छोटी छोटी कहानिया हमे बड़ी बड़ी सीख देती है, वास्तव में भले ही ये कहानिया छोटी ही क्यों ना हो लेकिन ये जीवन के बड़े बड़े सबक सीखा जाती है, तो आज इस Story in Hindi के जरिये आपको एक ऐसी Hindi Kahani लालच का फल बताने के जा रहे है, जिनसे हम बड़ी सीख ले सकते है, तो चलिए इस हिन्दी कहानी लालच का फल को जानते है.
लालच पर कहानी in Hindi
Lalach Ka Fal Hindi Kahani
किसी गाव में एक गरीब किसान रहता है जिसके साथ उसकी पत्नी भी रहती थी किसान तो बहुत इमानदार था लेकिन उसकी पत्नी बहुत ही लालची स्वाभाव की थी जिसके कारण वह अपने पति को हमेसा ताने मारती रहती थी की जाओ कुछ कमा के लाओ,
बेचारा गरीब किसान रोज रोज अपनी पत्नी की तानो से सुनकर परेशान हो गया था वह दिन भर अपने खेतो में मेहनत करता था फिर भी उसकी पत्नी सोचती की हम एक झटके में कितना अमीर हो जाए की दुनिया की सारी खुशिया मिल जाए,
लेकिन किसान बार बार अपनी पत्नी को समझाता था की जो हमें मेहनत करने के बाद हमे मिलेगा उसकी ख़ुशी और अच्छी होती है लेकिन उसकी पत्नी कहा समझने वाली थी उसे तो बस अपने लालची स्वाभाव के कारण ये सब बाते उसे समझ में ही नही आती थी,
बेचारा गरीब किसान रोज रोज अपनी पत्नी की तानो को सुनकर बहुत दुखी था और वह एक दिन जंगल में लकड़ी काटने चला गया और उस दिन धुप बहुत तेज थी तो किसान धुप और गर्मी की वजह से बहुत जल्दी थक गया और वह आराम करने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठ गया और फिर वह अपने पत्नी के बारे में सोचने लगा,
इतने में उधर से एक साधू जंगल से गुजर रहे थे तो उन्होंने किसान को देखा तो समझ गये की किसान जरुर परेशान है इसलिए उसके पास गये,
- अकबर बीरबल के 5 कहानी Akbar Birbal Stories in Hindi
- अच्छाई का प्रसार एक प्रेरक कहानी Good Habit Spreading Moral Story in Hindi
- अध्यापक की सच्ची भावनात्मक कहानी Teacher Emotion Kahani
- अर्जुन और चिड़िया की आँख कहानी | महाभारत की कहानिया और कथाएं
साधू किसान के पास पहुचकर तुरंत किसान के बारे में पूछा तो किसान सबसे पहले साधू को प्रणाम किया फिर बोला की नही मै परेशान नही हु बस थक गया हु इसलिए चेहरे पर थोड़ी चिंता जैसी भावना दिख रही होगी,
लेकिन साधू ने कहा नही तुम जरूर किसी वजह से परेशान हो इसलिए हमे बताओ शायद मै तुम्हारे किसी काम आ जाऊ तो पहले किसान ने मना किया की ऐसी कोई बात नही है लेकिन साधू के कहने बार बार कहने पर किसान अपने घर और पत्नी की स्थिति के बारे में सब बता दिया.
तो साधू ने कहा बस इतनी सी बात है तुम गरीब हो इसलिए यह सब समस्या तुम्हारे साथ है इसलिए मै तुम्हे एक ऐसी थाली दे रहा हु जिसमे अगर रात को जो थाली से मागकर थाली को ढककर सो जाओगे सुबह उसमे तुम्हारा मागा हुआ चीज जरुर मिलेगा लेकिन तुम्हे इस बात का ध्यान भी रखना होगा की एक रात में एक ही चीज मागना है और यदि एक ही रात में एक से ज्यादा चीजे इस थाली से मागोगे तो अगले दिन इस थाली द्वारा दी गयी सभी चीजे गायब हो जाएगी और और यह थाली भी गायब हो जाएगी और तुम फिर से गरीब हो जाओगे,
- अच्छाई का प्रसार एक प्रेरक कहानी Good Habit Spreading Moral Story in Hindi
- आत्मविश्वास और मेहनत का फल Moral Hindi Story
- आत्मसम्मान की भावना एक अच्छी कहानी Self Respect Hindi Kahani
- ईमानदारी का फल की कहानी Imandari Ka Phal Hindi Story
- एक गरीब किसान की कहानी Moral Hindi Story
तो साधू की बात सुनकर किसान बहुत खुश हुआ और मन ही मन सोचा चलो सब चीजे धीरे धीरे हम गरीब से अमीर हो जायेगे और हमारी पत्नी भी खुश रहेगी ऐसा सोच कर किसान ने उस साधू महाराज को धन्यवाद किया और और फिर हसी खुशी अपने घर लौट आया,
Raja Ki Kahani in Hindi राजा और एक कन्या की कहानी
और उस थाली के बारे में अपनी पत्नी को बताया तो पहले उसकी पत्नी को विश्वास नही हुआ लेकिन किसान के समझाने पर वह मान गयी और रात होने का इन्तजार करने लगी,
और जब रात हो गयी तो किसान और उसकी पत्नी ने थाली से सोने के सिक्के मागकर उसे ढककर सो गये और जल्द ही दोनों सो गये,
और जब अगले दिन सुबह उठे तो देखा की उस थाली में सोने के सिक्के भरे हुए है अब तो किसान और उसकी पत्नी की खुशी का ठिकाना न रहा क्यू की साधू महाराज की बात सच हो गयी थी,
अब तो किसान की पत्नी को इतने सारे सोने के सिक्के देखकर उसके मन में और ज्यादा लालच उत्पन्न हो गयी और अब तो वह सुख के सपनो को मन ही मन सजाने लगी और फिर एक रात उसने महल फिर दासी , फिर नौकर चाकर सबकुछ एक एक करके मागने लगी तो हर अगले दिन उसे अपना मनचाहा चीज मिल जाती थी,
अब तो किसान की पत्नी गरीब से अमीर हो चुकी थी और उसके ख़ुशी का ठिकाना ही नही रहता था लेकिन उसके मन की लालच दिन प्रतिदिन और बढती ही जा रही थी लेकिन किसान उसे बहुत समझाता की हमे इतना सुख सम्पति बहुत है लेकिन वह कहा मानने वाली थी,
- निराला का निराला दान Surykant Tripathi Nirala Story in Hindi
- पंचतंत्र की 5 कहानियां Panchtantra Stories in Hindi
- पम्मी की वैलेंटाइन के गिफ्ट की कहानी Valentine Hindi Story
- परियो की कहानी Pari Ki Kahani
- प्यार की कहानी Love Story in Hindi
इस बीच किसान एक दिन जरुरी काम से कही बाहर गया हुआ था और रात को घर वापस नही लौट पाया तो किसान की पत्नी ने उस रात थाली से एक साथ ढेर सारी चीजे मांग ली थी,
फिर क्या था अगले दिन साधू महाराज के कथन के अनुसार वह थाली और थाली द्वारा दी गयी शुरू से लेकर अब तक की सभी चीजे गायब हो चुकी थी और किसान की पत्नी फिर से अपने टूटे हुए झोपडी में आ गयी थी,
यह सब देखकर वह अब पछताने लगी इतने में किसान भी आ गया और यह सब देखकर उसे समझने में जरा सा भी देर न लगी और अपनी पत्नी को खूब बोला और कहा और करो लालच, लेकिन अब सिर्फ पछताने के सिवा कुछ भी न बचा था,
क्यू की जैसा कहा भी गया लालच बुरी बला होती है इन्सान को जल्दी समझ नही आती है और तभी समझ में आती है जब सब कुछ खत्म हो चुका होता है और सिर्फ पछताने ही शेष था इसलिए अब पछताने से भी क्या फायदा जब चिड़िया चुग गयी खेत,
यानी जब जब हमे अपने जीवन में सजग रहना पड़ता है तो हम अक्सर यही कहते है चलो सब देख लेंगे और जब सबकुछ अपने हाथ से सबकुछ निकल चुका होता है तो हम सिर्फ पछताते रह जाते है.
इसलिए हमे कभी भी लालच नही करना चाहिए क्यू की जब मन में लालच की भावना उत्पन्न हो जाती है तो हमे चाहे कितनी ही चीजे प्राप्त क्यू न हो जाए फिर भी हमे कम ही लगती है.
- प्यासे कौवे की कहानी Thirsty Crow Story In Hindi
- प्रार्थना की शक्ति एक सीख देती कहानी Power of Prayer Story in Hindi
- बच्चो की 7 बाल कहानिया बड़ो को सीख Kids Stories Hindi Baccho ki Kahani
- बड़ा सोचे तभी तो बड़ा बनोगे Higher Thinking Moral Story in Hindi
- बड़ी सोच का बड़ा जादू एक प्रेरक Hindi Kahani
और हमे लगता है उन चीजो को और जल्दी पा ले लेकिन हर चीजो का प्राप्त होना भी एक समय होता है जैसा की हम रोज देखते है की सूर्य अपने ही Time सूर्योदय होता है बरसात अपने ही Time पर होती है फिर हमे हर चीजो को पाने की न जाने की इतनी जल्दी क्यू हो जाती है की जो चीजे हमारे पास होती भी है तो हमे कम ही लगती है इसलिए हमे अपने मन में हमेशा संतोष की भावना रखनी चाहिए.
जैसा की कहा भी गया है संतोषम परम सुखम यानी संतोष करना ही सबसे आनंदायक होता है इसलिए हमे कभी भी अपने मन में लालच की भावना नही लानी चाहिए.
तो आप सबको ये Hindi Kahani कैसा लगा Please Comment Box में जरुर बताये और इस कहानी को शेयर भी जरुर करे.
बहुत सुंदर कहानी दोस्त