Top 10 Board Exam Preparation Tips | Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare
बोर्ड परीक्षा की तैयारी 2021-2022 | 1 महीने में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कैसे करें
जैसा की सभी जानते है हर साल Board Exam होते है जिनमे 10th और 12th के विद्यार्थियों को इन बोर्ड एग्जाम से गुजरना होता है और कही न कही इन बोर्ड परीक्षा का डर इन क्लास के विद्यार्थियों को जरुर होता है ऐसे में एक तरफ जहा जुलाई से दिसम्बर तक के महीने में सेलेबस के इतने मोटे मोटे किताबो का अद्ध्ध्यन करना होता है तो फिर दिसम्बर के खत्म खत्म होते ही इन विद्यार्थियों के मन Board Exam की तैयारी को लेकर भी मन में अजीब डर और घबराहट भी होने लगता है और फिर मुश्किल से 2 या ढाई महीने ही बोर्ड एग्जाम के लिए समय बचते है.
Best Study Tips in Hindi पढाई की सबसे बेहतरीन टिप्स
ऐसे में इतने कम समय में पूरे सेलेबस को तैयार करना, याद करना, एग्जाम पेपर के आधार पर तैयारी करना इन विद्यार्थियों को दिमाग पर अतिरिक्त दबाव भी पड़ने लगता है लेकिन यदि सही प्लानिग से सही तरीके से इन कम समय में बोर्ड एग्जाम की तैयारी किया जाय तो बोर्ड एग्जाम के दबाव को काफी हद तक कम भी किया जा सकता है
तो चलिए आज हम आप सभी को इतने कम समय में बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने की टिप्स Kam Time Me Exam Ki Tayari Kaise Kare के बारे में बताएँगे जिन्हें फालो करके आप भी अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी अच्छे से कर सकते है तो चलिए इतने Kam Time Me Exam Ki Tayari Kaise Kare जानते है.
अच्छे से पढाई के लिए कैसे करे 10+ 12+ Exam Study Planning Tips in Hindi
कम समय में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने के बेस्ट तरीके
Kam Time Me Board Exam Ki Taiyari Kaise Kare | About Board Exam Preparation in Hindi
जैसा की अब जनवरी आते ही बोर्ड की परीक्षा की तैयारी की चिंता होने लगती है की इतने कम समय में एग्जाम की तैयारी कैसे करे, एक तरफ जहा मोटे मोटे भारी भरकम सेलेबस तो दूसरी तरफ उन्हें अच्छे तरह से याद करना और परीक्षा देना जैसे अनेक मन में तनाव आते है.
गणित में टॉप कैसे करे Maths Me Topper Kaise Bane
तो ऐसे में अगर इन बचे समय को सही तरीके से उपयोग करे तो काफी हद तक अपने एग्जाम को अच्छे तरीके से दे सकते है और अपने दिमाग पर पड़ने वाले तनाव को कम कर सकते है
Board Exam Preparation Tips:-1
मन से डर दूर निकाले | Fearless Mind for Board Exam
बोर्ड एग्जाम के डर से कभी भी घबराना नही चाहिए सबसे पहले यह जान ले की पहले जैसे के क्लासों में एग्जाम देते आये है वैसे बोर्ड एग्जाम भी आपके लिए एक परीक्षा है जिसके लिए आपको अपने परीक्षा की अच्छे से तैयारी ही आप अपने बोर्ड एग्जाम में टॉप कर सकते है
अब आप सोच रहे होंगे की क्या हमे ही सिर्फ बोर्ड एग्जाम का डर होता है या सभी को बोर्ड एग्जाम का डर होता होगा तो चलिए हम बताते है की अगर जो विद्यार्थी पूरे साल भर खूब मन लगाकर पढाई करते है उन्हें बोर्ड एग्जाम को लेकर कोई डर नही होता है वे वैसे ही बोर्ड के परीक्षा देते है जैसे अन्य पिछले क्लास के परीक्षा देते आ रहे है.
- दसवी के बाद क्या करे | 10 Class Ke Bad Kya Kare
- MDS Kya Hai जानिए MDS Course Kaise Kare तथा MDS Course करने के लिए योग्यता
- Mechanical Engineering Kya Hai | Mechanical Engineer Kaise Bane
- PhD क्या है | पीएचडी कैसे करे
- Polytechnic क्या है | पॉलिटेक्निक कैसे करें
- UGC Net की तैयारी कैसे करे | UGC Net के लिए Qualification
तो ऐसे में अगर आप भी पूरे साल भी खूब मन लगाकर पढाई करते है तो आपको बोर्ड के एग्जाम का तनिक भी मन में डर नही रहता है
Board Exam Preparation Tips:-2
सभी विषयों पर फोकस करना | Focus on Whole Syllabus
ये सीधी सी बात है की कोई भी परीक्षा होता है तो पूरे हर सब्जेक्ट और हर सेलेबस से परीक्षा में प्रश्न पूछे जाते है ऐसे में मान लीजिये आपका इंलिश अच्छी है लेकिन गणित कमजोर है तो सिर्फ आप गणित पढने में समय देते रहते है तो हो सकता है की आपका इंग्लिश सब्जेक्ट पिछड़ जाए तो ऐसे में हमे यह ध्यान रखना चाहिए की सभी सब्जेक्ट के लिए समय देना है
ताकि हर विषय की तैयारी की लिए समय दे सके जिससे किसी भी सब्जेक्ट में मार्क्स एकदम कम नही होने पाए.
पढाई के लिए टाईमटेबल कैसे बनाये Study Time Table Kaise Banaye
Board Exam Preparation Tips:-3
बोर्ड परीक्षा की ध्यान में रखकर तैयारी करे | Preparation for Board Exam with Attention
जैसा की बोर्ड एग्जाम को लेकर हर विद्यार्थी के मन में यही सबसे चिंता होती है की उसके पास अब बहुत कम समय बचे है जिससे वह Board Exam की तैयारी कर सके इसलिए एक तरफ जहा पूरे सब्जेक्ट को पढना और याद करने का दबाव होता है
तो अगर हमे बोर्ड एग्जाम की तैयारी करना है तो अब इतने कम समय में Board Exam की तैयारी परीक्षा के आधार पर करना चाहिए यानी परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते है हमारा ध्यान इसपर होना चाहिए क्योकि इतने कम समय में पूरे बुक्स को पढ़ तो सकते है लेकिन पूरी बुक्स तो याद नही कर सकते.
- पढाई कैसे करे दस बेहतरीन टिप्स | Study Kaise Kare | Padhai Kaise Kare
- अँग्रेजी बोलना कैसे सीखे ( How To Learn To Speak English )
- आईएएस ऑफिसर कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
- आईपीएस की तैयारी कैसे करे और आईपीएस कैसे बने
- आँगनवाड़ी वर्कर कैसे बने | आँगनवाड़ी वर्कर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी
Board Exam Preparation Tips:-4
नोट्सबुक्स, Solved Question Bank की सहायता ले | Exam Prepare with Notebook, Solved Question Answer Book
बोर्ड एग्जाम की कम समय में तैयारी के लिए नोट्सबुक्स, Solved Question Bank बहुत बड़ी भूमिका निभाते है यदि आपने रेगुलर क्लास किया है तो निश्चित ही आपके पास हर सब्जेक्ट के नोट्सबुक्स होते है जिनकी सहायता से आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
और यदि किसी कारणवश आपके पास सभी सब्जेक्ट के नोटबुक नही है तो आप मार्केट में उपलब्ध Solved Question Answer Bank की सहायता से एग्जाम की तैयारी कर सकते है.
पढाई में मन कैसे लगाये 10 तरीके | Study Me Man Kaise Lagaye
Board Exam Preparation Tips:-5
परीक्षा के तैयारी के लिए टाइमटेबल बनाये | Set Timetable for Board Exam Preparation
यह बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर है क्यूकी हमारा एग्जाम कुछ समय के लिए शेष रहता है ऐसे में हमारे पास तैयारी के लिए बहुत कम समय रहता है और यह समय हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भी होता है
तो ऐसे में हमे इन बचे हुए समय का सही तरीके से बोर्ड एग्जाम की तैयारी में लगाना होता है तो इन परीक्षा से बचे हुए 1-1 मिनट हम सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है.
- परीक्षा में टॉप करने के लिए दस बेहतरीन तरीके
- आरएएस क्या है | आरएएस ऑफिसर (RAS Officer) कैसे बने
- आरटीओ ऑफिसर कैसे बने ? आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी कैसे करे
- इंजीनियरिंग क्या है | इंजीनियर कैसे बने
- ईडी क्या है। ईडी कैसे काम करता है और ईडी कैसे ज्वाइन करे
तो इन बचे समय में हमे अपने एग्जाम की तैयारी कैसे करना है कितने घंटे किस सब्जेक्ट को देना है और सभी विषयों पर फोकस भी करना है जिसके लिए हमे परीक्षा की तैयारी के लिए Timetable बहुत ही महत्वपूर्ण होता है इसलिए हमे परीक्षा की तैयारी के लिए टाइमटेबल जरुर बनाना चाहिए
और टाइमटेबल में इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आपका ज्यादा से ज्यादा वक्त अब पढाई और एग्जाम की तैयारी के लिए ही देना है कम कितने घंटे पढना है कौन सा सब्जेक्ट कब पढना है और कितने घंटे सोने और दुसरे कार्यो के लिए देना है यह सभी टाइमटेबल में जरुर हो तभी हम अपने परीक्षा की तैयारी सही तरीके से कर सकते है
Board Exam Preparation Tips:-6
मॉडल पेपर और Exam Paper के आधार पर तैयारी करना | Exam Preparation based on Model Paper & Previous Exam Paper
अगर आप बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते है तो पिछले सालो के Exam paper और मॉडल पेपर की सहायता से भी एग्जाम की तैयारी कर सकते है इन Model Paper & Previous Exam Paper से हमे यह पता चलता है की एग्जाम में किस पैटर्न से परीक्षा के प्रश्न पूछे जाते है और किस प्रकार के प्रश्न ज्यादा से ज्यादा पूछे जाते है जिनको देखने पर हमे अपने एग्जाम की तैयारी के लिए एक आईडिया मिल जाता है.
- परीक्षा में सफल होने के 25 मंत्र Exam Success Mantra Study Tips
- एनएसजी कमांडो कैसे बने | एनएसजी कमांडो के लिए क्वॉलिफ़िकेशन
- एनजीओ क्या है | अपना खुद का एनजीओ कैसे बनाए या शुरू करे
- एलआईसी एजेंट कैसे बने ? एलआईसी के लिए क्वॉलिफ़िकेशन और सैलरी
- एसएससी एक्जाम की तैयारी करे
फिर इन Model Paper & Previous Exam Paper के आधार पर बोर्ड एग्जाम की तैयारी में काफी सहायता मिल सकती है
Board Exam Preparation Tips:-7
बोर्ड एग्जाम की तैयारी में याद कैसे करे | Yaad Kaise Kare on Board Exam Preparation
बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए अपने सभी सब्जेक्ट को याद करना भी एक बहुत ही मुश्किल सा काम लगता है लेकिन यदि जो रेगुलर क्लास किये रहते है उन्हें याद करने में ज्यादा दिक्कत नही होती है
ऐसे में आप यदि बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो निश्चित ही सभी सब्जेक्ट को याद भी करते होंगे तो ऐसे में बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए जब भी आप याद करे तो उसे याद करते हुए लिखते भी रहे इससे यह फायदा होता है एक तरफ आपके याद करने की स्पीड बढती है और दूसरी तरफ उन्हें लिखने से एक आपका लिखावट यानि Handwriting सुंदर बनती है और लिखने से कोई भी सब्जेक्ट बहुत ही जल्दी याद होता है
और जीतने बार भी आप याद करते है उन्हें बिना देखते लिखते भी जाये और जब लगे की आपको यह क्वेश्चन याद हो गया है तो फिर से उन्हें बिना देखे लिखे इससे आपकी याद करने की पकड़ मजबूत होती है जिन्हें जल्दी भुलेगे भी नही
और जब फिर उस क्वेश्चन को कुछ दिनों के बाद दोहराते है तो उन्हें फिर से बिना देखे ही लिखे जिससे आपको आपके याद किये हुए वह प्रश्न अच्छी तरह से फिर से दिमाग में आ जायेगा जिन्हें आप आसानी से लिख सकते है.
विद्यार्थियों को याद करने के लिए जरुरी बाते
Board Exam Preparation Tips:-8
ये तो आप अच्छी तरह से जानते ही होंगे की आपका समय कितना बहुमूल्य है ऐसे में जब बोर्ड एग्जाम एकदम नजदीक आ जाते है तो यही समय का 1-1 मिनट का महत्व समझ में आने लगता है
तो ऐसे में बोर्ड एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको अपने समय के महत्व को समझना चाहिए और सारा समय पढाई उअर सिर्फ पढाई पर ही देना है क्युकी यही 2 से 3 महीने का समय आपके पूरे भविष्य को निर्धारित कर सकता है
ऐसे में बोर्ड एग्जाम की तैयारी के दौरान में अनावश्यक चीजो जैसे टीवी, घूमना- फिरना, ज्यादा खेलने, सोशल मीडिया और इन्टरनेट जैसे मोबाइल या अन्य दुसरे चीजो से खुद को दूर रखना चाहिए क्युकी ये वे चीजे है जो आपको पूरी लाइफ चलाने को मिलेगे लेकिन आपका एग्जाम एकबार निकल गया तो वह फिर समय दोबारा लौटकर नही आ सकता है
इसलिए पढाई पर ध्यान लगाने के लिए खुद को बोर्ड एग्जाम की तैयारी के दौरान टीवी, मोबाइल आदि चीजो से दूर रखना ही बेहतर आप्शन है.
- बच्चो को पढ़ाई में मन कैसे लगाये Child Study Tips Hindi
- एसडीओ ऑफिसर कैसे बने
- कस्टम ऑफिसर कैसे बने ? कस्टम ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी
- कॉलेज प्रोफेसर कैसे बने और कॉलेज प्रोफेसर बनने के लिए तैयारी कैसे करे
- क्रिकेटर कैसे बने ? क्रिकेटर बनने के लिए क्या करे
Board Exam Preparation Tips:-9
परीक्षा की तैयारी के लिए बार बार दोहराना | Repeat Exam Question Answer
कई बार ऐसा भी होता है की कुछ विद्यार्थियों को लगता है उन्हें तो बहुत सारे प्रश्न के आंसर अच्छी तरह से तैयार हो चुके है और फिर उन्हें दोबारा नही पढ़ते है जिसके कारण से कभी कभी एग्जाम के दौरान ऐसा भी होता है हमारा ध्यान उस पढ़े हुए आंसर पर ध्यान सही से नही जा पाता है जिसके कारण कुछ समय पहले याद हुए प्रश्न के उत्तर परीक्षा में नही लिख पाते है
सो इस तरह के परेशानी से बचने के लिए हमे सभी प्रश्नों के उत्तर को बार बार दोहराते भी रहना चाहिए और खासकर जिस दिन एग्जाम देने जा रहे हो तो उससे पहले उन प्रश्नों को बार बार पढ़ते रहना चाहिए ताकि अपने बोर्ड एग्जाम में उन प्रश्नों के उत्तर को सही तरीके से लिख पाए.
Board Exam Preparation Tips:-10
खुद को प्रोत्साहित करे | Give Board Exam with Full Energy
किसी भी मुश्किल राह से निकलने के लिए यह बहुत बड़ा अच्छा साधन है की की हमे खुद को कभी कमतर नही आकना चाहिए और आगे बढने के लिए खुद को प्रोत्साहित करते रहना चाहिए अगर आपने ठान लिया है जीत आपकी पक्की है
तो ऐसे में अगर आप सोचते है हमे अपने बोर्ड एग्जाम में टॉप करना है तो निश्चित ही आप इसके लिए खुद को प्रोत्साहित करते रहे और यह खुद से विचार करे की आप वो कर सकते है जो सोचते है एग्जाम में टॉप करना हम सभी के बीच से ही कोई ही विद्यार्थी ही करता है ऐसे में यह आप भी कर सकते है बस इसके लिए आपको सही तरीके से पढाई करते हुए सही से एग्जाम की तैयारी करने की जरूरत होती है
तो देर किस बात चलिए अब आप भी अपने बोर्ड एग्जाम की तैयारी में लग जाये और इस साल में परीक्षा में इतने अधिक नंबर लाये जिससे हर कोई सिर्फ आपकी ही बात करे.
- परीक्षा में कैसे लिखे टॉप 10 हिंदी टिप्स Exam Me Kaise Likhe Tips in Hindi
- ग्राम विकास अधिकारी (VDO Officer) कैसे बने?
- जज कैसे बने | जज बनने के लिए योग्यता
- डीएसपी कैसे बने ? डीएसपी बनने की तैयारी कैसे करे
- डीजीपी कैसे बने। डीजीपी कैसे बने और इसकी तैयारी कैसे करे
तो आप सबको कम समय में बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के ये बेहतरीन टिप्स कैसे लगे हमे जरुर बताये और कुछ पूछना है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरुर पूछे.
कैरियर, जॉब के लिए Visit करे :- eClubStudy.Com – Study Material, Jobs, Education, Career Tips, Latest Govt Jobs, Exam Preparation
Thank you very very much
Sir aapke sujav se muje ye to pata chal gaya hai ki padhai kaise karni hai lekin sare subject ki taiyari kaise karu pata nhi chal raha hai mere pas only 1 month hi bacha hai to kaise subject cover karu piz sir halp me.
Ranu agar sirf 1 month bache hai to important question aur paper pattern ke hisab se taiyari karo..
Hello hi friends, all write android phones on line class