एक तरफ जहा हमारे देश भारत में नोटबंदी के बाद कैश यानि नकदी रुपयों से कैशलेस | Cashless अर्थव्यवस्था की तरफ जोर दिया जा रहा है उसी को देखते हुए भारत सरकार ने कैशलेस | Cashless की दिशा में बढ़ते हुए BHIM APP | भीम एप्प लांच किया है जिसका मकसद भारत को कैश से कैशलेस अर्थव्यवस्था | Cashless Economy की तरफ ले जाना है जो की कही न कही देश के विकास के लिए बहुत ही दूरगामी और सकरात्मक परिणाम देने वाला है.
भीम ऐप की जानकारी
Bhim App Kaise Istemal Kare
सबसे पहले लोगो के मन में यही सवाल उठता है की बिना नकद यानि कैश | Cash के कैसे रहा जा सकता है तो यह सोचना भी सही है क्यूकी रातोरात किसी भी देश के लिए कैश से कैशलेस | Cashless की तरफ नही जाया जा सकता है इसके लिए भारत के हर गावो शहरो को पूरी तरह से बैंक से जोड़ना पड़ेगा और यह भारत सरकार के सार्थक प्रयास और लोगो के सकरात्मक सोच से ही लागू हो सकता है जो की Cashless अर्थव्यवस्था हम सभी के लिए कही न कही बहुत ही फायदेमंद है
तो आईये सबसे पहले कैशलेस अर्थव्यवस्था | Cashless Economy के फायदे के बारे में जानते है.
कैशलेस अर्थव्यवस्था | Cashless Economy के फायदे
1 – कैशलेस अर्थव्यवस्था | Cashless Economy यानी एक ऐसी अर्थव्यवस्था | Economy जिसमे नकदी यानि कैश, कागज की करेंसी न होकर Cashless हो यानी हमारा सारा रूपये हमारी Online और Digital हो जो की बैंक के बिना सम्भव नही है और यदि हमारे सारे रूपये पैसे इलेक्ट्रॉनिक हो इसे केवल एक अकाउंट से दुसरे अकाउंट में केवल लेनदेन के लिए ट्रान्सफर किया जाता है
2 – कैशलेस होने से कागज की करेंसी की आवश्यकता नही पड़ती है कोई भी इन्सान बेफ्रिक बिना अपने रुपयों की चिंता किये बिना कही भी आ जा सकता है यानी कैशलेस होने से हमारे सारे रूपये पैसे हमारे बैंक अकाउंट में सुरक्षित रहेगे
3 – कैशलेस का सबसे बड़ा फायदा यह है की इसमें कागज के रुपयों की आवश्कयता नही पड़ती है जिससे इसके छपाई में लगने वाले कागज की भी बचत होती है जिससे कागज बनाने वाले पेड़ो की कटाई होने से रूकती है जो कही न कही हमारे पर्यावरण के लिए फायदेमंद है
4 – कैशलेस होने से हमारे सारे लेनदेन जो की बैंक खातो से संचालित होते है तो किसी भी अर्थव्यवस्था में सम्पूर्ण लेनदेन का सही ब्यौरा उस देश की सरकार को पता चलेगा जिससे की अधिक से अधिक लोग अपने आयकर का भुगतान देश के विकास में करेगे
5 – सारी अर्थव्यवस्था कैशलेस होने से किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में कालेधन, भ्रष्टाचार, जाली नोट पर सीधा अंकुश लगेगा
तो आप सभी ने देखा की अगर हम सभी कैशलेस होते है तो हमे ही हमारे देश के सरकार के द्वारा बहुत बड़ा फायदा होने वाला है
तो आईये अब जानते है भारत सरकार के भीम एप्प | BHIM APP के बारे में पूरी जानकारी और फिर हम सभी बढ़ते है हम सभी भी कैशलेस की दिशा में सबसे एक कदम आगे
भीम एप्प क्या है
Bhim App Kya Hai
भीम एप्प | Bhim App भारत सरकार की कैशलेस पेमेंट की दिशा में एक ऐसा एप्प है जो की किसी भी खाताधारक के मोबाइल नंबर के द्वारा इस एप्प से सीधा जुड़ा जा सकता है जिसका उपयोग हम सभी Cashless Payment | E-Payment में कर सकते है भीम एप्प | Bhim App के द्वारा भारत सरकार का मकसद काले धन पर रोक लगाने और ऑनलाइन पेमेंट को बढ़ावा देना है जिससे की देश की अर्थव्यवस्था को कैश से कैशलेस की तरफ ले जाना है
भीम एप्प | Bhim App को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आप अपने गूगल प्लेस्टोर | Google Playstore में जाकर Bhim App टाइप करे फिर आप भीम एप्प | Bhim App Install करे जब भीम एप्प | Bhim App Download हो जायेगा
भीम एप्प डाउनलोड कैसे कैसे करे
Bhim App Download Kaise Kare
भीम एप्प डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे | To Download Bhim App Click Here
तो सबसे पहले इस एप्प की यही खासियत है की आप अपने मनचाहे हिंदी या English भाषा को अपने उपयोग के अनुसार कर सकते है जिससे जो लोग अपने काम हिंदी में करते है वो लोग भी बड़ी आसानी से इस भीम एप्प | Bhim App का उपयोग कर सकते है
भीम एप्प | Bhim App डाउनलोड होने के बाद आप अपने भाषा को चुने फिर फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर यानी आपका जो भी Mobile Number बैंक खाता में अपडेट है उसी मोबाइल नंबर के जरिये आप भीम एप्प में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करे फिर इसके बाद आपका जिस बैंक अकाउंट का खाता है उसे Select करे – For Example – यदि आपका स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में अकाउंट है और जो मोबाइल नंबर उसपर रजिस्टर है वही मोबाइल नंबर आपके फोन में भी चालू होना चाहिए तभी आपका भीम एप्प रजिस्टर हो पायेगा.
इस तरह आप अपने मोबाइल में भीम एप्प रजिस्टर कर सकते है इसके बाद Bhim App को UPI PIN SET UP करने की आवश्यकता पड़ती है UPI PIN SET UP करने के लिए आपको अपने मोबाइल में भीम एप्प | Bhim App के Bank Account Option में जाना होगा जिसके बाद आपको SET UPI PIN लिखा हुआ दिखाई देगा और उसके नीचे आपका खाता नंबर दिखाई देगा जिसके बाद अब आपको अपने DEBIT CARD की आवश्यकता पड़ेगी तो आप अपने DEBIT CARD के कार्ड नंबर के आखिरी 6 नंबर को भरे फिर उसके बाद अपने DEBIT CARD के EXPIRY DATE को भरे और फिर √ आप्शन पर क्लिक करे तो थोड़ी देर में आपके मोबाइल MASSAGE में OTP प्राप्त होगा उस OTP को भरने के बाद अब आप अपना UPI PIN बना सकते है और इस बात का ध्यान रहे की आपका UPI PIN एक तरह से आपके पैसो के लेनदेन के लिए Secure Code है तो इसे किसी से साझा न करे जो आपके पैसो की सुरक्षा के लिए आवश्यक है
इसके बाद अब आपका भीम एप्प का Home Page खुल जायेगा जिसमे Send Money , Request Money और Scan & Pay का Option दिखाई देगा, Send Money से किसी को पैसे ट्रान्सफर कर सकते है अगर किसी से पैसे लेने है तो Request Money के जरिये उसको Request भेज सकते है और Scan & Pay Option के जरिये किसी दुकानदार को उसके अगर पैसे देने है तो उसके द्वारा दिए Scan Code को इस आप्शन से Scan करके पैसे ट्रान्सफर कर सकते है
अगर हम दुकानदार या कोई फर्म चलाते है तो हमे लोगो से पेमेंट लेने के लिए खुद का Bar Code Scan बना सकते है इसके लिए आप अपने Bhim App के Profile Option पर क्लिक करे तो Bar Code दिखाई देगा जिसको आप Download करके प्रिंट ले सकते है फिर इसको अपने दुकान में लगा सकते है और जब किसी को पेमेंट करना रहेगा वो आपके दिए Bar Code को Scan करके अपना Payment कर सकता है
इसके अलावा Transaction Option से सारे लेनदेन की जानकरी पा सकते है इसके अलावा यदि हमे अपना Bank Account Change करना है तो Bank Account Option पर क्लिक करते ही आपका Current Bank Account का विवरण दिखाई देगा अब Bank Account Change करने के लिए ऊपर दाए तरफ कोने में क्लिक करने पर Change Account के जरिये अपना दूसरा अकाउंट यहा जोड़ सकते है
और इसके बाद भीम एप्प | Bhim App जल्द ही किसी भी फोन में बिना Internet से भी चलाया जा सकता है जिसके लिए भारत सरकार कार्यरत है तब शायद हमारा अंगूठा ही हमारा बैंक होंगा जो हमारे आधार कार्ड और हमारे Bank Account से Link होगा
तो आप सभी को Bhim App Kaise Use Kare Jankari In Hindi पोस्ट कैसा लगा प्लीज हमे जरुर बताये और BHIM APP से जुडी कोई जानकारी पूछना चाहते है तो कमेंट बॉक्स के जरिये पूछ सकते है.