HomeCareerप्राइवेट कंपनी में काम करने के बेहतरीन तरीके और बेस्ट ट्रिक्स

प्राइवेट कंपनी में काम करने के बेहतरीन तरीके और बेस्ट ट्रिक्स

Private Job Success Tips in Hindi

कंपनी मे काम करने के तरीके

एक जमाना था जब लोग दुसरो के यहाँ नौकरी करना खुद को छोटे समझते थे और सभी अपने ही काम और अपना ही Business करते थे सभी लोग अपने खेतीबाड़ी और अपना व्यापार करते थे. लेकिन वक़्त के साथ लोगो की जरूरते भी बढती गयी और फिर लोगो को अधिक अधिक धन की आवश्यकता पड़ने लगी जिसकी पूर्ति के लिए लोग अपने घर गाव को छोड़ कर शहर की तरफ जाने लगे और फिर यही से लोग दूर शहरो में आकर नौकरी या व्यापार करना शुरू किया.

जो लोग पैसे के मामले में बड़े थे उन्होंने अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए अपने कल कारखानों को बड़े बड़े Company के रूप में विकसित किया और इन्ही Company में लोगो को काम के रूप में Job भी मिलने लगे, तो ऐसे में अगर आप भी प्राइवेट जॉब करते है तो प्राइवेट जॉब में कई तरह के मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में Private Job बनाये रखना और प्राइवेट जॉब में सफल होना हर Employee का सपना होता है, तो चलिए इस पोस्ट में प्राइवेट जॉब में कैसे सफल हो के बारे में जानते है.

प्राइवेट जॉब कैसे करे | प्राइवेट जॉब में सफल कैसे बन

Private Job Kaise Kare | Private Job Success Tips in Hindi

प्राइवेट जॉब

Private Job 

Private Job

आज के Time में Government Job मिलना बहुत मुश्किल है या इन Department में कम Vacancy होने के कारण लोग Private Job की तरफ रुख करते है तो ऐसे में अब इतना अधिक Competition होने के Private Job में भी Job मिलना मुश्किल हो रहा है.

तो हमारे साथ सबसे बड़ी यही Problems रहती है की पहले हमे तो जल्दी Job मिलती नही और अगर मिल भी जाती है तो हम लोग उस Job के साथ Adjust नही हो पाते है क्यू की Private Job में अपना Hundred Percentage देने के बाद ही हमारी Job लम्बे Time तक चल पाती है.

तो आईये जानते है Private Job में आने वाली परेशानियों को और इन परेशानियों को दूर कैसे किया जाय.

प्राइवेट जॉब करने से पहले कुछ ध्यान देने योग्य बाते

Very Important Tips Before Join Private Job

हमे Private Job Join करने से पहले इन उपयोगी बातो को ध्यान में रखना बहुत जरुरी है तो आईये इन बातो को जानते है :-

  • हर इन्सान का सपना होता है की उसके पास खूब पैसे हो और ढेर सारी खुशिया लेकिन जब हमे Private Job Join करना होता है तो हम उस Job के साथ सबकुछ समझौता कर लेते है की बस Job किसी तरह बस मिल जाए इसलिए जब भी हमे कोई जॉब मिल रही हो तो सबसे पहले उस Company की Achhi जानकारी, Company का Turnover, Company के Infrastructure के बारे में अच्छी तरह जान लेना चाहिए
  • अक्सर देखा जाता है की हम अपनी Study यदि Accounting, Marketing से किये हो और जब हमें जल्दी Job नही मिल पा रही हो तो हम किसी अन्य दुसरे Field में चले जाते है जहा की जानकारी हमे नही होती है तो जॉब मिलने के बाद भी हम उस Job को ज्यादा दिन तक नही चला पाते है इस स्थिति से बचने के लिए हम जिस Subject से पढ़े हो हमे अपना Private Job के लिए अपना Career भी उसी के अनुसार Select करना चाहिए
  • यदि हमे अपने मनपसंद Field में Job नही मिल रहा हो तो हमे घबराना नही चाहिए और उसके बदले में यदि कोई दुसरे Field की Job मिल रही हो तो हमे उस Job को Join कर लेना चाहिए लेकिन हमे इस बात का ध्यान रखना चाहिए हमारा Aim क्या है और हम जिस Field की जॉब चाहते है उसे जॉब करते हुए आसानी से ढूढ़ सकते है क्यू की अगर हम Job कर रहे होते है ऐसे लोगो से कोई न कोई Help मिल ही जाती है जो हमे अपना मनपसंद जॉब दिलाने में मदद करते है
  • कौशल विकास पर हिंदी स्लोगन नारे Skill India Slogan Nare In Hindi
  • अगर हमे Private Job में अपना Career बनाना है तो हमे अपने City के Achhe consultancy या Job Provider हो उनके Details और उनके Contact में रहना चाहिए
  • Private Job में Resume या CV का बहुत ही बड़ा Role होता है क्यू की जब कोई Company आपको Job Interview के लिए आपके Resume को ही देखकर बुलाती है तो हमे अपना CV इस प्रकार Simple और Achhe Words Use करते हुए बनाना चाहिए की पढने वाला आसानी से आपके बारे में जान जाए तो Resume में कभी भी ऐसी बातो का उल्लेख नही करना चाहिए जिसके बारे में हम जानते ही नही हो
  • हमे जब अपना Resume बनाने में दिक्कत आ रही हो तो हमे अपने किसी Senior या किसी Expert की Advice जरुर लेनी चाहिए क्यू की उनकी एक Achhi Advice हमे अपने मनपसंद Job पाने में सहायक हो सकती है
  • Private Job आजकल Online Website में भी Update होते है तो हमे अपना Online Resume, Cv या अपना Job Profile Bio-data भी Update करना चाहिए और एक बार Update करने के बाद उसे Time Time पर Update करते रहना चाहिए
  • Private Job को पाने के लिए Interview का बहुत ही महत्व होता है तो हमे Achhe से Interview के लिए भी तैयार रहना चाहिए
  • आजकल Private Job में लोगो के जानने लोग को जल्दी जॉब मिल जाती है क्यू की अगर कोई बन्दा Private Job कर रहा होता है और आपके बारे में जानेगा तो आपके Post के हिसाब से अगर कही कोई Vacancy निकलेगी तो आपका उस Job के लिए जरुर नाम ले सकता है इसलिए हमे Private Job करने वाले लोगो के Touch में रहना चाहिए

प्राइवेट जॉब मिलने के बाद कुछ ध्यान देने योग्य बाते

Very Important Tips After Get Private Job

आज के Date में Job मिलना बहुत ख़ुशी की बात होती है तो आईये प्राइवेट जॉब मिलने के बाद कुछ ध्यान देने योग्य बातो को जानते है

इस दुनिया में हर चीज का Time निश्चित है सूर्य अपने Time पर ही निकलता है और बारिश भी अपने टाइम पर होती है और दिन रात भी अपने Time पर होते है तो हमे अपने Private Job में भी Time का बहुत ख्याल करना पड़ता है तो ऐसे पर यदि हम कोई अपने Office का काम टाइम पर न करे तो तो हमे Boss के गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है और एक छोटी सी Time की Delay से नुकसान उठाना पड़ सकता है इसलिए हमे अपने Life में Time को Achhi तरह से Fallow करना चाहिए

Private Job में अक्सर हम Office late पहुचते है या शाम को घर late निकलते है तो हमे किसी के भी गुस्से का शिकार होना पड़ सकता है इसलिए हमे Morning में जल्दी उठने की आदत डालनी चाहिए और Morning में Time से पहुचने की कोशिश करनी चाहिए जो की Time को Fallow करना Boss के उपर अच्छा प्रभाव डालता है.

जिन्दगी का एक कडवा सच ये भी है की जो जितना अधिक काम करता है उसके पास उतना अधिक काम उसके पास आता है और ऐसा Private Job में हमारे Office में लोगो के साथ होता है जो जितना अधिक और अच्छा काम करता है तो उसको और अधिक काम दिया जाता है तो इसको लेकर हमे घबराना नही चाहिए क्यू की जिसको किसी काम को Achhe से करना आता है लोग उसी को विश्वास करके उसको काम देते है

जब हमारे पास काम अधिक आने लगते है तो लगता है की हमे आवश्यकता से अधिक काम दिया जा रहा है और हमारे साथ वाले को कम काम, ऐसा हम सभी के साथ Feel होता है लेकिन हमे इसे कभी Negative Thinking से नही लेना चाहिए क्यू की जितना अधिक हम काम को जानेगे उतना अधिक हमे आगे बढने का मौका मिल सकता है और यदि हमारी Skill Power को जो Company जान जाएगी उसमे हमे और भी अच्छा Job Position मिल सकता है

जब हमारे पास अधिक काम आ रहे हो तो हमे सबसे पहले अपने Pending Work की List बनानी चाहिए और जो Work सबसे Important हो उसे Top Priority पर उसे First में ही करना चाहिए

Office में जब हमारे उपर Work का Pressure ज्यादा हो तो हमे जरुरी बातो को भूलने की समस्या हो सकती है इसलिए हमे अपने पास एक Diary होना चाहिए जिससे ऐसा कोई भी Point हो तो उसे तुरंत Note कर लेना चाहिए जिससे हम जरूरी बातो को भूले तो डायरी में देक्खकर नोट किये Point पर Work कर सकते है

अक्सर किसी की साथ जो Private Job करता है उसके साथ यही एक Problem होती है की शाम को Late से घर जाने की इसलिए दोस्तों हमे अपने सारे Work में ही खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए और आज का काम कल पर नही छोड़ना चाहिए

अकसर जब हम Private Job करते है तो हमे Work की Planning नही होती है तो हमारे उपर एक साथ कई काम करने का Pressure आ जाता है तो हमे अपने Office के Work के लिए भी दिनचर्या बनानी चाहिए और उसे अच्छे से Fallow करना चाहिए

तो अगर ये छोटी छोटी बातो पर ध्यान रखे तो हम अपने Private Job में भी ख़ुशी पा सकते है तो बस हम जो कोई भी Work करे उसे पूरे मन से और Planning के साथ करे तो निश्चित ही हम Success की तरफ जा सकते है

तो आप सबको Private Job से Related दी गयी Achhi जानकारी कैसी लगी Please Comment Box में जरुर बताये, और इसे शेयर भी जरुर करे.

इन पोस्ट को भी पढ़े :- 

शेयर करे

RELATED ARTICLES

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here