Mother Day Status in Hindi
मदर डे पर स्टेटस
मदर डे माँ के सम्मान के दिन का त्यौहार है जो अपने अपने साथ माँ के लिए इस दिन सम्मान करने का होता है, वैसे तो पूरे साल के हर दिन का माँ के सम्मान करने का दिन होता है, लेकिन इस Mother Day का दिन और भी खास हो जाता है, तो चलिए इस Mother Day पर अपनी माँ के लिए मदर डे स्टेटस, हैप्पी मदर डे स्टेटस, मदर डे Status, Mother Day Status, Happy Mother Day Status, Mother Day Status in Hindi को जानते है.
जिन्हें आप अपनी माँ के लिए Mother Day Whatsapp Status, Mother Day Status, Happy Mother Day Status in Hindi, Happy Mother Day Whatsapp Status, Happy Mother Day Status Hindi, Happy Mother Day Whatsapp, Mother Day Status Hindi शेयर कर सकते है.
मदर डे स्टेटस
Mother Day Status in Hindi
Mother Day Status
बेहद मीठा कोमल होता है, मां के प्यार से ज्यादा कुछ नहीं अनमोल होता है.
हैप्पी मदर्स डे…
Mother Day Status
माँ बिना जिंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
ज़िंदगी में माँ का होना ज़रूरी है,
माँ की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीत कर भी हार जाओगे। हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता था और इसलिए उसने माँ बनाईं. Happy Mother Day….
Mother Day Status –
माँ से बढ़ कर कोई गुरु नहीं होता। हैप्पी मदर्स डे…
Mother Day Status –
वह जमी मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है,
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है,
हैप्पी मदर्स डे…
Mother Day Status –
माँ तो माँ है, इनका दर्जा सर्वोच्च हैं। हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
मेरे दिल का बस यही है कहना,
वह मां तुम बस ऐसे ही रहना!!
हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
जब तक उसके बच्चे खुश नहीं होंगे, तब तक एक माँ कभी ख़ुश नहीं होती. हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था, माँ तूने गोद मे उठा कर जब प्यार किया था. हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं,
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं,
हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
दुआ जरूर मांग लेना दोस्तों .. माँ के बगैर कोई घर ना हो ..
और माँ कभी उस घर से बेघर ना हो
हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
अपनी माँ की हमेशा सराहना करें, उसे हमेशा प्यार करें, जैसे उसने तुमसे प्यार किया है।
Happy Mother Day…
Mother Day Status –
माँ की एक दुआ ज़िन्दगी बना देती है,
खुद रोएगी पर तुम्हें हसा देगी,
कभी भूल कर भी माँ को ना रुलाना,
एक छोटी सी बूँद पूरी धरती हिला देगी।
हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुणगान,
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान
हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन “माँ” नहीं मिलती,
माँ-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िन्दगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहाँ नहीं मिलती.
Happy Mother Day….
Mother Day Status –
लबों पर उसके कभी बद्दुआ नहीं होती, बस एक माँ है जो कभी खफा नहीं होती। Happy Mother Day….
Mother Day Status –
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है…
Happy Mother Day….
Mother Day Status –
हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी,
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी,
ना ममता में कभी मिलावट देखी,
Happy Mothers Day….
Mother Day Status –
माँ से रिश्ता ऐसा बनाया जाए,
जिसको निगाहों में बिठाया जाए,
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया ना जाए.
हैप्पी मदर डे की हार्दिक शुभकामनाएँ..
Mother Day Status –
जिस घर में माँ की कदर नहीं होती,उस घर में कभी बरकत नहीं होती। Happy Mother Day….
Mother Day Status –
माँ है मोहब्बत का नाम, माँ को हज़ारों सलाम,
कर दे फ़िदा अपनी ज़िन्दगी… आए जो बच्चों का नाम.
Happy Mother Day….
Mother Day Status –
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए,
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है,
मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं,
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां.
हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है.
हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
मौत के लिए बहुत रास्ते हैं पर, जन्म लेने के लिए केवल “माँ”
हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
जन्नत का दूसरा नाम माँ है… Happy Mothers Day.
Mother Day Status –
तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
सारी रौनक देख ली दुनिया की मगर जो सकून तेरे पहलू में है माँ वो और कहीं नहीं है। हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
मेरी परवरिश में मेरी माँ का हाथ सबसे ज्यादा है,
तभी आजतक मेरे अंदर अभी भी बचपन ज़िंदा है. हैप्पी मदर्स डे..
Mother Day Status –
उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता
दुनिया हमेसा साथ दे ना दे
पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता. हैप्पी मदर्स डे…
माँ के लिए इन पोस्ट को भी पढ़े :-
- माँ की 3 प्रेरणादायक कहानी
- मदर डे पर माँ के लिए 10 अनमोल विचार
- माँ के लिए 4 कविता
- दिल को छू जाने वाली एक माँ के ममता की कहानी
Super post sir