HomeCareerबी.एड की तैयारी कैसे करें बेहतरीन तरीका और प्लानिंग

बी.एड की तैयारी कैसे करें बेहतरीन तरीका और प्लानिंग

B Ed Kya Hai Bachelor Of Education Course Kaise Kare

बी.एड की तैयारी कैसे करे 

जैसा की हम सभी जानते है प्राचीनकाल से ही भारत को विश्वगुरु कहा जाता है गुरु यानि शिक्षक का स्थान भगवान से भी ऊँचा होता है एक शिक्षक ही ऐसा इन्सान होता है जो ईश्वर के बताये चलने वाले मार्ग को दिखाता है किसी भी देश के निर्माण और तरक्की में शिक्षक का ही योगदान होता है शिक्षक ही समाज में ऐसे व्यक्तियों का चरित्र निर्माण करते है जो देश और समाज को सफलता के उचाईयो पर ले जाते है,

बी.एड कोर्स क्या है, बीएड कैसे करे शिक्षा में स्नातक कैसे करे तो ऐसे में अधिकतर जो लोग टीचर बनना चाहते है उनके लिए B.Ed कोर्स बनने का बेहतरीन रास्ता है तो चलिए B.Ed क्या है बी.एड की तैयारी कैसे करे, B.Ed कैसे करे, बी.एड के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए, बी.एड से जुड़े इन सभी चीजो के बारे जानते है.

बी.एड क्या है

What is B.Ed in Hindi

b.ed क्या है

बी.एड के स्नाकोत्तर स्तर का पाठ्यक्रम है जिसमे स्टूडेंट को शिक्षक, अध्यापक बनने की पढाई की जाती है यानी बी.एड अध्यापक बनने की श्रेणी के स्तर की पढाई है यदि आप शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो बी.एड करके एक टीचर बनने के लिए क्वालीफाई कर सकते है जिसके लिए सबसे पहले आपको स्नातक स्तर की पढाई पूरा करना होता है तभी आप बी.एड के लिए अप्लाई कर सकते है.

बी.एड का फुल फॉर्म क्या है

B.Ed Full Form in Hindi

अक्सर हम सोचते है की B.ed का फुल फॉर्म क्या होता है तो बी.एड जिसका फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ एजुकेशन होता है जो की स्नाकोत्तर स्तर की पढाई होती है जो की शिक्षण कार्य | Teaching से जुड़ा हुआ डिग्री है बी.एड करने के बाद शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है.

बी.एड का फुल फॉर्म
बी.एड फुल फॉर्म = बैचलर ऑफ़ एजुकेशन = शिक्षा में स्नातक
B.Ed Full Form = Bachelor of Education

बी.एड के लिए शैक्षणिक योग्यता

B.Ed Education Qualification in Hindi

बी.एड के लिए जब अप्लाई करते है तो ये दिए गये शैक्षणिक योग्यता जरुरी होनी चाहिए इसलिए जब भी B.Ed कोर्स के लिए अप्लाई करते है तो इनके बारे में अच्छे से जानना जरुरी होता है तो चलिए B.Ed के लिए क्या क्या Education Qualification होनी चाहिए जानते है.

बी.एड के लिए शैक्षणिक योग्यता
1 :- किसी भी सब्जेक्ट या संकाय से स्नातक | Graduate पास होना चाहिए, जो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हो.
2 :- बी.एड के लिए ग्रेजुएट में मिनिमम 50% अंक होने ही चाहिए और बहुत से कॉलेज बी.एड के लिए 55% या उससे अधिक अंक की डिमांड करते है तो बी.एड के लिए अप्लाई करते समय इसके बारे में एकबार जहा से अप्लाई करते है जरुर कन्फर्म कर लेना चाहिए.
3 :- अगर आप पहले से ही जिस विषय के टीचर बनना चाहते है उस विषय से 9वी से ही जरुर लेना चाहिए जिससे आगे चलकर बी.एड की पढ़ाई में फायदा मिलता है.

बी.एड कैसे करे

How to Do B.Ed Course in Hindi

जब हम हाईस्कूल, इन्टर या स्नातक में होते है तो B.Ed Course के लिए एकदम अनजान होते है अक्सर हमे यह नही पता होता है की B.Ed Course कैसे कर सकते है B.Ed के लिए क्या क्या चीजे होना जरुरी है तो चलिए B.Ed Course करने के लिए सारे स्टेप को जानते है जिससे आसानी हम भी B.Ed Course कर सकते है.

बी.एड कैसे करे
1 :- B.Ed Course करने के लिए हमे 9वी से प्लान कर लेना चाहिए की हमे किस विषय से आगे की पढाई करना है वही विषय से हाईस्कूल, इंटर और स्नातक की पढाई करना चाहिए.
2 :- B.Ed Course के लिए जब ग्रेजुएट की पढाई करते है तो ग्रेजुएट सिर्फ पास होने के लिए नही पढना चाहिए ग्रेजुएट में हमारा लक्ष्य 60% अंक से ज्यादा का ही लक्ष्य रखना चाहिए जिससे की B.Ed Course के लिए अप्लाई कर सकते है,
वैसे तो सामान्यता B.Ed Course के लिए 50% मांगे जाते है लेकिन बहुत जगह 55% से अधिक अंक भी ग्रेजुएट में होना अनिवार्य होता है सो इस बात का पहले से ध्यान रखना चाहिए.
3 :- स्नातक पूरा होने के बाद B.Ed Course कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहिए.
4 :- B.Ed Course जब अप्लाई कर देते है तो B.Ed Course Entrance Exam देना होता है जिसे ज्यादा से ज्यादा अंको से पास करना चाहिए जिससे B.Ed Course के लिए सेलेक्ट हो सकते है.
5 :- B.Ed Course Entrance Exam निकालने के बाद काउंसिल प्रक्रिया के अधिक से अधिक नंबर वालो का B.Ed Course के लिए तुरंत और अच्छे कॉलेज मिल जाते है जहा पर वे B.Ed Course के लिए एडमिशन ले सकते है.
6 :- यदि काउंसिल में हमारे नंबर कम आते है मनमुताबिक कॉलेज नही मिल पाते है जिस कारण से कभी कभी प्राइवेट कॉलेज भी मिल जाते है जहा B.Ed Course करने के लिए हमे ज्यादा फीस देने की जरूरत पड़ता है सो इन बातो का ध्यान रखना चाहिए.

बी.एड कोर्स कहा से करे

B.Ed Kaha Se Kate

जैसा की हमने ऊपर भी बताया है की बी.एड कोर्स करने के लिए बी.एड Entrance Exam और बी.एड Council से होकर गुजरना पड़ता है जिसमे मिले अंको के आधार पर बी.एड कोर्स करने के लिए स्कूल निर्धारित किया जाता है,

ऐसे में बी.एड के लिए कम फीस व्यय करना चाहते है तो हमारा लक्ष्य इसके प्रवेश परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक लाने पर फोकस करना चाहिए ताकि किसी सरकारी संस्थान से ही बी.एड कोर्स कर सके जहा पर भारी भरकम फीस देने से बच जाते है.

इसके लिए अगर बी.एड सरकारी स्कूल में प्रवेश नही मिल पाता है तो फिर बी.एड करने के लिए प्राइवेट कॉलेज से भी कर सकते है जहा पर सरकारी स्कूलों की अपेक्षा थोडा ज्यादा फीस देना होता है और पढाई के सारे खर्चे खुद से ही उठाना पड़ता है.

बी.एड कोर्स के लिए फ़ीस

B.Ed Fees details in Hindi

बी.एड कोर्स करने के लिए हमे सरकारी स्कूलों पर ही ज्यादा ध्यान देना चाहिए जहा पर हमे इसकी पढाई के लिए कम फीस देना पड़ता है चुकी बी.एड कोर्स दो साल का होता है तो बी.एड कोर्स के लिए प्रतिवर्ष 60000 से 70000 रूपये फीस देना होता है जो की हर कॉलेज में अलग अलग हो सकता है जिनकी सही जानकारी कॉलेज के मैनेजमेंट से जान सकते है.

इसके अलावा यदि यही बी.एड कोर्स प्राइवेट कॉलेज से करे तो काफी फीस देना होता है जो की हर किसी के बस की बात नही होती है इसलिए अधिकतर लोग प्राइवेट कॉलेज से बी.एड कोर्स करने से कतराते भी है प्राइवेट कॉलेज में बी.एड कोर्स के लिए कितना फीस देना होता है उसकी सही जानकारी उसी स्कूल से ही मिल सकता है.

बी.एड कोर्स करने के विषय

B.Ed Subject details in Hindi

यदि आपको बी.एड कोर्स करने के लिए प्रवेश मिल जाता है तो दिए गये विषयों में से किसी एक सब्जेक्ट से बी.एड कोर्स कर सकते है और अपना कैरियर उस विषय के क्षेत्र से एक शिक्षक बन सकते है तो बी.एड कोर्स के लिए ये मुख्य विषय निर्धारित है जो इस प्रकार है.

बी.एड कोर्स करने के विषय
जैविक विज्ञान
प्राकृतिक विज्ञान
व्यापार
शारीरिक शिक्षा
कंप्यूटर विज्ञान
भौतिक विज्ञान
अर्थशास्त्र
विशेष शिक्षा
अंग्रेज़ी
तमिल
भूगोल
गणित
हियरिंग इम्पेरेड
राजनीति विज्ञान
हिन्दी
भौतिक विज्ञान
होम साइंस
रसायन विज्ञान

बी.एड के लिए टॉप 10 विश्वविद्यालय और बी.एड कॉलेज

Top 10 University, College for B.Ed information in India

अगर आपका सपना किसी अच्छे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से बी.एड करने का है तो हम यहाँ India के Top 10 University for B.Ed Course | Top B.Ed College का नाम बता रहे है जहा से आप बी.एड कर सकते है.

बी.एड के लिए टॉप 10 विश्वविद्यालय और बी.एड कॉलेज
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी लुधियाना
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी , वनारसी
यूनिवर्सिटी ऑफ़ मुंबई , मुंबई
रांची यूनिवर्सिटी रांची
एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ
कोल्हान यूनिवर्सिटी जमशेदपुर
गुरु गोबिंद सिंह इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी नई दिल्ली
चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी मरुत
लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी जालंधर

बी.एड के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम

B.Ed Study details in Hindi

अगर आपका बी.एड में प्रवेश मिल गया है तो ऐसे में आप यह जरुर सोच रहे होने की बी.एड में क्या क्या पढाया जाता होगा ऐसे कई अनेक प्रश्न होते है जिनको जानने को उत्सुक रहते है.

जैसा की हम सभी जानते है की बी.एड का कोर्स अवधि दो साल का होता है जिसमे इन विषयों पर फोकस किया जाता है जो इस प्रकार है.

बी.एड के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम
शिक्षा, संस्कृति और मानव मूल्य
शैक्षिक मूल्यांकन और आकलन
मार्गदर्शन और परामर्श
समग्र शिक्षा
शैक्षणिक मनोविज्ञान
शिक्षा का दर्शन

बी.एड के बाद क्या करे

After B.Ed details in Hindi

यदि आपने बी.एड कर लिया है या बी.एड करना चाहते है तो आप बी.एड करने के फायदे के बारे में या बी.एड के बाद क्या करना पड़ता है जानना चाहते है तो बी.एड करने के के कई सारे फायदे है जो इस प्रकार है.

बी.एड के बाद क्या करे
1 :- बी.एड करने के बाद एक शिक्षक बन सकते है जिसके लिए हमे TGT कर सकते है जिससे हमारी नियुक्ति एक अध्यापक के रूप में हो जाती है जो की पहली से दशवी तक के छात्रों को पढ़ा सकते है.
2 :- बी.एड करने के बाद सरकारी, गैर सरकारी क्षेत्र में एक शिक्षक के रूप में अपना कैरियर बना सकते है.
3 :- बी.एड करने के बाद आप दुसरो को एक तरफ जहा शिक्षित करते है दूसरी तरफ अपना ज्ञान भी बढ़ाते है.
4 :- यदि शिक्षा के क्षेत्र में और भी आगे जाना चाहते है तो बी.एड करने के बाद के M.Ed फिर PHD कर सकते है जो की विश्वविद्यालय स्तर के प्रोफेसर बन सकते है.

तो ऐसे में समाज निर्माण में माँ बाप के बाद एक शिक्षक की अहम भूमिका होती है जिस देश के जितने अधिक अच्छे शिक्षक होंगे उस देश का चरित्र निर्माण और विकास उतना ही अधिक अच्छा होगा तो ऐसे में अगर बी.एड करके एक शिक्षक बनने की सोच रहे है तो यह एक बहुत ही सराहनीय कदम है और बी.एड करना आपके सपनों को पूरा करने में सहायक है.

तो आप सभी को बी.एड कोर्स क्या है बी.एड की तैयारी कैसे करे शिक्षा में स्नातक कैसे करे की दी गयी जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और B.Ed से जुड़े कुछ और भी प्रश्नों को पूछना है तो कमेंट में जरुर पूछे और इस पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.

इन्हें भी पढ़े :- 

शेयर करे

RELATED ARTICLES

5 COMMENTS

    • सफिक पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़िये, इसमें बीएड करने के लिए बताया गया है किसी भी सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करके बीएड कर सकते है, यह एक शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here