HomeAnmol Vachanसमाज सेविका मदर टेरेसा के बीस प्रेरणादायी अनमोल विचार

समाज सेविका मदर टेरेसा के बीस प्रेरणादायी अनमोल विचार

Mother Teresa Thoughts In Hindi

मदर टेरेसा के 20 महान प्रेरणादायी विचार

दुनिया में यह भी सत्य है की लोग सिर्फ अपने लिए जीते है लेकिन दुनिया में ऐसे लोग भी पैदा हुए है जिन्होंने अपना सारा जीवन दुसरो के परोपकार और हितो में लगा दिया है ऐसे ही लोग महापुरुष या संत कहलाते है ऐसे लोग दुनिया में अपना नाम हमेसा के लिए अमर कर जाते है इसी कड़ी में मदर टेरेसा का नाम भी आता है जिन्होंने अपने जीते जी अपना सारा जीवन लोगो की भलाई के लिए अर्पित कर दिया.

मदर टेरेसा का जन्म 26 अगस्त 1910 को हुआ था जिनका पूरा जीवन लोगो के लिए एक प्रेरणास्रोत्र है मदर टेरेसा ने अपना सारा जीवन गरीबो की भलाई के लिए लगा दिया तो आईये जानते है ऐसे मदर टेरेसा के ऐसे ही महान विचारो को जिनसे हर कोई प्रभावित होता है, तो चलिए मदर टेरेसा के अनमोल विचारो | Anmol Vichar – Mother Teresa Thoughts In Hindi को जानते है, जिनसे हम प्रेरणा ले सकते है.

मदर टेरेसा के अनमोल विचार

Thoughts on Mother Teresa in Hindi

thought of mother teresa

Great Quotes 1 :- शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ ही शुरू होती है.

Great Quotes 2 :- आप जब भी किसी से मिले मुस्कान के साथ मिलिए यही तो प्रेम की एक शुरुआत है.

Great Quotes 3 :- ईश्वर यह अपेक्षा नही करते है की हम सफल हो वह तो सिर्फ इतना चाहते है की हम सफल होने के लिए प्रयास करे.

Great Quotes 4 :-

इस दुनिया में अकेला होना और किसी का अनचाहा होना इस दुनिया का सबसे बड़ा गरीबी है.

Great Quotes 5 :- प्रेम में कोई मोलभाव नही होता है प्रेम तो सिर्फ देना जानता है.

Great Quotes 6 :- इस दुनिया में आप जहा कभी जाना लोगो के साथ प्यार फैलाये जो भी आपसे मिले वह हमेसा खुश होकर लौटे यही आखिरी प्रयास हो.

Great Quotes 7 :- सबसे बड़ी बीमारी कुष्ठ रोग या तपेदिक नही है बल्कि किसी के लिए अवांछित होना यह सबसे बड़ी बीमारी है.

Great Quotes 8 :- यदि आप 100 लोगो को भोजन नही करा सकते तो कोई बात नही, कम से कम 1 लोगो को भोजन कराईये.

Great Quotes 9 :- छोटी चीजो में आप वफादार रहिये क्यूकी इन्ही में आप की शक्ति निहित है.

Great Quotes 10 :- अगर आप किसी से प्यार के शब्द सुनना चाहते है तो पहले आपको भी प्यार के शब्द कहने पड़ेगे यह ठीक उसी तरह होता है जैसे किसी दिए को यदि जलाना है तो उसमे पहले तेल डालना ही पड़ता है.

Great Quotes 11 :- हम सब यही सोचते है की हमारे किये गये कार्य तो समुद्र में एक बूंद के बराबर होते है लेकिन ध्यान रखने वाली ये भी बात है की उस बूंद के बिना सागर का पानी तो कम ही होगा.

Great Quotes 12 :- बिना प्रेम के किसी कार्य को करना एक मानसिक गुलामी और दासता ही है.

Great Quotes 13 :- एक ऐसा जीवन जो दुसरो के लिए न जीया गया हो वह जीवन नही हो सकता है

Great Quotes 14 :- हम सभी ईश्वर के एक कलम के समान है.

Great Quotes 15 :-

यदि आप लोगो को उनके गुणों के आधार पर देखते है तो फिर उन्हें आप कभी प्यार नही कर सकते है.

Great Quotes 16 :- जो आप वर्षो से बना रहे है वः एक पल में भी नष्ट हो सकता है तो भी क्या हमारा काम है हमेसा आगे बढ़ते रहना तो आगे बढ़ते रहिये.

Great Quotes 17 :- दया और प्रेम छोटे शब्द हो सकते है लेकिन इनकी गूंज दूर दूर तक सुनाई देती है.

Great Quotes 18 :-

खुबसुरत लोग हमेसा अच्छे नही होते है लेकिन अच्छे लोग हमेसा खुबसुरत होते है.

Great Quotes 19 :- कुछ लोग हम सबकी जिन्दगी में आशीर्वाद की तरह होते है तो कुछ लोग एक सबक के रूप में होते है.

Great Quotes 20 :- प्रेम एक ऐसा फल है कभी भी किसी भी मौसम में मिल जाता है.

तो आप सबको पोस्ट Mother Teresa Inspirational Quotes | मदर टेरेसा के 20 महान प्रेरणादायी सुंदर विचार कैसा लगा प्लीज कमेंट बॉक्स में जरुर बताये.

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here