AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Technology, Finance, Make Money, Jobs, Sarkari Naukri, General Knowledge, Career Tips, Festival & Motivational Ideas To Change Yourself

Blogging

ब्लॉगिंग में सफलता कैसे प्राप्त करें जानिये एक सफल ब्लॉगर बनने के लिए टिप्स और उपाय

Successful Blogger Kaise Bane

सफल ब्लॉगर कैसे बने

वो कहते है न की जब जीवन के सफलता के सफर पर निकलते है तो न रास्तो का पता होता है न मंजिल का ठिकाना, लेकिन अगर हौसले बुलंद हो और कुछ कर गुजरने की दृढ इच्छा ही हमे अपने जीवन में एक कदम और आगे बढने को प्रेरित करता है और यही हमारा प्रयास हमे निश्चित किये गये सफलता से भी 1 कदम आगे ले जाता है और जब हमे सफलता मिलती है तो शायद उतने की हम कल्पना भी नही किये होते है और ये सब अनवरत मेहनत और सही दिशा में किये गये प्रयास का ही तो फल होता है.

कैसे बने एक सफल ब्लॉगर 1 साल के सफर की कहानी

Successful Blogger Kaise Bane 1 Year AchhiAdvice  Ke Safar Ki Kahani

Thanks to Readers 1 Year AchhiAdvice

तो आज हम यानि आप सबका दोस्त राकेश | Rakesh हमारे ब्लॉग AchhiAdvice के माध्यम से आप सबको अपनी 1 साल के AchhiAdvice के सुनहरे सफर की यादो को आप लोगो के बीच शेयर कर रहा हु खासकर जो लोग ब्लॉग के रूप में हमारी मातृभाषा हिंदी को बढ़ावा दे रहे है उन सभी नये Blogger को Blogging में आगे बढने में सहायता मिलेगी है,

ब्लॉग से पैसे कैसे कमाये जाने हिन्दी में

तो आईये शुरू करते है AchhiAdvice.Com के 1 साल के सफर की कहानी जिनसे हर नये ब्लॉग लिखने वालो को थोडा सा भी सहायता मिला तो हम इसे AchhiAdvice के लिए बहुत बड़ी बात होगी क्यूकी जो मजा दुसरो को सहायता करने में आता है और फिर उससे जो ख़ुशी मिलती है वो कही न कही खुद को को गर्व भी महसूस कराता है.

जैसा की हमने पहले भी बताया है की 1 साल पहले मै ब्लॉग या वेबसाइट कैसे बनाई जाती है इसके बारे में मुझे जरा भी नही पता था यहाँ तक की यह ब्लॉग क्या है या इसको लिखते कैसे लिखते है इसकी मुझे तनिक भी जानकारी नही थी चूकी मै प्राइवेट जॉब करता हु तो सोचता था की हर कम्पनी की का अपना वेबसाइट होता है तो ऐसे ये जो लोग ब्लॉग लिखते होंगे उनकी भी कोई कम्पनी होगी वही कम्पनी वाले लिखते होंगे.

ब्लॉग के लिए SEO क्या है SEO कैसे करे 6 बेस्ट तरीके

क्यूकी मै न तो IT से कोई पढाई या डिप्लोमा किया हु और न ही कोई ऐसा सॉफ्टवेर या मैनेजमेंट का कोर्स किया हु जिससे मुझे ब्लॉग के बारे में पता चलता की लोग खुद की वेबसाइट बना सकते है और खुद से अपनी वेबसाइट भी चला सकते है लेकिन पिछले साल अप्रैल 2016 में अक्सर मै टीवी के प्रचार में Godaddy का प्रचार देखता था जिसमे यही बोला जाता था की 99 रूपये में अपनी वेबसाइट बनाये जिससे मै सोचते ही रह जाता था की आखिर वेबसाइट खुद से भी बना सकते है और बना भी लेंगे तो उसका हमारा क्या काम,

घर बैठे पैसे कैसे कमाये Earn Money Work From Home

लेकिन एक दिन मेरे पडोसी मित्र साहब ने जब बताया की उनकी खुद की Blogging Website है और वे वेबसाइट के माध्यम से अपनी टीचिंग का काम करते है और उन्होंने ही मुझे Advice दिया की Facebook, Whatsapp में इतना समय देते हो तो क्यू न खुद का अपनी वेबसाइट बना लो फिर देखना कितना आगे बढ़ सकते हो फिर क्या था बिना देर किये मै इन्टरनेट पर खूब सर्च करता और आख़िरकार 5 जून 2016 को AchhiAdvice.Com  नाम  डोमेन खरीद लिया और फिर यही से शुरू हुई इन्टरनेट की दुनिया में AchhiAdvice का नाम, AchhiAdvice शुरू करने का मकसद भी यही था की लोगो अच्छी Advice देकर लोगो की Help करना जो कही न कही हम इस दिशा में आगे बढ़ते जा रहे है.

AchhiAdvice की 1 साल की उपलब्धिया

जब पिछले साल मैंने अच्छीएडवाइस की शुरुआत किया था पहले दिन Pageview शून्य से शुरू हुआ और पूरे दिन बड़ी मुश्किल से 30 Pageview हुए थे Pageview यानी आपके द्वारा लिखे गये पोस्ट को कितना बार देखा या पढ़ा गया होता है Blog  की दुनिया में Pageview बहुत बड़ा मायने रखता है यानि जब लोग आपके ब्लॉग पर आयेगे ही नही तो फिर Pageview कहा से होंगा,

एक सफल की ब्लॉगर की सबसे बड़ी पहचान यही होती है उसके ब्लॉग की कितना अधिक से अधिक Page view है और स्वाभाविक सी बात है अधिक Pageview हो रहे है यानी उस ब्लॉग या वेबसाइट को लोग अधिक से अधिक पसंद कर रहे है तो आईये हम बताते है की 1 साल के अन्तराल में AchhiAdvice की क्या क्या उपलब्धिया रही. 

1 – AchhiAdvice.Com की सबसे बड़ी उपलब्धी Per Month 1 Lakh से ज्यादा Page view होने लगा है जो कही न कही लोगो के बीच में AchhiAdvice.Com भी पसंद किया जाने लगा है इसके लिए मै सभी पाठको को तहेदिल से ध्यान देता हु और आशा भी करता हु जितने भी लोग AchhiAdvice पर विजिट करते है उन्हें अगर अच्छीएडवाइस के पोस्ट पसंद आते है तो वे अपने दुसरे अन्य सभी लोगो को भी जरुर बताएँगे और इसके बारे में जरुर शेयर करेगे,

आप सोच रहे होंगे की महीने के सिर्फ 1 लाख Pageview से क्या होंगा इतना तो लोग किसी के भी ब्लॉग पर लोग आते होंगे, हो सकता है की यह Pageview Number काफी छोटा हो लेकिन यकीन मानिये किसी भी चीज की शुरुआत 0 से ही की जाती है यदि आप लोगो के सहयोग से महीने का 1 Lakh Pageview हो रहे हो तो निश्चित ही आने वाले दिनों में Perday 1 लाख से अधिक Pageview होने लगे तो इसमें कोई हैरानी नही होनी चाहिए क्यूकी ऐसा सम्भव सिर्फ AchhiAdvice.Com के चाहने वालो के द्वारा ही हो सकता है और मेरा खुद का मानना है की ऐसा जल्द ही देखने को मिलेगा.

AchhiAdvice के Monthly 1 लाख से ज्यादा Pageview Report देखने के लिए नीचे Screenshot देखिये   

1 Lakh Pageview for AchhiAdvice

2 – आजकल इन्टरनेट पर अनेक ब्लॉग मिल जायेगे जो लिखने के साथ साथ अपने ब्लॉग के माध्यम से दुसरो का हेल्प करते हुए अच्छी Income भी कर रहे है हर ब्लॉगर का यही सपना होता है की वह अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो का हेल्प करते हुए इनकम भी करे और ब्लॉग की दुनिया में जो लोग Blogging करते है वो भला Google AdSense का नाम जरुर जानते है किसी भी ब्लॉग के लिए Google AdSense इनकम का सबसे बेस्ट जरिया होता है,

और ऐसे में हर ब्लागर का यही सपना होता है की उसके ब्लॉग के लिए Google AdSense Approval जल्द से जल्द मिल जाये, Google AdSense के नियम सख्त होने के कारण कुछ ब्लागर को तो AdSense Approval सालो साल लग जाते है तो कुछ ब्लागर को जल्द ही मिल जाते है.

इसी कड़ी में जब हमने भी जब AchhiAdvice .Com की शुरुआत के बाद लगभग 3 महीने पूरे होने के कुछ दिनों के पहले Google AdSense के लिए अप्लाई किया तो 9 सितम्बर को Google AdSense Approval  का ईमेल आया तो उस समय मेरे ख़ुशी का ठिकाना ही नही था की आख़िरकार बिना किसी नोटिस के पहले बार में 3 महीने 3 दिन के अन्तराल में ही Google AdSense Approve हो गया था, Google AdSense Approval की विस्तार से जानकरी के लिए आप AchhiAdvice की पहली सफलता वाले पोस्ट को पढ़ सकते है.

3 – वैसे तो आप सबसे मै यह बार बार कहता हु की मेरी पढाई इंजिनयरिंग या आईटी नही हुई है जो कही न कही अगर एक प्रोफेसनल ब्लागर के लिए जरुरी भी होता है क्यूकी ब्लॉग्गिंग में कभी कभी ऐसे तमाम दिक्कत आती है जो कही न कही ब्लॉग लिखने वाले के लिए चिंता में डाल देती है और ब्लॉग के लिए SEO की जानकारी का होना बहुत मायने रखता है.

लेकिन दोस्तों जब जब मैंने ब्लागिंग शुरू किया तो मुझे तनिक भी SEO की जानकारी न होने के कारण मन में जिस टॉपिक पर ख्याल आता उस पर पोस्ट लिख देता लेकिन यह क्या जब तक उस पोस्ट को हजार जगहों पर शेयर न करो कोई उस पोस्ट को पढने ही नही आता, जो कही न कही इतने मेहनत से लिखने के बावजूद लोग सर्च करके मेरे पोस्ट पर क्यू नही आ रहे है इससे मै चिंतित हो जाता है.

लेकिन कहा गया है न दोस्तों हर समस्या का समाधान इसी दुनिया में है तो अगर आप इन्टरनेट पर काम कर रहे है आपके सभी सवालों के जवाब देने के लिए Google आपकी सेवा में 24 घंटे हाजिर है बस दोस्तों गूगल ही एक ऐसा मेरा बेस्ट फ्रेंड आज के समय में बन गया है कुछ भी जानना है बस उसे लिखकर टाइप करके Enter करिए जवाब हाजिर होंगा इसी कड़ी में SupportmeIndia.com , shoutmeloud.com जैसे अनेक हेल्पफुल वेबसाइट मिल जायेगे जो आपके किसी भी ब्लॉग से रिलेटेड समस्या से जानकारी से तुरंत छुटकारा दिला सकते है.

इसी कड़ी में जब मैंने धीरे धीरे ब्लॉग की बारिकिया समझने लगा तो आज के समय में 96% Readers Search Engine से ही ही आते है यानी जो लोग भी AchhiAdvice.Com पर पोस्ट पढने आते है वे कही न कही Google Search Engine , Yahho, Bing या किसी अन्य सर्च इंजन से आते है जो कही न कही मेरे चिंता को काफी हद तक कम भी कर दिए है इसके लिए मै अपने पाठको के साथ साथ Google को जरुर धन्यवाद देना चाहूँगा.

AchhiAdvice.Com की ट्रैफिक रिपोर्ट देखने के लिए इस Screenshot को देखिये

AchhiAdvice Traffic Report

4 – जब आप ब्लॉग लिखते है तो हो सकता है की लोग आपके पोस्ट को तुरंत न पढ़ते हो या शुरू शुरू में उस पोस्ट के लिए तनिक भी Pageview न होता हो तो इसमें चिंता होने की कोई बात नही होनी चाहिए, आपको सारे चिंता करने के बजाय अपने पाठको के लिए हमेसा पोस्ट लिखने पर ही फोकस करना चाहिए, क्यूकी आपको खुद पर विश्वास होना चाहिए की हर किसी का दिन एक न एक दिन जरुर आता है.

Example के लिए दोस्तों जब मै शुरू शुरू में एक पोस्ट लिखा था जो की जंगल के एक भेड़िया के स्वाभाव पर आधारित था जिस पोस्ट का शीर्षक था – बुराई पर अच्छाई की जीत एक अच्छी हिंदी कहानी.

मै इसे संयोग कहू या किस्मत मैंने तो अन्य कहानियो की तरह इसे भी ऐसे ही एक कहानी के रूप में पोस्ट लिखा था लेकिन वो कहते है न दोस्तों जब आपका अच्छा होने वाला होता है हर काम अच्छे बन जाते है ऐसा भी मेरे साथ हुआ और पता है दोस्तों जब हमारे देश में विजयादशमी का त्यौहार मनाया जाता है तो अक्सर सुनने को मिलता है की भगवान राम की रावण पर विजय को लोग “बुराई पर अच्छाई की जीत” मानते है और जब लोग इससे Related Goolge में सर्च किये तो हमारे द्वारा लिखी गयी कहानी भी टॉप रैंकिंग के पोजीशन पर आने लगी फिर उस दिन के आस पास इस पोस्ट को इतना पढ़ा गया जिसकी कल्पना भी शायद मैंने न की थी.

लेकिन कहते है न दोस्तों इन्सान अपने आप से इतना कुछ सीख सकता है फिर उसे कही नही जाना पड़े फिर ऐसे ही पोस्ट जो समय के अनुसार लोगो के रूचि के अनुसार सर्च होने लगे जो कही न कही AchhiAdvice.Com के सफर की शुरुआत हो चूका था.

हाई ट्रैफिक सफल वेबसाइट ब्लॉगर कैसे बने

High Traffic Successful Blogger Kaise Bane | How to make a High Traffic Successful Website Blogger

वैसे तो ब्लॉगर के रूप में मुझे 1 साल के अंदर की बीती हुई घटनाओं को बताने के लिए बहुत कुछ है लेकिन मै आप लोगो से कुछ महत्वपूर्ण बातो पर ही ज्यादा Discuss करूँगा, एक ब्लागर के रूप में मैंने क्या क्या सीखा मेरे 1 साल के अनुभवो से आप क्या क्या जान सकते है आर आप नये ब्लागर है तो निश्चित ही आपको इस पोस्ट से जरुर कुछ न कुछ सहायता मिलेगा तो आईये आप सबको 1 साल के ब्लागिंग अनुभव के आधार पर कुछ महत्वपूर्ण Acchi Advice दे रहा हु अगर आपको अच्छा लगे तो कमेंट बॉक्स में हमे जरुर बताईयेगा.

1 – कभी भी किसी भी काम को छोटा नही समझना चाहिए इसी मूलमंत्र पर जब आप कोई काम शुरू करते है तो निश्चित ही आप छोटे से काम की शुरुआत करते हुए आप सफलता की उचाईयो पर जा सकते है ठीक ऐसा ही कुछ ब्लॉग का क्षेत्र भी है, ब्लॉग के क्षेत्र में जब कोई कदम रखता है तो उसे कोई नही जानता है यहाँ तक की चाहे कितने सफल भी क्यू न हो जाए लेकिन कोई भी आपको Personally तौर पर कुछ लोग ही जान पाते है लेकिन हर किसी को सिर्फ और सिर्फ आपके ब्लॉग वेबसाइट के माध्यम से ही आपको जानते होंगे.

यानी ब्लॉग एक ऐसा माध्यम है जो लोगो के बीच में न रहते हुए भी लाखो लोगो के बीच में अपनी लिखी गयी बातो के माध्यम से रहा जा सकता है यानि आपकी लेखनी ही आपकी ताकत है तो दोस्तों अगर ब्लॉग में सफल होना है तो आप जिस भी क्षेत्र के टॉपिक पर ब्लॉग लिखते है उसमे महारत हासिल कीजिये,

और एक सफल ब्लागर की निशानी भी यही है की वह अपने पाठको को कितने सरल भाषा में अपनी बातो से समझा पा रहा है और लिखते समय इस बात का जरुर ध्यान रखना चाहिए की आपके और पाठको के बीच एक अपनापन का भाव हो, यही गुण आपको एक सफल ब्लागर बना सकता है.

2 – ब्लॉग का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है लोगो की हेल्प करना, क्या आपने कभी सोचा है की ब्लॉग क्यू लिखा जाता है तो जान लीजिये ब्लॉग लिखने का सबसे बड़ा कारण होता है लोगो को अपने जानकारियों और लिखी गयी बातो के माध्यम से हमेसा दुसरो की सेवा में सदैब तत्पर रहना, जो लोग ब्लॉग लिखते है उनका मुख्य मकसद भी यही होता है की अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगो की मदद की जाय, अगर आप भी ब्लॉग लिखते है तो इसे हमेसा फर्स्ट पर रखिये फिर देखिये कैसे लोग आपसे जुड़ते चले जाते है.

3 – ब्लॉग का तीसरा सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है Comment , अब आप सोच रहे होने की भला कमेंट के माध्यम से आपके ब्लॉग को इतना क्या फायदा होंने वाला है तो जान लीजिये जब भी आप कोई पोस्ट लिखते है तो उस पोस्ट को पढकर लोगो के मन में तरह तरह के सवाल आते है जिसका उत्तर पाठक आपसे जानना चाहते है,

यदि आप ब्लागिंग में सफल होना चाहते है कभी भी कमेंट को Ignore न करे और अपने यदि कमेंट के माध्यम से आप यदि अपने पाठको को संतुष्ट कर पाते है तो निश्चित ही आपके पाठक किसी भी भी वक्त आपके ब्लॉग पर जरुर विजिट करेगे.

4 – Competition के इस माहौल में भला आपका भी Competition अन्य दुसरे ब्लाग से हो सकता है इससे कभी भी घबराईये मत, क्यूकी जहा Competition का माहौल होता है वहा आपको हमेशा और बेहतर करने की प्रेरणा मिलती है और अपने आप को कभी भी टॉप पर मत समझिये क्यूकी एक नये ब्लागर से भी आप कुछ न्य करने को सीख सकते है जो की आपके ब्लॉग के सफर में अच्छा ही होने वाला हो सकता है इसलिए हमेसा दुसरो से सीखने का भाव होना चाहिए अगर इसी लक्ष्य के साथ आप आगे बढ़ते रहे तो निश्चित ही आप एक सफल ब्लागर बन सकते है.

5 – वैसे तो आजकल हर किसी के पास मोबाइल Smartphone होता है और यदि आप ब्लॉग लिखते है तो निश्चित ही आपके पास भी मोबाइल तो जरुर होंगा ही, अपने पाठको से हर समय जुड़ने के लिए मोबाइल फोन एक बेहतर साधन हो सकता है क्यूकी आप हर घड़ी 24 घंटे अपने लैपटॉप के साथ तो रह नही सकते है ऐसी स्थिति में यदि आप अपने मोबाइल में यदि wordpress या Blogger पर ब्लॉग लिखते है तो आप इनके अपने मोबाइल में Apps डाउनलोड कर सकते है.

इसका सबसे बड़ा फायदा यह होंगा की आप मोबाइल से पोस्ट तो आसानी से लिख नही सकते है लेकिन कभी भी वक्त मिलने पर अपने पाठको को उनके कमेंट का जबाव तुरंत दे सकते है ऐसा करने से आपके और आपके पाठको के बीच एक अच्छा सम्बन्ध बनेगा जो आपकी ब्लॉग को सफल बनाने में जरुर मदद करेगा.

6 – किसी भी ब्लागर का सपना होता है की उसके वेबसाइट पर लोग अधिक से अधिक विजिट करे यह सोचना जितना आसान है उतना कठिन भी नही है यदि आप ब्लागिंग में नये है और आपने शुरू शुरू में खूब जोश में पोस्ट लिखना शुरू करते है लेकिन कुछ महीनो के बाद लगता है आपको ब्लागिंग से कुछ फायदा नही हो रहा है या पैसे नही कमा रहे है तो सबसे पहले पैसे कमाने के उद्देश्य से आप ब्लॉग लिख रहे है तो आप ब्लॉग में कभी सफल नही हो सकते है,

ब्लॉग लिखना जितना आज के समय आसान हो गया है उतने अधिक लम्बे समय तक समय देना कठिन भी हो गया है क्यूकी सभी लोग अपने काम का तुरंत रिजल्ट चाहते है तो यदि आप शुरू शुरू में ब्लॉग को पार्ट टाइम के रूप में काम करते है तो निश्चित ही आप सफल हो सकते है लेकिन ब्लॉग लिखने के समय में काफी अन्तराल भी आपके नियमित पाठक को आपसे दूर कर सकता है तो इसके लिए आप खुद तय कीजिये की आपको कितने दिनों के अन्तराल पर ब्लॉग लिखते रहना है ऐसा करने से आपके और आपके पाठको के बीच हमेशा तालमेल बना रहेगा जो कही न कही आपके ब्लॉग को सफल बनाने में एक बेहतर कदम साबित होंगा.

7 – अक्सर लोगो के द्वारा यह कहते हुए सुना जाता है की जो लोग ब्लॉग लिखते है वे अपनों से कट जाते है और हमेसा ब्लॉग और कंप्यूटर में ही डूबे रहते है ऐसा जो लोग कहते है उनकी बातो को कभी भी बुरा नही मानना चाहिए अगर आपके अंदर Negative को भी Positive देखने की क्षमता है,

तो निश्चित ही यह बात आपके लिए वरदान साबित हो सकती है क्यूकी आप जानते ही है जो लोग आज के दौर में सफल है चाहे वह Tata Birla ही क्यू न हो वे अपने शुरुआत के समय में 18 घंटे से भी अधिक लगातार काम करते थे जिसके कारण आज वे इस मुकाम पर पहुचे है तो भला आप मेहनत करने से क्यू जी चुराए.

8 – सबसे जरुरी बात अगर आपको ब्लॉग लिखने का कोई शौक नही है फिर भी आप लिखते जा रहे है तो सकता है की कुछ समय बाद इतने मेहनत करने के बाद अपना ब्लॉग बंद कर दे जो कही न कही आपके लगे समय को एक पल में बर्बाद कर सकता है इसलिए अगर आपको ब्लॉग लिखने का शौक है तो इसे अपना Passion बनाये न की इंटरेस्ट.

9 – किसी भी ब्लॉग की सफलता के लिए वर्तमान की घटनाओ का विशेष योगदान होता है इसलिए आप ब्लॉग लिखते है अपने ब्लॉग टॉपिक से वर्तमान की घटनाओ से Related Post भी जरुर लिखने चाहिए क्यूकी जो वर्तमान में हो रहा है उसे हर कोई जानना चाहता है इसलिए यदि आपको ब्लॉग में सफल होना है वर्तमान की घटनाओ को पोस्ट के रूप में जरुर लिखे.

10 – किसी भी ब्लॉग की सफलता के लिए पाठको का आपके ब्लॉग से दी गयी जानकारी से संतुष्ट होना अनिवार्य है इसलिए आप जो कुछ भी ब्लॉग के पोस्ट के रूप में लिखते है उसकी भाषा एकदम स्पष्ट और पूर्ण होनी चाहिए.

अच्छी एडवाइस डॉटकॉम के पाठको के लिए सन्देश

Massage for AchhiAdvice.com’s Readers

AchhiAdvice.com के सभी पाठको से निवेदन है की यदि उनको AchhiAdvice के पोस्ट पसंद आते है तो ये काम जरुर करे.

1 – यदि आपको AchhiAdvice.com के पोस्ट पसंद आ रहे है तो अपने विचारो को आप हमे कमेंट बॉक्स के जरिये आसानी से बता सकते है कमेंट करने के लिए सिर्फ आपका नाम, ईमेल ID और कमेंट बॉक्स में आपके विचार ही आवश्यक है यदि आपका कोई वेबसाइट नही है तो उस कालम को आप खाली छोड़ दे, इस प्रकार आप हमे कमेंट के जरिये अपनी बातो को हमे बता सकते है.

2 – यदि आपको AchhiAdvice.com के पोस्ट पसंद आते है तो आप शेयर बटन आप्शन के द्वारा Facebook, Whatsapps, Twitter या अन्य सोशल साईट पर वह पोस्ट शेयर कर सकते है.

3 – यदि आप हमारे AchhiAdvice.Com के Facebook से जुड़ना चाहते है तो आप इस लिंक की सहायता से भी Facebook पर Like कर आप हमसे जुड़ सकते है.

4 – यदि आपको AchhiAdvice.com के पोस्ट पसंद आते है तो और आप चाहते है की आपको AchhiAdvice.com के पोस्ट आपके ईमेल पर मिले तो आप किसी भी पोस्ट के अंत में दिए गये “AchhiAdvice.Com के पोस्ट अब पाए अपने ईमेल पर” आप्शन के सहायता से आप कोई भी नया पोस्ट तुरंत अपने ईमेल पर पा सकते है.

इसके लिए सिर्फ आपको अपना नाम और ईमेल भरना है उसके बाद सब्सक्राइब करे आप्शन की सहायता से आप हमसे ईमेल द्वारा जुड़ सकते है और इस तरह आपका नाम और ईमेल ID पूर्णरूप से गोपनीय रखा जाता है.

5 – अगर आप भी AchhiAdvice.Com के लिए कोई पोस्ट लिखना चाहते है तो आप लिख सकते है इसके लिए आप कोई भी हमे पोस्ट लिखकर अपने नाम, क्या करते है और अपने फोटो के साथ आप हमे achhiadvice@gmail.com पर ईमेल कर सकते है अगर आपका पोस्ट इस वेबसाइट के अनुरूप रहेगा तो आपके पोस्ट को भी आपके नाम और फोटो के साथ पब्लिश किया जायेगा,

इसके अलावा अगर आपको कुछ और भी जानना है तो आप हमे हमे कभी भी बिना किसी संकोच के ईमेल कर सकते है जिसका जवाब जल्द से जल्द दिया जायेगा.

तो आपको AchhiAdvice.Com के 1 साल का सफर के बारे में दी गयी जानकारी कैसा लगा प्लीज हमे कमेंट बॉक्स में जरुर बताये, आपके कमेंट का हमे इंतजार रहेगा.

शेयर करे

Follow AchhiAdvice at WhatsApp Join Now
Follow AchhiAdvice at Telegram Join Now

8 COMMENTS

  1. बहुत अच्छा सर। धन्यवाद जोश बढ़ाने के लिए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Read in Your Language »