अगर किसी स्टूडेंट्स से पूछा जाय की उनको कौन सा विषय सबसे कठिन लगता है तो सबसे पहले उत्तर होगा गणित, जी हां गणित एक ऐसा विषय है जिसको लेकर छात्रो के मन में एक डर सा रहता है और अक्सर छात्रो की यह शिकायत भी रहती है की हम Maths चाहे जितना भी पढ़ ले लेकिन न तो समझ में आता है और ना ही रिजल्ट में कभी मैथ्स के अच्छे मार्क्स आते है जिस कारण से दशवी के बाद अक्सर स्टूडेंट Maths सब्जेक्ट को छोड़ना ही पसंद करते है.
जिसके कारण से छात्रो के मन में गणित को पढ़ने को लेकर तरह तरह के प्रश्न आते है जैसे Math kaise Seekhe, Math kaise Sikhe, Math Kaise Padhe, Math ko Kaise Samjhe, Math Solve Karne ka Tarika, Math Sikhne Ka Tarika, Math ko Samjhne ka Tarika अनेक प्रश्न होते है जिन्हें मैथ्स के स्टूडेंट्स जानना चाहते है तो चलिए आज हम आप सबको मैथ्स समझने के आसान तरीके बताते है जिन्हें जानकर आप भी गणित विषय की अच्छे से पढाई कर सकते है.
गणित कैसे सीखे | गणित की पढाई कैसे करे 10 आसान तरीके
Maths Sikhne ke Aasan Tarike | Math Subject Kaise Sikhe
सबसे पहले यह जान लेना चाहिए अन्य भाषाओ की तरह गणित भी एक तरह का भाषा ही है जो की अंक पर आधारित होते है यानी अंको के व्यवस्था को समझ जाते है तो फिर गणित समझना एकदम आसान होता है तो चलिए जानते है की कैसे मैथ्स को आसानी से समझा जा सकता है और मैथ्स के सवालो को आसानी से हल कर सकते है.
विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते
1 – गणित क्या है पहले इसे समझे
अक्सर गणित को लेकर लोगो के मन में इस तरह का डर बना दिया जाता है की जिन लोगो को गणित पढने में Intrest रहता भी है वे इन सुनी सुनाई बातो के चलते मन में एक डर का भाव बना लेते है की मैथ्स तो सबसे कठिन विषय है जिसे पढने के लिए बहुत तेज दिमाग का होना जरुरी है.
परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
इन सब बातो की वजह से वास्तव में गणित क्या है इसका उपयोग क्या है इसे कैसे पढ़ा जा सकता है इन सब मूल बातो को हम सभी उतना ध्यान नही दे पाते है.
वास्तव में गणित अंक विज्ञान पर आधारित होते है जिनसे हम जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसी मूल चीजो की सीख पाते है और ये मूल चीजे हमे अन्य भाषाओ की तरह बचपन में ही दादा- दादी, मम्मी- पापा से ही सीखा दिया जाता है लेकिन जैसे ही आगे की क्लास में जाते है हम गणित को समझने के बजाय रटने पर ध्यान देने लगते है जिससे आसान से लगने वाले गणित के सवाल भी हमे कठिन लगने लगते है इसलिए गणित को हमेसा समझने की कोशिश करे.
पालीटेक्निक क्या है तैयारी कैसे करे Polytechnic Course Admission Taiyari Tips
2 – क्रमबद्ध अध्धयन करे
गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे अचानक कही से आप पढना शुरू करते है तो यह विषय जल्दी से समझ में नही आ सकता है गणित पढने की एक पूरी प्रक्रिया होती है जिसे फालो करके एक स्टेप से दुसरे स्टेप तक बढ़ते हुए गणित को सीखा जाता है.
मान लीजिये यदि आप गणित से थोडा से भी वाकिफ नही है और आपको कुछ जोड़ने को कहा जाय तो आपको ये चीजे समझ में ही नहीं आएगी इसके लिए सबसे पहले हमे गणित के अंको को सीखना पड़ता है फिर वे कैसे लिखे जाते है उन्हें जानना होता है फिर उन अंको के मान क्या होते है ये कांसेप्ट क्लियर करना होता है फिर जोड़ क्या होता है ये जानना होता है फिर कही जाकर हम उस दिए हुए अंको को आसानी से जोड़ सकते है.
पढाई के लिए टाईमटेबल कैसे बनाये Study Time Table Kaise Banaye
यानी गणित सीखने के लिए हमे बेसिक चीजो को सीखकर ही आगे के सवालो के जवाब सही तरीके से हल कर सकते है इसलिए गणित की पढाई एक निश्चित स्टेप से शुरू करना चाहिए.
1 महीने में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें | कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करे
3 – निरंतर अभ्यास करना
गणित एक ऐसा विषय है जिसका जितना अधिक अभ्यास करते है यह उतना ही आसान लगता है गणित के किसी भी चैप्टर शुरू होने या खत्म होने के बाद कुछ अभ्यास के प्रश्न दिए होते है जिनका हल भी अक्सर बताया होता है अब आप गणित पढ़ते है तो पहले उस चैप्टर को अच्छे से पढ़े और समझ ले फिर जो सवाल हल किये गये है आखिर वे किस कांसेप्ट से हल किये गये है यह पूरी अच्छे तरीके से समझने की कोशिश करे और यदि एक बार आपको उस चैप्टर के कांसेप्ट समझ जाते है तो फिर उससे जुडी चाहे कैसे भी Maths के Question होंगे आप आसानी से हल कर सकते है.
परीक्षा में कैसे लिखे टॉप 10 हिंदी टिप्स Exam Me Kaise Likhe Tips in Hindi
जिसके लिए हमे निरंतर अभ्यास करने की जरूरत होती है यानी देखा जाय तो स्टूडेंट्स जितना अधिक अभ्यास करता है उसकी मैथ्स के कांसेप्ट उतनी ही तेजी से बढ़ता भी है यानी गणित के जिस चैप्टर को पढ़ लिए है उससे जितना अधिक से अधिक सवाल मिले फटाफट तुरंत हल करने को कोशिश करना चाहिए.
प्रवेश परीक्षा की तैयारी कैसे करे Entrance Exam Taiyari Tips
4 – अधिक से अधिक अध्धयन करना
गणित को स्कूल, कॉलेज या कोचिंग में कांसेप्ट को पढाया जाता है या सिर्फ 2 – 4 सवाल ही हल किये जाते है ऐसे में गणित पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए घर पर भी अधिक से अधिक अध्धयन करना चाहिए.
गणित ऐसा विषय है इसे जितना अधिक पढेगे उतना ही अधिक इसके कांसेप्ट, फार्मूले को समझ सकते है और यदि गणित के फार्मूले उअर कांसेप्ट को दिमाग में पूरी तरह बैठा लेते है तो फिर उससे जुड़ा हुआ कठिन से कठिन प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते है.
बारहवी के बाद क्या करे | 12 Class Ke Baad Kya Kare
इसलिए गणित विषय का जितना अधिक से अधिक अध्धयन किया जाता है गणित विषय समझने में उतना ही आसान होता है.
5 – खुद से दोहराए
गणित विषय को स्कूल में पढने जाने से पहले उस चैप्टर को एकबार घर पर भी खुद से पढ़ लेना चाहिए जिससे स्कूल में जब वह चैप्टर पढाया जायेगा तो जिस टॉपिक को आप घर पर समझ नही पा रहे थे उसे उसी टाइम अपने टीचर से पूछकर उसे समझ सकते है इससे ऐसा करने से गणित विषय बहुत ही Interesting होने लगता है.
याद रखने की स्मरण शक्ति बढ़ाने के 5 उपाय Yaad Karne Ke Tarike
और जब भी स्कूल से घर आये तो जो भी गणित को पढ़े है उसे दोहराना चाहिए और उसपर आधारित सवालो को भी हल करने चाहिए जिससे जो भी सवाल हल करने में दिक्कत आ रहा होता है उसे खुद से हल करने की कोशिश करे या फिर अगले दिन क्लास में उसे पूछ सकते है.
6 – फार्मूले के आधार पर पढाई करे
गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है जो की फार्मूले पर आधारित होता है अगर इन फार्मूलो को सही से समझ पाते है तो फिर आसानी से गणित के सवालो को हल किया जा सकता है मान लीजिये अगर आपसे कोई पूछता है 56 का 9 गुणा कितना होता है तो ऐसे में 56 के पहाड़े तो याद होंगे नही तो यदि हमे गुणा करने का फार्मूला मालूम रहेगा तो इसे कुछ सेकंड में ही मन में हल करके बता सकते है.
इसी तरह गणित को आसान बनाने के लिए हमे खुद से ऐसे फार्मूलो को हमेसा याद रखना चाहिए और खुद से नये नये फार्मूले बना भी सकते है जिनके जरिये गणित के बड़े से बड़े सवालों को चंद सेकेंड में हल कर सकते है.
लिखावट कैसे सुधारे 10 तरीके Handwriting Improvement Tips
7 – गणित के सूत्रों का चार्ट बनाये और उन्हें याद रखे
गणित विषय में जो संकल्पना पर आधारित सूत्र होते है उन सभी सूत्रों की एक लिस्ट बनाना चाहिए और और वे किस प्रकार कार्य करते है इसे समझ लेना चाहिए और जब ये सूत्र बहुत ज्यादा होते है तो उन्हें याद कर लेना चाहिए और और उनसे जुड़े सवालों को बिना देखे बिना पूछे खुद से हल करने की कोशिश करना चाहिए जिससे याद किये हुए सूत्र पूरी तरह से याद हो जाते है जिन्हें फिर भूल नही सकते है.
पढ़े :- विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते
8 – गणित से भागे नही उन्हें हल करे
अक्सर देखा जाता है की गणित में जब भी कोई सवाल जिसको हल नही कर पाते है या तो अक्सर उन्हें छोड़ देते है फिर उसे छोडकर आगे निकल जाते है गणित को समझने के लिए ऐसा कभी नही करना चाहिए.
जब भी ऐसा कोई सवाल या उस चैप्टर को पढ़ने में कठिनाई हो तो उसे छोड़े नही बल्कि उसे तबतक पढ़ते और समझते रहे जबतक की वह चैप्टर या सवाल हल नही हो जाते है ऐसा करने से मन में गणित के प्रति जो डर होता है इस टाइप के सवाल हल करने से खुद के आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होती है.
सुबह जल्दी कैसे उठे या उठने की आदत डाले Early Wake up in Morning Top 10 Habit Tips
9 – गणित को रटने के बजाय समझने पर जोर देना
अक्सर गणित के सवालो को हल करने के लिए कुछ स्टूडेंट्स इसे रटना शुरू करते है जो की इस तरह से गणित को नही सीखा जा सकता है मान लीजिये आपने किसी सवाल को कैसे हल करना है ये पूरी तरह रट लिया है लेकिन गणित में अक्सर सवालों को थोडा घुमाकर पूछा जाता है ऐसे में आपने कुछ और सवाल के लिए रटे होते है और फिर अचानक से सवाल में बदलाव की वजह से उसे हल नही कर पाते है.
बारहवी के बाद क्या करे | 12 Class Ke Baad Kya Kare
ऐसे में गणित को रटने के बजाय समझने पर ज्यादा जोर देना चाहिए अगर अगर Maths को एक बार समझ लेते हा फिर उससे रिलेटेड चाहे कितना भी घुमाकर प्रश्न पूछा जाए उसका हल आसानी से कर सकते है.
10 – ग्रुप में गणित का अध्धयन करे
गणित एक ऐसा विषय होता है जिसमे सम्भावनाये अनगिनत होती है यानी एक ही सवाल को कई तरह से हल किया जा सकता है जिसके लिए लोग अलग अलग कांसेप्ट का सहारा लेते है यानी गणित अलग अलग दिमाग से देखा जाय तो उसे हल करने के लोगो के पास अपने खुद के भी तरीके होते है जो की उनके लिए एकदम आसान से लगते है.
पढ़े :-पढाई के लिए टाईमटेबल कैसे बनाये Study Time Table Kaise Banaye
ऐसे में जब आप अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में Maths की पढाई करते है और उन सवालो को हल करते है तो सबके कुछ न कुछ अपने खुद से भी आईडिया होते है जो की ग्रुप से अध्धयन करने से दुसरो के कांसेप्ट को भी जान सकते है यानि हो सकता है जिस विधि से हम कोई सवाल हल कर रहे हो उससे कही आसान विधि से आपका दोस्त जानता हो तो आपस में मिलकर ऐसे पढाई करने से एक दुसरे के तरीको को जान सकते है.
गणित सीखने के लिए कुछ जरुरी बाते
Maths Kaise Sikhe Important Basic Tips
जैसा की हम सब जानते है की निरंतर अभ्यास से कठिन से कठिन कार्यो को आसान बनाया जा सकता है ऐसे में जरूरत हमे लगातार कोशिश करने की होती है गणित विषय शुरुआत में उतना कठिन नही होता है जितना यह लोगो द्वारा डर के कारण कठिन बना दिया जाता है इसलिए गणित की पढाई करने के लिए इन जरुरी बातो को भी जरुर ध्यान रखे.
1 – गणित बहुत कठिन विषय है ऐसा सोचना मन से बाहर निकाल दे.
2 – हर सब्जेक्ट की तरह गणित को भी आसानी से पढ़ा जा सकता है इसके लिए शुरुआत से ही पकड़ मजबूत रखे.
3 – गणित में कम नंबर आते है या फेल हो सकता हु या गणित जैसा कठिन विषय को हम नही पढ़ सकते है इन सब बातो को हमेसा के लिए इग्नोर कर दे.
एसएससी की तैयारी कैसे करे SSC Preparation Guide details in Hindi
4 – गणित को रटने के बजाय समझने पर ध्यान देना चाहिए.
दसवी के बाद क्या करे | 10 Class Ke Bad Kya Kare
5 – फार्मूले गणित की जान होती है इन्हें हमेसा याद रखे.
6 – निरंतर अभ्यास करते रहना चाहिए.
7 – गणित समझने के लिए दुसरो की बातो के बजाय खुद पर विश्वास रखे और यह भी ठान ले की यह सवाल मै ही हल कर सकता हु.
8 – गणित से भागने के बजाय इसे समझे और जो न समझ में आ रहा हो उसे पूछने की आदत डाले.
9 – गणित के सवालों को प्रतिदिन नियमित रूप से पढ़ते रहे.
10 – गणित को लेकर दिमाग में तनाव के बजाय उसे फ्रेश माइंड से सोचे और हल करे.
पढ़े :- परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
तो ऐसे में आपको भी यदि गणित विषय से डर लगता है तो इन बेसिक चीजो ध्यान में रखते हुए गणित की पढाई करते है तो निश्चित ही धीरे धीरे सबसे कठिन लगने वाला विषय गणित बहुत ही रोचक लगने लगता है जिसके लिए और सिर्फ अभ्यास की जरूरत होती है इसलिए गणित से घबराए नही बल्कि उसके कांसेप्ट को समझे और हल करने का प्रयास करते रहे जबतक आपको वह पूरी तरह से समझ में नही आ जाता है.
जॉब इंटरव्यू कैसे दे जाने हिंदी में | Job interview tips in Hindi
तो आप सबको गणित कैसे सीखे पर दी गयी जानकारी कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और इस पोस्ट को दुसरो से शेयर भी जरुर करे.
Nice Article.
हेलो सर मुझे आपका पोस्ट काफी अच्छा लगा आपने इस पोस्ट के माध्यम से बहुत अच्छी जानकारियां दी हैं मैं आशा करता हूं कि आप और भी जानकारियां लेटेस्ट लेटेस्ट अपने वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे.
Sir mene 9th class chod diya hai 10 me form bhar Diya hai sir me 8 the class me bhi fail ho gaya sir ab me 10 the ki padai kaise karu
Arvind padhayi khub man se kare, iske liye is post ko padhe
पढाई कैसे करे Best Study Tips in Hindi
Sir me 10th me hi aur mujhe maths me kuch nahi aata hai, mai bahut paresan rahne laga hu,kahin fail na ho jau.
Arvind agar maths se dar lag raha hai to extra class ya tuition le sakte hai.
Main is sal BSc mathematics 2020 shuru kar raha hun 1 St year mujhe samajh nahin a Raha hai ki main kaise shuru karun please reply..
Sohel agar aapko BSC samajh me nahi aa raha hai to coching ya extra class join kar sakte hai.
Sir Main 12arts me padhta hu aur Ab government job ki preparation kar raha hu par meri math bilkul weak hai yaha tak ki basic concept bhi clear nahi hai so plzz sir Math ko basic se kaise sikhe koi book ho to batao please suggest me sir i want to improve my math.
Hitesh basic maths ki bahut saari book mil jayegi, online bhi youtube aur website par iske idea mil jayega.
Mujhe class 5/6/7/8 me math padhani hai, mai bacho ko kaise padhau
Akanksha jis bhi topic ko padhana ho use ghar par ekbar khud se padhkar jaaye, issse aapko padhane me aasani hogi, aur aage chalkar apka ye practice ban jayega..
मैं जैक बोर्ड के क्लास 9वीं और 10वीं पढ़ाना चाहता हुँ लेकिन डर लगता है गणित का कहीं से प्रश्न पूछ दे फिर और प्रश्न हल करने में भी दिक्कत होता हैं कृपया मेरी मदद करें।
सबसे पहले अपने मन का डर दूर करे, और जो लेसन पढ़ाना हो उसे घर पर अच्छे से रिपीट करके तभी स्कूल में पढाये.
Mai abhi ba 2nd year regular college me hu aur ba ke baad bca karna chahti hu to please mujhe bataye bca kaise kare aur bca ke subject bataye mujhe computer field me bahut interest hai so please tell me.
Ruchika BCA ke liye ish post ko padhe
बारहवी के बाद क्या करे | 12 Class Ke Baad Kya Kare
Sir agar math bikul na aati ho aur mai 11th me hu to kaise math sikhe
तब पहले बेसिक मैथ्स सीखने पड़ेगे
Math me abhyas ki sabse jyada jarurat hoti hai. Ye vakya veri nice.
Mai bhi bca student hu sach me mujhe math se bahut darr lagta tha par aapke yah baat sunkar ki aapne aap par confidence rakhe, confidence aa gaya.
Mere ko maths pahle bahut hi jyada aati thi mtlb hai ki samajh aati thi lekin ab maths ke name se hi drr lagne lga hai, Aur maths ke bare me agar socho ya pucho you tube video dekho tab samajh me aati hai lekin thodi der bad bhula jati hai sar ab aap btae ki mai kya karu
अंकित डर के आगे ही जीत होती है सो मन से गणित का डर निकालकर आगे की पढाई पर ध्यान दो तभी आगे बढ़ा जा सकता है
Mai 9th me hu aur hamare maths ke sir khalid sir ko padhane me koi shauk nahi hai lekin mujhe maths samajh me hi nahi aata aur aane wala saal 10th ka hai kiya karu please meri help kijiye bhai..
श्याम घर पर खुद से और tuition दोनों जगह पढाई पर ध्यान दो..
Kuchh mat karo sirf padhai karo..
Nice..