AchhiAdvice.Com

The Best Blogging Website for Help, General Knowledge, Thoughts, Inpsire Thinking, Important Information & Motivational Ideas To Change Yourself

Study Tips

छात्रों को एक दिन में कितने घंटे पढ़ना चाहिए –  Student Ko Ek Din Me Kitne Ghante Padhna Chahiye

 Student Ko Ek Din Me Kitne Ghante Padhna Chahiye

छात्रो को एक दिन मे कितने घंटे पढ़ना चाहिए

अगर आप किसी भी क्लास के छात्र है, तो आपके मन मे यह सवाल जरूर आता होंगा की एक छात्रों को एक दिन मे कितने घंटे पढ़ना चाहिए एक छात्र को एक दिन मे कितने घंटे पढ़ना चाहिए, अगर आपको यह पता चल जाता है, तो आप उसी के हिसाब से पढ़ाई करते है, फिर अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते है, और अपने क्लास के स्टेट लेवल तक टापर बन सकते है,

तो आइए अब जानते है की छात्रों को एक दिन मे कितने घंटा पढ़ाई करना चाहिए,

एक दिन मे कितने घंटे पढ़ना चाहिए

Student ko Ek Din Me Kitne Ghante Padhna Chahiyeअगर आप किसी भी क्लास के छात्र है, तो आपका दिन का ज्यादा समय स्कूल या कालेज मे ही पढ़ाई करते हुए बीत जाता है, ऐसे जो भी क्लास मे पढ़ाई किया जाता है, उसका घर पर आकर रिविज़न करना यानि उन्हे दोहराना बहुत जरूरी होता है, और उनसे जुड़े जो सवाल पूछे जाते है, उन्हे हल भी करना होता है,

ऐसे मे अब यह प्रश्न उठता है, की स्कूल या कालेज की पढ़ाई करने के बाद बचे समय के लिए छात्रों को एक दिन मे कितने घंटे पढ़ना चाहिए, तो चलिये जानते है।

स्कूल के छात्र को एक दिन मे कितने घंटे पढ़ना चाहिए

यदि आप स्कूल के छात्र है, तो आपको कम से कम घर सुबह यानि भोर मे 4 से 6 बजे तक तो पढ़ना चाहिए, इसके बाद शाम मे 4 बजे के बाद से लेकर 7 बजे फिर उसके बाद 9 बजे से 11 बजे तक पढ़ाई करना चाहिए,

तो इस प्रकार ये कुल घंटे मिलाकर देखे तो स्कूल के छात्रों को घर पर एक दिन मे 6 से 7 घंटे पढ़ाई जरूर करना चाहिए।

कालेज के छात्रो को 1 दिन मे कितने घंटे पढ़ना चाहिए

यदि आप कालेज के छात्र है, तो आपके पास कम सब्जेक्ट होते है, जो की कुछ घंटे के ही क्लास होते है, जिन्हे हम चाहे तो क्लास के खाली घंटो मे ही उन्हे दोहरा कर उन्हे अच्छे से तैयार कर सकते है, बाकी घर पर अपने कैरियर या किसी भी सरकारी नौकरी की तैयारी भी कर सकते है,

जिसके लिए कालेज को छात्रों को घर कम से 7 से 8 घंटे पढाई करना चाहिए,

पार्ट टाइम काम करने वाले छात्रो को एक दिन मे कितने घंटे पढ़ना चाहिए

बहुत से ऐसे भी स्टूडेंट या सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले होते है, जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है, जिनके गुजारा के लिए उन्हे पैसो के लिए काम भी करना पड़ता है,

तो ऐसे छात्र वे अपने पढ़ाई के साथ साथ पार्ट टाइम काम भी करते है, जिस कारण से उन्हे दोनों जगहो पर ध्यान देना होता है, तो ऐसे छात्रों को पार्ट टाइम मे 5 या 6 घंटे काम करना पड़ता है,

जिसके बाद वे घर पर अपने आने वाले परीक्षा की तैयारी या किसी सरकारी नौकरी की तैयारी के लिए वे घर पर 8 – 10 घंटे पढ़ाई करना चाहिए, जिसके लिए थोड़ा ज्यादा मेहनत करना होता है,

ऐसे छात्रों को सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई कर सकते है, फिर अपने पार्ट टाइम काम पर भी जाना होता है, फिर काम खत्म करने के बाद वे घर पर एक या डेढ़ घंटे आराम करने के बाद फिर से पढ़ाई कर सकते है।

तो इस प्रकार यदि देखा जाय तो छात्रों को घर पर प्रतिदिन कम से कम 6 से 8 घंटे तक पढ़ाई कर सकते है, यदि इसके बाद भी आपका समय बचता है, तो भी उस समय मे पढ़ाई के लिए दे सकते है। जो की की किसी भी छात्र के लिए बहुत अच्छी बात है।

तो आपको यह पोस्ट छात्रो को एक दिन मे कितने घंटे पढ़ना चाहिए, आपको पढ़ाई करने मे काफी हेल्पफूल साबित होगा, जिससे की आप भी अपने स्टेट लेवल तक के टापर बन सकते है,

तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ भी शेयर सकते है, और कुछ पूछना चाहते है, तो नीचे कमेंट के जरिये हमसे अपने प्रश्न पूछ सकते है,

छात्रो को एक दिन मे कितने घंटे पढ़ना चाहिए – FAQs

प्रश्न – 1 दिन में कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?
उत्तर – 1 दिन में कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए इसको जानने के लिए ऊपर दी गयी जानकारी को फालों कर सकते है।
प्रश्न – सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले स्टूडेंट को 1 दिन में कितने घंटे पढ़ाई करनी चाहिए?
उत्तर – जो स्टूडेंट सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है, उन्हे कम से कम घर पर 8 से 10 घंटे की पढ़ाई रोज करना चाहिए।
प्रश्न – रात को कितने बजे पढ़ना चाहिए?
उत्तर – रात को देर रात्री तक की पढ़ाई करने से बचना चाहिए, जिसके लिए अधिकतम 11 बजे तक ही रात मे पढ़ाई करना चाहिए।
प्रश्न – कितने घंटे पढ़ना चाहिए?
उत्तर – इसके लिए ऊपर दिये पोस्ट छात्रो को एक दिन मे कितने घंटे पढ़ना चाहिए के टिप्स को फालों करे।
प्रश्न – विद्यार्थी को कैसे पढ़ना चाहिए?
उत्तर – विद्यार्थी को खूब मन लगाकर पढ़ाई करना चाहिए, जिसके लिए शांत कमरे मे पढ़ाई करना चाहिए।

इन पोस्ट को भी पढे और शेयर करे –

शेयर करे

1 COMMENTS

  1. काफी अच्छी informative और in-depth इनफार्मेशन अपने शेयर की इस आर्टिकल के माध्यम से, काफी कुछ नयी जानकारी सीखने को मिली के पढ़ाई के बारे में , थैंक्स for your effort & sharing this kind of great information

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *