जीवन में आगे बढने के लिए ईश्वर सबको समान अवसर देते है कुछ लोग इन अवसरों का महत्व समझते हुए इन अवसरों का लाभ उठाते है और यही लोग सफल होते है और लोग ऐसे भी होते है वे ईश्वर के भरोसे पर रहते है की और ईश्वर से अपेक्षा रखते है उन्हें सबकुछ देंगे लेकिन वे लोग भूल जाते है और फिर हमेसा बस इंतजार करते रह जाते है.
तो चलिए इसी सोच पर एक छोटी सी अवसर की पहचान Motivational Short Kahani कहानी बताते है जिनसे हमे बड़ी सीख मिलती है.
अवसर का लाभ एक मोटिवेशनल Hindi कहानी
Avasar ki Pahchan Ek Motivational Kahani
एक बार की बात है एक नदी के पास ही गाँव था जहा पर सभी लोग सुखपूर्वक जीवन व्यतीत कर रहे थे और फिर एक बार बारिश के दिनों में भयंकर बरसात हुई जिसकी वजह से नदी का पानी अचानक से बढ़ने लगा गाँव में भयंकर बाढ़ आ गया जिसकी वजह से सभी लोग अपना जान बचाने के लिए गाँव छोडकर दूर जाने लगे लेकिन गाँव का एक व्यक्ति जिसे ईश्वर पर विश्वास था की उसे कुछ नही होंगा फिर वह अपना जान बचाने के लिए गाँव के मंदिर में चला गया.
बिना विचारे जो करे सो पाछे पछताय Hindi Story
लेकिन भयंकर बारिश और नदी के बाढ़ के चलते पानी बढ़ता ही जा रहा था जिससे कुछ लोग गाँववालो की जान बचाने की तलाश में मंदिर में आये और उस उस व्यक्ति से साथ चलने को कहा, लेकिन उस व्यक्ति ने साथ जाने से इंकार कर दिया आर कहा की वह ईश्वर की शरण में है उसे कुछ नही होगा.
लेकिन इसके बाद बाढ़ का पानी और भी बढ़ता ही जा रहा था तो कुछ लोग नाव के सहारे उस व्यक्ति के पास आये और अपना जान बचाने के लिए साथ चलने को कहा लेकिन इस बार भी वह व्यक्ति साथ जाने से मना कर दिया और कहा की वह औरो की तरह नही है ईश्वर उसे खुद बचाने आ जायेगे.
बूढ़े माता पिता का सम्मान दिल को छूने वाली कहानी Heart Touching Story Hindi
लेकिन जैसे जैसे बाढ़ का पानी बढ़ता जा रहा था उस व्यक्ति को लगने लगा की वह अब सुरक्षित नही रह पायेगा फिर वह अपना जान बचाने के लिए मन्दिर के के ऊपर गुम्बद वाले हिस्से पर चला गया लेकिन फिर भी पानी बढ़ता ही जा रहा था तो फिर कुछ लोग हेलीकॉप्टर से बाढ़ में फसे लोगो की मदद करने आये,
और हेलिकॉप्टर के जरिये निचे रस्सी लटका दिए और उस व्यक्ति से बोले की अपना जान बचाने के लिए रस्सी को पकड़ कर ऊपर आ जाओ अपनी जान बचा लो लेकिन वह व्यक्ति फिर वही बात दोहराया की वह और लोगो की मदद करे, उसे अपने ईश्वर पर अटूट विश्वास है उसे कुछ नही हो सकता बार बार कहने के बावजूद वह व्यक्ति उस हेलिकॉप्टर में नही गया जिसके बाद फिर हेलिकॉप्टर वाले लोग अन्य व्यक्ति की तलाश में चले गये.
मुसीबत का सामना कैसे करे एक प्रेरक हिन्दी कहानी
समय बीतता गया और पानी बढ़ता ही जा रहा था जिसपर उस व्यक्ति को लगने लगा की अब उसकी जान बच नही सकता फिर अपने स्थिति पर रोते हुए ईश्वर से प्रार्थना करने लगा की “हे ईश्वर, मैंने सारी जीवन आपकी पूजा पाठ में बिताया, पूरी जीवनभर सत्य की राह पर चला फिर भी आप हमे नही बचाने आये, जिसके बाद उसके अंतर्मन से ईश्वर की आवाज सुनाई दिया “ऐ इन्सान मैंने तो तुम्हारी जान बचाने के लिए अलग अलग रूपों में 3 बार आया, लेकिन तुमने उन तीनो अवसरों को युही गँवा दिया, अब तुम्हे इन अवसरों की पहचान नही है तो तुम्हारा कुछ नही हो सकता, इसमें ईश्वर की कोई गलती नही है”
यह बात सुनकर उस व्यक्ति को बहुत ही पछतावा हुआ वह ईश्वर के भरोसे मदद की आस में बैठा रहा और ईश्वर ने उसे हर संभव बचाने का अवसर भी दिया फिर भी वह इन अवसरों को पहचान नही पाया जिसके बाद उसे अपनी गलती का अहसास हो चुका था और वह मन ही मन पछता रहा था फिर कुछ समय बाद हेलिकॉप्टर वाले बचाव दल फिर से वहा आये और इसबार वह व्यक्ति उनके साथ तुंरत चल दिया और इस प्रकार उसने जान भी बचा लिया.
शेख चिल्ली की कहानी Shekh Chilli Ki Kahani
कहानी से शिक्षा
हम सभी के जीवन में ठीक ऐसे ही ण जाने कितने अवसर आते है जिसके जरिये हम सभी अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है लेकिन अपनी अज्ञानतावश बस सही समय का इन्तजार करते रह जाते है और हमे अच्छा मौका नही मिला ऐसा ही जीवन भर सिर्फ शिकायते करते रह जाते है.
सच्ची दोस्ती की पौराणिक कहानिया Sachhi Dosti True Friendship Hindi Stories
लेकिन यदि हमे अपना जीवन सफल बनाना है तो जीवन में आये हर मौके का फायदा उठाना चाहिए और सफलता के मार्ग पर आगे बढ़ते रहना चाहिए.
जैसा की एक बार चन्द्रगुप्त ने एक बार चाणक्य से पूछा – “जब हमारे भाग्य पहले से लिखे जा चुके हो तो कोशिश करने से क्या लाभ, जिसपर चाणक्य ने जवाब दिया “क्या पता भाग्य में लिखा हो की कोशिश करने से ही मिलेगा” अर्थात हमे कभी भी भाग्य के भरोसे पर नही बैठना चाहिए जो भी ईश्वर हमे अवसर दिए है उन अवसरों को पहचानते हुए हमेसा आगे बढ़ते रहना चाहिए और जीवन में जो भी मौका आये उसे बेहतर तरीके करने की कोशिश करना चाहिये.
- अगर परीक्षा मे करना है टॉप तो टापर बनने के लिए इन 50 बातो का रखे ख्याल
- अगर परीक्षा में होना चाहते है सफल तो इन फार्मूला और 25 मंत्र को जरूर फालों करे
- आईजी आफिसर (IG Officer) कैसे बने | Inspector General Of Police की तैयारी कैसे करे
- आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कैसे बनें जानिए शैक्षिक योग्यता कार्य भर्ती प्रक्रिया सैलरी की पूरी जानकारी
- आप भी चाहते है की आपका मन लगे पढ़ाई मे तो जाने पढाई में मन लगाने के दस तरीके
- आरआरबी एनटीपीसी की तैयारी कैसे करे जाने RRB NTPC की तैयारी की पूरी प्रक्रिया
- आरआरबी एनटीपीसी क्या है जानिए योग्यता परीक्षा पैटर्न चयन पदों के आधार पर भर्ती प्रक्रिया
तो आप सबको यह अवसर की पहचान मोटिवेशनल Hindi कहानी कैसा लगा कमेंट में जरुर बताईये और इसे दुसरो को भी शेयर करे.
इन्हें भी पढ़े :-
- गरीब किसान के धन की कहानी Garib Kisan Ki Kahani in Hindi
- गुरु शिष्य की प्राचीन पौराणिक 3 कहानिया Guru Shishya Story in Hindi
- गौतम बुद्ध कहानी Gautam Buddha Ki Kahani | गौतम बुद्ध ki kahani
- चादर की कीमत की कहानी Best Moral Story Hindi