HomeHindi Sloganतम्बाकू छोडो नशा छोडो के पचास नारे और स्लोगन्स

तम्बाकू छोडो नशा छोडो के पचास नारे और स्लोगन्स

Anti Tobacco Nare Slogan in Hindi

तम्बाकू छोडो नशा छोडो के 50 नारे स्लोगन

हम सभी के जीवन के ऐसी चीजे है जिनके खाने से स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव पड़ता है जिन्हें खाना भी चाहिए लेकिन कुछ ऐसी भी चीजे है जिन्हें खाने या सेवन करने से हमारे स्वास्थ्य पर सीधा नुकसान पड़ता है और उनमे में एक है – Tobacco यानि तम्बाकू, जी हा तम्बाकू एक ऐसा जहरीला प्रदार्थ है, जिनके सेवन से हमारे शरीर को खोखला बनाता है यानि तम्बाकू एक ऐसा जहर है जो इन्सान को धीरे धीरे खोखला बनाता है और मौत की तरफ ले जाता है पहली बार लोग इसकी शुरुआत शौक पर करते तो है लेकिन इसका प्रभाव इतना हावी होता है की यही शौक धीरे धीरे लत में बदल जाती है.

तम्बाकू | Tobacco के सेवन की लत इतनी बुरी होती है की इन्हें चाहकर भी लोग छोड़ नही पाते है और काल के गाल का निवाला बन जाते है सभी जानते है की तम्बाकू खाना अनेक बीमारियों को जन्म देता है फिर भी एकबार इसकी लत लग गयी तो इससे पीछा छुड़ाना मुश्किल होता है.

ऐसे में तम्बाकू के सेवन से बचाने के लिए पूरे विश्व में 31 May को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस | World No Tobacco Day मनाया जाता है जिसका मनाने का उदेश्य लोगो को तम्बाकू के दुष्प्रभावो से बचाना है तो चलिए इसी तम्बाकू निषेध दिवस | World No Tobacco Day के शुभ अवसर पर तम्बाकू छुड़ाने वाले कुछ ऐसे ही तम्बाकू छोडो नशा छोडो के नारे को जानते है, Anti Tobacco Naare Slogan in Hindi.

तम्बाकू निषेध पर हिन्दी नारे स्लोगन

Anti-Tobacco Nare Slogan in Hindi

Anti-Tobacco Naare Slogan

Slogan – 1 तम्बाकू का खाना, मौत को पास बुलाना.

Slogan –2 तम्बाकू खाना छोडो, जीवन से नाता जोड़ो.

Slogan –3 जो तम्बाकू खाते, वे अपनी जान गवाते.

Slogan –4

नशा नाश की जड़ है भाई, इसने ही सब आग लगाई.

Slogan –5 तम्बाकू खाना, मौत को गले लगाना.

Slogan –6 जो करते तम्बाकू का नशा, उनके जीवन की होती दुर्दशा .

Slogan –7 गुटखा, पान, तम्बाकू खाना, जीवन को युही गवाना.

Slogan –8 गुटखा, पान, तम्बाकू करते नुकसान, इनके सेवन से जाती है जान.

Slogan –9 नशे की जिसने डाली आदत, उसने मौत को दी है सीधी दावत.

Slogan –10 नशे को दूर भगाए, सुखी स्वस्थ्य जीवन बनाये.

Slogan –11 तम्बाकू खाओ, मौत को गले लगाओ.

Slogan –12 तम्बाकू है बुरा नशा, जो कर दे जीवन की दुर्दशा.

Slogan –13 इससे पहले नशा आपका जीवन छुडाये, आप नशा को छोडो.

Slogan –14 नशा सिर्फ आप करते है, लेकिन यह आपके साथ आपके परिवार के भविष्य को बिगाड़ देता है.

Slogan –15 स्वस्थ्य जीवन जीना है, नशा को हाथ नही लगाना है.

Slogan –16 देश को विकसित बनाना है, तो युवाओ को नशे की लत से छुड़ाना है.

Slogan –17 तम्बाकू से नाता तोड़ो, स्वस्थ्य जीवन से नाता जोड़ो.

Slogan –18 तम्बाकू को जिसने हाथ लगाया, मौत को अपने पास बुलाया.

Slogan –19 नशा को दूर भगाना है सबका जीवन स्वस्थ्य बनाना है.

Slogan –20 सबको जागरूक बनाये, देश से नशा को दूर भगाए.

Slogan –21

चलो नशा मुक्ति अभियान चलाये, सबको नशा के खतरे से बचाये.

Slogan –22 जो करे नशा इन्सान, नही हो सकता है उसका कल्याण.

Slogan –23 तम्बाकू का सेवन जीवन के लिए हानिकारक है.

Slogan –24 तम्बाकू खाना, कैंसर को पास बुलाना.

Slogan –25 हम सबका यही है सपना, नशा मुक्त हो देश अपना.

Slogan –26 जन जन में ये जागरूकता फैलाये, नशे को सबके जीवन से भगाए.

Slogan –27 सभ्यता संस्कृति को बचाना है तो नशा को दूर भगाना है.

Slogan –28 स्वास्थ्य है जीवन का आधार, फिर क्यों करे तम्बाकू के सेवन से बेकार.

Slogan –29 जो नही खाते तम्बाकू रखते अपने स्वास्थ्य का ध्यान, वे अपने जीवन में स्वास्थ्य से नही होते परेशान.

Slogan –30 हर किसी से बस यही कहना, तम्बाकू के सेवन से हमेसा दूर ही रहना.

Slogan –31 जीवन में स्वस्थ्य रहना है तो तम्बाकू से दूर रहना है.

Slogan –32 तम्बाकू एक ऐसा हथियार है जो आपको खिलाकर मारने का इंतजाम किया जाता है.

Slogan –33 तम्बाकू का लत है ऐसा, जो आपके जीवन को बना दे नर्क जैसा.

Slogan –35 तम्बाकू को खाना, कैंसर को पास बुलाना.

Slogan –36 तम्बाकू खाना, मौत को बुलाना.

Slogan –37 हम सबका यही पुकार, तम्बाकू का खुले रूप से करो बहिष्कार.

Slogan –38 जन जन का नारा है सबको तम्बाकू से मुक्ति दिलाना है.

Slogan –39

नशा को दूर भगाए, आओ मिलकर तम्बाकू निषेध दिवस मनाए.

Slogan –40 तम्बाकू की नशा है ऐसा आफत, जो सीधे रूप से दे मौत को दावत.

Slogan –41 आओ नशे को दूर भगाए, नशे की आग से किसी का घर ना जलने पाए.

Slogan –42 जीवन को स्वस्थ्य खुशहाल बनाये, आओ मिलकर नशा मुक्त अभियान चलाये.

Slogan –43 तम्बाकू खाना, जीवन गवाना.

Slogan –44 तबाह होने के लिए नशा करना ही काफी है.

Slogan –45 जो तम्बाकू का सेवन करता रह जायेगा, एक दिन खुद को तस्वीरों में लटका पाएगा.

Slogan –46 क्यों जीते जी लगाते हो अपने तन में आग, कर दो बीडी सिगरेट तम्बाकू का त्याग.

Slogan –47 छोड़ दो बीड़ी, गुटखा, शराब, क्यों करते है इनसे खुद को खराब.

Slogan –48 भले काम से नाम कमाओ, तम्बाकू, गुटखा, शराब को कभी हाथ ना लगाओ.

Slogan –49 खुद को होश में लाओ, तम्बाकू जैसे नशे को कभी हाथ न लगाओ.

Slogan –50 हम सबका यही है सपना, नशा मुक्त हो भारत अपना..

कैंसर डे पर नारे

तो ऐसे में हम सभी जानते है की तम्बाकू, शराब, गुटखे जैसे नशे से किसी का भला नही हुआ है तो हमारा कैसे भला हो सकता है इसलिए हमारा फर्ज बनता है खुद को इन बुरे नशा से दूर रखे और लोगो को भी नशे से दूर रहने के लिए जागरूक भी करते रहे तभी एक स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है..

कैंसर डे पर स्टेटस

तो आप सबको तम्बाकू निषेध दिवस पर यह पोस्ट तम्बाकू छोडो नशा छोडो के नारे स्लोगन,  Anti-Tobacco Naare Slogan आप सबको कैसा लगा कमेंट में जरुर बताये और लोगो को नशे से जागरूक करने के लिए यह पोस्ट भी जरुर करे.

शेयर करे

RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here