HomeAnmol Vachanमोटिवेशनल सीख देते संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार

मोटिवेशनल सीख देते संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार

Sandeep Maheshwari Ke Vichar

संदीप माहेश्वरी के अनमोल विचार

Failure, Failure और फिर Failure आप अपने जीवन में इस शब्द की कभी सपने में भी कभी कल्पना नही करना चाहेगे लेकिन अपने बचपन से ही कुछ अलग करने की चाहत रखने वाले संदीप माहेश्वरी | Sandeep Maheshwari, न जाने कितनी बार अपने लिए निर्णय पर Fail हुए होंगे फिर भी आज लोगो के बीच सबसे ज्यादा सफल व्यक्ति बन चुके है.

हर कोई संदीप माहेश्वरी | Sandeep Maheshwari के बारे में जानना चाहता है जिस उम्र में लोग 12वी पास करके Jobs या आगे की पढाई के लिए इधर उधर Pressure में भटकते है उसी उम्र में संदीप माहेश्वरी | Sandeep Maheshwari लोगो को नौकरी पाने के लिए क्या करे,

अपने छपवाए गये पुस्तिका | Pamphlet के जरिये इसकी Advice देना शुरू कर दिए थे, भले ही संदीप माहेश्वरी | Sandeep Maheshwari अपने इस छोटी सी उम्र में इस काम में Failure हो गये थे लेकिन वो कहते है न हमेसा Experience अपने अपने असफलताओ से ही मिलता है,

हमेसा कुछ नये करने की चाहत रखने वाले अपने विचारो और Motivational Speech के जरिये आज के समय में युवाओ के लिए एक प्रेरणास्रोत बन चुके है.

तो आईये जानते है संदीप माहेश्वरी के ऐसे ही अनमोल विचार | Sandeep Maheshwari Ke Anmol Vichar जो हम सभी के जीवन की सोच को बदलने में बहुत सहायक है.

जीवन की सोच को बदलने वाले संदीप माहेश्वरी के 111 अनमोल विचार

Sandeep Maheshwari Motivational Life Changing Speech Quotes in Hindi

संदीप माहेश्वरी के विचार image

1 –  जीवन में पैसे का उतना ही महत्व है जितना की आपके कार में पेट्रोल, ना इसकी मात्रा कम हो और न ही ज्यादा.

संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

2 – यदि कोई भी चीज आपके पास जरूरत से ज्यादा है तो आप इसे उन लोगो में साझा करिए जिन्हें इनकी सबसे अधिक आवश्कता है.

संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

3 –

जैसा आप सोचोगे वैसा ही बनोगे, सो इसलिए सोच हमेसा बड़ी रखो.

संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

4 – कोई भी सफलता अनुभव से आता है और अनुभव अपने गलतियों यानी Bad Experience से आता है.

संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

100 सुविचार अनमोल Suvichar Hindi 

5 – अपने आप को खुद को नजरो में उठाईये, जो इन्सान अगर खुद की नजरो में उठ गया वो फिर दुनिया की नजरो में अपने आप उठ सकता है.

संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

6 – एक बात आप हमेसा याद रखना आप अपने Problem से कई गुना बड़े हो, अपने प्रॉब्लम का डटकर सामना करना सीखे.

संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

7 – जो भी मन में आए उसे खुलकर पूरे मन से करो क्यूकी एक बार वक्त गुजर गया तो वो वक्त फिर दोबारा नही आने वाला है.

संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

110 महान अनमोल विचार बेस्ट थॉट्स

8 – एक बात हमेसा याद रखना जो भी होता है वो हमेसा अच्छे के लिए ही होता है.

संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

9 – जिस व्यक्ति का Desire जितना अधिक बड़ा होंगा उसकी Success भी उतनी ही अधिक बड़ी होंगी.

संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

10 – कभी खुद को कम मत समझो, आप जितना सोचते हैं उससे कही ज्यादा आप कर सकते है.

संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

11 –

यदि आप उस व्यक्ति की खोज कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदल देगा, तो आप आईने के खुद को देख ले.

संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

50 Inspirational Quotes about Life कुछ ऐसे विचार जो जीवन को बदल दे

12 – जो लोग अपना दिमाग बदल नहीं सकते वे कुछ भी बदल नहीं सकते हैं।

13 – जिस व्यक्ति ने अपनी आदत को बदल दिया है वह निश्चित ही उसका आने वाला कल बदल जाएगा और वह व्यक्ति जो कल के साथ अपनी आदत नहीं बदलेगा तो उस व्यक्ति के साथ वही होगा जो हमेसा से होता आ रहा है.

14 – अच्छा कहो, अच्छा सुनो, अच्छे बनो और अच्छे दिखो

15 – आप जिस काम में आप अपना 100% में डालते हैं तो निश्चित ही आप उस काम में सफल भी होंगे.

16 – जिन्दगी मी दौड़ में हमे न भागना है न रुकना है बस लगातार चलते रहना है.

17 – अरे आप जैसा सोचोगे वैसा ही तो बनोगे.

18 – चाहे तालिया मिले या फिर गालिया, इससे क्या फर्क पड़ता है फिर चाहे Success मिले या फिर Failure क्या फर्क पड़ता है क्या फर्क पड़ता है. बस आप अपना काम करते जाईये क्यूकी कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता है.

50 सुविचार | Suvichar in Hindi सबसे अच्छे सुविचार

19 – अरे भाई मिलेगा, इतना मिलेगा जितना की आप सपने में भी सोच नही सकते है, पहले पाने के लिए खिलाडी तो बनो, अपने फील्ड के पक्के खिलाडी.

20 – अगर आपके अंदर लड़ने की क्षमता है तो निश्चित ही आप जीत जाओगे.

21 – पहले आपको खुद से किये कमिटमेंट को पूरे करने है जब तक आप खुद से किये हुए कमिटमेंट पूरे नही कर पाते हो तो दुसरो को दिए हुए कमिटमेंट क्या पूरे करेगे.

22 – गलतिया ही इस बात का सबूत है की आप प्रयास तो कर रहे हो.

अमिताभ बच्चन के 30 प्रेरक सुविचार

23 – आप को Powerful बनना है इसलिए नही की आप किसी को दबा सको बल्कि इसलिए पावरफुल बनना है की आप को कोई दबा नही सके.

 24 – आज जो कुछ भी हु अपनी असफलताओ की वजह से हु.

सोनू शर्मा के अनमोल विचार

25 – जब आपको ऐसी चीज की खोज करनी है जो आज तक किसी ने नही किया है जब यह Desire आपमें पनप जाये तो फिर आपको कुछ नही करना पड़ेगा वो आपका Desire ही आपको इस काम में लगा देगा.

26 – Desire चुनना है तो बड़े से बड़ा चुनो, बड़े से भी बड़ा !! दुनिया का सबसे बड़ा…..

27 – इस दुनिया में दर्द को सिर्फ सहना पड़ता है और दुखो को सहना नही पड़ता है बल्कि दुखो को सिर्फ समझना पड़ता है.

28 – केवल इच्छा से कुछ भी परिवर्तन नही होता है निर्णय करने से कुछ परिवर्तन हो सकता है लेकिन आपका एक अटल निश्चय सबकुछ बदल सकता है.

एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरित करने वाले 51 महान विचार

29 – बिना सोचे कार्य करना और बिना कार्य किये केवल सोचना हमे 100% असफलता ही देती है.

30 –

ज्ञान को बढ़ाते रहे लेकिन अपने कभी भी अहंकार को मत बढ़ाये, यदि आप ऐसा करते है तो निश्चित ही आपके सीखने की उम्र यही खत्म हो जाती है.

31 – कभी भी आपके पीठ के पीछे आपकी बात हो रही है तो आप घबराईये मत, क्यूकी बात सिर्फ उन्ही की होती है जिनमे कोई बात होती है.

32 – यदि कोई भी ऐसा काम जो आप अपने पूरे दिल से करना चाहते है उसे कर सकते है तो वही आपका Success है और उसे नही कर पाए तो मरते दम तक वह आपका Failure है

33 – जिसमे जीतने की कोई चाह नही होती है और न ही हारने का गम, फिर उसे कोई भी नही हरा सकता है.

कुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे

34 – आपके इच्छाशक्ति के आगे दुनिया की कोई भी शक्ति टिक नही सकती है.

35 – हर इन्सान के अंदर कोई न कोई शक्ति जरुर होती है जो की पूरी दुनिया में किसी के पास नही होती है हमे बस उस शक्ति को जानना है.

36 – गिर गये तो क्या हुआ, गिरता भी वही है जो चलता है बस आपको इतना करना है उठकर फिर से चलना है.

37 – सबसे बड़ा रोग क्या कहेगे लोग? जो लोग अपनी सोच नही बदल सकते है वे लोग कुछ भी नही बदल सकते है.

38 – जिस नजरो से आप इस दुनिया को देखना चाहेगे ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी.

चाणक्य नीति के 30 अनमोल विचार

39 – Success हमेसा अकेले में गले लगाती है लेकिन आपकी Failure हमेसा आपको सबके सामने ही तमाचा मारती है.

40 – हर काम आसान है बस आपको अपने अंदर की आवाज सुनना है.

41 – ये आपकी जिन्दगी एक के बाद एक बाल के रूप में अवसर देती है यदि एक बाल यानी अवसर छुट भी जाए तो हमारा ध्यान आने वाले दुसरे अवसर यानि दुसरे बाल पर होनी चाहिए.

42 – जब ये दुनिया के लोग आपको कहने लगे की आप पागल हो गये है तो आप समझ जाईये की आप अपने बनाये सही रास्ते पर चल रहे है.

43 – Fail होने के बाद भी अगर मेरे अंदर इतनी हिम्मत है की मै आगे बढ़ता रहूगा और मै हार भी नही मान रहा हु तो इतनी बुरी स्थिति में भी अगर मै जब उपर उठुगा तो निश्चित ही मै उपर उठ सकता हु.

जिन्दगी पर अनमोल विचार और अनमोल वचन

44 – हर रोज अपने आप से यह सवाल जरुर करो की मै अभी क्या सीख रहा हु और इस तरह हर वक्त आप कुछ न कुछ सीखने की आदत बना लो.

45 – जिस वक्त आप उस चीज की तरफ देखते है जो आपके पास नही होती है तो उस वक्त आपकी किस्मत आपको बुरी लगती है और जिस वक्त उस चीज की तरफ देखते हो जो आपके पास होती है वही आपकी सबसे अच्छी किस्मत होती है.

46 – अगर मेरे जैसा न बोलने वाला दब्बू लड़का अगर स्टेज पर आकर बोल सकता है तो दुनिया का कोई भी व्यक्ति कुछ भी कर सकता है.

47 –

मै इस वजह से सफल नही हु की कुछ लोगो को लगता है की मै सफल हु बल्कि मै इस वजह से से सफल हु की क्योकि मुझे लगता है की मै सफल हु.

ज्ञान की अनमोल और अच्छी बाते

48 – जब पूरी दुनिया को लग रहा था की आप हार मान जाओगे और Fail हो जाओगे, और पूरी दुनिया को लग रहा था की आप किसी काम के नही हो तो यही वो मौका है की आप कुछ ऐसा कर जाओ की पूरी की पूरी दुनिया के लिए एक Inspiration बन जाओ उसी को Success बोलते है.

49 – जिस चीज में आपका Interest है वही करो यदि आपको पता ही है की आप रेस में हारने वाले है तो भला उस रेस में भाग ही क्यू लेते है.

50 –  Business और चेस में ज्यादा फर्क नही है.

51 – इस दुनिया में मैजिक नाम का कोई चीज नही है, है तो सिर्फ खेल है.

52 – अगर आपके अंदर धैर्य है तो निश्चित ही आप जिन्दगी के कठिन से कठिन हर फैसला का सही निर्णय कर सकते है.

डॉ भीमराव अम्बेडकर (बाबा साहेब) के 35 अनमोल विचार

53 – ये दुनिया भी बदल सकती है क्यूकी यह भी आसान है.

54 – यदि जिन्दगी में कुछ करना है तो सच बोल दो.

55 – जितना आप अपने इस प्रकृति से जुड़ते जाओगे आपको उतना ही सुखद अहसास होगा.

56 – आपके जिन्दगी के दो ही Choice है एक मुझे जिन्दगी को काटना है तो दूसरा मुझे इस जिन्दगी को जीना है.

57 – जिसको सवाल करने की आदत है वह चाहे किसी भी फील्ड में चला जाए वह कामयाब जरुर हो जायेगा.

58 – रिस्क नाम की चीज कोई भी चीज इस दुनिया में है ही नही फिर क्यू घबराना.

दिन की शुरुआत अनमोल विचारो के साथ

59 – अगर आपको Boring करने वाले जगहों पर Mind टिका सकते है तो Interesting वाले जगह पर माइंड टिकाना तो बस खेल है भाई.

60 –  अरे जो सोये हो या डरे हो, बैठे हो उठो और खड़े हो जाओ और जो करना है करो, कोई भी काम छोटा या बड़ा नही होता है ऑटो चलाना पड़ रहा टैक्सी चलाना पड़ रहा है तो इसमें बुराई ही क्या है आखिर खाली क्यू बैठना है.

61 – इस दुनिया की सबसे बड़ी पॉवर है Desire की Power..

नैतिक शिक्षा की 50 शानदार सुविचार अच्छी बाते

62 –  हमेसा Learning पर Focus करो Earning पर नही, Earning तो हमेसा फ्यूचर है और Learning हमेसा Present Moment पर होती है.

63 – जिन्दगी का यही फंडा है हमेसा सीखते रहना है जो सीख रहा है वो जिन्दा है और जिसने सीखना बंद कर दिया है वो एक जिन्दा लाश है.

64 – कोई भी इन्सान अपने जीवन में कुछ करना चाहता है या कुछ भी बनना चाहता है तो उसको जाकर हमे नही बोलना है की भाई तुम ये नही कर सकते हो क्यूकी किसी की हिम्मत तोडना भी पाप है.

65 – किसी एक Event में Fail होने से लाइफ में Fail नही होते है एक Event का End लाइफ का End नही होता है.

प्रकृति पर अनमोल विचार

66 – एक स्टूडेंट्स के लिए डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम से बढ़कर इस पूरी दुनिया में कोई भी Inspiration नही है.

67 – तुम भी यही सोचते होंगे न तुम्हारे घर वाले, दोस्त, रिश्तेदार, और लोग क्या सोचेगे तो भाई तुम सोचते ही रहना, इससे कुछ नही होने वाला है.

68 – अपने इस जीवन में सबसे सीखो लेकिन फालो खुद को करो.

69 – जो कुछ भी करना है एक जूनून के साथ करना है वरना उसे करना ही मत.

70 – जिसकी Awareness जितनी अधिक होगी उसकी Possibilities भी उतनी अधिक होगी.

बिल गेट्स के अनमोल विचार

71 – मेरे जीवन का मिशन क्या है – India के अंदर और पूरे संसार के अंदर Unlimited Leaders खड़ा करना है.

72 – जब भी कोई आपसे यह कहे की आप यह कर नही सकते है तो इसका सीधा सा मतलब है वह खुद नही कर सकता है.

73 –

मै भले ही इस दुनिया से चला जाऊ लेकिन मेरे जाने के बाद मेरे जैसे लाखो लोग आ भी जायेगे, सामने कोई और पागल होगा जो यह सब कर रहा होगा और निश्चित ही ये दुनिया भी बदलेंगी क्यूकी यह भी होना आसान है.

ब्रह्माकुमारी शिवानी के 33 अनमोल विचार

74 – कभी भी खाली मत बैठो और उस वक्त में भी सीख लो जो आपके कैरिएर से सम्बन्ध नही है तब भी वो आपके टाइमपास करने से लाख गुना बेहतर ही होंगा.

75 – अपने आप को अपने फील्ड में सबसे महान समझे दुसरे आपके बारे में क्या सोचते है यह Matter नही करता है.

76 – इस दुनिया में वही महान व्यक्ति होता है जो अपने काम में अपना 100% लगा देता है.

77 – यदि किसी कार्य को करने में आपको Energy लगानी पड़ रही है और एक किसी कार्य करने में आपको अंदर से एनर्जी आ रही है दोनों में जमीन और आसमान का फर्क है.

v

78 – कोशिश करो और आप्जोकर रहे हो उस काम में इतनी हद तक आगे जाओ जोआज तक किसी ने उस हद को पार न किया हो फिर देखना आपकी सफलता कहा तक जाती है.

79 – इस दुनिया में कोई भी किसी से भी कम नही होता है जो जैसा सोचता है वो वैसा ही बन जाता है.

80 – ये दुनिया आपको चढाएगी भी और गिराएंगी भी, दुनिया का यही काम ही है बस आपको इन बातो का कोई फर्क या परवाह नही करना है.

81 – सब यही सोचते है की खुश कैसे रहे ? जब आप लाइफ को पॉजिटिव Thinking से देखते है तो तो आप खुश होते है और जब आप इस दुनिया को Negative Thinking से देखते है तो आप दुखी होते है.

82 – हमेसा अपने आप से मुकाबला करो वहा कोई रिस्क नही होता है हारे तब भी आपकी ही जीत होगी और जीते तो भी आपकी ही जीत होंगी.

भारतीय सेना के जोश भरे 20 अनमोल विचार

83 – बाकी सबकुछ मर सकता है लेकिन वो Inspiration कभी नही मरती जो हमारे अंदर ही अंदर जलती रहती है.

84 – इस दुनिया में हमे असफल इन्सान से सिखने को मिलता है आखिर वह क्यू असफल है.

85 –  आपके जीने की वजह होनी चाहिए अगर आपकी जीने की वजह बहुत बड़ी है तो निश्चित ही आपसे बड़े से बड़ा काम करवाते चली जाएगी.

86 – अगर आपको यह Clear हो जाए की मुझे इस प्रॉब्लम का Solution निकलना है तो निश्चित ही Solution आपके पास चलकर खुद आ जायेगा.

महात्मा गाँधी के 100 अनमोल विचार

87 – आपकी जिन्दगी के बारे में आपके माता पिता से अच्छा कोई भी सोच नही सकता है.

88 – हमे अपनी सोच बदलनी है की यदि हमारा बच्चा टॉप कॉलेज में Admission पा लिया तो उसकी जिन्दगी बन गयी और यदि Admission नही मिलता तो उसकी Life बिगड़ गयी.

89 – जरा आप इन्टरनेट पर ऐसे लोगो के बारे में सर्च करो और पढो जिनको स्कूल में घुसने तक मना कर दिया पर वही लोग आज हमारा हिस्ट्री बदल कर चले गये और आज के स्टूडेंट अच्छे कॉलेज में Admission न मिलने के कारण बस दुखी होते है.

महिलाओ पर 50 अनमोल विचार

90 – आज के समय में हमारे देश India में इतनी बड़ी Opportunities है जिसकी कोई हद नही है बस हमे ऐसी जगह सोच लगानी चाहिए जहा पर किसी का भी ध्यान नही है.

91 – यह दुनिया भी बदलेंगी क्यूकी यह भी आसान है.

92 – याद आप जीतते है तो आप लोगो का नेतृत्व करते है और यदि हारते है तो भी आप लोगो का मार्गदर्शन कर सकते है.

93 –

अपने दिमाग को ऐसा बनाओ की वो हर समय अच्छा ही सोचे.

महेंद्र सिंह धोनी के अनमोल विचार

94 – आपके बारे में दूसरा क्या सोच रहा है ये कभी भी मत सोचना, क्यूकी ये भी वही सोच रहा होंगा.

95 – खुद पर हँसो फिर देखो कैसे आपका तनाव कम होता है.

96 – जब आप असफल होंगे तो लोग आप पर हँसेगे लेकिन जब आप सफल होंगे तो यही लोग आपकी नकल करेगे.

97 – कभी भी पहले कठिन काम ही करिए फिर आसान काम तो अपने आप हो जायेगे.

विराट कोहली के अनमोल विचार

98 – हमेसा अच्छे के लिए Try करो और ख़राब के लिए खुद को तैयार रखो.

99 – अपने जिन्दगी में कभी भी ऐसा पल मत लाओ की लगे की आप बिना किसी मकसद के ये जिन्दगी जी रहे हो.

100 – जो लोग Success होते है उनका ध्यान सिर्फ अपने काम पर होता है और जो लोग Failure होते है उनका ध्यान काम के अलावा भी कई चीजो पर होता है.

101 – बस इतनी सी बात समझो, ज़िन्दगी एक खेल है।

102 – जो मन करे वो करो, खुल के करो, क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।

103 – न मैदान छोडो, न इंतज़ार करो… बस चलते रहो.

104 – गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं.

105 – जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी.

106 – जब हम किसी और को सलाह दे रहे होते हैं तो बड़ी अच्छी सलाह देते हैं लकिन जब हम खुद ही उस सिचुएशन में होते हैं तो बेवकूफों की तरह एक्ट करते हैं।

107 – जो कुछ भी करो एक जूनुन के साथ करो वरना मत करो।

108 – हर सिचुएशन में अच्छाई भी है बुराई भी है , हर इंसान में अच्छाई भी है बुराई भी है, चॉइस हमारे हाथ में है कि हम क्या देखते हैं।

109 – न मैं हार्डवेयर हूँ न मैं सॉफ्टवेयर हूँ , मैं इन दोनों को प्रयोग करने वाला हूँ।

110 – सीखते रहना है जो सीख रहा है वो जिंदा है जिसने सीखना बंद कर दिया, वो जिंदा लाश है।

111 – कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं है कि उसे माफ ना किया जा सके।

विवेक बिंद्रा के 33 अनमोल विचार

तो आप यह पोस्ट Sandeep Maheshwari 100 Inspirational Quotes in Hindi कैसा लगा प्लीज हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये

शेयर करे

RELATED ARTICLES

9 COMMENTS

  1. Sandip sir is really great. wah sirf apne bare me hi nahi puri duniya ke bare me sochte hai wah free me seminar karte he humlogo ko reality ke base par motivate karte hai. aap jaise insan ko is duniya ko jarurat hai. maine sandip sir ko dekhkar bahut aage badh raha hu.

  2. Aap sir bahut bade motivation hai.. Apka koi jawab nahi.. Aap jo kar rahe hai.. Uska koi tod nahi.. Aap young ke liye bahut achha kar rahe hai jise ham log apka motivation padh kar ek achhe marg apna rahe hai… Thank you sir.

  3. संदीप महेश्वरी ग्रेट हैं. क्योकि ये logo को मोटीवेट करते हैं. थैंक्स भाई मोटीवेट करने के लिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here