HomePersonal Developmentवैवाहिक जीवन खुशहाल रहने का बेहतरीन उपाय

वैवाहिक जीवन खुशहाल रहने का बेहतरीन उपाय

Married Life Ko Happy Kaise Banaye

वैवाहिक जीवन खुशहाल रहने का उपाय

शादी यानि Marriage एक ऐसा प्यारा रिश्ता होता है जो दो दिलो को सिर्फ रिश्ते से ही नही बल्कि दो इन्सान के हर सुखदुख से जोड़ देता है जो हर किसी की तम्मना या ख्वाहिश जरुर होती है की वह भी इस प्यारे से रिश्ते में जरुर बधे और जीवनरूपी इस यात्रा में दोनों एक दुसरे का सहारा बने,

हर लड़के लड़की की तम्मना होती है है की जब भी वह शादी करे उसे अपने मन मुताबिक पसंद का लड़का या लड़की मिले जो उसे खूब ढेर सारा प्यार दे उसे समझे और उसके लिए हमेसा समर्पित रहे लेकिन शादी के इस प्यार भरे रिश्ते में आज के ज़माने में इसे धन के माध्यम से देखा जाने लगा है अर्थात जब भी किसी लड़की या लड़का की शादी की जाती है तो लोग समझते है जितना अधिक धन दौलत लड़का को मिलता है या कोई लड़की दहेज़ में ले आती है उस शादी को सफल माना जाने लगा शायद इस रिश्ते को टूटने का कारण धन ही बन गया है जो कही न कही दहेज़ के रूप में इस रिश्ते को तोड़ने की कोशिश भी करता है.

अब जरा ध्यान दीजिये अक्सर हम यह सुनते आते है की हमारे आसपास की कोई लड़की जो की बचपन से पढने में काफी तेज होती है वह हमेसा अपने क्लास में फर्स्ट भी आती है इसके अलावा वह अनेक अतिरिक्त कार्यो में निपुण भी होती है जैसे सिलाई, घर में अच्छा खाना बनाना, घर को सम्भालना जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे अच्छे तरीके से करना जानती है और हर माँ बाप भी यही चाहते है की उनकी बेटी हर गुणों में निपुण हो और जैसे ही यह लडकी बड़ी होती है माँ बाप की लड़की की उम्र के साथ शादी करने की चिंता भी दिन पर दिन बढती जाती है,

सुखी वैवाहिक जीवन बिताने के 10 बेहतरीन उपाय

Happy Married Life Kaise Jiye

लेकिन किसी तरह माँ बाप भी अपने जीवन के कमाई का एक बड़ा हिस्सा खर्च करके कोशिश भी करते है की उनकी बेटी हमेसा खुशहाल रहे और इसके लिए वे हर समझौता भी करने को तैयार भी हो जाते है लेकिन जैसे ही लड़की की शादी हो जाती है वही अपने पापा की दुलारी बेटी जो हमेसा बचपन से ही परियो जैसा जीवन जीने का आशा देखती है लेकिन शादी के बाद सबकुछ बदल जाता है यहाँ तक की लड़की की पढाई, Career जीवन में कुछ करने की तमन्ना सबकुछ एक पल में समाप्त हो जाती है और उसका जीवन पूर्णरूप से पति पर निर्भर हो जाता है.

और ऐसे में जरा सोचिये अगर उस लड़की का पति अगर सही न हो उसके व्यवहार अपने पत्नी के प्रति अच्छा न हो और उस लड़की का ससुराल भी उसे समझने वाला न हो तो उस लड़की का जीवन नर्क बन जाता है जो चाहकर भी कोई लड़की इस दलदल से नही निकल पाती है ऐसे में यदि किसी लड़के को भी ऐसी लड़की मिल जाये जो लड़के के साथ तो रहना चाहती है लेकिन लड़के के माँ बाप को पसंद नही करती है,

तो आगे चलकर यही रिश्ता बटवारे की वजह भी बन सकता है और अपने माँ बाप का दुलारा बेटा भी अपनो से अलग होने पर मजबूर हो सकता है यानि कहने का मतलब यही है अगर शादी जैसे पवित्र बंधन में समर्पण और प्यार की जगह पैसा ले तो निश्चित ही ये जीवनरूपी गाडी को चलाने वाला ये रिश्ता नर्क बन जाता है.

पति पत्नी की तारीफ के स्टेटस

तो ऐसे में में हर लड़का लड़की यही चाहता है की वह शादी के बाद एक खुशहाल जीवन बिताये लेकिन Marriage Life जैसे जैसे बढती जाती है आपसी प्यार की जगह तनाव ले लेता है जो कही न कही एक शादीशुदा व्यक्ति के जीवन में निराशा का भाव भर देता है.

सुखी वैवाहिक जीवन कैसे बिताये 10 उपाय

Happy Married Life in Hindi

Happy Married Life

ऐसे में आईये जानते है कुछ ऐसे ही टिप्स जो शादीशुदा और वैवाहिक जीवन के लिए फायदेमंद साबित हो सकते है तो जानते है Tips of Happy Married Life को और अपने जीवन को सुखी को सुखी बनाये.

1 – शादी के पहले माँ बाप का कर्तव्य

Responsibility of Parents to His Children

आज के ज़माने में जहा एक लड़के को अच्छी और ऊची शिक्षा तो दी जाती है लेकिन एक समय के बाद लडकियों की पढाई को छुड़ा दिया जाता है ऐसा इसलिए होता है हर माँ बाप दहेज़ की चिंता और बिटिया की शादी को लेकर अक्सर चिंतित रहते है और ऊपर से इस ज़माने का दोष भी कह सकते है की जैसे अगर हमारे आस पास के लडकिया अगर ज्यादा नही पढ़ी लिखी रहती है कोई माँ-बाप चाहकर भी वे उसी माहौल में रहते हुए अपनी बिटिया को ज्यादा ऊची पढाई के लिए भेज नही पाते है.

जिसकी वजह से माँ बाप को अपनी बिटिया की शादी भी जल्दीबाजी में करना पड़ता है जिसके वजह से अगर लड़का ज्यादा अमीर घराने का हो तो लड़की के माँ बाप मान लेते है लड़का भी अच्छा ही होगा या जब किसी लड़के को शादी में अच्छा खासा दहेज़ मिल जाये तो भी लड़के वाले शादी के लिए तुरंत तैयार हो जाते है जो रिश्ता पैसे के दम पर ही शुरू हुआ है और पैसा भी जैसे जैसे खत्म होता जाता है वैसे वैसे शादी जैसा पवित्र रिश्ता भी खत्म होने लगता है और फिर लड़का लड़की के बीच में तकरार और तनाव जगह लेने लगता है.

ऐसे में हर माँ बाप का भी कर्तव्य बनता है की वे अपनी बिटिया के लिए अच्छा योग्य वर तो ढूढ रहे है वे लेकिन जो लोग खुले तौर पर दहेज़ का मांग करे उनसे बचना चाहिए क्यूकी आज के ज़माने में दहेज़ शादी के रिश्ते में एक अभिशाप के रूप में लग चूका है जो इस रिश्ते के अंत का कारण भी बनता जा रहा है,

और जब एक बाप अपने अपने बेटे की शादी करना चाहता है तो वह दहेज़ के बजाय अगर लड़की पढ़ी लिखी सुंदर सुशिल हो और घर सम्भालना जानती हो तो यही लड़की उस घर में लक्ष्मी के रूप में आती है जो किसी भी घर को स्वर्ग से सुंदर बना सकती है ऐसे में हर माँ बाप को यही कोशिश करनी चाहिए वे अपने बच्चो को शादी के लिए धन के बजाय गुणों पर ज्यादा महत्व दे.

2 – शादी जैसे रिश्ते भी दोस्ती की तरह निभाए

Marriage Life Ko Dosti ki Tarah Jiye

जब दो इंसानों के बीच सच्ची दोस्ती होता है तो वे इन्सान एक दुसरे के सुख दुःख में सहभागी बनते है शादी के बाद अक्सर देखा जाता है एक पति अपनी पत्नी के ऊपर तो अपना अधिकार तो दिखाता ही है साथ में उसे हमेसा अपने से नीचे ही रखना चाहता है कहने का मतलब है पति हमेसा चाहता है की उसकी पत्नी उसकी हर बात माने उसकी सेवा करे और उसके लिए समर्पित भी रहे लेकिन ऐसा सोचते हुए एक पति भूल जाता है की उसकी पत्नी की भी कुछ ख्वाहिसे होंगी जो अपने पति से आस लगाये रहती है.

हर पत्नी भी यही चाहती है उसके पति से उसे दुनिया की वो हर ख़ुशी मिले लेकिन देखा जाय तो अगर पति पत्नी शादी के बाद दोनों एक दोस्त की तरह एक साथ जीवन बिताये तो ज्यदा खुशहाल हो सकते है क्यूकी दोस्ती एक ऐसा रिश्ता होता है जो खून के रिश्ते से तो नही होता है लेकिन ये रिश्ता पैदाईशी रिश्ते से बढकर होता है इसलिए कभी भी किसी को अपनी शादी के इस रिश्ते को दोस्ती की तरह निभाना चाहिए जहा मांग की अपेक्षा त्याग और समर्पण की भावना ज्यादा प्रबल होती है.

3 – सिर्फ मै नही हम बनकर जीना सीखे

To Control to Himself and Respect to Husband Wife Relation

शादी के पहले चाहे लड़का हो या लड़की हो वे सिर्फ अपने लिए जीना जानते है और वे सिर्फ अपने हितो को आगे रखते है लेकिन शादी के बाद जो लोग खुद को नही बदल पाते है उनके लिए वैवाहिक जीवन बड़ा ही कष्टकारी भी हो सकता है शादी एक ऐसा पवित्र बंधन है जो सिर्फ अपने आप नही चलता है बल्कि यह पति पत्नी दोनों के सहयोग से चलता है इसलिए शादी के बाद व्यक्ति या महिला को मै की जगह हम की राह पर चलना चाहिए,

यानि मै जो करूँगा वो मेरे और मेरे पत्नी दोनों के लिए होंगा और और लड़की भी जो करेगी वह सिर्फ उसके लिए ही नही बल्कि उसके पति के लिए भी होंगा इसलिए शादी के बाद सभी को सिर्फ अपने फायदे की बात को मन से निकालकर फेक देना चाहिए सदा अपने रिश्तो में पति पत्नी के सम्मान की बात होनी चाहिए तभी एक शादीशुदा जीवन सफल हो सकता है.

4 – वर्तमान में जीना सीखे

To Live Married Life in Present

happy married life

अक्सर देखा जाता है की लड़की या लड़का इस बात का ताना मारते है की वे वे शादी के पहले कितना खुशहाल थे और इन सब बीती हुई बातो का जिक्र करने से बचना चाहिए आप पहले क्या थे ये भूल जाईये और अभी आप जो कुछ भी है आप अपनी पत्नी के लिए है जो भी करेगे या कमाएंगे वो भी अपने परिवार और पत्नी के लिए ही कमा रहे है,

अगर इस सिद्धांत पर पति पत्नी दोनो चले तो निश्चित ही खुशहाल जीवन जी सकते है जब कोई लड़की शादी के बाद अपने ससुराल आती है तो उसके मन में हजार ख्वाहिसे भी होती है लेकिन हर इन्सान के जीवन में हर समय अच्छा नही होता है हो सकता है एक पति अपने कार्यो में परेसान हो और आपके जरुरतो के हिसाब से आपकी ख्वाहिसे न पूरी कर पा रहा हो तो ऐसी परिस्थिति में पत्नी का भी कर्तव्य बनता है की वह अपने पति से तकरार की अपेक्षा उसकी परेशानी को भी समझे और उसे आगे बढने में हमेसा मदद देने को तैयार रहे.

5 – गुस्से और दिमाग पर काबू रखे

To Control Angry With Your Mind

गुस्सा ऐसा बुरा गुण है जो इन्सान को पलभर में कुछ भी करवा देता है वही गुस्सा जब शादी के बाद पति पत्नी के बीच तो गुस्से की वजह से इस रिश्ते में दरार पड़ने की सम्भावना बढ़ जाती है इसलिए सभी को अपने गुस्से पर हमेसा काबू रखना चाहिए और कभी भी गुस्से में ऐसा कुछ नही बोलना चाहिए जिससे की पति पत्नी के आत्मविश्वास पर चोट पड़े क्यूकी जब किसी भी रिश्ते में एक बार दरार पद जाती है तो रस्सी के टूटने के बाद अगर जोड़ा जाय तो कही न कही उसमे भी गाठ पड़ ही जाती है इसलिए जो कुछ बोले या कहे उसे प्यार और सोचविचार कर कहे ताकि आपके प्यार भरे रिश्ते में कही भी दरार न पड़े.

6 – माफ़ करना सीखे

Maaf Karna Sikhe

यदि किसी से जाने अनजाने में गलती हो जाती है और खासकर जब कोई लड़की शादी करके अपने पति के घर आती है तो अपने ससुराल से एकदम अनजान होती है ऐसे में उसे अपने ससुराल के हर कायदे कानून नही मालूम होते है और घर में सामान कहा रखा गया है उसे शुरू में लोगो की सहायता लेना ही पड़ता है ऐसे में आपकी पत्नी कोई गलती कर भी दे तो आपका यह फर्ज बनता है की उसे तुरंत माफ़ करते हुए उसके मदद के लिए तैयार हो जाये क्यूकी माफ़ करना समझदारो की निशानी है.

7 – बहस करने से अच्छा एक दुसरे को सुनने का प्रयास करे

To Avoid Argument

किसी भी रिस्तो को बहस से कभी भी जीता नही जा सकता है वरन बहस करने से एक दुसरे में के मन में मनमुटाव की भावना भी आ सकती है ऐसी स्थिति से बचने के लिए पति पत्नी को आपसी तकरार और बहस से बचना चाहिए और इसके अपेक्षा एक दुसरे को सुनने और समझने में ज्यादा दिलचस्पी होनी चाहिए ऐसा करने से हम एक दुसरे को अच्छी तरह से समझ सकते है और फिर एक दुसरे के प्रति सहानुभूति भी रखने में सक्षम होंगे.

8 – अच्छे बुरे वक्त में साथ देते रहे

To Always Keep in All Time

किसी भी रिश्ते की असली परीक्षा दुःख की घडी में ही होती है जब इन्सान दुखी होता है तो सबसे पहले उसे अपनों की ही याद सबसे पहले ज्यादा आती है और जब सुख के दिन हो तो भी इन्सान चाहता है उसके ख़ुशी में उसके हर चाहने वाले शरीक हो ऐसे में जब दुःख या सुख के क्षण आते है तो पति पत्नी ही सबसे पहले एक दुसरे के करीबी होते है ऐसे में जब पति पत्नी दोनों एक दुसरे के साथ रहेगे तो निश्चित ही एक दुसरे को समझते हुए मदद करने को तत्पर रहेगे.

जब पति या पत्नी बीमार हो तो उसकी सेवा का जिम्मेदारी भी पति पत्नी को उठाना चाहिए और जब सुख के दिन हो तो पति को भी चाहिए की अपनी पत्नी को कुछ सरप्राइज गिफ्ट देते रहे जिससे खुश होकर आपकी पत्नी आपकी और सेवा करे और आपका मान सम्मान करे.

9 – घुमने वाले स्थानों पर जाते रहे

To Go Walking Place

रोज रोज एक ही माहौल में रहते हुए इन्सान बोरियत महसूस करने लगता है ऐसे में जब कही बीच बीच में घुमने जाते है आपका दिमाग ख़ुशी से रोमांचित हो जाता है और हम अपने अपने को उर्जा से युक्त पाते है ऐसे पत्नी पत्नी को भी चाहिए की वे अपनी रोजमर्रा की जिन्दगी से वक्त निकालकर कही घुमने जरुर जाए ऐसा करने से दिमाग फ्रेश होता ही है आपसी नजदिकिया भी बढती है.

10 – प्यार देना सीखे

To Give Love

शादी यानि प्यार के मिलन को ही कहते है जब इन्सान शादी करता है तो उसके प्यार को परवान मिलता है ऐसे में हर पति पत्नी को चाहिए की वे एक दुसरे को खूब अच्छी अच्छी तरह समझे और खूब प्यार करे क्यूकी प्यार ही वो है शादीशुदा सुखी वैवाहिक जीवन की नीव रखता है.

तो आप सभी सुखी वैवाहिक जीवन कैसे बिताये के उपर लिखा गया लेख कैसा लगा प्लीज हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

शेयर करे

RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here