Jungle Ki Kahani – वो कहते है ना दुष्ट प्रवित्ति के लोग चाहे कितना भी अच्छा बनने का दिखावा कर ले, लेकिन वे अपनी दुष्ट प्रवित्ति को त्याग नही कर सकते है तो चलिए एक ऐसी जंगल की कहानी बताने जा रहा हु, जिससे हमे इस Jungle Ki Kahani से शिक्षा मिलती है की की दुष्ट लोगो की संगती से बचना चाहिए.
दुष्ट की दुष्टता जंगल की कहानी Jungle Ki Kahani
जंगल कहानी – एक बार की बात है किसी जंगल में एक दिन एक गधे और लोमड़ी ने शेर के साथ एक समझौता किया कि वह तीनों अपने लिए एक साथ जंगल में खाने की तलाश करेंगे। उन्हें लगा कि एक साथ खाने की तलाश करने से उन्हें कुछ न कुछ खाने को मिल जाएगा और उन्हें भूखा नहीं रहना पड़ेगा। पहले तो गधा और लोमड़ी शेर के साथ साझेदारी करने में डर रहे थे। लेकिन खाने मिलने के लालच में उन्होंने अपने डर को भुला दिया। उन तीनों ने मिलकर बहुत अच्छा शिकार किया। उन तीनों ने जंगल में खाने की तलाश की। खाने की खोज करते हुए वह तीनों नदी के किनारे पहुँचे।
ज्ञान की अनमोल और अच्छी बाते | Anmol Gyan Ki Baatein
उन तीनों ने फैसला किया कि उनमें से गधा शिकार के लिए जानवर तलाश करेगा। जब वह शिकार को ढूंढ लेगा तो वह उससे दोस्ती करने की कोशिश करेगा। फिर जब गधा शिकार से बातें कर रहा होगा, तो बाकी दोनों छुपकर उसकी हरकतों को देखेंगे और सबसे पहले लोमड़ी जाकर शिकार के लिए जानवर पर झपटेगी। अपनी जान बचाने के लिए लोमड़ी से भागेगा। डरा हुआ जानवर लोमड़ी से बचने के लिए शेर के रास्ते में आएगा और शेर उस जानवर पर कूद कर उसे मार देगा और उसे एक ही झटके में मार डालेगा।
जीवन में सोच के बदलाव कहानी Hindi Story for Change Thinking
शाम के समय तीनों जानवर थके हुए थे लेकिन वह खुश होकर शेर की गुफा के आगे इक्ट्ठा हुए। शेर ने गधे को शिकार किए हुए जानवर को तीन हिस्सों में बांटने का आदेश दिया। गधा बहुत खुश था। उसे लगा कि शेर ने उसे शिकार को बांटने के लिए इसलिए कहा है क्योंकि वह उस पर विश्वास करता है और उसे पसंद करता है। बड़ी चालाकी से गधे ने शिकार किए हुए जानवर को एक जैसे तीन हिस्सों में बांट दिया। गधे ने शेर को कहा, ‘सर, मैंने आपके कहे अनुसार शिकार को तीन हिस्सों में बांट दिया है। अब आप दोनों अपना भोजन ले सकते है।’
दादी माँ की सीख देती 2 कहानिया Dadi Maa Ki Kahani
शेर ने एक मिनट के लिए गधे को घूरा और फिर उसे बोला, ‘ओह! तो तुम्हें लगता है कि तुम दोनों को भी मेरे जितना हिस्सा मिलना चाहिए। तुम्हें लगता है कि इस खेल में तुमने सिर्फ शिकार से बातें करके बहुत महान काम किया है और तुम अपने इस काम की मेरे शिकार को मारने के काम से तुलना कर रहे हो।’ यह कहते हुए शेर ने गधे पर झपट्टा मारा और उसे एक सेकेंड में मार दिया। फिर उसने लोमड़ी को शिकार किया हुआ खाना बांटने के लिए कहा। लोमड़ी ने शिकार किया हुआ खाना एक साथ इक्ट्ठा किया और उसमें से ज़्यादा हिस्सा उसने शेर को दिया और अपने लिए थोड़ा सा खाना रखा। यह देखकर शेर बहुत खुश हुआ।
शेर बोला, ‘तुम्हें खाने बांटने का हिस्सा किसने सिखाया है? तुम तो बिलकुल सही ढंग से खाना बांटते हो। लोमड़ी ने बताया, ‘मैंने यह आपसे सीखा है। जब आपने गधे को मारा तो मुझे समझ आ गया कि आपको ज़्यादा हिस्सा देना चाहिए।’ लोमड़ी ने अपने दिमाग में तय कर लिया था कि वह आगे से शेर के साथ साझेदारी नहीं करेगी।
प्यासे कौवे की कहानी Thirsty Crow Story In Hindi
कहानी से शिक्षा – इस कहानी से यही शिक्षा मिलती है की दुष्ट चाहे कितना भी अच्छा बनने का नाटक कर ले, लेकिन समय आने पर वे अपना असली रूप यानि दुष्टता को दिखा ही देते है, इसलिए हमे ऐसे लोगो की दोस्ती से दूर ही रहने में भलाई होती है.
इन कहानियो को भी पढ़े :-
- प्यासे कौवे की कहानी Thirsty Crow Story In Hindi
- शेर और चूहा की कहानी Lion And Mouse Story in Hindi
- भूत वाली कहानिया Ghost Story in Hindi
- जादुई घड़ा की कहानी Magical Pot Story In Hindi
- जादुई चक्की की कहानी Magical Mill Story in Hindi
- बिल्ली की 3 कहानिया Cat Story in Hindi
- शेर की 2 कहानियाँ Moral Stories in Hindi
- परियो की कहानी Pari Ki Kahani
बहुत प्रेरणादायक कहानी है….