शिक्षक जिन्हें गुरु या Teacher भी कहा जाता है सम्बोधन भले से ही अलग अलग नामो से किया जाय लेकिन कोई भी शिक्षक का महत्व की तुलना किसी से नही की जा सकती है शिक्षक कार्य ही है लोगो को ज्ञान के माध्यम से सही रास्ता दिखाना. जिसके चलते शिक्षक समाज में सर्वोपरि स्थान रखते है.
तो आइए इस शिक्षक दिवस के शुभ मौके पर गुरुओ के सम्मान में Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye आप सबके लिए शेयर कर रहे है, जिसे आप अपने टीचर के लिए इन हैप्पी टीचर डे की शुभकामनाये | Happy Teacher Day Wishes, Shikshak Diwas Shubhkamnaye शेयर कर सकते है॰
शिक्षक दिवस की शुभकामनाये | हैप्पी टीचर डे शुभकामनाये
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
गुरु वही श्रेष्ठ होता है जिसकी प्रेरणा से किसी का चरित्र बदल जाये
और मित्र वही श्रेष्ठ होता है जिसकी संगत से रंगत बदल जाये।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
गुरुर्ब्रह्मा ग्रुरुर्विष्णुः गुरुर्देवो महेश्वरः ।
गुरुः साक्षात् परं ब्रह्म तस्मै श्री गुरवे नमः ॥
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
मार्ग मिले चाहे जैसा भी उसका हम सम्मान करे,
दीप जले या अंगारे हो पाठ तुम्हारा याद रहे।
अच्छाई और बुराई का जब भी हम चुनाव करे,
गुरु आपकी ये अमृत वाणी हमेशा मुझको याद रहे।
Happy Teacher’s Day Shubhkamnaye
आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,
आपने हमेशा मुझे सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है.
आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं.
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
जीवन में कभी हार न मानना
संघर्षों से कभी न भागना
मुसीबतों का करना डट कर सामना
हो कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए शिक्षक कहलाते हैं..
जिन्दगी पर अनमोल विचार और अनमोल वचन Anmol Vichar
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
दिया ज्ञान का भण्डार हमें किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो किया कृतज्ञ अपार
हमें मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
अज्ञानता को दूर करके ज्ञान की ज्योत जलाई है,
गुरु के चरणों में रहकर हमने शिक्षा पाई है,
गलत रह पर भटके जब हम,
तब गुरु ने ही राह दिखाई है।
Happy Teacher’s Day
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जो किया कृतज्ञ अपार हमें…
ज्ञान की अनमोल और अच्छी बाते | Anmol Gyan Ki Baatein
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
प्रिय टीचर, हमें शिक्षित करने के लिए आपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं
हम उसके सदा आभारी रहेंगे. मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Teacher Day Best Wishes Shubhkamnaye in Hindi
जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम! .. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
हमारा मार्गदर्शक बनने, हमें प्रेरित करने और
हमें वो बनाने के लिए जो कि हम आज हैं,
हे शिक्षक आपका धन्यवाद।
डर के आगे जीत है 50 Motivational Thoughts in Hindi
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
गुरू तेरी महिमा को मैं कैसे करूँ बयां,
लिखने बैठूं जो तेरी महिमा तो यह अंबर छोटा पड़ जाये,
ऐसे मेरे गुरू है जो सब को इंसानियत का पाठ पढ़ायें,
उनके चरणों में हम बस शीश झुका कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते जाये।
Happy Teacher Day Top Wishes Shubhkamnaye in Hindi
परोपकार, भाईचारा, मानवता हमको सिखलाई |
सच्चाई की है दी मिसाल, है सहानुभूति क्यों दिखलाई ||
कान पकड़ उठक बैठक, हुई थी छड़ियों की बरसात |
उस क्षण मैं समझ न पाया कि अनुशासन की शुरुआत हुई ||
Happy Teacher’s Day….
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye Status in Hindi
रौशनी बनकर आये जो हमारी जिंदगी में
ऐसे गुरुओ को मैं प्रणाम करता हूँ
जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।।
तुलसीदास जी के 10 दोहे Tulsidas Ke Dohe
Happy Teacher Day Shubhkamnaye in Hindi
आप से ही सिखा, आप से ही जाना,
आप को ही बस हमने गुरु है माना,
सिखा है सब कुछ बस आप से हमने,
शिक्षा का मतलब बस आप से ही है जाना |
शिक्षक दिवस की बधाई….
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
हर काम आसान हो जाता है,
जब सच्चे शिक्षक का सनिध्य मिलता है,
फिर चाहे कितने ही आये जीवन में उतार-चढ़ाव,
शिक्षक के चरणों में ही मिलता है ठहराव।
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
धुल थे हम सभी आसमां बन गये,
चाँद का नूर ले कहकंशा बन गये,
ऐसे सर को भला कैसे कर दे विदा,
जिनकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये।
दोस्ती मित्रता पर अनमोल वचन विचार Friend Anmol Vichar Quotes in Hindi
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
सत्य न्याय के पाठ पर चलना, शिक्षक हमें बताते हैं।
जीवन संघर्षों से लड़ना, शिक्षक हमें सिखाते हैं।
Happy Teacher’s Day…
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
माता शिक्षक है, पिता भी शिक्षक है,
स्कूल के टीचर भी शिक्षक हैं,
जिससे आजतक कुछ भी सीखा है हमने,
हमारे लिए हर एक वो शख्स शिक्षक है!!
सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!!!
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
शिक्षक न देखे जात-पात, शिक्षक न करता पक्षपात
निर्धन हो या धनवान, शिक्षक के लिए सभी एक सामान
शिक्षक माझी नाव किनारा, शिक्षक डूबते के लिए सहारा
शिक्षक का सदा ही कहना, श्रम लगन है सच्चा गहना।
Happy Teacher’s Day…
नरेन्द्र मोदी के अनमोल वचन और विचार Narendra Modi Quotes Anmol Vichar in Hindi
Happy Teacher Day Best Shubhkamnaye in Hindi
सत्य न्याय की राह पर चलना शिक्षक सिखाते है,
जीवन संघर्षों से लड़ना हमें सिखाते है,
कोटि-कोटि नमन है उस गुरू को,
जीवन को जीवन हमें सिखाते हैं।
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
जब होती कृपा हम पर गुरुदेव की
होती कृपा तभी हम पर महादेव की
अब तो आओ गुरूजी मुश्किल आन पड़ी
बिना आपके बीते न जीवन की एक घड़ी।।
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर,
ये कबीर बतलाते,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं ।
Happy Teacher’s Day….
बेटी दिवस पर अनमोल विचार Happy Daughter Day Quotes in Hindi
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
सपने की शुरआत उस गुरु के साथ होती है
जो आप के ऊपर यकीन करता है,
जो आपको खींचता है,
धक्का देता है और आपको अगले पढ़ाव तक ले जाता है,
कभी-कभार “ईमानदारी” नामक तेज छड़ी से ढकेलते हुए।
हैप्पी टीचर्स डे….
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,
ऐसे गुरूओं को में प्रणाम करता हूँ,
जमीन से आसमान तक पहुँचाने का रखते है जो हुनर,
ऐसे Teachers को मैं दिल से सलाम करता हूँ।
टीचर डे की शुभकामनाये
शिक्षक का महत्व कभी न होगा कम,
भले कर ले जीवन में कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो उपलब्ध हैं इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं हैं गूगल को भी पहचान।
Happy Teachers Day…
महर्षि वाल्मीकि जी के 35 अनमोल विचार | Valmiki विचार | Valmiki के दोहे
Happy Teacher Day Shubhkamnaye in Hindi
बिना गुरु नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरु का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरु ही है सफल जीवन का आधार ।
Happy Teacher’s Day…
Happy Teacher Day Wishes in Hindi
गुमनामी के अँधेरे में था पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई गुरू ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
Happy Teacher Day best Wishes Shubhkamnaye in Hindi
आपने सिखाया पढ़ना आपने सिखाई लिखाई
गणित भी जाना आपसे आपने ही भूगोल बतायी
बारंबार नमन करता हूँ, शिक्षक दिवस की स्वीकार करें बधायी।
महापुरुषों के 50 महान अनमोल विचार Great Motivational Quotes Suvichar
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
सत्य का जो पाठ पढ़ाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये,
जो ज्ञान से जीवन को आसान बनाये,
वही सच्चा गुरु कहलाये ।
शिक्षक दिवस की बधाई..
मोटीवेशनल कोट्स | सुविचार Motivational Quotes Thoughts in Hindi
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
मैंने आपसे ही सीखा और आपसे ही जाना
आप ही को मैंने अपना गुरु हैं माना,
सीखा हैं सब कुछ आपसे मैंने,
कलम का सही मतलब आपसे हैं जाना,
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
जीवन का पथ जहाँ से शुरू होता है,
वो रहा दिखाने वाला गुरू ही होता है,
जिसके मन में गुरू के लिए सम्मान होता है,
उसके चरणों में एक दिन पूरा जहान होता हैं।
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
दिया शिक्षा का भण्डार मुझे
किया चुनौतियों के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने इतना सब, उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आपके आभार के लिए
Happy Teachers Day.
रविदास जी के दोहे हिन्दी अर्थ सहित Ravidas Ke Dohe
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
जिसे देता है हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण,
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरू को हम करते प्रणाम।
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
देते है शिक्षा शिक्षक हमारे,
नमन चरणों में गुरू तुम्हारे,
बिना शिक्षा सुना जीवन है,
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन हैं।
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
आपसे ही सीखा और आपसे ही जाना
आप को ही हमने सच्चा गुरु है माना
न होते आप तो हम आखिर आज क्या होते?
बेमकसद ज़िन्दगी यूँही गुमनामी में कहीं बिता रहे होते!
शिक्षक पर अनमोल वचन और सुंदर विचार Teacher Best Quotes in Hindi
Happy Teacher Day Top Shubhkamnaye in Hindi
बिना गुरू नहीं होता जीवन साकार,
सर पर होता जब गुरू का हाथ,
तभी बनता जीवन का सही आकार,
गुरू ही है सफल जीवन का आधार।
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
ज़िन्दगी में कभी हार न मानना
मेहनत से कभी न भागना
परेशानिओं का करना डट कर सामना
हो चाहे कुछ भी सच्चाई के मार्ग पर चलना
ये बातें आप ही तो हमें सिखाते हैं
इसलिए सच्चे गुरु कहलाते हैं…
रामायण के अनमोल विचार Ramayana Quotes Anmol Vichar Status in Hindi+
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
जो बनाए हमें इंसान,
और दे सही गलत की पहचान,
देश के उन निर्माताओं को,
हम करते हैं शत-शत प्रणाम।
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
हमें साक्षर बनाते हैं
जीवन का मतलब हमें समझाते हैं
जब गिरते हैं हम हार कर तो हमारा साहस वही बढाते हैं
ऐसे महान व्यक्ति ही तो शिक्षक और गुरु कहलाते हैं…
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
शिक्षक के बिन ये दुनिया क्या,
कुछ भी नहीं बस अंधकार यहाँ,
शत-शत नमन उन शिक्षकों को,
जिनके कारण रोशन सारा जहाँ।
अध्यापक की सच्ची भावनात्मक कहानी Teacher Emotion Kahani
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
जो बनाए हमें बेहतर इंसान
सिखाये हमे सही-गलत की पहचान
देश के उन सभी निर्माताओं को
आज हम करते हैं शत-शत प्रणाम!
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
गुरू बिना ज्ञान कहाँ,
उसके ज्ञान का न अंत यहाँ,
गुरू ने दी शिक्षा जहाँ,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां।
सकरात्मक पॉजिटिव कोट्स अनमोल विचार | Positive Quotes Hindi
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
मुझे पढ़ना-लिखना समझाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही और गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को छूने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा सच्चा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद..
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
जीवन जितना सजता है माँ-बाप के प्यार से,
उतना ही महकता है गुरू के आशीर्वाद से,
समझ कल्याण में जीतने माँ-बाप होते है खास,
उतने ही गुरू के कारण होती है देश की साख।
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
गुरु बिना ज्ञान कहां,
उसके ज्ञान का आदि न अंत यहां ।
गुरु ने दी शिक्षा जहां,
उठी शिष्टाचार की मूरत वहां ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ …..
शिक्षक दिवस पर निबन्ध Teachers Day Essay in Hindi
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
गुमनामी के अँधेरे से निकाल कर एक पहचान बना दिया
इस संसार के ग़म से मुझे अनजान बना दिया
कृपा हुई शिक्षक की मुझपर कुछ ऐसी
मुझ जैसे एक नाकाबिल को भी इंसान बना दिया…
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
जिसे देता हर व्यक्ति सम्मान,
जो करता है वीरों का निर्माण ।
जो बनाता है इंसान को इंसान,
ऐसे गुरु को हम करते हैं प्रणाम ।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ ….
संदीप माहेश्वरी के 100 अनमोल विचार Sandeep Maheshwari Latest Quotes in Hindi
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप, सच क्या है, झूठ क्या है, ये समझाते हैं आप, जब सूझता नहीं कुछ तो राहों को सरल बनाते हैं आप।
सुंदर पिचाई के 20 अनमोल विचार Sundar Pichai Quotes in Hindi
Happy Teacher Day Wishes Shubhkamnaye in Hindi
ज़िन्दगी की हर मुश्किल में
सही रास्ते दिखाते हैं आप
नहीं सूझता मुझे जब कुछ
तब बस याद आते हैं आप
धन्य हो गया यह जीवन मेरा
बन गए मेरे शिक्षक जो आप
Happy Teachers Day.