Save Girl Child Daughter Quotes Anmol Vachan Thoughts in Hindi
बेटी बचाओ पर अनमोल वचन और विचार
जैसे जैसे इन्सान तरक्की की राह पर बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे समाज में अपराध का दायरा बढ़ता जा रहा है पहले जहा बड़ी लड़किया दुष्कर्म की शिकार होती थी ठीक बदलते वक्त के इस दौर में अब नवजात बच्चियाँ भी सुरक्षित नही रही, आपसी रंजिसी, दुश्मनी, गंदे सोच वाले, राक्षसी प्रवित्ति वाले लोगो का अब शिकार ये मासूम सी बच्चियाँ होती जा रही है जिन्हें पता ही नही होता है उन्हें किस जुर्म का शिकार बनाया जा रहा है,
ऐसे में हर माँ बाप की यही चिंता बढ़ती जा रही अपने बच्चियों के लिए किस पर भरोसा करे, किस पर ना करे, जो की बहुत ही आज के समय में चिंतनीय और दयनीय स्थिति बनती जा रही है और यदि यह जुर्म ऐसे ही आगे बढ़ता रहा तो आगे चलकर कोई भी बच्चियों को जन्म तक देना नही चाहेगा जो की मानव जाति का पतन का कारण भी बनेगा.
ऐसे में समाज के हर व्यक्ति की यही जिम्मेदारी बनती है की वह बेटियों की सुरक्षा के लिए सबसे आगे आगे आये चाहे वह किसी भी धर्म जाति से सम्बन्ध रखते है क्युकी जरा सोचिये अगर ये बेटिया नही होगी तो फिर आगे चलकर इन्सान का अस्तित्व ही खत्म हो जायेगा जिसके लिए इन्सान खुद जिम्मेदार होगा
तो ऐसे में आज हम कुछ बेटी बचाओ पर कुछ अनमोल वचन शेयर कर रहे है जिन्हें आप भी समाज की जगाने के लिए शेयर कर सकते है.
बेटी बचाओ पर अनमोल वचन और विचार
Save Girl Child Quotes in Hindi
Quotes :- 1
बेटियां सुरक्षित नही रही अब हमारे देश मे
क्योंकि भेड़िये आ गए है इंसानों के भेष में
Quotes :-2
कही दहेज़ में बेटिया जिन्दा जल जाती है
तो कही भेड़िये इनके मासूम जिस्म को नोचते है
अब तो बेटिया भी पैदा होने से पहले ही बोल पड़ती है
माँ, मुझे पैदा होने से मार डालना मेरे लिए बेहतर है
Quotes :-3
कब तक युही मोमबत्ती लेकर अश्रु बहाओगे
कब तक युही दुसरो को कोसते रह जाओगे
ये भेड़िये रूपी इन्सान तो जानवर से हो चुके है बदतर
कब इनके खिलाफ अपनी आवाज़ उठाओगे
Quotes :-4
कैसे इस प्यारी सी जान पर होता होगा जुल्म
सोचो जरा वो कितना रोई होगी
यह सोचकर ही कलेजा फट जाता है
सोचो एक बेटी की माँ उस रात कैसे सोयी होगी
Quotes :-5
बना दो ऐसा कानून, अब हैवानियत का ऐसा मंजर है आया
कलेजा भी कापं उठे, दरिंदो के ऊपर अब तो सीधे खंजर चलाने का वक्त आया
Quotes :-6
दुष्कर्म की हुई शिकार के लिए अब कैंडल मत जलाओ,
अगर जलाना है तो इन दरिंदो को जिन्दा जलाओ
अब वक्त हो गया ऐसा, ऐसा अब कानून बनाओ
Quotes :-7
बेटियों से होती है ये दुनिया आबाद
मत करो इनकी दुनिया अब बरबाद
Quotes :-8
बेटिया है तभी आगे की दुनिया है, है सबका परिवार
इनके बिना थम जायेगा एक दिन सारा संसार
Quotes :-9
बेटी बचाओ, जीवन बचाओ
Quotes :-10
जिस बेटी की दम पर ये दुनिया आगे बढती है
देखो आज के समय में दरिंदो का कैसे शिकार बनती है
Quotes :-11
बेटियों को बचाना हमारी जिम्मेदारी है
समाज कल्याण के ये कार्य सबसे हितकारी है
Quotes :-12
बेटे तो भाग्य से मिलते है लेकिन बेटिया सौभाग्य से होती है
Quotes :-13
बेटी है तो आन है घर की शान है
बिन बेटी के ये सारा जग वीरान है
Quotes :-14
वो माँ बाप है धन्य, जिनके घर में जन्म लेती है बेटिया
Quotes :-15
पूरे घर की शान की होती है बेटिया
दो घरो को मान होती है बेटिया
Quotes :-16
बेटियों की रक्षा कर पाओगे
तभी तो सभ्य समाज कहालोगे
Quotes :-17
बेटियों को सुरक्षित बचाना है
पढ़ा लिखकर इन्हें भी इनका सम्मान दिलाना है
Quotes :-18
चलो अब यह अलख जगाये
सभी करे बेटियों की रक्षा, ऐसा समाज बनाये
Quotes :-19
अगर सृष्टि को बचाना है
तो पहले बेटियों को बचाना है
Quotes :-20
अगर बेटिया ऐसे ही मारी जाएगी
फिर अपने घर में बहु कहा से लायेगे
तो सभी को बेटियों पर कहे गये अनमोल वचन कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.
इन पोस्ट को भी पढे : –