AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Finance Make Money Personal Development Tips in Hindi

पैसे कैसे बचाए बचत के सबसे आसान और अचूक तरीके

Money Saving Tips in Hindi

पैसे कैसे बचाए

आज के आधुनिक दौर में जहा लोगो की Lifestyle काफी तेज हो गयी है और जो लोग समय के साथ आज के ज़माने के खुद को व्यवस्थित नही पाते है उन्हें ही तमाम मुश्किलों का सामना करना पड़ता है पहले के समय में लोगो के पास इतने पैसे नही हुआ करते थे बल्कि उनकी जरूरत की चीजे हुआ करती थी,

जबकि आज के समय में पैसा हर किसी के पास होता जा रहा है लेकिन सब लोग अपनी जरूरत की वस्तुए अपने पास नही रख पा रहे है ऐसा इसलिए हो रहा है की लोग पैसे तो बहुत कमा रहे है लेकिन उसका सही से खर्च न कर पाना एक बहुत बड़ा कारण बनता जा रहा है जिससे लोगो को अनावश्यक ही फालतू खर्च का बोझ उठाना पड़ रह है ऐसे में आज सभी के मन में यह सवाल उठता है की फालतू खर्च को Control कैसे करे और अपने कमाए हुए पैसो की बचत कैसे करे ?

तो ऐसे में यदि हमे अपना जीवन खुशहाल बनाना है तो हमे Monthly Earning और Money Saving पर बहुत अधिक ध्यान देना पड़ेगा और जब हम सभी के Habit में Money Saving करना आ जायेगा तो हम अच्छीखासी Monthly Earning भी कर सकते है तो आईये जानते है  पैसे बचाने के तरीके | Money Saving Tips in Hindi, Paise Kaise Bachaye जिसके चलते हम सभी अपना जीवन खुशहाल बना सकते है.

फिजूलखर्ची से कैसे बचे

Paise Kaise Bachaye Best Tips

Save Money tips in Hindi

अक्सर आप देखते ही होंगे की आपके आसपास की दुकाने तो खूब चलती है और महीने का अच्छा इनकम भी होता है लेकिन व्यापार करने वाला व्यक्ति हमेसा अपने फिजूलखर्ची और कर्ज के चलते खुद को हमेसा असहज महसूस करता है, कुछ ऐसा ही हाल नौकरी करने वालो का भी होता है उन्हें दी मेहनत के बाद कोई सरकारी या Private Job तो मिल जाता है,

और अच्छीखासी Salary भी मिलती है लेकिन जब Salary महीने के शुरुआत में मिलती है तो वे लोग खूब खर्च भी करते है और महीने के समाप्त होते होते उनका हाथ खाली रह जाता है और पूरे महीने की कमाई से उनकी बचत कुछ भी नही हो पाता है.

और फिर उन्हें सोचने के लिए मजबूर होना पड़ता है की आखिर सैलरी या व्यापार से तो अच्छा खासा पैसा भी कमाया लेकिन ये पैसे आखिर खत्म कैसे हो गये फिर वे लोग अपने पूरे महीने के बजट का हिसाब करने लगते है जिसके कारण कही न कही पैसा का न बचा पाना सभी के लिए एक चिंता का विषय बन जाता है.

कमाए पैसे बचत करने के तरीके

How to Save Money in Hindi

save money tips in hindiतो आईये जानते है पैसे बचाने के तरीके को जिनको हम जानकर काफी हद तक हम सभी अपने फिजूलखर्ची पर रोक लगाते हुए पैसो की बचत कर सकते है.

खुद का बैंक खाता खुलवाये:-

सबसे पहले हमे जान लेना चाहिए की आज के ज़माने में सबके पास अपना Bank Account खुद का होना चाहिए इससे यह फायदा होता है की हम जो भी कमाते है वो सारा पैसा हमारा बैंक में सुरक्षित तो रहता ही है और बैंको में रखे हमारे पैसो के बदले कुछ ब्याज तो मिलता ही है इसके अलावा जब हमारे पैसे बैंक में होते है,

तो हम सभी की एक आदत बन जाती है की हम बैंक या एटीएम से उतने ही पैसे निकालते है जितना हमे जरूरत होती है इससे काफी हद तक हम सभी अनावश्यक खर्चे से खुद को बचा सकते है इसलिए अगर हमे पैसे अपने भविष्य के लिए बचाने है तो हमारे पास बैंक में कम से कम 1 या 2 खाता तो जरुर ही खुलवाना चाहिए यदि एक खाते से लेनदेन करते है तो दुसरे खाते में अपने Saving के पैसे जमा रख सकते है.

अपना खुद का बजट तैयार करना:-

जब आप Job करते है तो आपको महीने में सिर्फ एक ही बार Salary मिलती है तो हमे उसी के हिसाब से उन पैसो की बचत करते हुए पूरे महीने का खर्च चलाना पड़ता है इसके लिए हमे अपना Monthly Budget बनाना चाहिए जैसे बजट में हम यदि किराये के घर में रह रहे है तो Room Rent, बिजली, पानी, Tv Recharge, Internet Connection, Mobile Bill और महीने भर का राशन, खाने पीने का सामान का सारे खर्चो का एक लिस्ट तैयार करना चाहिए और कब किसको कितना Payment देना है इन सबका हिसाब एक डायरी में लिखना चाहिए,

और इन सब पर जितना भी पैसे खर्च होते है उन्हें अपने सैलरी से अलग निकाल कर रख लेना चाहिए और जैसे ही इन खर्चो का Payment करना हो तो बिना विलम्ब किये हुए आप इन खर्चो का तुरंत भुगतान करना सीखे इससे यह फायदा होंगा की हम जो भी बजट बनाये रहेगे फिर उसी के हिसाब से हम खर्च करना शुरू कर देंगे और फिर फालतू खर्चो से आसानी से बच भी सकते है.

जीवन मे Khush Kaise Rahe जाने खुश रहने के राज

पैसे का रखे हिसाब:-

जैसा की हमने उपर भी बताया की हम जो भी खर्च करते है उसका हिसाब किताब जरुर होना चाहिए इसके लिए हमे खुद का डायरी होना आवश्यक है हम महीने में कितना कमाते है और कितना खर्च करते है और कहा कहा किन चीजो पर खर्च करते है उन सबका हिसाब किताब अगर हम सब डायरी में लिखना शुरू कर देंगे,

तो हमे यह आसानी से पता चल सकेगा की हमारे पैसे खर्च कहा होते जा रहे है जिसके चलते हमे महीने के आखिर में चिंता या पछताने की जरूरत नही पड़ेगी और हम फिर अपने महीने भर का हिसाब किताब को आसानी से रख सकेगे और फिर इसके चलते हम अपने महीने भर का बजट भी अच्छे से चला सकते है और पैसा भी बचा सकते है.

बुरी आदतों को छोड़ना सीखे:-

अक्सर देखा जाता है की जब लोग कमाने लगते है तो लोग अपने Lifestyle में कुछ बुरी आदतों को भी शुमार कर लेते है जिनसे उनके स्वास्थ्य पर तो प्रभाव तो पड़ता ही है साथ में पैसो का भी फालतू में खर्च होता है ऐसे में हमे गंदी आदतों जैसे सिगरेट, गुटखा, पान मसाला, शराब जैसी नशीली चीजो का त्याग कर देना चाहिए यदि हमे खर्च करना ही है तो इनके बदले अच्छी चीजो जैसे फल, जूस, खाने के अच्छे चीजो पर ध्यान देना चाहिए इससे हमारे पैसो का सही उपयोग भी हो सकेगा और हमारा स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा.

Money Saving Tips in Hindi

अतिरिक्त खर्चो पर भी ध्यान दे:-

जैसे किसी के पास Bike होता है तो वह हर काम अपने Bike की सहायता से करना चाहता है यदि पास में ही जाना हो तो भी तुरंत Bike का सहारा लेता है मतलब जहा हम पैदल भी जा सकते है वहा भी Bike से ही जाना पसंद करते है हमारे जीवन में ऐसे तमाम अनावश्यक खर्च होते है जिनका हम कोई हिसाब किताब नही रखते है,

जैसे की हम अपने घर में रहते है चाहे टीवी देख रहे हो या नही फिर भी TV हमेसा चालू ही रहता है और ऐसे अनेक बिजली के उपकरण चालू रहते है जिनसे अनावश्यक बिजली की खर्च भी होती है यदि हम सब अपने इन छोटी छोटी आदतों पर भी ध्यान दे तो हम अपने अनावश्यक खर्चो को काफी हद तक कम सकते है.

अनावश्यक Shopping से खुद को बचाए:-

अक्सर जब हम अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के साथ जब शॉपिंग करने के लिए निकलते है तो हम बाजार से जो चीजे खरीदने के लिए जाते है उसके बदले में कुछ और ही खरीद कर ले आते है ऐसा इसलिए होता है आजकल बड़े बड़े Shopping Malls में ऐसे अनेको सामान बेचने के लिए रखे होते है,

जिन्हें हम उस समय जरूरत तो नही होती है लेकिन अच्छा दिखने के कारण खुद को रोक नही पाते है फिर फिर अनावश्यक चीजो को खरीद ले आते है और जिनका उपयोग भी हम सही से नही कर पाते है जिसके कारण यही अनावश्यक खर्च हमारे महीने भर के बजट और Saving पर सीधा असर डालता है इसके लिए हमे खुद को इन चीजो से दूर रखना चाहिए.

और आजकल तो Online Shopping का जमाना आ गया है ऐसे अनेक कम्पनी भी होती है जो समय समय पर अनेक Offer और Discount भी देती रहती है इसलिए यदि हम Online Shopping का सहारा लेते है तो इससे यह फायदा होंगा की हम वही चीज खरीदेंगे जिस चीज की जरूरत है और उन चीजो पर हमे अच्छा खासा Discount भी मिल सकता है जिससे हमारी Saving और Shopping दोनों अच्छी भी रहेगी.

पैसे जमा करना सीखे:-

जब हम कमाना शुरू करते है तो फिर फिजूलखर्ची भी करने से खुद को रोकते नही है ऐसे में हमे अपनी आदतों में Saving या पैसा कुछ जमा करने का भी आदत अपनाना चाहिए अपने कमाई का कुछ हिस्सा अपने बेहतर भविष्य के लिए जमा करना चाहिए जिससे यदि हमे आगे चलकर कोई बड़ा काम जैसे घर, शादी या कोई और Invest करना हो तो हम इन बचाए पैसो की सहायता से आसानी से अपने सोचे हुए काम कर सकते है इसलिए बचत करके उन पैसो को जमा करना भी हम सभी का एक आदत जरुर होना चाहिए.

कल पर न टाले:-

अक्सर लोग कहते है की चलो कल से हम भी अपने Saving पर ध्यान देंगे और फिर अगले दिन वही हाल रहता है की दिन भर ऐसे तमाम खर्च हो जाते है फिर शाम होते होते हम पछताने लगते है की कल तो हम सोचा था की की कल से बचत करेंगे लेकिन आज भी वही हाल है इसलिए हमे अपने आने वाली चीजो को कल पर नही टालना नही चाहिए,

क्यूकी आखिर कल किसने देखा है अरे हमे जो भी करना है आज से और अभी से ही शुरू कर देना चाहिए क्यू की यदि हमने आज यदि अपने लिए कुछ किया है तो निश्चित ही वो कल के लिए जरुर दिखेगा इसलिए हमे अपनी बचत करने वाली आदतों को कल पर न छोड़कर आज से ही अपने जीवन में लागू करना चाहिए.

दुसरो को देखकर अपने खर्च करने का निर्णय न ले :-

अक्सर देखा जाता है जहा भी कही रहते है तो यदि वहा लोगो के पास यदि महंगी महंगी गाड़िया, महंगे महंगे सामान और जैसे अनेक सुख सुविधा लोगो के पास होता है तो हमारे मन में भी यही ख्याल आता है की हमारे पास भी इन चीजो का होना चाहिए, यी अच्छी बात है की सभी लोग के पास हर सुख सुविधा के सामान हो,

लेकिन हम जब ऐसी महंगी चीजे तो खरीद ले आते है जिससे हमारा सारा बजट बिगड़ जाता है और हम कही न कही धीरे धीरे कर्ज के बोझ के तले डूबने लगते है और ऐसे में फिर हमे कुछ समझ में नही आता है तो ऐसी स्थिति से बचने के लिए हमे दुसरो की महगी गाडियों और सुख सुविधाओ को न देखते हुए अपने बजट पर ध्यान देना चाहिए.

और यदि हमे लगता है हम उन चीजो को अपने बजट के साथ बिना कर्ज लिए आसानी से खरीद सकते है तो ही हमे इन चीजो को खरदीने पर ध्यान देना चाहिए जैसा की कहा भी गया है की – हमे उतना ही अपना पैर फैलाना चाहिए जितनी बड़ी हमारी चादर हो अर्थात हमे वही चीजे करनी चाहिए जिसका निर्वहन हम आसानी से कर सकते है.

तो यदि हम सभी जिस प्राकर दिन रात मेहनत करके पैसे कमाते है और उसी मेहनत को समझते हुए अपने खर्चो पर नियन्त्रण रखते हुए अपने पैसेकी बचत करे तो निश्चित ही अपना भविष्य और एक बेहतर कल का निर्माण खुद से कर सकते है इसलिए हमे अपनी आदतों में पैसे कमाने के साथ साथ पैसे बचत करने का आदत भी विकसित करना चाहिए

“एक अच्छीAdvice करे आपके बेहतर कल का निर्माण”

तो आप सभी को बताये गये बचत करने के तरीके | Saving Money Tips कैसे लगे प्लीज हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो दुसरो को शेयर करना न भूले.

इन पोस्ट को भी पढे :-

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »