Bhai Behan Anmol Vichar Quotes Shayari Whatsapp Status In Hindi
भाई बहन कोट्स अनमोल विचार स्टेटस मैसेज कोट्स स्टेटस शायरी
भाई बहन का रिश्ता बहुत ही अनमोल होता है जिसमे थोडा प्यार, थोडा तकरार, लेकिन एक दुसरे की परवाह सबसे ज्यादा होता है जिस कारण से समय समय के साथ भले ही भाई बहन दूर हो जाये लेकिन उनके बीच का आपसी प्रेम कभी खत्म नही होता है,
तो चलिए भाई बहन के रिश्तो के लिए Bhai Behan Quotes Status, Messages, Anmol Vichar, Shayari Status, Whatsapp Status शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी अपने भाई बहन के लिए शेयर कर सकते है
भाई बहन के लिए कोट्स अनमोल विचार मैसेज कोट्स स्टेटस शायरी
Bhai Behan Anmol Vichar Quotes Shayari Whatsapp Status In Hindi
1:-
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है
जिस पे बस खुशियों का पहरा है
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा हैं
2:-
ये लम्हा कुछ खास हैं,
बहिन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं.
3:-
खुश किस्मत होती है वो बहने,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसका साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो रिश्ते में प्यार होता है.
4:-
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता
5:-
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
6:-
बड़ी बहन होती हैं मम्मी-पापा से बचाने वाली,
और छोटी बहन होती हैं पीठ पीछे छुपाने वाली.
Bhai Behan Anmol Vichar Quotes Shayari Whatsapp Status In Hindi
7:-
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है।
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया की सबसे प्यारी बहना मेरी हैं
8:-
देखो इस राखी की ताकत को
जो भाई किसी के आगे नहीं झुकता है
वो भी झुकता है, अपनी बहन के आगे
9:-
दुनियाँ की हर ख़ुशी तुझे दिलाऊंगा मैं,
अपने भाई होने का हर फ़र्ज़ निभाऊंगा मैं
10:-
मेरी बहना कभी मुझसे लड़ती हैं,
कभी मुझसे झगड़ती हैं,
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को
समझने का हुनर भी बहन रखती है.
11:-
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना…
12:-
याद आता है अक्सर वो गुज़रा हुआ ज़माना,
तेरी मीठी सी आवाज़ में भाई कहकर बुलाना,
वो सुबह स्कूल के लिए तेरा मुझको जगाना,
अब क्या करे बहना यही है ज़िन्दगी का तराना
13:-
प्यार में यह भी जरूरी हैं,
बहनों की लड़ाई के बिना जिन्दगी अधूरी हैं.
14:-
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नही होता,
वो चाहें दूर भी हो तो कोई गम नही होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते हैं,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नही होता
15:-
फूल की खुशबू की तरह है मेरी बहना,
जो खुद बिखर कर घर को सजाती है,
वो आती है तो घर में नए रंग भर जाती है,
और पूरे परिवार का दिल को खुशियों से भर जाती है.
16:-
सब से अलग हैं भईया मेरा,
सब से प्यारा है भईया मेरा,
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहां में,
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भईया मेरा
17:-
खुशकिस्मत होती है वो बहने,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसका साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो रिश्ते में प्यार होता है
18:-
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.
19:-
वो बचपन की शरारते, वो झूलों पे खेलना
वो माँ का डांटना, वो पापा का लाड-प्यार।
पर एक चीज़ और जो इन सब में ख़ास है
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
Bhai Behan Anmol Vichar Quotes Shayari Whatsapp Status In Hindi
20:-
ख़ुशकिस्मत होती हैं वो बहन
जिसके सर पर भाई का हाथ होता हैं,
हर परेशानी में उसके साथ होता हैं,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्तें में इतना प्यार होता हैं.
21:-
वो बचपन की शरारते,वो झूलों पे खेलना,
वो माँ का डांटना,वो पापा का लाड-प्यार,
पर एक चीज़ और जो इन सब में है ख़ास,
वो है मेरी प्यारी बहन का प्यार
22:-
सबसे प्यारी है मेरी बहना,
निडर होकर नदी सी यूं ही बहती रहना,
मैं हर कदम साथ रहूंगा तेरे
इस नये दौर में यूँ ही आगे बढ़ते रहना
23:-
मिला है कितना प्यार मुझे तुझसे ओ बहना,
कैसे मैं ये दो लफ्जो में बतलाऊ,
तू रहे खुश हमेशा इसी दुआ के साथ,
आज मैं सर को झुकाऊ
24:-
मांगी थी दुआ हमने रब से,
देना मुझे एक प्यारी ‘बहन’ जो अलग हो सबसे।
उस ख़ुदा ने दे दी एक प्यारी सी ‘बहन’
और कहा – सम्भालों ये ‘अनमोल’ हैं सबसे
25:-
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना,
गुलाब की पंखुड़ियों से भी नाज़ुक है मेरी बहना,
आसमान से उतरी कोई राजकुमारी है,
सच कहूँ तो मेरी आँखों की राजदुलारी है मेरी बहना…
26:-
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो कोई गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फिके पड जाते है,
पर भाई बहन का प्यार कभी कम नहीं होता
27:-
खुबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पे बस खुशियों का पहरा है,
नजर न लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भईया मेरा हैं
28:-
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे.
29:-
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.
30:-
बचपन में शरारत करने का इरादा न होता,
दीदी !!! तुम ना होती तो बचपन इतना प्यारा न होता..
इन पोस्ट को भी पढे : –
- कुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे
- ज्ञान की अनमोल और अच्छी बाते
- रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाये
- कुछ ऐसे विचार जो जीवन को बदल दे
- रक्षाबंधन के अनमोल विचार कोट्स
- Diwali Quotes Happy Deepawali Best Quote in Hindi
- एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरित करने वाले 51 महान विचार
- उत्साह बढ़ाते उत्साहजनक उद्धरण
- भाई के लिए अनमोल विचार
- रक्षाबंधन के अनमोल विचार कोट्स
- रक्षाबंधन के शायरी