HomeAnmol Vichar15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार | Independence Day Quotes in Hindi

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार | Independence Day Quotes in Hindi

15 August Happy Independence Day Hindi Quotes, Best Anmol Vichar

15 August Independence Day जिसे हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है स्वतंत्रता दिवस भारत के राष्ट्रिय त्योहारों (National Festival) में एक प्रमुख त्यौहार है अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पाने के लिए हमारे देश के लाखो वीरो ने हसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे डाली और तब कही जाकर हमारे भारत देश को 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली,

किसी भी देश की स्वतंत्रता के खास मायने होते है जो देश आजाद होते है वे अपने नागरिको के लिए विकास की नई राह दिखाते है अंग्रेजो के अत्याचार से तंग आकर हमारे देश के सभी नागरिको ने अंग्रेजो की गुलामी से छुटकारा पाने के लिए अनवरत संघर्ष किये और हँसते हसते देश के लिए कुर्बान हो गये तब आखिर में 15 अगस्त सन 1947 भारत देश को अंग्रेजो ने आजाद घोषित कर दिया फिर इसी 15 अगस्त के दिन को हम सभी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है.

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार

Happy Independence Day Quotes in Hindi

तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के Independence Day Anmol Vichar in Hindi को जानते है जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी…

15 August Independence Day Quotes Anmol Vichar In Hindiसदा ही लहराता रहे ये तिरंगा हमारा, सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा

“देशभक्ति का मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नहीं हैं, बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी हैं।

{2021} Happy Diwali Anmol Vichar Vachan Suvichar शुभ दिवाली के अनमोल विचार वचन सुविचार

वतन की सर बुलंदी के लिए ये दिल क्या, ख़ुशी ख़ुशी मिट जाए ये जिस्म भी हमारा…

देशभक्तों से ही देश की शान है, देशभक्तों से ही देश का मान है..

हम उस देश के फूल हैं यारों, जिस देश का नाम हिंदुस्तान है…

{Latest 2021} Diwali Quotes Happy Deepawali Best Quote in Hindi

दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं,

सर हमेशा ऊँचा रखना इसका, जब तक दिल में जान हैं..!!

इस देश के वासी बखूबी ये जानते हैं की सोने की चिड़िया कहलाता प्यारा देश हमारा..

उस धरती पे मैने जनम लिया, ये सोच के मैं इतराता हूँ, भारत का रहने वाला हूँ, भारत की बात सुनाता हूँ…!!!

{Top 10} Happy Diwali Quotes in Hindi दीपावली पर अनमोल विचार

15 August Independence Day Quotes Anmol Vichar In Hindi

लड़ें वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ,

मरते-मरते भी मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ.

“भारत माता तेरी गाथा सबसे ऊँची तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाएं दें तुझको हम सब प्रणाम!”

15 August Thoughts Status स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अच्छे सन्देश

लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान, सरे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान..

कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।

100+ रक्षाबंधन के अनमोल विचार कोट्स Raksha Bandhan Quotes Anmol Vichar in Hindi

कुछ नशा तिंरगे की आन का है, कुछ नशा मातृभुमि की शान का है, फहरा देगे ये तिरंगा हर जगह, ये नशा हिंदुस्तान के सम्मान का है!

15 August Happy Independence Day Quotes Anmol Vichar In Hindi

“आज़ादी कभी मुक्त नही की जा सकती या आज़ादी कभी मुफ्त में नही मिलती।”

इश्क़ तो करता हैं हर कोई, मेहबूब पे मरता हैं हर कोई, कभी वतन को मेहबूब बना कर देखो तुझ पे मरेगा हर कोई……!!!!

15 August Independence Day Text Message Status in Hindi

“अलग हैं भाषा, धर्म जात और प्रान्त, भेष, परिवेश पर हम सब का हैं गौरव राष्ट्रध्वज तिरंगा हैं सबसे श्रेष्ठ”

जिक्र अगर हीरो का होगा, तो नाम हिंदुस्तान के वीरों का होगा।

15 August Thoughts Status स्वतंत्रता दिवस पर कुछ अच्छे सन्देश

दे सलामी इस तिरंगे को, जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!

15 August Independence Day Speech in Hindi

भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा,आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।

शहीदों के त्याग को हम बदनाम नही होने देंगे, भारत की इस आजादी की कभी शाम नही होने देंगे।

15 August Independence Day Quotes Anmol Vichar In Hindi

“सारे जहासे अच्छा, हिंदुस्थान हमारा, आओं मिलके वादा करे, झेंडा ऊँचा रहे हमारा”

26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर अनमोल विचार Republic Day Quotes in Hindi

“आज़ाद होने का जोश कभी कम ना होने देंगे, जब भी ज़रूरत पड़ेगी तो देश के लिए जान लुटा देंगे! भारत हमारा देश है, अब दोबारा इस पर कभी कोई आंच ना आने देंगे!”

115+ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शायरी Independence Day Shayari

“हम से हैं ये वतन इस वतन से हैं हम, जान तक लूटा देंगें इसके लिए हम!”

वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो। और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो..

50+ फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट अनमोल विचार Friendship Day Quotes in Hindi

15 August Happy Independence Day Best Quotes in Hindi

लिपट कर बदन कई तिरंगे में आज भी आते हैं,  यूँ ही नहीं दोस्तों हम ये पर्व मनाते हैं।

आज़ादी का मतलब अंधी देशभक्ति और सिमित राष्ट्रप्रेम से नही है।”

स्वतंत्रता दिवस पर 50 नारे स्लोगन 15 August Independence Day Naare Slogan

“देशभक्ति मतलब सिर्फ ध्वज को लहराना नही है बल्कि अपने देश को मजबूत और सशक्त बनाने में सहायता करना भी है।”

मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबन्ध

“यदि आप आज़ादी के आशीर्वाद का अनुभव लेना चाहते है तो आपको देशभक्तों की थकावट को महसूस करना होंगा और उनकी सहायता करनी होंगी।”

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।

110+ 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर शुभकामनायें Independence Day Wishes in Hindi

“हम इस नाज है, बुलंद हमारी आवाज है, आजाद देश के नागरिक हैं, हिंदुस्थान हमारी जान हैं!”

कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल के देख लेना…

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर अनमोल विचार Independence Day Hindi Quotes

देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।

15 August Independence Day Quotes Anmol Vichar In Hindi

“जो लोग दूसरों को आजादी नहीं देते उन्हें ख़ुद भी इसका हक़ नहीं होता!”

अब तक जिसका खून न खौला, वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है..

Bhai Behan Quotes Anmol Vichar Whatsapp Status Hindi | भाई बहन अनमोल विचार

“हम अपने सिर और दिल हमारे देश को दे सकते है! एक देश! एक भाषा! एक ध्वज!”

दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका.. जब तक दिल में जान हैं।

101+ 15 August Independence Day Status in Hindi

कुछ नशा तिरंगे की आन का हैं, कुछ नशा मातृभूमि की शान का हैं..

भगत सिंह के 30 देशभक्ति अनमोल विचार

15 August Independence Day Best Anmol Vichar In Hindi

देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है, भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है, भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!

गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा,
शांति प्रेम की देता शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा..!!

स्वतंत्रता दिवस पर 50 नारे स्लोगन 15 August Independence Day Naare Slogan

15 August Independence Day जिसे हम सभी स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है स्वतंत्रता दिवस भारत के राष्ट्रिय त्योहारों (National Festival) में एक प्रमुख त्यौहार है अंग्रेजो की गुलामी से आजादी पाने के लिए हमारे देश के लाखो वीरो ने हसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दे डाली और तब कही जाकर हमारे भारत देश को 15 अगस्त सन 1947 में आजादी मिली,

किसी भी देश की स्वतंत्रता के खास मायने होते है जो देश आजाद होते है वे अपने नागरिको के लिए विकास की नई राह दिखाते है अंग्रेजो के अत्याचार से तंग आकर हमारे देश के सभी नागरिको ने अंग्रेजो की गुलामी से छुटकारा पाने के लिए अनवरत संघर्ष किये और हँसते हसते देश के लिए कुर्बान हो गये तब आखिर में 15 अगस्त सन 1947 भारत देश को अंग्रेजो ने आजाद घोषित कर दिया फिर इसी 15 अगस्त के दिन को हम सभी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते है.

15 अगस्त का नारा हिन्दी स्लोगन

Best Slogan on Independence Day in Hindi

तो आईये इसी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पावन पर्व के उपलक्ष्य में हम सभी 15 August Independence Day स्वतंत्रता दिवस के नारे Naare Slogan in Hindi को जानते है जिसे पढ़कर हम सभी के मन में देशभक्ति की भावना प्रबल होगी

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस इंडिपेंडेस डे के नारे स्लोगन

15 August Independence Day Swatantrata Diwas Nare Slogan in Hindi

Slogan:-1

भारत माता की जय

Slogan:-2

इन्कलाब जिंदाबाद

Slogan:-3

स्वराज हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है

Slogan:-4

जय हिन्द जय भारत

मदर डे पर माँ के लिए 10 अनमोल विचार Mother Day Quotes in Hindi

Slogan:-5

तुम मुझे खून दो, मै तुम्हे आजादी दूंगा

Slogan:-6

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊचा रहे हमारा

Slogan:-7 वन्दे मातरम

Slogan:-8

सारे जहा से अच्छा, ये हिंदुस्तान हमारा

Slogan:-9

अंग्रेजो भारत छोडो

महात्मा गाँधी के 100 अनमोल विचार Mahatma Gandhi Quotes in Hindi

Slogan:-10

आओ हम सब मिलकर आजादी का पर्व मनाये,

आजादी के इस पर्व से पूरे विश्व में भारत की एक अलग पहचान बनाये

Slogan:-11

शहीदों के प्राणों की कीमत पर ये हमने आजादी पाया है

शहीदों के सम्मान से इस आजादी की अलख जगाना है.

महाराणा प्रताप के अनमोल विचार Maharana Pratap Quotes in Hindi

Slogan:-12

शहीदों को कभी नही भूल सकते चलो ऐसा कसमे खाते है

आजादी का ऐसा पर्व मनाये भारत का विश्व में मान बढ़ाते है

Slogan:-13

यह देश है मेरा, मै इसे कभी झुकने नही देंगे

बड़ी मेहनत से हमने आजादी पाया है इसे कभी मिटने नही देंगे.

Slogan:-14

हम आजादी के लिए देश पर कुर्बान तो नही हो सके

लेकिन खुद को इतना सक्षम बनाये की भारत को विकसित बनाने में अपना योगदान तो दे सके

राम मनोहर लोहिया के 30 अनमोल विचार Ram Manohar Lohia Quotes in Hindi

Slogan:-15

आजाद थे आजाद है और आजाद ही रहेगे

Slogan:-16

करते है सलाम तिंरगे को जो हमारी शान है,

सदा इसे ऊचा रखना है जबतक शरीर में जान है

Slogan:-17

न कभी झुके है न कभी झुकना चाहेगे

सच्चे भारतीय बनकर पूरे विश्व में भारत का मान बढ़ाएंगे.

लाल बहादुर शास्त्री के 20 अनमोल विचार

Slogan:-18

हिंदुस्तान है हमको जान से प्यारा,

पूरे विश्व में सबसे प्यारा देश हमारा

Slogan:-19

आओ करे इस तिरंगे का सम्मान

जोर से सभी बोलो मेरा प्यारा भारत देश महान

वीर सावरकर के अनमोल विचार Veer Savarkar Quotes Anmol Vichar in Hindi

Slogan:-20

अगर स्वतंत्रता दिवस मनाना है

तो सबसे पहले शहीदों के सम्मान के अलख दीप जगाना है

Slogan:-21

सारे जहा से अच्छा ये हिंदुस्तान हमारा

आओ मिलकर ये वादा करे ये तिरंगा ऊँचा रहे हमारा

स्वामी विवेकानन्द के 30 महान विचार Swami Vivekananda Great Quotes in Hindi

Slogan:-22

हर तुफानो को यु ही मोड़ देंगे जो भारत से टकरायेगा

चाहे कुर्बान हो जायेगे लेकिन ये तिरंगा कभी झुकने नही पायेगा

Slogan:-23

कभी ये मत पूछना की हमे देश से क्या मिला है

जरा गौर से सोचना अपने वतन के लिए क्या किया है.

हिन्दी दिवस पर अनमोल विचार सुविचार कोट्स Hindi Diwas Anmol Vichar Suvichar Quotes

Slogan:-24

करते है सलाम तिरंगे को ये हमारी शान है

जब तक है जान तबतक इसे सदा ऊँचा रखना हमारा काम है

Slogan:-25

भारत माँ की कसमे खाते है

कोई न रहे भूखा चलो ऐसा भारत बनाते है.

सरदार वल्लभभाई पटेल के अनमोल विचार और नारे

Slogan:-26

वो जीना भी जीना क्या जो जीना वतन पर न जाने

Slogan:-27

आओ मिलकर इस आजादी के दिन ये कसमे खाये

चलो सभी मिलकर भारत को फिर से सोने की चिड़िया बनाये

Slogan:-28

गूंज उठता है ये चमन हमारा

जब लगता है वन्दे मातरम का नारा

Slogan:-29

सबसे प्यारा ये भारत देश हमारा

सदा झंडा ऊचा रहे हमारा

Slogan:-30

अब भी जिसका खून नही खौला वो खून नही पानी है

जो देश के काम न आये वो बेकार जवानी है.

सच्चे प्यार की अनमोल बाते True Love Quotes in Hindi

Slogan:-31

आजादी के दिन हम सबका यही नारा

तिरंगा सदा ऊँचे बुलंदी पर रहे हमारा

Slogan:-32

कभी न भूलना वीर सपूतो का बलिदान

जो इस आजादी के लिए जो हँस के हुए थे कुर्बान..

Slogan:-33

हम आजाद है इस आजादी को कभी मिटने नही देंगे

तिरंगे की शान को कभी झुकने नही देंगे

Slogan:-34

जो भी कोई अपने हिंदुस्तान की आँख उठायेगा

ऐसा प्रण लेते है फिर वह दोबारा देखने लायक नही रह पायेगा

शिक्षक पर अनमोल वचन और सुंदर विचार Teacher Best Quotes in Hindi

Slogan:-35

न जियेगे जाति के नाम पर, ना मरना है धर्म के नाम पर

जियेगे तो सिर्फ इंसानियत के नाम पर और मरेगे तो सिर्फ वतन के नाम पर

Slogan:-36

लाखो वीरो के बलिदान है ये हमने आजादी पाई है

इसे खोने नही देंगे हर भारतीय ने ये कसम खायी है.

वीर छत्रपति शिवाजी महाराज के 30 अनमोल विचार Shivaji Maharaj Quotes

Slogan:-37

आओ मिलकर एक ऐसा महान भारत बनाना है

सभी सुखी जीवन जिए ऐसा स्वतंत्रता दिवस मनाना है.

Slogan:-38

हर भारतीय को मिले अपना अधिकार

यही तो है हमारे आजादी दिवस की पुकार

रविदास जी के दोहे हिन्दी अर्थ सहित Ravidas Ke Dohe

Slogan:-39

आओ इस स्वन्त्रता दिवस पर शपथ लेते है

पूरे विश्व में पहरे भारत का परचम ऐसा भारत बनाते है

Slogan:-40

हम सबका तो बस अब यही सपना

पूरे विश्व में भारत का बने एक पहचान अपना

प्रकृति पर अनमोल विचार Nature Beautiful Quotes In Hindi

Slogan:-41

आओ मिलकर खुशिया बाटे और गाये

चलो मिलकर इस आजादी पर ऐसा भारत खुशहाल बनाये..

Slogan:-42

हर भारतीय के दिल में हो आपस में ऐसा भाईचारा

ऐसा खुशहाल बने भारत, यही इस आजादी का नारा

Slogan:-43

करे सभी सबके खुशियों का जतन

तभी तो बनेगा ऐसा अपना सुंदर वतन

नैतिक शिक्षा की 50 शानदार सुविचार अच्छी बाते

Slogan:-44

लाये है तूफान से किश्ती को निकाल कर

इस आजादी को रखना संभाल कर..

Slogan:-45

चलो ऐसा कसमे खाए

पूरे विश्व में भारत की अपनी एक अलग पहचान बनाये

Slogan:-46

भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है

अबकी बार ऐसा 15 अगस्त मनाना है

नरेन्द्र मोदी के अनमोल वचन और विचार Narendra Modi Quotes Anmol Vichar in Hindi

Slogan:-47

ना हिदू हु न हु मुसलमान

सबसे पहले एक भारतीय हु यही हमारी आजादी की पहचान

Slogan:-48

जो करे तिरंगे का अपमान

यही तो हमारे देश के दुश्मन की पहचान.

दिन की शुरुआत अनमोल विचारो के साथ Thought of The Day In Hindi

Slogan:-49

बड़ी क़ुरबानी से के बाद गुलामी से मुक्ति पाये

फिर न हो ऐसा कभी अपने देश की ऐसा ताकत बनाये..

Slogan:-50

इस आजादी का यही है नारा

पूरे विश्व में भारत बने महान ऐसा वतन हमारा..

हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे, तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे

कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ, उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे

हमारी जुबां भी हमारी गोली की तरह… दुश्मनों से सीधी बात करती है। हैप्पी इंडिपेंडेंस डे !!

भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुरबान

आजादी की ये खुशियां मनाकर लो ये शपथ, कि बनाएंगे देश भारत को और भी महान

ज्ञान की अनमोल और अच्छी बाते | Anmol Gyan Ki Baatein

वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी कि मिली ज़िन्दगी इस चमन में, भुला न सके कोई इसकी खुशबू सातों जनम में.

क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!

ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं, अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं, न मस्जिद को जानते हैं , न शिवालों को जानते हैं, जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं.

हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते… लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे। जय हिन्द !!

चढ़ गये जो हंसकर सूली, खाई जिन्होने सीने पर गोली, हम उनको प्रणाम करते हैं, जो मिट गये देश पर. हम उनको सलाम करते हैं.

न सर झुका है कभी..और न झुकायेंगे कभी, जो अपने दम पे जियें…सच में ज़िन्दगी है वही… जिओ सच्चे भारतीय बन कर। स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!

जीवन के सकरात्मक विचार 70 Positive Thoughts in Hindi

एक बार फिर से बोलिए –

भारत माता की जय

इन्कलाब जिंदाबाद

Anmol Vichar :- 

5/5 - (1 vote)
शेयर करे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here