HomeHindi Storiesकभी खुद को कम मत समझो एक प्रेरणादायक कहानी

कभी खुद को कम मत समझो एक प्रेरणादायक कहानी

Never Descries Self Value Good Hindi Kahani

खुद को कभी कम मत समझना कहानी

जीवन में अनेक घटनाये घटित होती है जो ज्यादातर असफलता या सफलता के बीच की होती है और अक्सर असफलता मिलने पर लोग खुद को दुसरो के मुकाबले कमतर आकने लगते है यानी वे अपने ही नजर में खुद की Value को कम समझते है और फिर ऐसी स्थिति में दिमाग Negative Thinking की ओर जाने लगता है लेकिन क्या आपने सोचा है जिस इन्सान को ईश्वर ने बनाया है उसकी वैल्यू भला कैसे कम हो सकती है एक सफलता या असफलता से पूरे जीवन के पैमाने तो नही लिखे जा सकते है तो चलिए इसी सोच पर एक छोटी सी अच्छी Kahani को आज हम सभी पढ़ते है

खुद का कीमत : एक अच्छी 

Never Descries Self Value Good Hindi Kahani

Hindi Kahani

किसी एक मंच पर एक सेमिनार चल रहा था तो लोगो को Motivational Thoughts बढ़ाने के लिए एक वहा वक्ता आया और फिर लोगो Motivational Speech देने लगा और इसी दौरान उस व्यक्ति ने अपने जेब से एक 500 रूपये का नोट निकाला और लोगो से पूछा की इसकी वैल्यू क्या है तो सभी ने हाथ ऊपर उठाते हुए कहा की यह 500 रूपये का नोट है इसकी नोट की कीमत 500 रूपये है

तो फिर इसके उस वक्ता ने उस नोट को गिले मिट्टी से गंदा कर दिया और फिर लोगो से वही सवाल किया की अब इस नोट की कीमत क्या है तो सबका जवाब फिर वही था की इस नोट की कीमत अब भी 500 रूपये ही है

इसके बाद उस वक्ता ने उस नोट को पानी के गिलास में पूरी तरह भिगो दिया और फिर गिले नोट को लोगो को दिखाते हुए इसकी कीमत को पूछा तो हर बार की हर लोगो का जवाब वही जवाब था की अब भी इस नोट की कीमत 500 रूपये ही है

तो फिर वह वक्ता लोगो को अब समझाते हुए कहता है की “देखा आपने नोट को अलग अलग परिस्थितियों से गुजारा गया लेकिन किसी भी परिस्थिति में उसकी वैल्यू कम नही हुई यानि 500 रूपये का नोट की वैल्यू हमेसा 500 ही रहेगी तो फिर भला हम इन्सान के जीवन में थोड़ी सी परिस्थितिया बदलती भी है तो हमारा वैल्यू कैसे कम हो सकता है किसी सफलता या असफलता से जीवन की वैल्यू कभी कम नही हो सकती है चलो आज मान भी लेते है सबकुछ ठीक नही चल रहा है जिसके कारण असफल हो रहे है इसका मतलब यह थोड़े है की जीवन भर असफल ही होते रहेगे.

 

यानी इन्सान को चाहे कैसी भी परिस्थितिया क्यों ना हो अपना खुद के वैल्यू को कम नही समझना चाहिए अगर आज असफल हो रहे है तो क्या हुआ आने वाले समय में आप ही सफल बनेगे जिसके लिए आपको लगातार बस सफल होने की कोशिश करते जाना है इसलिए कभी भी खुद की वैल्यू को कम नही समझना चाहिए”

कहानी से शिक्षा

इस कहानी से हमे यही शिक्षा मिलती है की हम चाहे सफल हो या असफल लेकिन हमारी वैल्यू जो वो कभी भी कम नही हो सकती है जीवन में सुख दुःख, हार जीत तो लगा रहता है जीत में गर्व होता है तो हार में खुद को हीन भावना से देखने लगते है या खुद को बेकार समझने लगते है जबकि इन्सान की वैल्यू कभी कम नही होती है इसलिए आप अपने आप में खास है इसे कभी नही भूलना चाहिए

तो आपको यह कहानी कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये, और इस कहानी को शेयर भी जरुर करे.

इस पोस्ट को पढ़ें –

शेयर करे

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here