जैसा की हम सभी जानते है प्राचीनकाल से ही भारत को विश्वगुरु कहा जाता है गुरु यानि शिक्षक का स्थान भगवान से भी ऊँचा होता है एक शिक्षक ही ऐसा इन्सान होता है जो ईश्वर के बताये चलने वाले मार्ग को दिखाता है किसी भी देश के निर्माण और तरक्की में शिक्षक का ही योगदान होता है शिक्षक ही समाज में ऐसे व्यक्तियों का चरित्र निर्माण करते है जो देश और समाज को सफलता के उचाईयो पर ले जाते है,
बी.एड कोर्स क्या है, बीएड कैसे करे शिक्षा में स्नातक कैसे करे B.Ed Course Kya Hai, B.Ed Kaise Kare, Bachelor of Education in Hindi – तो ऐसे में अधिकतर जो लोग टीचर बनना चाहते है उनके लिए B.Ed कोर्स बनने का बेहतरीन रास्ता है तो चलिए B.Ed क्या है बी.एड की तैयारी कैसे करे, B.Ed कैसे करे, बी.एड के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, बी.एड से जुड़े इन सभी चीजो के बारे जानते है.
बी.एड क्या है
B.Ed Course Kya Hai | What is B.Ed in Hindi | B.ED information in Hindi
बी.एड के स्नाकोत्तर स्तर का पाठ्यक्रम है जिसमे स्टूडेंट को शिक्षक, अध्यापक बनने की पढाई की जाती है यानी बी.एड अध्यापक बनने की श्रेणी के स्तर की पढाई है यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो बी.एड करके एक टीचर बनने के लिए क्वालीफाई कर सकते है जिसके लिए सबसे पहले आपको स्नातक स्तर की पढाई पूरा करना होता है तभी आप बी.एड के लिए अप्लाई कर सकते है.
बी.एड का फुल फॉर्म क्या है
B.Ed Full Form in Hindi | B.ED Full Form
अक्सर हम सोचते है की b.ed का फुल फॉर्म क्या होता है तो बी.एड जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ एजुकेशन होता है जो की स्नाकोत्तर स्तर की पढाई होती है जो की शिक्षण कार्य | Teaching से जुड़ा हुआ डिग्री है बी.एड करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है.
बी.एड फुल फॉर्म = बैचलर ऑफ़ एजुकेशन = शिक्षा में स्नातक
B.Ed Full Form = Bachelor of Education
बी.एड के लिए शैक्षणिक योग्यता
B.Ed Education Qualification in Hindi
बी.एड के लिए जब अप्लाई करते है तो ये दिए गये शैक्षणिक योग्यता जरुरी होनी चाहिए इसलिए जब भी B.Ed कोर्स के लिए अप्लाई करते है तो इनके बारे में अच्छे से जानना जरुरी होता है तो चलिए B.Ed के लिए क्या क्या Education Qualification होनी चाहिए जानते है.
1 :- किसी भी सब्जेक्ट या संकाय से स्नातक | Graduate पास होना चाहिए, जो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो.
2 :- बी.एड के लिए ग्रेजुएट में मिनिमम 50% अंक होने ही चाहिए और बहुत से कॉलेज बी.एड के लिए 55% या उससे अधिक अंक की डिमांड करते है तो बी.एड के लिए अप्लाई करते समय इसके बारे में एकबार जहा से अप्लाई करते है जरुर कन्फर्म कर लेना चाहिए.
- Indian Air Force Ki Taiyari Kaise Kare एयर फ़ोर्स की तैयारी कैसे करे
- प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने | फोटोग्राफी मे कैरियर कैसे बनाए
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है | फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे
- फॉरेस्ट गार्ड क्या होता है ? फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने
- बीबीए कोर्स क्या है | बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे ?
3 :- अगर आप पहले से ही जिस विषय के टीचर बनना चाहते है उस विषय से 9वी से ही जरुर लेना चाहिए जिससे आगे चलकर बी.एड की पढ़ाई में फायदा मिलता है.
बी.एड कैसे करे
B.Ed Kaise Kare | How to Do B.Ed Course in Hindi
जब हम हाईस्कूल, इन्टर या स्नातक में होते है तो B.Ed Course के लिए एकदम अनजान होते है अक्सर हमे यह नही पता होता है की B.Ed Course कैसे कर सकते है B.Ed के लिए क्या क्या चीजे होना जरुरी है तो चलिए B.Ed Course करने के लिए सारे स्टेप को जानते है जिससे आसानी हम भी B.Ed Course कर सकते है.
1 :- B.Ed Course करने के लिए हमे 9वी से प्लान कर लेना चाहिए की हमे किस विषय से आगे की पढाई करना है वही विषय से हाईस्कूल, इंटर और स्नातक की पढाई करना चाहिए.
2 :- B.Ed Course के लिए जब ग्रेजुएट की पढाई करते है तो ग्रेजुएट सिर्फ पास होने के लिए नही पढना चाहिए ग्रेजुएट में हमारा लक्ष्य 60% अंक से ज्यादा का ही लक्ष्य रखना चाहिए जिससे की B.Ed Course के लिए अप्लाई कर सकते है,
- NDA क्या है एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कैसे बने?
- बैंक में जॉब कैसे पाए ? बैंक में नौकरी के लिए क्या तैयारी करे
- रिज्यूम कैसे बनाए | जॉब के लिए सीवी कैसे बनाये
- रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे
वैसे तो सामान्यता B.Ed Course के लिए 50% मांगे जाते है लेकिन बहुत जगह 55% से अधिक अंक भी ग्रेजुएट में होना अनिवार्य होता है सो इस बात का पहले से ध्यान रखना चाहिए.
3 :- स्नातक पूरा होने के बाद B.Ed Course कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहिए.
4 :- B.Ed Course जब अप्लाई कर देते है तो B.Ed Course Entrance Exam देना होता है जिसे ज्यादा से ज्यादा अंको से पास करना चाहिए जिससे B.Ed Course के लिए सेलेक्ट हो सकते है.
5 :- B.Ed Course Entrance Exam निकालने के बाद काउंसिल प्रक्रिया के अधिक से अधिक नंबर वालो का B.Ed Course के लिए तुरंत और अच्छे कॉलेज मिल जाते है जहा पर वे B.Ed Course के लिए एडमिशन ले सकते है.
अच्छे से पढाई के लिए कैसे करे 10+ 12+ Exam Study Planning Tips in Hindi
6 :- यदि काउंसिल में हमारे नंबर कम आते है मनमुताबिक कॉलेज नही मिल पाते है जिस कारण से कभी कभी प्राइवेट कॉलेज भी मिल जाते है जहा B.Ed Course करने के लिए हमे ज्यादा फीस देने की जरूरत पड़ता है सो इन बातो का ध्यान रखना चाहिए.
बी.एड कोर्स कहा से करे
B.Ed Kaha Se Kate
जैसा की हमने ऊपर भी बताया है की बी.एड कोर्स करने के लिए बी.एड Entrance Exam और बी.एड Council से होकर गुजरना पड़ता है जिसमे मिले अंको के आधार पर बी.एड कोर्स करने के लिए स्कूल निर्धारित किया जाता है,
ऐसे में बी.एड के लिए कम फीस व्यय करना चाहते है तो हमारा लक्ष्य इसके प्रवेश परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक लाने पर फोकस करना चाहिए ताकि किसी सरकारी संस्थान से ही बी.एड कोर्स कर सके जहा पर भारी भरकम फीस देने से बच जाते है.
- आईआईटी की तैयारी कैसे करे IIT Ki Taiyari Kaise Kare
- लोको पायलट क्या है | लोको पायलट कैसे बने
- सरकारी स्कूल मे टीचर कैसे बने
- सायकोंलाजिस्ट कैसे बने ? Psychologist बनने के लिए योग्यता और तैयारी
- सिविल इंजीनियर कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
इसके लिए अगर बी.एड सरकारी स्कूल में प्रवेश नही मिल पाता है तो फिर बी.एड करने के लिए प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते है जहा पर सरकारी स्कूलों की अपेक्षा थोडा ज्यादा फीस देना होता है और पढाई के सारे खर्चे खुद से ही उठाना पड़ता है.
बी.एड कोर्स के लिए फ़ीस
B.Ed Fees details in Hindi
बी.एड कोर्स करने के लिए हमे सरकारी स्कूलों पर ही ज्यादा ध्यान देना चाहिए जहा पर हमे इसकी पढाई के लिए कम फीस देना पड़ता है चुकी बी.एड कोर्स दो साल का होता है तो बी.एड कोर्स के लिए प्रतिवर्ष 60000 से 70000 रूपये फीस देना होता है जो की हर कॉलेज में अलग अलग हो सकता है जिनकी सही जानकारी कॉलेज के मैनेजमेंट से जान सकते है.
इसके अलावा यदि यही बी.एड कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करे तो काफी फीस देना होता है जो की हर किसी के बस की बात नही होती है इसलिए अधिकतर लोग प्राइवेट कॉलेज से बी.एड कोर्स करने से कतराते भी है प्राइवेट कॉलेज में बी.एड कोर्स के लिए कितना फीस देना होता है उसकी सही जानकारी उसी स्कूल से ही मिल सकता है.
- आईएएस की तैयारी कैसे करे IAS Ki Taiyari Kaise Kare
- सीईओ क्या होता | सीईओ कैसे बने, इसकी सैलरी और तैयारी
- सीए क्या है। चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने, इसकी तैयारी और योग्यता
- सीएससी क्या है ? अपना सीएससी सेंटर कैसे खोले
- सीडीओ ऑफिसर क्या है (CDO Officer) और सीडीओ ऑफिसर कैसे बने ?
बी.एड कोर्स करने के विषय
B.Ed Subject details in Hindi | B.Ed Course in Hindi
यदि आपको बी.एड कोर्स करने के लिए प्रवेश मिल जाता है तो दिए गये विषयों में से किसी एक सब्जेक्ट से बी.एड कोर्स कर सकते है और अपना कैरियर उस विषय के क्षेत्र से एक शिक्षक बन सकते है तो बी.एड कोर्स के लिए ये मुख्य विषय निर्धारित है जो इस प्रकार है.
- जैविक विज्ञान
- प्राकृतिक विज्ञान
- व्यापार
- शारीरिक शिक्षा
- कंप्यूटर विज्ञान
- भौतिक विज्ञान
- अर्थशास्त्र
- विशेष शिक्षा
- अंग्रेज़ी
- तमिल
- भूगोल
- गणित
- हियरिंग इम्पेरेड
- राजनीति विज्ञान
- हिन्दी
- भौतिक विज्ञान
- होम साइंस
- रसायन विज्ञान
परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
बी.एड के लिए टॉप 10 विश्वविद्यालय | बी.एड कॉलेज
Top 10 University for B.Ed information in Hindi | | B.Ed Top College | B.Ed Colleges in India
अगर आपका सपना किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बी.एड करने का है तो हम यहाँ India के Top 10 University for B.Ed Course | Top B.Ed College का नाम बता रहे है जहा से आप बी.एड कर सकते है.
- दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
- पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना
- बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी , वनारसी
- यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई , मुंबई
- रांची यूनिवर्सिटी रांची
- एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ
- कोल्हान यूनिवर्सिटी जमशेदपुर
- गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली
- चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मरुत
- लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी जालंधर
प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे Entrance Exam Taiyari Tips
बी.एड के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम
B.Ed Study details in Hindi
अगर आपका बी.एड में प्रवेश मिल गया है तो ऐसे में आप यह जरुर सोच रहे होने की बी.एड में क्या क्या पढाया जाता होगा ऐसे कई अनेक प्रश्न होते है जिनको जानने को उत्सुक रहते है.
जैसा की हम सभी जानते है की बी.एड का कोर्स अवधि दो साल का होता है जिसमे इन विषयों पर फोकस किया जाता है जो इस प्रकार है.
- शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
- शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन
- मार्गदर्शन और परामर्श
- समग्र शिक्षा
- शैक्षणिक मनोविज्ञान
- शिक्षा का दर्शन
- बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi
- अँग्रेजी बोलना कैसे सीखे ( How To Learn To Speak English )
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
- आईपीएस की तैयारी कैसे करे और आईपीएस कैसे बने
बी.एड के बाद क्या करे | बी.एड करने के फायदे
After B.Ed details in Hindi | B.ed Ke Fayde | Benefit of B.Ed in Hindi
यदि आपने बी.एड कर लिया है या बी.एड करना चाहते है तो आप बी.एड करने के फायदे के बारे में या बी.एड के बाद क्या करना पड़ता है जानना चाहते है तो बी.एड करने के के कई सारे फायदे है जो इस प्रकार है.
1 :- बी.एड करने के बाद एक शिक्षक बन सकते है जिसके लिए हमे TGT कर सकते है जिससे हमारी नियुक्ति एक अध्यापक के रूप में हो जाती है जो की पहली से दशवी तक के छात्रों को पढ़ा सकते है.
2 :- बी.एड करने के बाद सरकारी, गैर सरकारी क्षेत्र में एक शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बना सकते है.
3 :- बी.एड करने के बाद आप दुसरो को एक तरफ जहा शिक्षित करते है दूसरी तरफ अपना ज्ञान भी बढ़ाते है.
4 :- यदि शिक्षा के क्षेत्र में और भी आगे जाना चाहते है तो बी.एड करने के बाद के M.Ed फिर PHD कर सकते है जो की विश्वविद्यालय स्तर के प्रोफेसर बन सकते है.
तो ऐसे में समाज निर्माण में माँ बाप के बाद एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है जिस देश के जितने अधिक अच्छे शिक्षक होंगे उस देश का चरित्र निर्माण और विकास उतना ही अधिक अच्छा होगा तो ऐसे में अगर बी.एड करके एक शिक्षक बनने की सोच रहे है तो यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है और बी.एड करना आपके सपनों को पूरा करने में सहायक है.
- बारहवी के बाद क्या करे | 12 Class Ke Baad Kya Kare
- आँगनवाड़ी वर्कर कैसे बने | आँगनवाड़ी वर्कर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी
- आरएएस क्या है | आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने ? आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी कैसे करे
तो आप सभी को बी.एड कोर्स क्या है बी.एड की तैयारी कैसे करे शिक्षा में स्नातक कैसे करे की दी गयी जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और B.Ed से जुड़े कुछ और भी प्रश्नों को पूछना है तो कमेंट में जरुर पूछे और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.
कैरियर, जॉब के लिए Visit करे :- eClubStudy.Com – Study Material, Jobs, Education, Career Tips, Latest Govt Jobs, Exam Preparation
इन्हें भी पढ़े :-
- पढाई कैसे करे दस बेहतरीन टिप्स | Study Kaise Kare | Padhai Kaise Kare
- IAS की तैयारी कैसे करे आईएएस (UPSC) Ki Taiyari Kaise Kare
- पालीटेक्निक क्या है तैयारी कैसे करे Polytechnic Course Admission Taiyari Tips
- आईटीआई कोर्स क्या है कैसे करे ITI Course Full Details in Hindi
Very helpful information thanks for sharing.
Sir B.ed karne kr baad government job ke liye kon sa exam dena hoga?
शिवानी इसके लिए TET एग्जाम पास करना होता है
Sir maine urdu se graduate kiya hai aur mai b.ed karna chahta hun pura process bataiye.
सफिक पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़िये, इसमें बीएड करने के लिए बताया गया है किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करके बीएड कर सकते है, यह एक शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र है