Anti-Drug Day Nare Slogan in Hindi
26 जून नशा मुक्ति दिवस पर नारे हिन्दी स्लोगन
प्रत्येक वर्ष नशा को रोकने के लिए 26 जून को नशा विरोध दिवस | Drug Addiction Day मनाया जाता है बढ़ती आबादी के साथ नशा करने वालो की तादात भी बढती जा रही है जिसके कारण नशा करने के भयंकर परिणाम देखे जा रहे है अगर देखा जाय तो नशे के कारण सबसे ज्यादा शिकार युवा ही होते है जिस कारण से युवाओ में नशा के दुष्परिणाम से बचने के लिए प्रत्येक वर्ष नशा मुक्ति दिवस मनाया जाता है
तो चलिए लोगो में नशा के खिलाफ जागरूकता लाने वाले नशा विरोध दिवस के नारे और स्लोगन शेयर कर रहे है जिनसे आप भी दुसरो को नशा ना करने के लिए प्रेरित कर सकते है
नशा मुक्ति दिवस पर नशा को रोकने के लिए प्रेरित करते नशा विरोधी नारे हिन्दी स्लोगन
Anti-Drug Day Naare Slogan in Hindi
Slogan:-1
नशे को हाथ लगाओगे
मौत को पास बुलाओगे
Slogan:-2
नशा नाश की जड़ है भाई
इसने ही चारो तरफ आग लगाई
Slogan:-3
नशा करना, मौत को पास बुलाना
Slogan:-4
जो करते है अपने जीवन में नशा
उनकी जीवन की हो जाती है दुर्दशा
Slogan:-5
चलो सबको ये जागरूकता फैलाये
नशा मुक्ति दिवस मिलकर मनाये
Slogan:-6
खुद को अब समझदार बनाये
नशे को कभी भूलकर भी हाथ मत लगाये
Slogan:-7
नशा मुक्ति दिवस मनाये
नशे को कोसो दूर भगाए
Slogan:-8
इससे पहले नशा आपका नशा करे
उससे पहले आप नशे का नाश करे
Slogan:-9
नशे का रूप हो सकते है अनेक
लेकिन सभी का परिणाम सिर्फ एक
Slogan:-10
जब किसी के जीवन में नशा आता है
अपने साथ जीवन की बर्बादी लाता है
Slogan:-11
जन जन जागरूकता फैलाये
सभी मिलकर नशा मुक्ति दिवस मनाये
स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ पर नारे Swadeshi Apnao Desh Bachao Naare Slogan
Slogan:-12
सबको नशे के प्रति जागरूक बनाये
आओ मिलकर नशा विरोध दिवस मनाये
कैंसर डे पर स्टेटस World Cancer Day Status in Hindi
Slogan:-13
चलो भारत को विकसित बनाये
नशा को अब अपने देश से भगाये
Slogan:-14
नशा मुक्ति दिवस मनाना है
सबके जीवन को स्वस्थ्य बनाना है
Slogan:-15
चलो नशा मुक्ति दिवस का अभियान चलाये
नशे के होंने वाले खतरे से सबको बचाये
Slogan:-16
हर समझदार नागरिक का यही सपना
नशा मुक्त हो भारत अपना
Slogan:-17
नशे को अब दूर भगाये
भारत को फिर से महान बनाये..
कैंसर डे पर नारे World Cancer Day Naare Slogan in Hindi
Slogan:-18
नशा को छोडो, सुखी जीवन से नाता जोड़ो
Slogan:-19
हम सबका यही पुकार
नशे का करो अब बहिष्कार
Slogan:-20
जीवन को खुशहाल बनाना है
तो नशा मुक्ति दिवस मनाना है.
नशा विरोध दिवस पर निबन्ध No Drugs Day Essay in Hindi
तो अगर समय रहते लोग नशे के प्रति सचेत हो जाते है वे अपने जीवन में आने वाली अनेक परेशानियों से बच जाते है इसी की महत्ता को देखते हुए आज के समय में युवाओ के लिए मुक्ति दिवस की अत्यधिक जरूरत है तो ऐसे में आओ मिलकर नशा विरोध दिवस मनाये और सबको नशे के प्रति होने वाले दुष्प्रभाव से अवगत कराये
तो आप सभी को ये नशा मुक्ति दिवस पर लिखे गये नारे स्लोगन कैसे लगे कमेंट में जरुर बताये और इसे शेयर भी जरुर करे.
Jan jan ka h yahi nara nasha mukt ho Bharat hamara