15 August Independence Day Whatsapp Status In Hindi
15 अगस्त स्वतन्त्रता दिवस पर व्हाट्सएप्प स्टेटस
15 August Independence Day जिसे हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है स्वतंत्रता दिवस भारत के राष्ट्रिय त्योहारों (National Festival) में एक प्रमुख त्यौहार है अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पाने के लिए हमारे देश के लाखो वीरो ने हसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे डाली और तब कही जाकर हमारे भारत देश को 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली,
किसी भी देश की स्वतंत्रता के खास मायने होते है जो देश आजाद होते है वे अपने नागरिको के लिए विकास की नई राह दिखाते है अंग्रेजो के अत्याचार से तंग आकर हमारे देश के सभी नागरिको ने अंग्रेजो की गुलामी से छुटकारा पाने के लिए अनवरत संघर्ष किये और हँसते हसते देश के लिए कुर्बान हो गये तब आखिर में 15 अगस्त सन 1947 भारत देश को अंग्रेजो ने आजाद घोषित कर दिया फिर इसी 15 अगस्त के दिन को हम सभी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है.
15 August Independence Day Whatsapp Status in Hindi
तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस Whatsapp Status in Hindi को जानते है जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी..
जहाँ प्रेम की भाषा हैं सर्वोपरि, जहाँ धर्म की आशा हैं सर्वोपरि, ऐसा हैं मेरा देश हिन्दुस्तान जहाँ देश भक्ति की भावना हैं सर्वोपरि.
आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे.
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है.
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है!
15 August Happy Independence Day Whatsapp Status in Hindi
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका.. जब तक दिल में जान हैं.
गांधी स्वप्न जब सत्य बना देश तभी जब गणतंत्र बना आज फिर से याद करें वो मेहनत जो थी की वीरों ने, और भारत स्वतंत्रता बना.
अगर भारत को है महान बनाना तो भ्रष्ट नेताओं को होगा हटाना और भ्रष्टाचार को होगा मिटाना ये किसी एक से न होगा पूरे जनसमुदाय को होगा साथ निभाना.
मैं इसका हनुमान हूँ, ये देश मेरा राम है, छाती चीर कर देख लो अन्दर बैठा हिंदुस्तान है.
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर व्हाटसएप्प स्टेटस
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह दुश्मनों से सीधी बात करती है.
हम हाथ मिलाना भी जानते है उखाड़ना भी. हम गांधी जी को भी पूजते है और चंद्रशेखर आज़ाद को भी.
आओ झुक कर सलाम करें उनको, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है, वो खून जो देश के काम आता है.
15 August Happy Swatantrata Diwas Whatsapp Status in Hindi
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है ना बड़ा सा नाम मेरा है मुझे तो इस बात का गौरव है, मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है.
न सर झुका है कभी और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें सच में ज़िन्दगी है वही जिओ सच्चे भारतीय बन कर.
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं, हम कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम.
15 August Independence Day Whatsapp Best Status in Hindi
ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
आज़ादी की कभी शाम नहीं होने देंगें;शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगें, बची हो जो एक बूंद भी गरम लहू की, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगें.
गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा.
15 August Happy Independence Day Whatsapp Best DP Status in Hindi
आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिन्दुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वंतंत्र दिवस का सम्मान करें.
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई , मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता , नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई , मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता..
मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है, की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है, में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो, लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो.
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
15 August Independence Day Whatsapp Status in Hindi
ईश्वर की कृपा से हमारे देश में तीन बेहद कीमती चीजें उपलब्ध हैं: भाषण की स्वतंत्रता, अंतरात्मा की स्वतंत्रता, और इनमे से किसी का भी प्रयोग ना करने का विवेक.
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
किसी भी कीमत पर स्वतंत्रता का मोल नहीं, किया जा सकता.वह जीवन है, भला जीने के लिए कोई क्या मोल नहीं चुकाएगा ?
न पूछो ज़माने को, की क्या हमारी कहानी है. हमारी पहचान सिर्फ यह है, की हम हिन्दुस्तानी है.
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं.
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
भारत भूमि है, महान इसकी मिट्टी मेरा मान, इसके गली और कूचे पल पल भूले न भूले रंग यहाँ के है, दो चार भारत भूमि है, महान माटी की सोंधी खुशबू तितलियाँ घूमे चारों और भारत भूमि है.
15 August Independence Day Whatsapp DP Status in Hindi
जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में.
उस धरती पर मैने जन्म लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ. भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ.
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर. हम उनको सलाम करते हैं.
अब तक जिसका खून न खौला,वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है,
स्वतंत्रता दिवस पर 50 नारे स्लोगन
15 August Independence Day Naare Slogan
15 August Independence Day जिसे हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है स्वतंत्रता दिवस भारत के राष्ट्रिय त्योहारों (National Festival) में एक प्रमुख त्यौहार है अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पाने के लिए हमारे देश के लाखो वीरो ने हसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे डाली और तब कही जाकर हमारे भारत देश को 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली,
किसी भी देश की स्वतंत्रता के खास मायने होते है जो देश आजाद होते है वे अपने नागरिको के लिए विकास की नई राह दिखाते है अंग्रेजो के अत्याचार से तंग आकर हमारे देश के सभी नागरिको ने अंग्रेजो की गुलामी से छुटकारा पाने के लिए अनवरत संघर्ष किये और हँसते हसते देश के लिए कुर्बान हो गये तब आखिर में 15 अगस्त सन 1947 भारत देश को अंग्रेजो ने आजाद घोषित कर दिया फिर इसी 15 अगस्त के दिन को हम सभी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है.
15 अगस्त का नारा हिन्दी स्लोगन
Best Slogan on Independence Day in Hindi
तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के नारे Naare Slogan in Hindi को जानते है जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी
15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस इंडिपेंडेस डे के नारे स्लोगन
15 August Independence Day Swatantrata Diwas Nare Slogan in Hindi
Slogan:-1
भारत माता की जय
Slogan:-2
इन्कलाब जिंदाबाद
Slogan:-3
स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है
Slogan:-4
जय हिन्द जय भारत
Slogan:-5
तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा
Slogan:-6
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊचा रहे हमारा
Slogan:-7 वन्दे मातरम
Slogan:-8
सारे जहा से अच्छा, ये हिंदुस्तान हमारा
Slogan:-9
अंग्रेजो भारत छोडो
Slogan:-10
आओ हम सब मिलकर आजादी का पर्व मनाये,
आजादी के इस पर्व से पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाये
Slogan:-11
शहीदों के प्राणों की कीमत पर ये हमने आजादी पाया है
शहीदों के सम्मान से इस आजादी की अलख जगाना है
Slogan:-12
शहीदों को कभी नही भूल सकते चलो ऐसा कसमे खाते है
आजादी का ऐसा पर्व मनाये भारत का विश्व में मान बढ़ाते है
Slogan:-13
यह देश है मेरा, मै इसे कभी झुकने नही देंगे
बड़ी मेहनत से हमने आजादी पाया है इसे कभी मिटने नही देंगे
Slogan:-14
हम आजादी के लिए देश पर कुर्बान तो नही हो सके
लेकिन खुद को इतना सक्षम बनाये की भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान तो दे सके
Slogan:-15
आजाद थे आजाद है और आजाद ही रहेगे
Slogan:-16
करते है सलाम तिंरगे को जो हमारी शान है,
सदा इसे ऊचा रखना है जबतक शरीर में जान है
Slogan:-17
न कभी झुके है न कभी झुकना चाहेगे
सच्चे भारतीय बनकर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाएंगे
Slogan:-18
हिंदुस्तान है हमको जान से प्यारा,
पूरे विश्व में सबसे प्यारा देश हमारा
Slogan:-19
आओ करे इस तिरंगे का सम्मान
जोर से सभी बोलो मेरा प्यारा भारत देश महान
Slogan:-20
अगर स्वतंत्रता दिवस मनाना है
तो सबसे पहले शहीदों के सम्मान के अलख दीप जगाना है
Slogan:-21
सारे जहा से अच्छा ये हिंदुस्तान हमारा
आओ मिलकर ये वादा करे ये तिरंगा ऊँचा रहे हमारा
Slogan:-22
हर तुफानो को यु ही मोड़ देंगे जो भारत से टकरायेगा
चाहे कुर्बान हो जायेगे लेकिन ये तिरंगा कभी झुकने नही पायेगा
Slogan:-23
कभी ये मत पूछना की हमे देश से क्या मिला है
जरा गौर से सोचना अपने वतन के लिए क्या किया है
Slogan:-24
करते है सलाम तिरंगे को ये हमारी शान है
जब तक है जान तबतक इसे सदा ऊँचा रखना हमारा काम है.
Slogan:-25
भारत माँ की कसमे खाते है
कोई न रहे भूखा चलो ऐसा भारत बनाते है
Slogan:-26
वो जीना भी जीना क्या जो जीना वतन पर न जाने
Slogan:-27
आओ मिलकर इस आजादी के दिन ये कसमे खाये
चलो सभी मिलकर भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाये
Slogan:-28
गूंज उठता है ये चमन हमारा
जब लगता है वन्दे मातरम का नारा
Slogan:-29
सबसे प्यारा ये भारत देश हमारा
सदा झंडा ऊचा रहे हमारा
Slogan:-30
अब भी जिसका खून नही खौला वो खून नही पानी है
जो देश के काम न आये वो बेकार जवानी है
Slogan:-31
आजादी के दिन हम सबका यही नारा
तिरंगा सदा ऊँचे बुलंदी पर रहे हमारा
Slogan:-32
कभी न भूलना वीर सपूतो का बलिदान
जो इस आजादी के लिए जो हँस के हुए थे कुर्बान..
Slogan:-33
हम आजाद है इस आजादी को कभी मिटने नही देंगे
तिरंगे की शान को कभी झुकने नही देंगे
Slogan:-34
जो भी कोई अपने हिंदुस्तान की आँख उठायेगा
ऐसा प्रण लेते है फिर वह दोबारा देखने लायक नही रह पायेगा
Slogan:-35
न जियेगे जाति के नाम पर, ना मरना है धर्म के नाम पर
जियेगे तो सिर्फ इंसानियत के नाम पर और मरेगे तो सिर्फ वतन के नाम पर
Slogan:-36
लाखो वीरो के बलिदान है ये हमने आजादी पाई है
इसे खोने नही देंगे हर भारतीय ने ये कसम खायी है
Slogan:-37
आओ मिलकर एक ऐसा महान भारत बनाना है
सभी सुखी जीवन जिए ऐसा स्वतंत्रता दिवस मनाना है.
Slogan:-38
हर भारतीय को मिले अपना अधिकार
यही तो है हमारे आजादी दिवस की पुकार
Slogan:-39
आओ इस स्वन्त्रता दिवस पर शपथ लेते है
पूरे विश्व में पहरे भारत का परचम ऐसा भारत बनाते है
Slogan:-40
हम सबका तो बस अब यही सपना
पूरे विश्व में भारत का बने एक पहचान अपना
Slogan:-41
आओ मिलकर खुशिया बाटे और गाये
चलो मिलकर इस आजादी पर ऐसा भारत खुशहाल बनाये..
Slogan:-42
हर भारतीय के दिल में हो आपस में ऐसा भाईचारा
ऐसा खुशहाल बने भारत, यही इस आजादी का नारा
Slogan:-43
करे सभी सबके खुशियों का जतन
तभी तो बनेगा ऐसा अपना सुंदर वतन
Slogan:-44
लाये है तूफान से किश्ती को निकाल कर
इस आजादी को रखना संभाल कर..
Slogan:-45
चलो ऐसा कसमे खाए
पूरे विश्व में भारत की अपनी एक अलग पहचान बनाये
Slogan:-46
भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है
अबकी बार ऐसा 15 अगस्त मनाना है
Slogan:-47
ना हिदू हु न हु मुसलमान
सबसे पहले एक भारतीय हु यही हमारी आजादी की पहचान
Slogan:-48
जो करे तिरंगे का अपमान
यही तो हमारे देश के दुश्मन की पहचान
Slogan:-49
बड़ी क़ुरबानी से के बाद गुलामी से मुक्ति पाये
फिर न हो ऐसा कभी अपने देश की ऐसा ताकत बनाये..
Slogan:-50
इस आजादी का यही है नारा
पूरे विश्व में भारत बने महान ऐसा वतन हमारा..
हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे, तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे
कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ, उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह… दुश्मनों से सीधी बात करती है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!
भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान
आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ, कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान
वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में.
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं, अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं, न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं, जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द !!
चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर. हम उनको सलाम करते हैं.
न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही… जिओ सच्चे भारतीय बन कर। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
एक बार फिर से बोलिए –
भारत माता की जय
इन्कलाब जिंदाबाद…
- स्वतंत्रता दिवस पर 50 नारे स्लोगन
- 15 August Independence Day Speech in Hindi
- स्वतन्त्रता दिवस स्टेटस
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की शायरी
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की देशभक्ति शायरी
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस अनमोल वचन
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सुविचार
- 15 August Text Message Status in Hindi
- स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अच्छे सन्देश
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार
- 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबन्ध