Anmol Baten Hindi Mein
जीवन की अनमोल बाते
हर कोई अपनी जीवन में सफलता पाना चाहता है लेकिन कठिन मेहनत कुछ लोग ही करते है और वही लोग एक दिन सफलता के नये इतिहास बनाते है तो आईये कुछ ऐसे ही Anmol Gyan Ki Baatein और Achhi baate जानते है.
जीवन से जुडी कुछ अनमोल और अच्छी बाते
Anmol Baten Hindi Mein Status
- हमेसा कुछ नया सोचे और सोचने के साथ उसे पूरा करने की कोशीश भी करे
- time पर विशेष ध्यान दे.सबका वक़्त कभी न कभी जरुर बदलता है जरूरत है तो सिर्फ हमे वक़्त के साथ चलने को
- हर work time पर ही करे.
- मेहनत तो सब करते है लेकिन हमेसा कोई भी work smart तरीके से करे
- रिश्तो को कभी तोड़े नही बल्कि जोड़कर रखे
- हमेशा बडो की कद्र करे
- आप अमीर नही है तो क्या हुआ अपने आप की तुलना अपने से और छोटे जो आप से भी गरीब हो करे तो तब पता चलेगा की आप कितने खुसनसीब है औरो की तुलना में
- विश्वास करना सबसे चीज है किसी के विश्वास को कभी मत तोड़ो यही सबसे बड़ी जीत है.
- paise तो कभी भी कमाए जा सकते है लेकिन दुसरो के दिल में अपने लिए इज्जत बनाए में उम्र गुजर जाती है
- अगर इस दुनिया में निस्वार्थ आपको कोई चाहता है तो वो सिर्फ माँ ही होती है इनका सम्मान कभी अपने से कम मत होने देना चाहिए
- दोस्त तो हजारो बन सकते है पर सही वक्त पर दोस्त के काम आना ही सच्ची दोस्ती की निशानी है
- जब हमारे पास सुख होता है हमारे पास हमारी चिंता करने वाले हजार लोग होते है लेकिन दुःख में अपना कोई नही होता है ये बात हमेसा याद रखना चाहिए
- हमे याद रखना चाहिए जब हम success पाते है तो हमारे पास हजारो लोग हो जाते है और जब हम असफल होते है तो यही लोग हमारे गलतियों को गिनाने में पीछे नही रहते है.
- यदि हम गलत रास्ते यानि अपनी life में कोई गलत रास्ता पकड़ लेते है इसमें हमे हजारो लोग हमारी help करने में आगे रहते है और यदि हम अच्छे रास्ते पर जा रहे है तो हर कोई हमे हतोत्साहित करने में आ जाता है
- life एक बार मिलती है और मौका भी एक बार तो हमे इनका महत्व समझते हुए कभी कोई भी मौका नही गवाना चाहिए
- लोग क्या कर रहे है अपने कामो को कोई नही देखता लेकिन दुसरो लोग क्या कर रहे ये हर कोई जानना चाहता है और उसके कामो में दखल देना सब अपना हक समझते है ये कटु सत्य है.
- यदि आप कुछ सोचते है ये achhi Baat है लेकिन जब अपनी soch आप दुसरो को बताते हो लोग अवश्य आपकी soch का मजाक उड़ायेंगे
- यदि हम रिश्तो की अहमियत नही समझते है तो फिर हम इन्सान कहलाने लायक नही है क्यू की जानवरों में कोई रिश्ता नही होता है
- जो लोग अपने बडो का सम्मान करते है उनको अगर life में कोई मुसीबत आ भी जाए तो बडो के सम्मान के बदले मिले आशीर्वाद से हमारी सुरक्षा अवश्य होती है
- दोस्ती बिना खून का एक रिश्ता है जो हर पल साथ निभाता है.
- मतलब की इस दुनिया में आपकी झूठी तारीफ करने वाले बहुत मिलेगे लेकिन जो हमारी गलतियों को गिनाते है वे हमारे life के सच्चे मार्गदर्शक हो सकते है जरूरत बस हमे उनसे अपनी गलतियों को जानकर सुधारना है
- जिसके पास संतोष है वो सच्चा सुखी व्यक्ति है
- यदि हम अन्दर त्याग की भावना है तो निश्चित ही हम दुसरो की खुशी में अपनी खुशी ढूढ़ लेते है
- किसी की गरीबी का मजाक कभी मत उड़ाओ क्या पता कभी हमारी स्थिति भी उसके जैसे हो सकती है.
- मातृभूमि एक ऐसा स्थल है जहा हमारा बचपन बिता हो हम चाहकर उस जगह को नही भुला पाते है कभी न कभी याद जरुर आ ही जाती है
- जिसको अपनी मातृभाषा से प्यार नही उसका कोई अस्तिव नही है क्यू की भाषा ही हमारी हमारी पहचान होती है
- advice देने वाले आपको लाखो लोग मिल जायेगे लेकिन उस पर help करने वाला बड़ी मुश्किल से शायद कोई मिल जाए
- जब हम गम में होते है तो अपना कोई नही होता है
- इन्सान परिस्थितियों का गुलाम होता है वह चाहकर भी उस स्थिति में अपने मन से कुछ नही कर पाता है.
- हमे अपनी life में सारे decision खुद से लेने पड़ते है तो हमे अपने mind के gyan को निरंतर बढ़ाते रहना चाहिए
- जो लोग अपनी study के time hardworking कर लिए उनकी आगे चलकर life आसान हो जाती है
- बचपन एक ऐसी अवस्था है जिसे हम बार बार जीना चाहते है
- जो लोग सच्चाई में यकीन रखते है उन्हें हजार परेशानी झेलनी पड़ती है लेकीन सच्चा सुख उन्हें ही मिलता है.
- आप कुछ भी करो लोगो को कोई फर्क नही पड़ता लेकिन यदि आप success के रास्ते पर जा रहे हो तो आपको रोकने के लिए पहले ही लोग खड़े है
- यदि इन्सान अपने अंदर से दिखावटीपन को त्याग दे तो वह किसी भी इंसान के साथ मिलजुल कर रह सकता है
- लोग अपने दुःख से कम दुसरो की खुशी से ज्यादा परेशान होते है ये मानव का स्वाभाव है
- पाने की इच्छा तो सब रखते है लेकिन मेहनत कोई नही करना चाहता है सब shortcut में believe करते है
- success person लोगो की बातो पर ध्यान नही देते है जबकि जो लोग दुसरो की बातो पर ज्यादा ध्यान देते है उन्हें सफलता कभी नही मिलती है.
- यदि हम जितना सोचते है अगर उसका आधा भी करे तो हम अपनी life में जरुर success हो सकते है
- हम सपने ज्यादा देखते है लेकिन पूरा करने की कोशिश बहुत ही कम करते है
- सफलता के लिए दिन रात एक देना ही success की निशानी है
- हम पहली बार असफल होते है तो हमे लगता है की हम अब कभी नही success हो पायेगे लेकिन जो person बार बार असफल होने पर हार नही मानता है अंत में जीत उसी की होती है.
- सबको लगता है हमे success पहली बार में ही मिल जाए लेकिन success तो बार बार असफल होने के बाद ही प्राप्त होती है
- हमारे जीतने का मजा तब दोगुना हो जाता है जब कोई अपने हार का इन्तजार कर रहा होता है.
तो आप सबको ये जीवन की अच्छी बाते कैसी लगी comment box में जरुर बताये और इन अनमोल बातो को शेयर भी जरुर करे.
इन पोस्ट को भी पढे : –
- चाणक्य नीति के 30 अनमोल विचार
- प्रकृति पर अनमोल विचार
- नैतिक शिक्षा की 50 शानदार सुविचार अच्छी बाते
- छात्र सफलता के लिए प्रेरक उद्धरण
- नरेन्द्र मोदी के अनमोल वचन और विचार
- दोस्ती मित्रता पर अनमोल वचन विचार
- दिन की शुरुआत अनमोल विचारो के साथ
- डर के आगे जीत है
- जिन्दगी पर अनमोल विचार और अनमोल वचन
- जीवन मे जाने खुश रहने के राज
I really enjoyed reading your post on the subject of knowledge and understanding. It is so important to be able to access and use the right information to make the right decisions, and I think that you have put a lot of thought and effort
Hello you have written good content thanks for shareing this with us..
Heart touching
Thankss sir apka bahut