HomeHindi Storiesसबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग एक दिलचस्प कहानी

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग एक दिलचस्प कहानी

Sabse Bada Rog Kya Kahege Log Hindi Kahani

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग एक कहानी

जानते है इस दुनिया का सबसे बड़ा रोग क्या है, अब आप सोचने लगे होंगे किसी रोग का नाम, लेकिन यह सबसे रोग है “क्या कहेगे लोग” जी हा जब आप कुछ नया करने को सोचते है, या करने जाते है तो अक्सर यही सोचते है की लोग क्या कहेगे, लेकिन कभी आपने सोचना है, लेकिन क्या लोगो के पास इतना टाइम है, जो हर वक्त आपके ऊपर ही ध्यान दे रहे होंगे, तो चलिये आज इस पोस्ट मे इसी सोंच पर आधारित कहानी सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग एक हिन्दी कहानी – Sabse Bada Rog Kya Kahege Log Hindi Kahani बताने जा रहे है, जिस सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग एक हिन्दी कहानी – Sabse Bada Rog Kya Kahege Log Kahani को पढ़कर आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा, और एक अच्छी सीख मिलेगी,

सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग एक हिन्दी कहानी

Sabse Bada Rog Kya Kahege Log Ek Hindi Kahani

Sabse Bada Rog Kya Kahege Log Hindi Kahaniएक बार की बात है, एक दिन एक आदमी सुबह सुबह मार्निंग वॉक के लिए भ्रमण को निकला, तभी उसने एक गली में एक लड़के को गली की सफाई करते हुये देखा, जो की वही पास मे वहां के कुछ कुत्ते उस सफाई करने वाले पर भौंक रहे थे,

फिर उस आदमी ने देखा की वह सफाई वाला लड़का उन कुत्तो पर ध्यान दिये बिना अपने अपने सफाई के काम मे व्यस्त था, जिसे भोकते हुये कुत्तो को देखकर, उस लड़के के चेहरे पर न तो कोई डर था और न ही उस लड़के का उन कुत्तो पर कोई ध्यान था, वह सफाई वाला लड़का बस गली की सफाई के काम मे मगन था।

फिर उस गली की सफाई करके वह लड़का वहा से दूसरी गली मैं गया तो दूसरी गली के कुत्ते भी उसे देखकर भौकने लगे, फिर पहले की तरह वहा पर भी उस लड़के ने कुत्तो की तरफ ध्यान न देकर अपना सफाई का काम करता रहा, उस लड़के ने गली की सफाई करके कुछ रूपये कमा लिये और भौकने वाले कुत्ते भौकते रहे गये,

इस तरह उस भ्रमण करने वाले व्यक्ति को अब यह समझ मे आ चुका था, की भौकने वाले अक्सर भौकते ही रहते है, लेकिन जिन्हे आगे बढ़ना है, वे लोग इन भौकने वालों पर ध्यान नहीं देते है, और बिना ध्यान दिये अपने कामो मे व्यस्त रहते है,

कहानी से शिक्षा

इस कहानी से हमे यही शिक्षा मिलती है, की यदि यहीं सोच अगर हम अपनी जिंदगी में अपनाये तो हम कभी पीछे नहीं रहगे, और अगर अपना ध्यान लोग की बातो से नहीं भटकायेंगे तो हम अपने काम में जरूर सफल होंगे,

इस कहानी मे ये तो कुत्ते थे, लेकिन हर किसी के अपने अपनी असल ज़िन्दगी में हमारे आसपास भौकने वाले और दूसरों मे कामो मे टांग लड़ाने वालों की की भी कमी नहीं हैं, जो हमे हर पल नीचा दिखाना चाहते हैं, वो हर काम में टांग अड़ाते रहते हैं, तो ऐसे मे हमे किसी की भी परवाह करने की जरुरत नहीं, हमे अपना काम अच्छे से करना है, तभी हम सफल बन सकते है,

आपने ध्यान दिया होंगा जब भी कोई हाथी किसी भी गली से गुजरता है, तो उस गली के कुत्ते भौकने लगते है, लेकिन आपने देखा होगा की हाथी उन कुत्तो पर ध्यान दिये बिना अपने मस्त चाल से चलते हुए आगे चलता जाता है, भौकने वाले वही भौकते रह जाते है, इस तरह हम सभी को भी अपने जीवन मे आगे बढ्ने के लिए सफल होने के लिए लोगो की फिजूल बातों को ध्यान दिये बिना हुए क्या कहेगे लोग ऐसी सोचे बिना आगे बढ़ते रहना चाहिए, इस तरह हम सफल बन सकते है,

तो आपको यह कहानी सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग एक हिन्दी कहानी – Sabse Bada Rog Kya Kahege Log Kahani कैसा लगा, कमेंट बॉक्स मे जरूर बताए और इस कहानी को भी शेयर जरूर करे।

इन पोस्ट को भी पढे –

शेयर करे

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here