Skill India Slogan In Hindi
स्किल इंडिया पर नारे स्लोगन
संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNO) ने 15 जुलाई 2015 को पहले विश्व युवा कौशल दिवस (डब्ल्यूवाईएसडी) का जश्न मनाने का फैसला किया है, इन स्लोगन ओन वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे, विश्व युवा कौशल दिवस पर शायरी, World Youth Skills Day Slogans, Thoughts On World Youth Skills Day In Hindi, Vishwa Yuva Kaushal Divas Slogans, World Youth Skills Day Images, Vishwa Yuva Kaushal Divas Hindi Slogans, World Youth Skill Day Speech In Hindi, World Youth Skills Day Hindi Slogans, World Youth Skills Day Quotes In Hindi, उत्सव एक बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है जो की हर साल 15 जुलाई को आता है|
इस अबाउट वर्ल्ड यूथ स्किल्स डे, Essay On World Youth Skill Day In Hindi, को किसी भी भाषा जैसे Hindi, हिंदी फॉण्ट, Urdu, उर्दू, English, Sanskrit, Tamil, Telugu, Marathi, Punjabi, Gujarati, Malayalam, Nepali, Kannada के Language Font में साल का Full Collection जिसे आप Whatsapp, Facebook (Fb) व Instagram पर Share कर सकते हैं|
कौशल विकास पर स्लोगन हिन्दी नारे
Skill India Naare Slogan In Hindi
- कौशल विकास, सुगठित विकास ।
- कुशल बनें देश अपना, यही है हम सब का सपना ।
- आओ सब मिलकर करें ये प्रण, कुशल हो देश का युवा और जन-जन ।
- कुशल बनों, योग्य बनों ।
- दुनिए की सबसे बड़ी शक्ति नौजवानी और औरत की सुन्दरता है.
- कौशल से होता है बुद्धि का विकास, जिसका महत्त्व है उद्योग जगत में ख़ास ।
- यदि युवा को है रोज़गार पाना, तो होगा उसे कौशल बढ़ाना ।
- युवावस्था एक अद्भुत चीज है . इसे बच्चों पर बर्वाद करना कितना बड़ा अपराध है .
- अपनेकौशल का विकास कीजिये, अपने भविष्य को सवाँरिए ।
- कुशलबने युवा अपना, यही है देश का सपना ।
- प्रधानमंत्रीकौशल विकास योजना का लाभ उठायें, युवा जीवन को उन्नत बनायें ।
- युवावस्था में डाली गयी अच्छी आदतें सारा अंतर ला देती हैं .
- कौशल विकास, देश का विकास ।
- पहचानों अपने कौशल को, जिससे देश का विकास हो ।
इन्हें भी पढ़े :-
- खुद की प्रतिभा को निखारे हिन्दी कहानी
- घर बैठे पैसे कैसे कमाये
- प्राइवेट जॉब में कैसे सफल हो
- राष्ट्रीय खेल दिवस पर हिन्दी में निबन्ध