किसी भी देश की सुरक्षा और अखंडता उसकी सेना पर निर्भर करती है ऐसे में युवाओ के लिए सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने का जज्बा उस देशभक्ति के कारण ही हो पाता है ऐसे में जो लोग देश की सुरक्षा में सम्मिलित होकर देश की सेवा करना चाहते है उनके लिए NDA एक बेहतरीन आप्शन है जिसमे एक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत युवा NDA के जरिये Army, Navy या Air Force में भर्ती होकर देश की सेवा कर सकते है,
तो चलिये इस पोस्ट मे एनडीए परीक्षा क्या है एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे | NDA Exam Kya Hai, NDA Ki Taiyari Kaise Kare के बारे मे जानते है, जिससे हमे एनडीए की तैयारी करने मे काफी मदद मिलेगा।
एनडीए परीक्षा क्या है NDA परीक्षा की तैयारी कैसे करे
NDA Exam Kya Hai NDA Ki Taiyari Kaise Kare
लेकिन बहुत से युवा सेना में भर्ती तो होना चाहते है लेकिन उन्हें NDA के बारे पता नही होता है की आखिर NDA क्या है NDA Exam की तैयारी कैसे करे, NDA के क्या योग्यता होनी चाहिए, NDA Age Limit, NDA Syllabus क्या होता है NDA Exam किस Pattern पर पूछे जाते है NDA करके क्या बन सकते है या किस फील्ड में कैसा जॉब पा सकते है ऐसे तमाम प्रश्न होते है जिनके बारे में पता नही होता है इसलिए जानकारी के अभाव में NDA के लिए Apply नही कर पाते है तो ऐसे में अगर आप Indian Army, Indian Navy या Indian Air Force में भर्ती होना चाहते है तो आपको NDA Exam निकालना पड़ता है
तो चलिए NDA क्या है NDA की तैयारी कैसे करे, NDA कैसे ज्वाइन कर सकते है इन सब बातो के बारे में जानते है
एनडीए क्या है
NDA Kya Hai | what is NDA information in Hindi
NDA यानी भारतीय सेना के तीनो अंगो Air, Sea या Army किसी एक में भी भर्ती होना चाहते है तो इसके लिए NDA के Exam निकालना होता है यानी NDA भारतीय सेना के तीनो अंगो में से किसी एक भर्ती होने में एक संयुक्त परीक्षा देना होता है फिर NDA Exam Qualify करने के बाद सेना एक किसी एक अंग में भर्ती होकर देश की सेवा के लिए चुन लिए जाते है जिसके लिए NDA Exam तीनो सेनाओ में से किसी एक में भर्ती होने में मौका प्रदान करता है,
यानि एनडीए परीक्षा के जरिये किसी भी अभ्यर्थी की सामान्य योग्यता (General qualification), मनोवैज्ञानिक परीक्षण (Psychological examination), शारीरिक व सामाजिक कौशल (Physical and social skills), टीम निर्माण कौशल (Team building skills) चिकित्सा परीक्षण (medical examination), और विस्तृत व्यक्तित्व (Extended personality) का आकलन किया जाता है.
आईआईटी की तैयारी कैसे करे IIT Ki Taiyari Kaise Kare
एनडीए का फुल फॉर्म क्या है
NDA Full Form in Hindi | NDA Full Form | nda ka full form
एनडीए जिसका फुल फॉर्म नेशनल डिफेंस एकेडमी होता है जो की इंटरमीडिएट के बाद इस परीक्षा में बैठ सकते है जो की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा हुआ परीक्षा होती है एक बार एनडीए करने के बाद सुरक्षा के क्षेत्र में राष्ट्रीय सेना के तीनो अंगो में से किसी एक में अपना कैरियर बना सकते है
एनडीए फुल फॉर्म = नेशनल डिफेंस एकेडमी = राष्ट्रीय रक्षा अकादमी
NDA Full Form = National Defence Academy
एनडीए के लिए शैक्षणिक योग्यता
NDA Education Qualification in Hindi
अगर आप सेना में भर्ती होना चाहते है तो सेना के वायु सेना (Airforce) और जल सेना (Navy) में भर्ती के लिए 12 वी क्लास में साइंस स्ट्रीम के भौतिक विज्ञानं (Physics) और गणित (Maths) से पास होना चाहिए, इसके लिए भारतीय थल सेना में भर्ती होने के लिए किसी भी वर्ग से 12वी पास होना अनिवार्य है जिसमे अंक 60% से अधिक होना चाहिए.
- आईएएस की तैयारी कैसे करे IAS Ki Taiyari Kaise Kare
- आँगनवाड़ी वर्कर कैसे बने | आँगनवाड़ी वर्कर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी
- आरएएस क्या है | आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने ? आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी कैसे करे
- इंजीनियरिंग क्या है | इंजीनियर कैसे बने
एनडीए के लिए शारीरिक और मानसिक योग्यता
NDA Physical and Psychological skills in Hindi
एनडीए परीक्षा के लिए शारीरिक और मानसिक योग्यता रूप से फिट होना अनिवार्य है इसके लिए आपकी फिटनेस अच्छा हो, NDA Apply करते समय आपकी आयु (Age) 16.5 से 19 के बीच होनी चाहिए इसलिए जब भी NDA के लिए फॉर्म अप्लाई करते है तो Age Limit जरुर चेक कर लेना चाहिए यदि आयु सीमा फॉर्म में नही दिया गया हो तो जहा से फॉर्म निकला हो उसके आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जाकर आयु सीमा और जरुरी जानने योग्य बाते चेक कर सकते है
इसके अलावा NDA Exam के लिए लम्बाई (Height) भी बहुत मायने रखती है यदि आपकी लम्बाई 157 Cm से कम है तो आप Physical Test में छट सकते है सो लम्बाई की भी पहले से जाँच कर लेनी चाहिए, इसके अलावा NDA Exam के लिए मानसिक रूप से भी काफी मजबूत होना चाहिए क्युकी सेना में जोश, जज्बे के साथ साथ होश का होना भी जरुरी है.
- भारतीय वायुसेना दिवस पर निबंध Indian Air Force Day Essay in Hindi
- ईडी क्या है। ईडी कैसे काम करता है और ईडी कैसे ज्वाइन करे
- एनएसजी कमांडो कैसे बने | एनएसजी कमांडो के लिए क्वॉलिफ़िकेशन
- एनजीओ क्या है | अपना खुद का एनजीओ कैसे बनाए या शुरू करे
साथ ही जो व्यक्ति भारत का नागरिक हो और अविवाहित हो, इस NDA Exam के लिए Form Apply कर सकते है
एनडीए कैसे ज्वाइन करे
How to Join NDA in Hindi | NDA Kaise Join Kare | NDA Join Process in Hindi
एनडीए को ज्वाइन करने के लिए आपको दिए गये चरणों को फालो करना होता है तभी आप एनडीए को Join कर सकते है तो चलिए एनडीए भर्ती प्रक्रिया | NDA Joining Process जानते है.
1 :- एनडीए को ज्वाइन करने के साल में दो बार फॉर्म निकलते है पहला जून और दूसरा फॉर्म दिसम्बर में निकलते है इसलिए अपनी आयु सीमा को ध्यान में रखते हुए समय पर फॉर्म अप्लाई कर देना चाहिए.
- जॉब इंटरव्यू कैसे दे जाने हिंदी में | Job interview tips in Hindi
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO) कैसे बने, तैयारी कैसे करे
- जॉब इंटरव्यू कैसे दे
- नर्स कैसे बने | नर्सिंग कोर्स की तैयारी कैसे करे
- न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने | न्यूज़ रिपोर्टर के लिए कोर्स, तैयारी, योग्यता और सैलरी
- पटवारी (Patwari) कैसे बने | पटवारी की तैयारी कैसे करे
- पालीटेक्निक क्या है तैयारी कैसे करे
- पुलिस कैसे बने | पुलिस में भर्ती की तैयारी कैसे करें
2 :- NDA को ज्वाइन करने के लिए सबसे पहले 12वी में विज्ञान वर्ग के Maths और Physics से 60% से अधिक अंक से पास होना चाहिए इसलिए अगर आप भी NDA ज्वाइन होने के तैयारी करते है तो 12वी की पढाई इस बात को ध्यान में रखकर करना चाहिए.
- भारतीय वायुसेना दिवस पर नारे स्लोगन Indian Air Force Day Naare Slogan
- एलआईसी एजेंट कैसे बने ? एलआईसी के लिए क्वॉलिफ़िकेशन और सैलरी
- एसएससी एक्जाम की तैयारी करे
- एसडीओ ऑफिसर कैसे बने
3 :- एनडीए को ज्वाइन करने के जब आपकी आयु सीमा शुरू हो जाती है तो NDA के लिए फॉर्म अप्लाई करे, NDA के फॉर्म UPSC के आधिकारिक वेबसाइट पर Online उपलब्ध होते है जहा से आप NDA Form Apply कर सकते है यदि ऑनलाइन फॉर्म नही सकते है तो ऑफलाइन फॉर्म भरकर दिए पते पर फॉर्म और मांगे गये कागजात के साथ संलग्न करके भेज सकते है.
- पढाई कैसे करे दस बेहतरीन टिप्स | Study Kaise Kare | Padhai Kaise Kare
- RTO Officer कैसे बने | आरटीओ ऑफिसर बनने की तैयारी कैसे करे
- आईएएस की तैयारी कैसे करे | IAS कैसे बने
- आईटीआई कोर्स क्या है तैयारी कैसे करे
- आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) कैसे बने? इसकी तैयारी कैसे करे, योग्यता और सैलरी
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें
- आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी कैसे करे
- आर्मी (Army) कैसे ज्वाइन करें? आर्मी मे भर्ती की तैयारी कैसे करें?
4 :- एनडीए को ज्वाइन करने के लिए जब आपका फॉर्म भर्ती के पैमाने पर सही पाया जाता है तो आपको लिखित परीक्षा (Written Exam) के लिए बुलाया जाता है जो की यह परीक्षा साल के अप्रैल और सितम्बर में कराया जाता है इसलिए अभ्यर्थी को एनडीए की तैयारी के लिए भी इन महत्वपूर्ण महीनो को भी याद रखना बहुत जरुरी होता है
5 :- जब आप NDA के लिखित परीक्षा को पास कर जाते है तो एनडीए को ज्वाइन करने के दुसरे चरण में SSB इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है जहा पर आपका Physical Test, Aptitude Test, Group Discussion, Personal Interview के लिए चुना जाता है अगर आप इन सभी टेस्ट में पास होते है और सेलेक्ट होते है तो आप एनडीए के लिए चुन लिए जाते है लेकिन अभी पूर्ण रूप से आपका NDA में भर्ती नही हुए है इसलिए लिए और आगे के चरणों को भी फालो करना पड़ता है.
- परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
- कस्टम ऑफिसर कैसे बने ? कस्टम ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी
- कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने और कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए तैयारी कैसे करे
- क्रिकेटर कैसे बने ? क्रिकेटर बनने के लिए क्या करे
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer) कैसे बने?
6 :- SSB Interview को क्वालीफाई करने के बाद NDA Training के लिए भेजा जाता है जो की 1 साल से 3 तक के ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है जिसे निकालने के बाद ही आप एनडीए के जरिये किसी सेना में भर्ती हो पाते है
एनडीए की तैयारी कैसे करे | nda की तैयारी
NDA Exam Preparation in Hindi | NDA Ki Taiyari Kaise Kare
अगर एनडीए के एग्जाम को निकालना है तो हमे इसकी अच्छे से तैयारी की भी जरूरत पड़ती है तो चलिए एनडीए की तैयारी कैसे करना चाहिए इसके बारे में जानते है
1 :- NDA Exam Maths के बेस पर आधारित होते है तो हमे ज्यादा से ज्यादा गणित पर ध्यान देना चाहिए, यदि कोई गणित में कमजोर है तो एक्स्ट्रा क्लास या कोचिंग क्लास भी ज्वाइन कर सकते है.
परीक्षा में सफल होने के 25 मंत्र Exam Success Mantra Study Tips
2 :- NDA के परीक्षा की तैयारी के लिए सही तरीके से टाइमटेबल बनाकर पढना चाहिये
3 :- चुकी अब इन्टरनेट का जमाना है तो NDA Exam की तैयारी के लिए ऑफलाइन के साथ साथ ऑनलाइन Internet की मदद ले सकते है जो क्वेश्चन समझ नही आते हो उसे इन्टरनेट पर देख सकते है तथा ऑनलाइन NDA Exam Paper Download कर सकते है जिनके मदद से इसकी तैयारी में काफी मदद मिलती है
4 :- अगर NDA Exam के लिए खुद को योग्य बनाना है तो 11वी से मैथ और अंक प्रतिशत को ध्यान में रखते हुए पढना चाहिए जिससे 12वी में 60% अंक से अधिक अंक आये.
- प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे Entrance Exam Taiyari Tips
- जज कैसे बने | जज बनने के लिए योग्यता
- डीएसपी कैसे बने ? डीएसपी बनने की तैयारी कैसे करे
- डीजीपी कैसे बने। डीजीपी कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
- न्यूज़ रिपोर्टर कैसे बने | इसके लिए योग्यता और न्यूज़ रिपोर्टर तैयारी कैसे करे
5 :- NDA Exam के तैयारी पिछले सालो के NDA Old Paper और NDA Model Paper को भी खूब हल करे जिससे NDA एग्जाम के पेपर पैटर्न जल्दी में समझ आ जाते है
6 :- NDA Exam के लिए खुद का फिटनेस होना भी बहुत जरुरी है तो रोज सुबह जरुर दौड़ लगाये तथा शारीरिक व्यायाम भी जरुर करे
तो इस तरह NDA Exam की तैयारी के लिए इन बातो को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ते है तो निश्चित ही आप सफल हो सकते है.
- याद रखने की स्मरण शक्ति बढ़ाने के 5 उपाय Yaad Karne Ke Tarike
- एनएसजी कमांडों (NSG Commando) कैसे बने | एनएसजी कमांडों बनने की तैयारी कैसे करे
- एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- एयर फ़ोर्स की तैयारी कैसे करे
- एसपी (SP Officer) कैसे बने | Superintendent of Police की तैयारी कैसे करे
- कस्टम अधिकारी (Custom Officer) क्या होता है | कस्टम ऑफिसर कैसे बने
- खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) कैसे बने | Block Education Officer की तैयारी कैसे करे
एनडीए की परीक्षा पेपर पैटर्न
NDA Exam Paper Pattern in Hindi | NDA Exam Paper details in Hindi
जैसा की हमने पहले भी ऊपर बताया है की एनडीए के लिए साल में दो बार लिखित परिक्षाए आयोजित किये जाते है जिसमे दो तरह के प्रश्न पत्र होते है पहला गणित और दूसरा सामान्य योग्यता, दोनों पेपर 2.30 -2.30 घंटे के होते है गणित के लिए 300 अंक और सामान्य योग्यता के लिए 600 अंक निर्धारित होते है गणित में कुल 120 प्रश्न जबकि सामान्य योग्यता के लिए 150 प्रश्न पूछे जाते है अगर आपका एक ही उत्तर गलत होता है इसके लिए Negative Marks दिए जाते है जो की सही प्रश्नों के उत्तर के अंक से काट लिए जाते है इसलिए NDA Exam देते समय इस बात का विशेष ध्यान देंन चाहिए,
बारहवी के बाद क्या करे | 12 Class Ke Baad Kya Kare
NDA Exam Paper Pattern हिन्दी और अंग्रेजी दोनों माध्यम से होते है आप जिस भाषा में परीक्षा से पेपर देना चाहते है फॉर्म भरते समय उस language को ही सेलेक्ट करना चाहिए
NDA Exam के लिखित परीक्षा के बाद SSB Interview के लिए बुलाया जाता है को की यह 900 अंको का होता है जिसमे 4 से 5 घंटे तक इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है.
- विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते
- पटवारी की तैयारी कैसे करे | पटवारी कैसे बने
- पायलट कैसे बने | पायलट बनने के लिये क्या करे और इसकी तैयारी कैसे करे
- पुलिस इंस्पेक्टर कैसे बने ? पुलिस की ट्रेनिंग कैसी होती है
- पॉलिटेक्निक क्या है? पॉलिटेक्निक कैसे करे और इसकी तैयारी
एनडीए की परीक्षा सेलेबस
NDA Exam Syllabus details in Hindi
एनडीए की परीक्षा की तैयारी के लिए NDA Exam Syllabus का पता होना बहुत जरुरी है तभी आप इस परीक्षा की पढाई और तैयारी कर सकते है
जैसा की हमने ऊपर पेपर पैटर्न में बताया की NDA Exam के लिखित परीक्षा के लिए 2 प्रश्न पत्र होते है जो की गणित और सामान्य योग्यता से प्रश्न होते है
गणित के प्रश्न में बीजगणित (Algebra), सामान्य गणित (General Maths), समाकलन गणित (Integral Calculus), त्रिकोणमिति (Trigonometry) और अंतर कलन (Different Calculus) आदि से प्रश्न पूछे जाते है
जबकि सामान्य योग्यता के लिए सामान्य ज्ञान से प्रश्न पूछे जाते है जो की इतिहास, भूगोल और अर्थशास्त्र से सम्बन्धित प्रश्न होते है
तो ऐसे में यदि से प्लान करके NDA Exam की तैयारी की जाय तो एक निश्चित समय में NDA के जरिये भारतीय सेना में अपना महत्वपूर्ण कैरियर बना सकते है जो की अपने कैरियर के साथ साथ देश सेवा में भी योगदान होता है.
- गणित सीखने के 10 आसान तरीके Math Kaise Seekhe
- प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने | फोटोग्राफी मे कैरियर कैसे बनाए
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है | फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे
- फॉरेस्ट गार्ड क्या होता है ? फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने
- बीबीए कोर्स क्या है | बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे ?
तो आप सभी को यह जानकारी एनडीए परीक्षा क्या है एनडीए प्रवेश एग्जाम की तैयारी कैसे करे | NDA Exam Kya Hai NDA Ki Taiyari Kaise Kare कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इसके बारे में कुछ पूछना भी है तो जरुर पूछ सकते है और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.
कैरियर, जॉब के लिए Visit करे :- eClubStudy.Com – Study Material, Jobs, Education, Career Tips, Latest Govt Jobs, Exam Preparation
इनके बारे में भी जानिए:-
- बी.एड क्या है बैचलर ऑफ़ एजुकेशन कोर्स कैसे करे B.Ed Course in Hindi
- MBA क्या है एमबीए कैसे करे MBA Course Details in Hindi
- B.tech क्या है बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी कोर्स कैसे करे बी.टेक Course in Hindi
- CA कैसे बने | CA की तैयारी कैसे करे | CA Chartered Accountant in Hindi
- 10वी के बाद क्या करे | 10 के बाद क्या करे | 10थ के बाद क्या करें | 10 वीं कक्षा के बाद क्या करे | 10th के बाद कौन सा सब्जेक्ट ले | 10वीं के बाद क्या करें
हमें आपकी वेबसाइट से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। आपने हर एक जानकारी को अच्छे से समझाया है। बहुत-बहुत धन्यवाद!