AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Study Teaching Material Study Tips

विद्यार्थियों के लिए कैरियर टिप्स – Best Carrier Tips For Student

Know About Best Carrier Tips For Student Ke Carrier Se Judi Jankari Ke Bare Me Jane Hindi Me

विद्यार्थियों के लिए कैरियर टिप्स

जब हम विद्यार्थी छोटे Class से निकलकर बड़े Class में जाते है तो हमारी पढाई हमारे Career के हिसाब से हो जाता है यानि हमे अपनी जीवन में आगे क्या बनना है उसी हिसाब से हमारी पढाई भी होती है तो ऐसे में लोगो को अपने Career Planning को लेकर अनेक प्रकार की दुविधाए उत्पन्न हो जाती है, तो आज हम इस पोस्ट में विद्यार्थियों के Study और Career के लिए Study Tips बताने जा रहे है, जिन Study Tips के जरिये आप सभी विद्यार्थी अपने जीवन के Career को और भी अच्छा बना सकते है.

विद्यार्थियों के लिए कैरियर टिप्स

Know About Best Carrier Tips For Student Ke Carrier Se Judi Jankari Ke Bare Me Jane Hindi Me

Study Career Tips

Best Study Career Tips in Hindi – तो आईये जानते है कुछ ऐसे Career Tips के बारे में जो हमारे Study और अपने Career Life के लिए बहुत ही जरुरी होता है.

Best Study Career Tips in Hindi 
जब हम Eight Class के बाद आगे के लिए Admission लेते है तो हमे अपने Subject का चयन करते Time अपने Interest पर विशेष ध्यान देना चाहिए न की अच्छे Scope के चक्कर में ऐसे Subject को चुन ले जिन्हें पढने में हमारी कोई रूचि ही न हो
Admission लेते Time जब हम Subject चुन रहे हो तो अपने Teacher, Parents अपने से बडो का Advice जरुर ले और सही Advice मिलने पर ही अपने Interest के हिसाब से Subject चुने
यदि हमे लोगो से Subject चुनते Time अलग अलग राय मिले तो हमे दुविधा में नही फसना चाहिए फिर हमे अपने बुद्धि और Mind से सोचकर अपने Interest के हिसाब से ही Subject चुने
अगर फिर भी अपने Subject का Selection नही कर पा रहे हो तो अपने किसी Career Expert या Adviser से Advice लेना चाहिए.
यदि हम कोई Subject ले रहे है तो हमे उस Subject के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए और ये भी जानना चाहिए की Intermediate के बाद उस Subject का क्या Scope है और उस Subject से Related Achhe College के बारे में जानकारी रखनी चाहिए.
हमे अपना Aim निश्चित करना चाहिए और हमे Future में क्या बनना है उसके बारे में सोचकर रखना चाहिए और उसी के हिसाब से हमे अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ते रहना चाहिए और कभी भी दुसरो की देखा देखी नही करनी चाहिए और न ही ऐसे Aim बनाना चाहिए जो सबलोग को देखकर हो हमे क्या बनना है हमे खुद से तय करना चाहिए.
अगर आप अपने Hobby को अपना Profession बनाना चाहते है तो हमे अपने Study के Subject भी उसी से Related लेना चाहिए.
यदि हम जिस किसी भी Subject को Select कर रहे है तो हमे उस Subject की अपनी क्या ताकत है क्या कमजोरी है हम उस उस Subject में कितना आगे जा सकते है और हम उस Subject से हमारे लिए क्या सम्भावनाये है इस बारे में हमे अपना तर्क वितर्क जरुर करना चाहिए.
हम जिस Subject में हमारी ताकत है उसे और बढ़ाये और जो हमारी कमजोरी हो उसे दूर करने की कोशिश करनी चाहिए, अक्सर हम यदि हमारी कोई कमजोरी होती है तो उस Subject को या तो नही समझ पा रहे होते है तो उस पर बहुत कम ध्यान देते है हमे ऐसा कदापि नही करना चाहिए.
हम जब Main Subject का चुनते है तो अतिरिक्त Subject के रूप में ऐसे Subject भी चुन लेते है जिनमे हमारा ज्यादा Interest नही रहता है तो हमे ऐसे Subject को चुनते हुए वक्त भी ध्यान देना चाहिए,
जब हम अपने Subject के साथ आगे बढ़ते जाते है तो कभी कभी ऐसा वक्त भी आता है किसी कारणवश हमे उस Year अगर Achhe Marks नही ला पाते है तो हम काफी निराश भी हो जाते है और हमे लगता है हम उस Subject में बहुत कमजोर है या बहुत अच्छा नही कर पा रहे है तो हम कोई दूसरे Subject से अपने Career Planing करना शुरू कर देते है जो की हमे ऐसा नही करना चाहिए,
यदि हम अपने Select Subject में किसी कारणवश कमजोर हो तो हमे पहले अपनी कमजोरियों को जानने की जरूरत है फिर उसी हिसाब से उन कमजोरियों को दूर करते हुए आगे की Study करनी चाहिए.
हम चाहे किसी भी Subject से पढ़ रहे हो लेकिन Exam Competition के लिए General Knowledge का होना बहुत जरुरी है तो हमे अपने Main Subject के साथ साथ General Knowledge Related जानकारी भी जरुर रखनी चाहिए जिसके लिए हमे TV News और Newspaper भी पढ़ते रहना चाहिए.
कभी कभी ऐसा भी होता है हम बड़े class के Admission के लिए सिर्फ एक Form भरे होते है जो की ऐसा नही करना चाहिए हमे तो एक साथ दो तीन College में Admission के Form जरुर भरना चाहिए.

तो आज के Time में किसी भी Field में Career बनाना इतना आसन भी नही है फिर भी घबरायिए मत सोच समझकर अपने Career की Planning करे तो आप सबको Success जरुर मिलेगी.

तो आप सबको अपने Career से Related Career Tips पोस्ट आप सबको कैसा लगा Please Comment Box में जरुर बताये.

इन पोस्ट को भी पढ़े :-

शेयर करे

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »