HomeFestivalभाई बहन के साथ भैया दूज की स्टेटस

भाई बहन के साथ भैया दूज की स्टेटस

Bhaiya Dooj Status In Hindi

भाई दूज शुभकामना स्टेटस

1:-

भाई दूज का है आया है शुभ त्यौहार,
बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हज़ार,
भाई बहन का यह अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट,
बना रहे यह बंधन हमेशा खूब,
भाई दूज की शुभकामनायें

Bhaiya Dooj Status2:-

बहन मांगे भाई का प्यार, नहीं चाहे उपहार,

रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,

मिले मेरे भाई को खुशियां अपार.

Happy Bhaiya Dooj

3:-

भाई दूज के शुभ अवसर पर
आप के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं
आपके जीवन में सुख शांति और
समृद्धि हमेशा बनी रहे

4:-

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,

भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,

भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,

मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज

Happy Bhaiya Dooj

5:-

थाल सजा कर बैठी हूँ अँगना
तू आजा अब इंतजार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियाँ से
लड़ने खड़ी हैं तेरी बहन सबसे
Happy Bhai Dooj

6:-

न सोना न चांदी
न कोई हाथी की पालकी चाहिए मेरे भाई
बस मुझसे मिलने आओ मेरे भाई
मेरे हाथों से बना पकवान खाओ मेरे भाई
भाई दूज की शुभकामनाएं

7:-

प्यारे भैया घर मेरे आना,

मुस्करा कर गले मुझे लगाना,

मिठाई और खाना खा कर जाना,

दुआएं लेकर मेरी जाना.

Happy Bhaiya Dooj

8:-

प्रेम से सज़ा है ये दिन
कैसे कटे भाई तेरे बिन
अब ये मुस्कान बोझ सी लगती है
तू आजा अब ये सज़ा नहीं कटती है
भाई दूज की बधाई

9:-

राजा भैया जल्दी से आजा,
मिलकर अपनी बहन से,
कर ले पुरानी यादें ताजा,
लगवा कर तिलक माथे पर,
भाई दूज का फर्ज निभाजा।
भाई दूज की शुभकामनाएं…

10:-

दिल की यह कामना है कि तुम्हारी जिंदगी में खुशियां भरी हों,
तुम्हारे कदम चूमे कामयाबी, घर में कभी ना कोई कमी हो,
अटूट रहे हमारा भाई-बहन का बंधन, कभी ना प्यार में कमी हो.
हैप्पी भाई दूज…

11:-

भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन,
प्रेम और विश्वास का बंधन,
तेरे माथे पर लगाऊ चंदन,
मांगु दुआएं तेरे लिए हर पल,
हैप्पी भाई दूज

12:-

हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन,
Happy भाईदूज

13:-

उपहार नहीं प्यार चाहिए,

भाई तेरी बहना को तेरा साथ चाहिए,

भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं,

Happy Bhaiya Dooj

14:-

खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Bhai Dooj

15:-

दिल की यह कामना है
कि आपकी ज़िंदगी
खुशियों से भरी हो
कामयाबी आपके कदम चूमे
और हमारा यह बंधन
सदा ही प्यार से भरा रहे
भाई दूज की शुभकामनाएं

16:-

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ;
जो दुआ माँगो उसे तुम हमेशा पाओ;
भाई दूज के त्यौहार है, भईया जल्दी आओ;
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ।
भाई दूज की शुभ कामनायें

17:-

दीप है जगमगाते,
फूल है खिलखिलाते,
झूम रहा है सारा संसार,
मुबारक हो आपको भाई दूज का त्यौहार

Happy Bhai Dooj Status18:-

बहिन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशिया अपार
हैप्पी भाई दूज

19:-

आसमां में है जितने तारे उतनी खुशी मिले तुम्हें,
सूरज की रोशनी जितना नाम हो तुम्हारा,
उन्नति की राह मिले तुम्हें,
इसी दुआ के साथ भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं

20:-

भाईदूज के इस पावन अवसर पर आपकी हर मनोकामना पूरी हो,
और वो हर चीज़ आपके पास रहे जो आप के लिए जरूरी हो,
**** भाईदूज की शुभकामनाये ****

21:-

हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
ना देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
Happy Bhai Dooj….

22:-

भाई दूज की शुभ अवसर पर,
मैं दुआ मांगती हूं,
सारे संसार में उसका ऊंचा नाम हो,
जीवन की हर पल में खुशियों की बहार हो।
हैप्पी भाई दूज…

23:-

‘ओए हीरो’ कहने वाली एक बहन जरुर होनी चाहिए,
हैप्पी भाई-दूज

24:-

आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करू,
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करू,
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं

25:-

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ

26:-

खुशियों की शहनाई आँगन में बजे
मेरे भाई के द्वारा सदा दीपक से सजे
न हो कोई दुःख उसके जीवन में
बस कृपा हो तेरी भगवन सदा जीवन में
भाई दूज की शुभ कामनायें

27:-

अभी नहीं आये तो चली जाऊंगी मैं
फिर शायद ना कभी लौट के आ पाऊंगी मैं
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कहीं
मगर तेरे बिन ना तेरा घर छोड़ पाऊंगी मैं

28:-

प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो, उसे तुम पाओ
भाई दूज का त्यौहार है, भैया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहन से तिलक लगवाओ
हैप्पी भाई दूज

29:-

प्रेम और खुशी का है ये दिन,
भाई से मिलन का है ये दिन,
आंखें बिछाए बैठी हूं, जल्दी आ भाई,
मुझे गले से लगा भाई।
हैप्पी भाई दूज

30:-

न सोना न चांदी
न कोई हाथी की पालकी
बस मेरे से मिलने आओ भाई
प्रेम से बने पकवान खाओ भाई
हैप्पी भाई दूज

31:-

बहन चाहे भाई का प्यार,
नहीं चाहे महंगे उपहार,
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक,
मिले मेरे भाई को खुशियाँ अपार.
Happy भाईदूज

32:-

रूठकर तू क्यों बैठा है भाई, अब मुझसे बात कर
हो गई गलती मुझसे, अब अपनी बहन को माफ कर
बिन तुझसे बात किए कैसे कटेगा वक्त मेरा
देख फलक की ओर चांद की तन्हाई एहसास कर

33:-

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
एक हजारों मैं मेरी बहना हैं.
भाईदूज की ख़ूब शुभकामनायें

34:-

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो…!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !

35:-

नासमझ है तेरी गुड़िया
गुस्ताखी उसकी माफ कर
पड़ गई जो धूल स्नेह पर
चल उसको अब साफ कर
हैप्पी भाई दूज.…….

इन पोस्ट को भी पढे :-

शेयर करे

About Author

About Author: Rakesh Gupta राकेश गुप्ता, https://www.achhiadvice.com/ के संस्थापक और प्रमुख लेखक, अपने प्रेरणादायक लेखों से लाखों पाठकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रख्यात लेखक हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को नई सोच, आत्मविश्वास, और सफलता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देना है। राकेश गुप्ता का मानना है कि "हर व्यक्ति के अंदर असीमित संभावनाएं छिपी होती हैं। सही मार्गदर्शन और दृढ़ विश्वास से कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।" यही विचार उनके हर लेख में झलकता है। उनके लेखन का हर शब्द सरल, प्रभावशाली और प्रेरणादायक होता है, जो पाठकों को जीवन में आगे बढ़ने की शक्ति देता है। वे सफलता, आत्म-विकास, और प्रेरणा के गहन विषयों को बेहद सरल और रोचक तरीके से प्रस्तुत करते हैं, जिससे हर उम्र और वर्ग के पाठक खुद को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। Achhi Advice के माध्यम से राकेश गुप्ता एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण कर रहे हैं, जहाँ पाठकों को प्रेरणा और सफलता के लिए आवश्यक मार्गदर्शन मिलता है। उनकी लेखनी न केवल प्रेरणा देती है, बल्कि पाठकों को उनकी वास्तविक क्षमता पहचानने और उसे बेहतर तरीके से उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित भी करती है। यदि आप सफलता के मूल मंत्र, जीवन को बेहतर बनाने के उपाय, और प्रेरणादायक कहानियों की तलाश में हैं, तो राकेश गुप्ता के लेख आपको सही दिशा दिखाने वाले सबसे विश्वसनीय साथी होंगे। “आपके सपनों को पंख देना हमारी प्रेरणा है!”
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here