HomeCareerपुलिस में भर्ती की तैयारी कैसे करें बेहतरीन टिप्स और तरीके

पुलिस में भर्ती की तैयारी कैसे करें बेहतरीन टिप्स और तरीके

Police Bharti Ki Taiyari Kaise Kare Police Kaise Bane

पुलिस में भर्ती की तैयारी कैसे करें

किसी भी देश की सुरक्षा का जितना खतरा बाहरी सीमा के लोगो से होता है उससे कही अधिक खतरा देश के आन्तरिक खतरों से होता है इसलिए देश की आंतरिक सुरक्षा और अखंडता के लिए देश की सरकार इन खतरों से निपटने और देश में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग का गठन किया है जिसका मुख्य कार्य देश के अंदर सुरक्षा से आने वाली चुनौतीयो से लड़ना है और सभी प्रकार की गलत गतिविधियों पर रोक लगाना होता है जिस देश के अंदर जितना कम से कम जुर्म हो वह देश उतना ही सुखी रह सकता है, Police Kaise Bane.

चुकी भारत राज्यों का गणराज्य है जहा की लोकतान्त्रिक और न्यायपालिका को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक राज्यों का राज्य स्तर पर राज्य की सुरक्षा की दृष्टि से उस राज्य का आरक्षित पुलिस बल होता है जिसका कार्य न्याय और कानून के लिए सेवा देना होता है ऐसे में युवाओ में पुलिस बनकर भी देश की सेवा करने का जज्बा होता है जिससे लोग पुलिस बनकर पुलिस सेवा में भर्ती होना चाहते है जिससे यही युवा पुलिस भर्ती की तैयारी करते है

पुलिस में भरती होने के लिए तैयारी कैसे करे

Police bharti Ki Taiyari Kaise Kare

police kaise bane

लेकिन बहुत से लोगो को पुलिस की भर्ती की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से मालूम नही होता है जिससे पुलिस में भर्ती होना का सपना अक्सर सपना ही रह जाता है तो ऐसे में आज हम Police Ki Bharti कैसे होता है, Mahila Police Inspector Kaise Bane In Hindi, Police Inspector Banne Ke Liye Kya Kre, Police Constable Kaise Bane, Police Bharti Height, पुलिस भर्ती से जुडी हर जानकारी को जानते है और साथ में पुलिस भर्ती की तैयारी करे, इन सबके बारे में जानते है

पुलिस की भरती कैसे होता है

Police Joining Process in Hindi

भारत में जनसंख्या की तुलना में बेरोजगारी दर कही ज्यादा है इसलिए बहुत से युवा पुलिस सेवा में भर्ती होकर देश की सेवा करते हुआ अपने कैरियर में आगे बढ़ते है और ऐसे में पुलिस में कांस्टेबल बनना सबसे पहली पोस्ट है जिसे अगर थोड़े से अच्छे से मेहनत किया जाय तो निश्चित पुलिस कांस्टेबल के रूप में पुलिस में भर्ती हो सकते है.

पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता

Police Joining Education Qualification in Hindi

पुलिस में भरती होने के लिए दसवी और बारहवी यानि इंटरमीडिएट जरुर पास होना चाहिए इसलिए पुलिस भरती की तैयारी के लिए 10 और 12 में अच्छे से पढ़ाई करते हुए पास भी होना जरुरी है तभी आप पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है.

पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा

Police Bharti Age Limit details in Hindi

पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ साथ आयु सीमा पर भी ध्यान देना चाहिए इसलिए यदि पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई करते है तो आपकी आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए, तो कही कही 27 वर्ष की अधिकतम आयु भी मांगी जाती है इसलिए पुलिस भर्ती के लिए जब भी फॉर्म भरते है तो फॉर्म में दिए गये आयु सीमा (Age Limit) का ध्यान जरुर देना चाहिए.

इसके अतिरिक्त यदि पिछड़े वर्ग के जाति (OBC) से आते है तो आयु सीमा में 3 साल की और छुट मिल जाता है इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 5 साल का और भी छुट मिल जाता है यानी जो आयु सीमा फॉर्म में दिया रहता है उसमे ये 3 साल और 5 साल और जुड़ जाते है इसलिए फॉर्म भरने से पहले इन सभी विवरण को ध्यान से जरुर पढ़े और आयु सीमा में छुट पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र (Cost Certificate) का होना बहुत जरुरी है तभी आप छुट पा सकते है.

पुलिस भर्ती के लिए उचाई

Police Join Height details in Hindi

पुलिस भर्ती के लिए एक निश्चित फिक्स उचाई (Height) का होना अनिवार्य है किसी भी सुरक्षा या सेना में भरती होने के लिए Height का होना बहुत जरुरी होता है यानि कोई पुरुष पुलिस सेवा में भर्ती होना चाहता है तो उसकी लम्बाई 165 सेंटीमीटर जबकि एक महिला पुलिस भर्ती के लिए महिला की लम्बाई 150 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है,

जो की अलग अलग राज्यों में लम्बाई के अलग मानक हो सकते है या आरक्षण के आधार पर लम्बाई में छुट घटाई बढाई जा सकती है इसलिए फॉर्म अप्लाई करते समय मांगे गये लम्बाई की डिटेल्स भी अच्छे से देख लेना चाहिए.

पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता क्षमता

Police Bharti Physical Requirement details in Hindi

जैसा की हम सभी जानते है पुलिस का कार्य समाज में फैले बुराईयों, जुर्म पर रोक लगाना होता है जिसके लिए फिट रहना बहुत जरुरी है यदि आप फिट रहते है तभी पुलिस के लिए एक योग्य उम्मीदवार हो सकते है इसलिए एक तरफ जहा एक निश्चित लम्बाई का होना अनिवार्य है इसके साथ साथ शारीरिक फिटनेस का अच्छा होना भी बहुत जरुरी है.

इसलिए पुलिस भरती के दौरान शारीरिक क्षमता की परीक्षा में भी पास होना अनिवार्य होता है जिसे Physical Test कहा जाता है जिसे निकालने के बाद ही आप पुलिस भरती के लिए चुन लिए जाते है जिसके बाद फिर ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है जब ट्रेनिंग पूरा कर लेते है तभी आपकी नियुक्ति पुलिस के रूप में होती है

इसलिए शारीरिक क्षमता में दौड़, सीने की चौडाई, मेडिकल टेस्ट में फिट, Height सभी में पास होना अनिवार्य होता है.

पुलिस भरती की प्रक्रिया

Police Joining information in Hindi

पुलिस भरती के होने के लिए इन प्रक्रियाओ को पालन करते हुए आप पुलिस में भरती हो सकते है

पुलिस भरती की प्रक्रिया
1 :- 10वी और 12वी पास होना अनिवार्य है जबकि पुलिस के और कई पदों के लिए स्नातक स्तर की वरीयता दी जाती है इसलिए पुलिस में भर्ती होने के लिए पहले 12वी तक की पढाई जरुर पूरा करे
2 :- 18 आयु पूरी होने के बाद पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई करे और फॉर्म भरते समय मांगे गयी आयु सीमा का जरुर ध्यान रखे, Police Bharti Form Online या Offline दोनों कर सकते है पुलिस भर्ती के लिए UPSC के एग्जाम दे सकते है जिसके बाद IAS, IPS बन सकते है जो की सबसे कठिन परीक्षाओ में एक है जो की स्नातक स्तर पर परीक्षा होती है
इसके अतिरिक्त पुलिस के निचले रैंक यानि कांस्टेबल के लिए राज्य स्तर के State Police Service में फॉर्म भर सकते है या फिर SSC के जरिये निकले vacancy से भी पुलिस में भर्ती हो सके है.
3 :- फॉर्म भरने के बाद सभी योग्यताओ को पूर्ण करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) के लिए बुलाया जायेगा जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामान्य सचेतता (General Awareness), योग्यता परिक्षण (Aptitude Test) से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है जिसकी तैयारी पहले से ही कर देना चाहिए.
4 :- लिखित परीक्षा निकालने के बाद शारीरिक योग्यता (Physical Test) के लिए बुलाया जाता है जिसमे अभ्यर्थी का शारीरिक परिक्षण किया जाता है जिसमे सबसे पहले निश्चित समय में निश्चित दुरी की दौड़ लगाना पड़ता है जिसे निकालने के बाद मेडिकल और फिटनेस टेस्ट फिर Police Bharti Interview के लिए चुन लिया जाता है.
5 :- पुलिस भरती इंटरव्यू निकालने के बाद पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को चुन लिया जाता है जिसके बाद ट्रेनिंग दिया जाता है ट्रेनींग पूरा करने के बाद सफल होने पर अभ्यर्थी की पुलिस के लिए नियुक्ति हो जाती है.

पुलिस भरती की तैयारी कैसे करे

Police Bharti ki Taiyari Kaise Kare

पुलिस में भरती होने के लिए फिटनेस और पढाई दोनों का होना अनिवार्य है तभी आप अपना कैरियर पुलिस सेवा में बना सकते है

पुलिस भरती की तैयारी 
1 :- पुलिस भरती के लिए 12वी जरुर पास करे
2 :- रोजाना सुबह 2 से 4 किलोमीटर तक तो जरुर दौड़ना चाहिए जिससे दौड़ जितना अधिक अच्छा होगा, पुलिस भरती के लिए दौड़ सबसे अधिक मायने रखता है क्युकी इससे आपकी फिटनेस का पता चलता है.
3 :- अच्छे फिटनेस के लिए नशा, तम्बाकू, या किसी भी प्रकार का नशा करने से खुद को दूर रखना चाहिए तभी मेडिकल टेस्ट के पास हो सकते है
4 :- पुलिस भरती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए.
5 :- सभी परीक्षाओ को निकालने के बाद ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जो की हमारे पूरे फिटनेस का एक प्रकार का टेस्ट है इसलिए सिर्फ दौड़ में टॉप आने से कुछ नही होता, आगे के ट्रेनिंग को निकालने का लक्ष्य होना चाहिए तभी आप पूर्ण रूप से पुलिस में भरती हो सकते है.

तो अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने की इच्छा है देश सेवा में अपना योगदान देना चाहते है तो पुलिस भरती एक बढ़िया कैरियर विकल्प है जो की अगर सबकुछ सही से तैयारी करे तो पुलिस भरती में जरुर सफल हो सकते है.

तो आप सभी को यह जानकारी पुलिस में भर्ती कैसे हो पुलिस में भरती होने के लिए तैयारी कैसे करे Police bharti Ki Taiyari Kaise Police me Join Hone Ka Tarika कैसा लगा या कुछ और पूछना है तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे और इसे शेयर करना ना भूले.

इन्हें भी पढ़े :- 

शेयर करे

RELATED ARTICLES

4 COMMENTS

  1. बहुत ही उम्दा, इस लेख को साझा करने के लिए धन्यवाद, सर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here