Valentine’s Day यानी प्यार का ऐसा दिन जिसे 14 February को मनाया जाता है लेकिन यदि देखा जाय तो प्यार एक ऐसा बंधन है जिसमे हर रिश्ते बधे होते है जिसके लिए इन रिश्तो को पूरी जीवन भर प्यार से ही निभाया जाता है वो कहा जाता है जहा प्यार नही होता है वहा जिन्दगी नही होती है यानी प्यार करने का कोई समय फिक्स नही होता है यह तो जीवन का शुरुआत ही प्यार से होता है.
प्यार तो वह अहसास है कब किसे कहा किन नजरो से प्यार हो जाए कुछ कहा नही जा सकता है लेकिन प्यार तो वह अहसास है जो जीने का सहारा देती है तो खुशियों का समुन्दर भी अपने साथ ले आती है जिसमे चाहे कितने भी लाख तूफ़ान आये लेकिन डटकर युही हसते हसते मुकाबला भी करती है प्यार में पाने का नाम होता है तो अपने प्यार के लिए सबकुछ निस्वार्थ त्याग, ख्याल करना सिखाती है अगर एक शब्दों में कहा जाय तो प्यार ही जीने का नाम है जहा प्यार है वही तो खुशियों भरा जीवन है.
तो आईये इस प्यार के पर्व Valentine’s Day वैलेंटाइन डे पर प्यार भरे दिल को छु देने वाली Valentine Day Motivational Quotes In Hindi | Inspirational Valentine Quotes In Hindi को जानते है.
वैलेंटाइन डे पर दिल को छूने वाले शायरी कोट्स मैसेज हिन्दी स्टेटस
Valentine Day Quotes In Hindi
1 – यदि आपके पास देने के लिए कुछ नही है आप उन लोगो के अपनी प्यारी मुस्कान दे सकते है
जो आपको दिल से पसंद करते है आपकी एक मुस्कान उनके जिन्दगी में खुशिया भरने के लिए काफी है
2 –
प्रेम जीवन वह सच्चा हिस्सा है जिसे आप खुद अकेले इसे पा नही सकते है
प्यार पाने के लिए हमे दुसरो का भी होना जरुरी है
3 – यदि तुम मेरे लिए 100 साल जीते हो मै तुम्हारे लिए 100 साल से 1 मिनट अधिक जीना चाहुगी
क्युकी मुझे पता है की तुम मेरे बिना 1 मिनट नही रह सकते हो, यही तो है तुम्हारे लिए हमारा प्यार
4 – ईश्वर कहा है ? ये तो मै नही जानता
लेकिन जब तुम मेरे साथ होते हो तो हर चीज में ईश्वर नजर आता है
हर चीज प्यारी लगने लगती है क्या यही प्यार है
Valentines Day Quotes In Hindi
5 – मेरा दिल तुम्हारे लिए कभी टूट नही सकता
कभी भी तुम्हारे लिए ये मुस्कान कम नही हो सकता
कभी भी मेरा प्यार तुम्हारे लिए कम नही हो सकता
यही तो है मेरा प्यार जो कभी खत्म नही हो सकता
Happy Valentine’s Day
50+ फ्रेंडशिप डे पर बेस्ट अनमोल विचार Friendship Day Quotes in Hindi
6 – प्यार तो बादल की तरह है,
प्यार तो वो सपने की तरह है
हर प्यार की एक सच्ची कहानी है
तुम जो मुझे मिल गये यही तो मेरी जिन्दगानी है
वैलेंटाइन्स दिवस मुबारक हो.
वैलेंटाइन डे पर शुभकामनाये Valentine’s Day Shubhkamnaye Wishes in Hindi
Valentine Day Shayari In Hindi
7 – हम ज्यादा जीने लगते है जब प्यार में होते है
Happy Valentine Day
8 – आपका दिल उतना खुश नही होता है जब आप खुद से प्यार करते है
लेकिन दिल आपका तब अधिक खुश होता है जब आपको कोई दिल से प्यार करता है
9 –
गुल ने गुलशन से ये पैगाम भेजा है
सितारों से गगन ने ये सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये Valentine’s Day
हमने तहे दिल से आपको यह पैगाम भेजा है
10 – मै केवल अपने कर्तव्य को जानता हु और वह कर्तव्य है प्यार करना.
Happy Valentine’s Day
उत्साह बढ़ाते उत्साहजनक उद्धरण Top 30 Encouraging Quotes in Hindi
Valentine Day Thoughts In Hindi
11 – चले जाते हो दूर हमसे कुछ पल के लिए
मगर दूर जाकर भी करीब होते हो मेरे हर पल के लिए
कैसे भुला सकते है हम आपको एक पल के लिए
जब आपसे हम प्यार किये है पूरे जीवन भर के लिए
12 – जब इन आखो को तुम्हारा दीदार हो जाता है
दिन चाहे कोई भी हो वह दिन मेरा त्यौहार हो जाता है
Happy Valentine’s Day
वैलेंटाइन डे पर स्टेटस Valentine Day Status in Hindi
13 – जरुरी नही की हर इन्सान खुबसुरत हो
और प्यार की मूरत हो
अच्छा तो वह भी होता है
जो हर वक्त हर पल आपकी जरूरत हो
वेलेंटाइन डे शायरी
14 –
प्यार का मतलब तो सिर्फ यही नही होता की आपकी कोई गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड हो
प्यार तो वह स्पेशल होता है जिसे आपकी हर वक्त फ़िक्र हो और जो आपकी फ़िकर करता हो
15 – मेरे आँखों की रवानी हो तुम, मेरे साँसों की मस्तानी हो तुम
मेरी यही कामना है बस, तुम बन जाओ मेरी क्योकि मेरी जिंदगानी हो तुम
16 – इश्क में प्यार की हद पार कर जायेगे
सारे जहा में प्यार का दीप जलाएंगे
चाहत भी क्या चीज होती है
इस दुनिया को हम आज बताएँगे
Happy Valentine’s Day
कुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे
17 – हम रब को भूल सकते है सबको भूला सकते है
पर उन्हें कैसे भुला दे जो हमे भूल सकते है
18 – प्यार शब्दों का मोहताज नही होता
हर किसी के दिल में हर किसी का राज नही होता
क्यों करते है लोग Valentine Day का
क्या साल का हर दिन प्यार का हकदार नही होता
वैलेंटाइन डे पर अनमोल विचार Valentine Day Anmol Vichar Quotes in Hindi
19 – हँसी से अपने दिल को आबाद रखना
गम को अपने दिल से हमेसा आजाद रखना
हमारी तो बस इतनी सी ख्वाहिस है
कम से कम जब कभी वक्त मिले तो एक बार हमे भी तो याद करना
Inspirational Valentine Quotes In Hindi
20 – सांस लेने से भी तेरी याद आ जाती है
हर साँस में तुम बसी हो ये सांस अहसास दिलाती है
कैसे कह दू की इन साँसों से जिन्दा हु
क्युकी साँस लेने से पहले ही तुम्हारी याद आ जाती है
Happy Valentine’s Day
21 –
मेरे चेहरे की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे दिल की धडकन हो तुम
मेरे होटो को मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा दिल जिसके लिए
वो तुम मेरी जान हो तुम.
जिन्दगी पर अनमोल विचार और अनमोल वचन Anmol Vichar
22 – यु हर पल हमे सताया न कीजिये
यु हमारे दिल को तड़पाया ना कीजिये
क्या पता कल हम हो न हो इस दुनिया में
युही देखकर हमे अपनी नजरे चुराया ना कीजिये
23 – प्यार गुनाह है इसे कभी होने न देना
प्यार यदि खुदा है तो उसे कभी खोने मत देना
अगर करते हो हमसे सच्चे दिल से प्यार
तो फिर प्यार को कभी रोने मत देना.
24 – प्यार वो अहसास है जो मिटाने से मिटता नही
प्यार वो पर्वत है जो झुकाने से झुकता नही
प्यार की कीमत क्या पूछते हो यारो
प्यार तो वो अनमोल हीरा है जो बाजारों में बिकता नही.
ज्ञान की अनमोल और अच्छी बाते | Anmol Gyan Ki Baatein
25 – प्यार तो वह आंच है पत्थर दिल भी पिघल जाता है
अगर सच्चे दिल से साथ दे तो नसीब भी बदल जाता है
प्यार की इस प्यारी राह में मिल जाए सच्चे हमसफर
तो प्यार वो अहसास है जिससे पूरी जिन्दगी सवर जाता है
26 – चलो आज इस खामोश प्यार को एक नाम दे दे
हम अपनी मोहब्बत को एक प्यारा अंजाम दे दे
इससे पहले बीत ना जाए ये प्यार का मौसम
आओ धड़कते हुए अरमानो को प्यारी भरी शाम दे दे
Happy Valentine’s Day
27 – 7 जन्मो से तेरा दीदार किया
हर जनम में तुम्हे प्यार किया
हर जनम में तुम मेरी रहो
बस ख्वाहिस खुदा से बार बार किया
दिन की शुरुआत अनमोल विचारो के साथ Thought of The Day In Hindi
Happy Valentine Day
28 –
मेरे ख्वाबो में हो तुम, मेरी यादो में हो तुम जहा भी मै जाऊ,
जो भी देखू बस अब तुम्ही नजर आते हो तुम
29 – कोई कहता है की प्यार नशा बन जाता है
कोई कहता है की प्यार सजा बन जाता है
लेकिन हम कहते है की अगर प्यार करते हो सच्चे दिल से
तो यही आपका प्यार जीने की वजह बन जाता है
30 – दिल का कुछ ऐसा हाल है अपना
लगता है जैसा कोई हो सपना
था मै तन्हा इस जिन्दगी के सफर में
अब कोई बन गया है अपना
Happy Valentine Day.
दोस्ती मित्रता पर अनमोल वचन विचार Friend Anmol Vichar Quotes in Hindi
तो आप सबको वैलेंटाइन डे पर लिखा गया पोस्ट वैलेंटाइन डे पर दिल को दिल से जोड़ने वाले Love Quotes SMS Hindi Shayari कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरुर बताये और पोस्ट को शेयर भी जरुर करे.