Garib Ki Kahani Hindi
गरीब किसान के धन की कहानी
गरीब होना कोई गुनाह नही है, लेकिन लालच करना सबसे बड़ा पाप है, क्युकी जो लोग गरीब होते है, अक्सर वे स्वाभिमानी होते है, तो चलिए एक ऐसी कहानी गरीब किसान के धन की कहानी | Garib Kisan Ki Kahani बताने जा रहे है, जो की बहुत ही Short Story है लेकिन बहुत ही अच्छी नैतिक शिक्षा देती है.
गरीब किसान के धन की कहानी
Garib Kisan Ki Kahani in Hindi
आज हम एक छोटी सी Garib Kisan Ki Kahani in Hindi बताने जा रहे है इस छोटी सी कहानी में हमे बहुत बड़ी सीख मिलती है रामू और श्यामू दो अच्छे पडोसी थे रामू बेहद गरीब किसान था जबकि श्यामू अमीर पैसे वाला बड़े मकान का मालिक था.
रामू भले ही गरीब था लेकिन वह अपने को हमेसा खुश और आराम महसूस करता था वह कभी भी रात में सोते समय कभी घर की खिड़किया या दरवाजे बंद करके नही सोता था उसे किसी भी प्रकार की चिंता नही थी वह पूरी रात आराम से गहरी नीद में सोता था और इस प्रकार उसका जीवन शांतिपूर्ण कट रहा था.
नाना नानी की नई नई 3 मजेदार कहानी
जबकि इसके ठीक उलट श्यामू इतने धनवान होने के बावजूद हमेसा तनाव में रहता था वह पूरी रात खिडकियों और दरवाजो को बंद करके भी सो नही पाता था वह हमेसा इसी चिंता में रहता था की कही चोर उसके तिजोरी को तोडकर धन न चुरा ले जाए जिसके कारण उसे दिन रात बस धन की ही फ़िक्र लगी रहती थी.
एक दिन की बात है श्यामू रामू से मिला तो श्यामू बोला “तुम हमेसा गरीबी में ही रहते हो मुझसे कुछ धन ले लो और तुम भी अपना जीवन सुखपूर्वक गुजारो.
इसके बाद रामू अपने पडोसी से धन पाकर बहुत खुश हुआ उसने न जाने कितने सपने देखने लगे और इस प्रकार रात भी होने को आई फिर धन को घर में छिपाकर खिडकियों, दरवाजो को अच्छी तरह से बंद करके बिस्तर पर सोने को चला गया लेकिन उसे आज नीद ही नही आ रही उसका मन बार बार मिले धन पर ही जाता था बार बार अपने धन के बारे में सोचता रहा जिसके कारण आज वह पहली बार पूरी रात सो न सका,
और फिर रामू ने निश्चय किया की “जिस धन के चलते मेरी नीद और सुख चली गयी हो भला वह धन मेरे किस काम के, आज सुबह ही इसको अपने मित्र श्यामू को ये धन वापस कर दूंगा”
और जैसे ही सुबह हुआ वह धन को लेकर श्यामू के पास आ गया और धन लौटाते हुए बोला की “मित्र मै गरीब जरुर हु लेकिन सुख से अमीर था आपके दिए पैसे ने मेरे सारे सुख चैन को गायब कर दिए ऐसे धन न होने से ही अच्छा है इसलिए इसे आप वापस अपने पास रख ले”
और इस प्रकार धन लौटाने के बाद फिर से रामू अपने सुख के दिनों में वापस लौट आया
कहानी से नैतिक शिक्षा
कहानी से यही शिक्षा मिलती है की धन से सबकुछ नही मिल सकता है जो भी हमे ईश्वर ने दिया है उसमे संतुष्ट होना सीखे और यदि आप ऐसा करते है तो ईश्वर द्वारा दी गयी सुखो में आप हमेसा संतुष्ट रह सकते है,
जैसा की कहा भी गया है –
सकरात्मक पॉजिटिव कोट्स अनमोल विचार
तो आप सबको यह Garib Kisan Ki Kahani In Hindi गरीब किसान का धन की Hindi Kahani कैसा लगा प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.
More Hindi Kahani –
- अर्जुन और चिड़िया की आँख कहानी
- अवसर की पहचान एक कहानी
- आँखों को खोल देने वाली जीवन में समय के महत्व की कहानी
- आत्मविश्वास और मेहनत का फल मोरल स्टोरी
- आत्मसम्मान की भावना एक अच्छी कहानी
- ईमानदारी का फल एक कहानी
- एक गरीब किसान की कहानी
- एकता में शक्ति एक प्रेरणा देने वाली कहानी
Bahut hi achhi kahani hai happy to read this story..
Amir kahne ko amir hai lekin garib usse jyada sukhi insan hota hai kyoki amir ko 100 fikar hoti he garib ko nahi
Garib ko sakun ki nindh aati hi he kyoki ushe malum hai uske pass chori hone layak koi saman hi nahi hai.