अच्छी कहानिया हमे अच्छी सीख देती है, जीवन में आगे बढने का मार्ग दिखाती है, तो आज हम इस पोस्ट में एक किसान और राजा के न्याय की कहानी बताने जा रहे है, जिनसे हम बड़ी सीख ले सकते है. तो चलिए इस किसान और राजा के न्याय की Hindi Kahani (Raja ki Kahani) को जानते है.
राजा के न्याय की कहानी
Raja ki Kahani Hindi Moral Story
बहुत समय पहले की बात है एक राजा था जो की बहुत बड़े राज्य पर राज करता था राजा बहुत ही न्यायप्रिय और विद्वान् था वह सबका हितैषी था सारी प्रजा राजा के न्याय और व्यवहार से बहुत खुश रहते थे सारी प्रजा में संतोष का भाव था.
एक दिन की बात है उस राज्य के किसान के घर चोरी हो गया किसान चोरी के दुःख से बहुत ही परेसान हो गया उसे समझ में नही आ रहा था की वह अपने चोरी हुए धन को कैसे वापस पाए तो उस राज्य के अन्य लोगो ने सलाह दिया वह राजा के दरबार में जाए राजा उसके चोरी हुए धन का अवश्य पता लगा लेंगे और उसके साथ जरुर न्याय होगा.
तो सबकी बात मानकर किसान राजा के दरबार में पहुच गया और राजा के सामने फरियाद करने लगा और राजा से अपने चोरी हुए धन के बारे में बता दिया तो राजा ने किसान की बात को सुनकर अपने मंत्री को आदेश दिया की जल्द से जल्द किसान के धन के बारे में पता लगाये की किसने किसान के घर चोरी किया है.
शेर की 2 कहानियाँ Moral Stories in Hindi
राजा की मंत्री भी राजा के तरह काफी विद्वान और समझदार था जिसपर राजा को बहुत अधिक विश्वास था तो अपने राजा की आज्ञा पाते ही मंत्री ने चोरो का पता लगाने का काम शुरू कर दिया.
शाम को जब मंत्री अपने घर पंहुचा तो चिंता की लकीरे उसके माथे पर साफ़ दिख रहा था मंत्री चोरो का पता लगाने के लिए उपाय खोज रहा था इतने में मंत्री के पत्नी ने तुरंत अपने पति की चिंता को जान गयी और चिंता का कारण पूछा तो मंत्री ने चोरी की सारी बात बता दी तो मंत्री की पत्नी ने अपने बुद्धि का परिचय देते हुए ये तो बहुत ही आसान है इसके लिए मै आपको एक उपाय बताती हु,
अच्छाई का प्रसार एक प्रेरक कहानी Good Habit Spreading Moral Story in Hindi
इतना कहकर मंत्री की पत्नी ने कहा की आप उस किसान के घर कुछ धन रखवा दीजिये और ये घोषणा भी करवा दीजिये की राजा ने किसान के धन की भरपाई कर दिया और चोरी के बदले राजा ने दो गुना धन दिया है तो मंत्री ने अपनी पत्नी की बात मानकर ऐसे ही किया,
- सच्ची दोस्ती की पौराणिक कहानिया Sachhi Dosti True Friendship Hindi Stories
- Hindi Kahani – अपने दिमाग से सोचना सीख देती कहानी
- Moral Story in Hindi Blind Man with Lamp लैम्प और अँधा आदमी की कहानी
- Short Kahani अवसर की पहचान एक प्रेरक कहानी
किसान को राजा के तरफ से दोगुना धन दे दिया गया और इसकी बात पूरे राज्य में फैला दिया गया जिसकी खबर उन चोरो तक भी पहुच चुकी थी.
अबी मंत्री ने अपने पत्नी के बताये हुए उपाय के अनुसार मंत्री के घर के पास भेष बदल कर रात में रुकने को कहा और किसान के घर पर अपने पहरेदारो के साथ निगरानी करने को कहा,
तो मंत्री ने अपने अपने पहरेदारो के साथ भेष बदलकर किसान के घर के पास रात में पहरा देने लगे तो उधर चोरो में लालच की भावना और अधिक बढ़ गयी वे फिर से किसान के घर चोरी करने जा पहुचे,
अँधेरी रात में उन चोरो ने अपना चेहरा ढककर किसान के घर में फिर चोरी करने पहुच गये और फिर सारा धन जल्दी से इक्कठा करके वे बाहर जाने लगे इतने में उन चोरो के सामने मंत्री और उनके पहरेदारो ने उन्हें घेर लिया फिर जिसके बाद उन्हें तुरंत पकड़ लिया गया,
- सच्ची दोस्ती मित्रता की कहानी Short Hindi Story
- अध्यापक की सच्ची भावनात्मक कहानी Teacher Emotion Kahani
- अर्जुन और चिड़िया की आँख कहानी | महाभारत की कहानिया और कथाएं
- आत्मविश्वास और मेहनत का फल Moral Hindi Story
- आत्मसम्मान की भावना एक अच्छी कहानी Self Respect Hindi Kahani
उन्हें अगले दिन राजदरबार में राजा के सामने उपस्थित किया गया तो चोरो ने शर्मिंदगी से अपनी गलती मान लिया और राजा को अपने चुराए हुए सारे धन के बारे में बता दिए जिसके बाद किसान को अपना सारा धन एक बार फिर से वापस मिल गया.
और राजा ने उन चोरो को कारागार में डालने का आदेश दे दिया तो चोर क्षमा याचना करने लगे तो राजा ने बोला की यदि तुम लोग चोरी करना छोड़ दो तो कारागार में नही डाला जायेगा तो चोरो ने फिर कभी चोरी न करने का प्रण तो उन चोरो को किसान के खेतो में एक साल तक काम करने को कहा गया,
चिड़िया की कहानी : अपना काम स्वयं करे Moral Stories in Hindi
सब राजा के न्याय से बहुत ही खुश हुए पूरे दरबार में राजा की जय जयकार होने लगा, इस प्रकार सभी को न्याय मिल गया
- 2500+ Happy New Year Wishes Status Slogan Poem Messages Shayari Quotes in Hindi {Updated 2021}
- Happy New Year Shubhkamnaye in Hindi नये साल की शुभकामनाये
- Happy New Year Status | New Year 2021 Status | New Year Latest Status Hindi
- Happy New Year Whatsapp Status in Hindi नये साल की व्हाट्सएप्प स्टेटस
- नये साल की कविता Happy New Year Kavita Poem Poetry in Hindi
- नये साल के नारे स्लोगन Happy New Year Naare Slogan in Hindi
- नये साल पर निबंध {Happy New Year Essay in Hindi}
सीख –
जो गलत मार्ग पर चलता है वो वो गलती बार बार करता है जब तक उसे सही और सच्चे अर्थो में उसकी गलती के लिए सजा न मिल जाए इसलिए जीवन में गलत मार्गो का कभी सहारा नही लेना चाहिए ये आसान हो सकता है लेकिन अंत बुरा ही होता है.
जिंदगी मै हमेशा मुस्कराने की आदत डालो,
क्योंकि इस दुनिया मैं आप को रुलाने वालों की कमी नहीं हैं!!