पुलिस कैसे बने – किसी भी देश की सुरक्षा का जितना खतरा बाहरी सीमा के लोगो से होता है उससे कही अधिक खतरा देश के आन्तरिक खतरों से होता है इसलिए देश की आंतरिक सुरक्षा और अखंडता के लिए देश की सरकार इन खतरों से निपटने और देश में शांति बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग का गठन किया है जिसका मुख्य कार्य देश के अंदर सुरक्षा से आने वाली चुनौतीयो से लड़ना है और सभी प्रकार की गलत गतिविधियों पर रोक लगाना होता है जिस देश के अंदर जितना कम से कम जुर्म हो वह देश उतना ही सुखी रह सकता है, Police Kaise Bane.
चुकी भारत राज्यों का गणराज्य है जहा की लोकतान्त्रिक और न्यायपालिका को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रत्येक राज्यों का राज्य स्तर पर राज्य की सुरक्षा की दृष्टि से उस राज्य का आरक्षित पुलिस बल होता है जिसका कार्य न्याय और कानून के लिए सेवा देना होता है ऐसे में युवाओ में पुलिस बनकर भी देश की सेवा करने का जज्बा होता है जिससे लोग पुलिस बनकर पुलिस सेवा में भर्ती होना चाहते है जिससे यही युवा पुलिस भर्ती की तैयारी करते है
पुलिस में भर्ती कैसे हो पुलिस में भरती होने के लिए तैयारी कैसे करे
Police bharti Ki Taiyari Kaise Police me Join Hone Ka Tarika
लेकिन बहुत से लोगो को पुलिस की भर्ती की पूरी प्रक्रिया पूरी तरह से मालूम नही होता है जिससे पुलिस में भर्ती होना का सपना अक्सर सपना ही रह जाता है तो ऐसे में आज हम Police Ki Bharti कैसे होता है, Mahila Police Inspector Kaise Bane In Hindi, Police Inspector Banne Ke Liye Kya Kre, Police Constable Kaise Bane, Police Bharti Height, पुलिस भर्ती से जुडी हर जानकारी को जानते है और साथ में पुलिस भर्ती की तैयारी करे, इन सबके बारे में जानते है
पुलिस भरती प्रकिया क्या है | पुलिस की भरती कैसे होता है
Police Bharti in Hindi | Police Joining Process in Hindi
भारत में जनसंख्या की तुलना में बेरोजगारी दर कही ज्यादा है इसलिए बहुत से युवा पुलिस सेवा में भर्ती होकर देश की सेवा करते हुआ अपने कैरियर में आगे बढ़ते है और ऐसे में पुलिस में कांस्टेबल बनना सबसे पहली पोस्ट है जिसे अगर थोड़े से अच्छे से मेहनत किया जाय तो निश्चित पुलिस कांस्टेबल के रूप में पुलिस में भर्ती हो सकते है.
1 महीने में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें | कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे
पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
Police Joining Education Qualification in Hindi
पुलिस में भरती होने के लिए दसवी और बारहवी यानि इंटरमीडिएट जरुर पास होना चाहिए इसलिए पुलिस भरती की तैयारी के लिए 10 और 12 में अच्छे से पढ़ाई करते हुए पास भी होना जरुरी है तभी आप पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है.
- दसवी के बाद क्या करे | 10 Class Ke Bad Kya Kare
- पॉलिटेक्निक क्या है? पॉलिटेक्निक कैसे करे और इसकी तैयारी
- प्रोफेशनल फोटोग्राफर कैसे बने | फोटोग्राफी मे कैरियर कैसे बनाए
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स क्या है | फैशन डिजाइनिंग कोर्स कैसे करे
- फॉरेस्ट गार्ड क्या होता है ? फॉरेस्ट गार्ड कैसे बने
पुलिस भर्ती के लिए आयु सीमा
Police Bharti Age Limit details in Hindi
पुलिस भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता के साथ साथ आयु सीमा पर भी ध्यान देना चाहिए इसलिए यदि पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई करते है तो आपकी आयु 18 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए, तो कही कही 27 वर्ष की अधिकतम आयु भी मांगी जाती है इसलिए पुलिस भर्ती के लिए जब भी फॉर्म भरते है तो फॉर्म में दिए गये आयु सीमा (Age Limit) का ध्यान जरुर देना चाहिए.
बारहवी के बाद क्या करे | 12 Class Ke Baad Kya Kare
इसके अतिरिक्त यदि पिछड़े वर्ग के जाति (OBC) से आते है तो आयु सीमा में 3 साल की और छुट मिल जाता है इसके अलावा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को 5 साल का और भी छुट मिल जाता है यानी जो आयु सीमा फॉर्म में दिया रहता है उसमे ये 3 साल और 5 साल और जुड़ जाते है इसलिए फॉर्म भरने से पहले इन सभी विवरण को ध्यान से जरुर पढ़े और आयु सीमा में छुट पाने के लिए जाति प्रमाण पत्र (Cost Certificate) का होना बहुत जरुरी है तभी आप छुट पा सकते है.
- परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
- बीबीए कोर्स क्या है | बीबीए कोर्स (BBA Course) कैसे करे ?
- बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कैसे बने?
- बैंक में जॉब कैसे पाए ? बैंक में नौकरी के लिए क्या तैयारी करे
- रिज्यूम कैसे बनाए | जॉब के लिए सीवी कैसे बनाये
पुलिस भर्ती के लिए उचाई
Police Bharti ke Liye height | Police Join Height details in Hindi
पुलिस भर्ती के लिए एक निश्चित फिक्स उचाई (Height) का होना अनिवार्य है किसी भी सुरक्षा या सेना में भरती होने के लिए Height का होना बहुत जरुरी होता है यानि कोई पुरुष पुलिस सेवा में भर्ती होना चाहता है तो उसकी लम्बाई 165 सेंटीमीटर जबकि एक महिला पुलिस भर्ती के लिए महिला की लम्बाई 150 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है,
जो की अलग अलग राज्यों में लम्बाई के अलग मानक हो सकते है या आरक्षण के आधार पर लम्बाई में छुट घटाई बढाई जा सकती है इसलिए फॉर्म अप्लाई करते समय मांगे गये लम्बाई की डिटेल्स भी अच्छे से देख लेना चाहिए.
- विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते
- रेलवे परीक्षा की तैयारी कैसे करे
- लोको पायलट क्या है | लोको पायलट कैसे बने
- सरकारी स्कूल मे टीचर कैसे बने
- सायकोंलाजिस्ट कैसे बने ? Psychologist बनने के लिए योग्यता और तैयारी
पुलिस भर्ती के लिए शारीरिक योग्यता क्षमता
Police Bharti Physical Requirement details in Hindi
जैसा की हम सभी जानते है पुलिस का कार्य समाज में फैले बुराईयों, जुर्म पर रोक लगाना होता है जिसके लिए फिट रहना बहुत जरुरी है यदि आप फिट रहते है तभी पुलिस के लिए एक योग्य उम्मीदवार हो सकते है इसलिए एक तरफ जहा एक निश्चित लम्बाई का होना अनिवार्य है इसके साथ साथ शारीरिक फिटनेस का अच्छा होना भी बहुत जरुरी है.
सुबह जल्दी कैसे उठे या उठने की आदत डाले Early Wake up in Morning Top 10 Habit Tips
इसलिए पुलिस भरती के दौरान शारीरिक क्षमता की परीक्षा में भी पास होना अनिवार्य होता है जिसे Physical Test कहा जाता है जिसे निकालने के बाद ही आप पुलिस भरती के लिए चुन लिए जाते है जिसके बाद फिर ट्रेनिंग से गुजरना पड़ता है जब ट्रेनिंग पूरा कर लेते है तभी आपकी नियुक्ति पुलिस के रूप में होती है
इसलिए शारीरिक क्षमता में दौड़, सीने की चौडाई, मेडिकल टेस्ट में फिट, Height सभी में पास होना अनिवार्य होता है.
- बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare in Hindi
- सिविल इंजीनियर कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
- सीईओ क्या होता | सीईओ कैसे बने, इसकी सैलरी और तैयारी
- सीए क्या है। चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने, इसकी तैयारी और योग्यता
पुलिस भरती की प्रक्रिया | पुलिस में भरती कैसे हो
Police Bharti details in Hindi | Police Joining information in Hindi
पुलिस भरती के होने के लिए इन प्रक्रियाओ को पालन करते हुए आप पुलिस में भरती हो सकते है
1 :- 10वी और 12वी पास होना अनिवार्य है जबकि पुलिस के और कई पदों के लिए स्नातक स्तर की वरीयता दी जाती है इसलिए पुलिस में भर्ती होने के लिए पहले 12वी तक की पढाई जरुर पूरा करे
2 :- 18 आयु पूरी होने के बाद पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म अप्लाई करे और फॉर्म भरते समय मांगे गयी आयु सीमा का जरुर ध्यान रखे, Police Bharti Form Online या Offline दोनों कर सकते है पुलिस भर्ती के लिए UPSC के एग्जाम दे सकते है जिसके बाद IAS, IPS बन सकते है जो की सबसे कठिन परीक्षाओ में एक है जो की स्नातक स्तर पर परीक्षा होती है
इसके अतिरिक्त पुलिस के निचले रैंक यानि कांस्टेबल के लिए राज्य स्तर के State Police Service में फॉर्म भर सकते है या फिर SSC के जरिये निकले vacancy से भी पुलिस में भर्ती हो सके है.
एसएससी की तैयारी कैसे करे SSC Preparation Guide details in Hindi
3 :- फॉर्म भरने के बाद सभी योग्यताओ को पूर्ण करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) के लिए बुलाया जायेगा जिसमे सामान्य ज्ञान (General Knowledge), सामान्य सचेतता (General Awareness), योग्यता परिक्षण (Aptitude Test) से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है जिसकी तैयारी पहले से ही कर देना चाहिए.
- एमबीए क्या है MBA Kaise Kaise Kare MBA Course Details in Hindi
- सीएससी क्या है ? अपना सीएससी सेंटर कैसे खोले
- सीडीओ ऑफिसर क्या है (CDO Officer) और सीडीओ ऑफिसर कैसे बने ?
- सीबीआई ऑफिसर कैसे बने | सीबीआई ऑफिसर परीक्षा के लिए योग्यता और तैयारी
4 :- लिखित परीक्षा निकालने के बाद शारीरिक योग्यता (Physical Test) के लिए बुलाया जाता है जिसमे अभ्यर्थी का शारीरिक परिक्षण किया जाता है जिसमे सबसे पहले निश्चित समय में निश्चित दुरी की दौड़ लगाना पड़ता है जिसे निकालने के बाद मेडिकल और फिटनेस टेस्ट फिर Police Bharti Interview के लिए चुन लिया जाता है.
आरआरबी एनटीपीसी क्या है RRB NTPC Kya Hai
5 :- पुलिस भरती इंटरव्यू निकालने के बाद पुलिस भर्ती के लिए अभ्यर्थी को चुन लिया जाता है जिसके बाद ट्रेनिंग दिया जाता है ट्रेनींग पूरा करने के बाद सफल होने पर अभ्यर्थी की पुलिस के लिए नियुक्ति हो जाती है
पुलिस भरती की तैयारी कैसे करे
Police Bharti ki Taiyari Kaise Kare | Police joining Preparation tips in Hindi
पुलिस में भरती होने के लिए फिटनेस और पढाई दोनों का होना अनिवार्य है तभी आप अपना कैरियर पुलिस सेवा में बना सकते है
1 :- पुलिस भरती के लिए 12वी जरुर पास करे
2 :- रोजाना सुबह 2 से 4 किलोमीटर तक तो जरुर दौड़ना चाहिए जिससे दौड़ जितना अधिक अच्छा होगा, पुलिस भरती के लिए दौड़ सबसे अधिक मायने रखता है क्युकी इससे आपकी फिटनेस का पता चलता है.
आईआईटी की तैयारी कैसे करे IIT Ki Taiyari Kaise Kare
3 :- अच्छे फिटनेस के लिए नशा, तम्बाकू, या किसी भी प्रकार का नशा करने से खुद को दूर रखना चाहिए तभी मेडिकल टेस्ट के पास हो सकते है
4 :- पुलिस भरती के लिए लिखित परीक्षा और इंटरव्यू की तैयारी पर ध्यान देना चाहिए.
- आईएएस की तैयारी कैसे करे IAS Ki Taiyari Kaise Kare
- UGC Net की तैयारी कैसे करे | UGC Net के लिए Qualification
- अँग्रेजी बोलना कैसे सीखे ( How To Learn To Speak English )
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
- आईपीएस की तैयारी कैसे करे और आईपीएस कैसे बने
5 :- सभी परीक्षाओ को निकालने के बाद ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है जो की हमारे पूरे फिटनेस का एक प्रकार का टेस्ट है इसलिए सिर्फ दौड़ में टॉप आने से कुछ नही होता, आगे के ट्रेनिंग को निकालने का लक्ष्य होना चाहिए तभी आप पूर्ण रूप से पुलिस में भरती हो सकते है.
NDA क्या है एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे
तो अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने की इच्छा है देश सेवा में अपना योगदान देना चाहते है तो पुलिस भरती एक बढ़िया कैरियर विकल्प है जो की अगर सबकुछ सही से तैयारी करे तो पुलिस भरती में जरुर सफल हो सकते है.
- Indian Air Force Ki Taiyari Kaise Kare एयर फ़ोर्स की तैयारी कैसे करे
- आँगनवाड़ी वर्कर कैसे बने | आँगनवाड़ी वर्कर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी
- आरएएस क्या है | आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने ? आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी कैसे करे
- इंजीनियरिंग क्या है | इंजीनियर कैसे बने
तो आप सभी को यह जानकारी पुलिस में भर्ती कैसे हो पुलिस में भरती होने के लिए तैयारी कैसे करे Police bharti Ki Taiyari Kaise Police me Join Hone Ka Tarika कैसा लगा या कुछ और पूछना है तो नीचे दिए कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे और इसे शेयर करना ना भूले.
कैरियर, जॉब के लिए Visit करे :- eClubStudy.Com – Study Material, Jobs, Education, Career Tips, Latest Govt Jobs, Exam Preparation
इन्हें भी पढ़े :-
- NDA क्या है एनडीए परीक्षा की तैयारी कैसे करे | nda की तैयारी
- बी.एड क्या है बैचलर ऑफ़ एजुकेशन कोर्स कैसे करे B.Ed Course in Hindi
- mba क्या है एमबीए कैसे करे MBA Course Details in Hindi
- B.tech क्या है बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी कोर्स कैसे करे बी.टेक Course in Hindi
- CA कैसे बने | CA की तैयारी कैसे करे | CA Chartered Accountant in Hindi
Hello Sir, very nice post likha hai aapne
बहुत ही उम्दा, इस लेख को साझा करने के लिए धन्यवाद, सर