माता इतनी शक्ति दे आपको
21:-
ये दिवाली आपके जीवन में,
खुशियों की बरसात लाए,
धन और शौहरत की बौछार करे,
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
22:-
रोशन हो जाए घर आपका,
सज उठे आपकी पूजा की थाली,
दिल में यही उमंग है मेरे,
खुशियाँ लाए आपके लिए ये दीवाली,
शुभ दिवाली…
Happy Diwali Wishes in Hindi
23:-
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को
दिवाली की ढेरों बधाई
24:-
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे…
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये…
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये.. Happy Diwali…
25:-
दियो की रौशनी से सब अँधेरा दूर हो जाए,
दुआ हे की जो चाहो वो ख़ुशी इस दिवाली मंजूर हो जाए..
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये ..
26:-
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं,
सेहत मैं चार चाँद लगायें,
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं,
आप उस से भी ऊपर जाएँ,
दीवाली की ढेर सारी शुभकामनायें
27:-
रंगीन खुशियों की बहार हैं दिवाली…
प्रेम और उल्लास का त्यौहार हैं दिवाली.. हैप्पी दिवाली..
28:-
खुशियाँ सबके घर-घर बाँटें,
तिमिर कुहासा मन का छाँटें।
धूम धड़ाका खुशी मनाएं,
सभी जगह पर दीप जलाएं.. Happy Diwali..
29:-
जगमग जगमग दीप जल रहे हैं आज चारों और,
ऐसी रोशन हुयी हैं धरती की जिसका कोई नहीं हैं छोर,
रंगोली हैं सज़ा ली सबने क्युकी लक्ष्मी जी हैं आने वाली,
यही कामना मेरी हैं की खुशियों से भरी हो आपकी ये दिवाली,
Happy Diwali..
30:-
दिवाली आए मस्ती छाई रंगी रंगोली,
दीप जमाए धूम धडाका,
छोड़ा पटाका, जली फुलझड़ी,
सबको भाए ये शुभ दीपावली.. Happy Diwali
31:-
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये, लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये, दिवाली की शुभकामनाएं
32 :-
दिए की रोशनी से सब अँधेरे दूर हो जाए दुआ है की चाहो वो खुशी मंजूर हो जाए. शुभ दीपावली
33 :-
दीवाली है रौशनी का त्यौहार, लाये हर चेहरे पर मुस्कान, सुख और समृधि की बहार
समेट लो सारी खुशियाँ, अपनों का साथ और प्यार, इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार. दिवाली की शुभकामनाएं…!
34 :-
मेरे जीवन को रोशन किया हैं तुमने, जगमगाते दियो की रौशनी की तरह।
तुम इस कदर मिले हो मुझे ज़िन्दगी में, जैसे एक प्यासे को मीठे पानी की झील की तरह ।
35 :-
दीपक की ज्योति से आपको जीवन में उजाला मिले, दिवाली की मिठाईयों से ज्यादा रिश्तो में मिठास बने
इस दीपावली लक्ष्मी जी आपसे इतने खुश हो के…हर दिन, हर पल, हर लम्हा आपका हर काम बने. Happy Diwali…
Happy Diwali to All
आपको यह दिवाली की शुभकामना पर लिखा गया पोस्ट दिवाली की अनमोल हार्दिक शुभकामनाये | Happy Diwali Greetings Messages कैसा लगा प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.
इन्हें भी पढ़े :-
Great work..