AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Personal Development Tips in Hindi

अपनी पर्सनालिटी कैसे बनाएं – Personality Development Speech In Hindi

Personality Development Speech In Hindi

पर्सनालिटी कैसे विकसित करे

जी हां दुनिया में आप आगे बढना चाहते है सफलता के नये आयाम स्थापित करना चाहते है पूरे दुनिया में खुद का नाम रोशन करना चाहते है तो सबसे पहले खुद को समझना होगा की आप है क्या ? आपके अंदर कितनी असीमित शक्ति है आप खुद नही जानते है जिस दिन आपको खुद को जानने लगेगे फिर आपके लिए दुनिया के कोई भी काम असम्भव नही होगा

तो ऐसे ऐसे क्या सच में आगे बढ़ सकते है जी जरुर इसके लिए आपको अपने अंदर वो विश्वास लाना होगा जिसके दम पर आप वो सबकुछ कर सकते है जो आप सोच सकते है तो चलिए आज हम इस Article के जरिये आप के अंदर मौजूद क्षमता के बारे में जानेगे जिनके जरिये आप भी दुनिया के एक सक्सेस इन्सान बन सकते है जिसे पूरी दुनिया फालो करना चाहेगी

व्यक्तित्व विकास कैसे करे

Personality Development Speech In Hindi

Personality Development Tips

हर इन्सान अपने जीवन में कुछ ना कुछ सपने जरुर देखता है और उसे पूरा भी करना चाहता है लेकिन जैसे जैसे परिस्थिति बदलता है ठीक वैसे वैसे अपने सपनों से दूर होता चला जाता है और फिर अंत में सिर्फ सपने सपने ही रह जाते है यानि जो सोचे वह सिर्फ सोचा हुआ ही रह गया ऐसे में अब क्या करे जीवन में तो अनेक समय आते है जो जीवन की दशा और दिशा ही बदल देते है

ऐसे में वही लोग सफल हो पाते है जिन्हें खुद पर भरोषा होता है और वे सबसे पहले खुद को समझ लेते है तभी आगे बढ़ते है तो चलिए जानते है हमे खुद को समझने के लिए किन किन बातो पर फोकस करना चाहिये

1 :- खुद की वैल्यू को जानो

दुनिया के लिए आप सिर्फ एक भीड़ का हिस्सा हो सकते है लेकिन अपने आप के लिए पूरी दुनिया है यानि आप जो भी करेगे वो के लिए ही होगा इसलिए कभी भी खुद की वैल्यू को कम नही आकना चाहिए | चलिए मान लेते है आप एक विद्यार्थी है आप के परीक्षा में कम नंबर आये है लेकिन किसी का बहुत अच्छा नंबर आया है तो अब आप ही सोचे दुसरे का नंबर तो आपको काम नही आ सकता ना ?

फिर आप दुसरो से तुलना करके खुद की वैल्यू को कभी कम मत करे जो भी करेगे आप अपने आप के लिए करेगे इसी विश्वास के साथ आगे बढ़ते रहे

2:- खुद पर विश्वास करना सीखे

जीवन में किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे पहले खुद पर विश्वास होना बहुत जरुरी है मान लीजिये आपने ठान लिया की आपको आगे चलकर डॉक्टर बनना है इसके लिए वो आप हर प्रयास भी करेगे लेकिन जरा सोचिये अगर आपके अंदर खुद पर ही विश्वास ना हो तो क्या इसे कर पायेगे इसका उत्तर है कभी नही !

इसलिए किसी भी कार्य चाहे वह छोटा हो या बड़ा पहले खुद पर विश्वास करना सीखिए अगर आप ऐसा कर सकते है तो आप कुछ भी कर सकते है।

3:- लोग क्या कहेगे

ये हम इंसानों के अंदर एक कॉमन बात है की हम अपने बारे में कम दुसरे हमारे बारे में क्या सोचते है इसपर कुछ ज्यादा ही सोचते है और अक्सर सबके मुह से यह वाक्य जरुर सुनने को मिलता है –अरे लोग क्या कहेगे, लोग क्या सोचेगे !

पर जरा आप ही सोचिये जिसके लिए खुद के लिए टाइम नही हैवो लोग दुसरो के बारे में कब से सोचना शुरु कर दिए | इस गलतफहमी से खुद को बाहर निकालिए की लोग क्या सोचेगे

ऐसा अक्सर होता है की जब हम कोई नया कार्य करने को सोचते है तो उस टाइम यह भी सोच लेते है लोग इसके बारे में क्या सोचेगे अब आप ही सोचिये आपको इंजीनियर बनना है तो आपको ही पढाई करना है उस दिशा में आगे बढना है लेकिन यदि आप यह सोचने लगे की मै ऐसा करने जा रहा हु लोगो को पता चला चलेगा तब लोग क्या सोचेगे तब ऐसी स्थिति में आप कभी उस कार्य को शुरू ही नही कर सकते है

अब आप ही सोचिये की यदि सचिन तेदुलकर यह सोचते की मै नाटे कद का हु तो मै क्रिकेट खेलुगा तो लोग क्या सोचेगे, या अमिताभ यह सोचने लगते की उनकी आवाज़ के कारण एक रेडिओ में काम नही कर पाए तो वे क्या कभी कलाकार बन पाते है यह सचिन कभी क्रिकेट के भगवान बन पाते है नही ना. या मै ही यह बात लिख तो रहा हु लेकिन यही सोचने लगू की लोग क्या सोचेगे तो यह Article या AchhiAdvice कभी भी आप सबके बीच नही आ पाता.

सो इन सब सक्सेस पर्सन ने दुसरो के सोचने के बजाय सिर्फ अपने कार्य पर ही फोकस किया इसलिए वे आगे बढ़ पाए तो भला आप किस सोच में डूबे है की लोग क्या कहेगे या लोग क्या सोचेगे

जीवन आपका है जो करना है आपको करना है लोग क्या सोचेगे यह लोगो पर ही छोड़ दे और खुद के कार्यो में इतना आगे बढिए की लोग क्या सोच रहे है इसके लिए आपको सोचने का वक्त ही न मिले तभी आप एक सफल इन्सान जरुर बन सकते है

4:- खुद को पहचानो

आप सोचते है की आप बहुत गरीब है आपके पास पैसे नही है तो फिर आप अपने जीवन में कभी भी आगे बढ़ नही सकते तो यह सोचना गलत है जरा सोचिये अब्दुल कलाम जी का नाम तो आपने सुना ही होगा एक गरीब मछुवारा का लड़का जो की सुबह सुबह पेपर बेचकर अपना पढाई करता था दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का राष्ट्रपति बना और यही नही दुनिया में महान वैज्ञानिक के रूप में भी जाने गये

अगर कलाम जी यही सोचते की वे गरीब है वे कुछ नही कर सकते क्योकि उनके पास पैसा नही है तो फिर अपने जीवन में आगे बढ़ ही नही पाते,

अब आप ही देख लो जीतने भी बड़े लोग हुए है उनकी शुरुआत भी गरीबी से ही हुई है लेकिन उन सभी ने खुद को पहचाना और और शक्ति और विश्वास के दम पर इतना मेहनत किया की वे सबसे सफल व्यक्ति बन गये

अब आप कहेगे हमारे पास तप पैसा ही नही है पढने के लिए तो हम कहा से बड़ी डिग्री हासिल करे, तो जिन्हें कुछ बनना होता है वे अपने हर समय का सही से उपयोग करना जानते है कोचिंग पढ़ायेगे, रिक्सा चलायेगे, मेहनत मजदूरी खाली टाइम में करेगे लेकिन अपने सपनों को कभी अधुरा नही छोड़ेगे तो आप भला इन सबसे पीछे क्यू रहना चाहेगे

अगर आप अपने आपको पहचान गये तो फिर आपको सफल होने से कोई रोक नही सकता तो देर किस बात की आप भी अपने उद्देश्य की पूर्ति में व हर कोशिश करे जिससे आपके सपने सच हो

5:- सोचे नही करके दिखाना है

यह बात सही है की इन्सान कुछ न कुछ अपने बारे में जरुर सोचता है की उसे ये बनना है या ये करना है और ऐसा हर कोई सोचता है लेकिन उसे पूरा कुछ लोग ही कर पाते है ऐसा सिर्फ इसलिए होता है सोचने और करने में कभी भी फर्क नही होना चाहिए

यदि आप सोच सकते है तो उसे पूरा भी कर सकते है अब यह आप पर डिपेंड करता है की क्या आप अपने सोच के पक्के है की नही ! यदि आप एक स्टूडेंट है तो आप सोचते होंगे की चलो इस साल मुझे अपने क्लास में टॉप करना है और ऐसा हर स्टूडेंट सोचता है लेकिन यदि आपने यदि सोचा है और फिर उसे पूरा करने के लिए दिन रात मेहनत भी करते है तो निश्चित ही आप सफल हो सकते है

इसलिए सिर्फ सोचने से कुछ नही होता उसे पूरा करके के लिए आपको उसके प्रति समर्पित भी होना पड़ेगा तभी आप एक सफल व्यक्ति बन सकते है.

इसलिए जीवन में आगे बढना है तो सबसे पहले खुद को जानना जरुरी है यदि आप अपने आप को जान गये तो निश्चित आपको अपने ऊपर इतना विश्वास आ जायेगा की जीवन में बड़े से बड़ा रिस्क को आसानी से ले सकते है और जो लोग रिस्क लेना जानते है वही लोग आगे भी बढ़ पाते है इसलिए खुद पर फोकस करे जब आप सफल होंगे ये दुनिया आप पर फोकस करना शुरू कर देंगी

तो आप सबको यह Article पर्सनालिटी कैसे विकसित करे Personal Development Tips कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.

इन पोस्ट को भी पढे : 

शेयर करे

5 COMMENTS

  1. बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिखा हैं आपने।

  2. Very nice article sir ji aise hi hamko achi achi bato ka gyan dekar desh ke logo ko aage badhate thank you sir
    Mere ko ye article bahut acha laga

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »