HomeAnmol Vachanकुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे

कुछ अच्छे विचार जो हमारी जिन्दगी की सोच को बदल दे

Achhe Vichar | Ache Vichar in Hindi

कुछ अच्छे विचार

जीवन में Success होने के लिए खुद को Motivated करते रहना बहुत जरुरी होता है, और ये Motivated Thoughts यानि Achhe Vichar हमारे जीवन में उर्जा का कार्य करते है, तो आईये कुछ ऐसी ही Motivated Thoughts | Achhe Vichar आप लोगो के बीच Share करते है. जिनसे प्रेरणा लेकर जीवन में आगे बढ़ा जा सकता है.

अच्छे विचार

Achhe Vichar | Ache Vichar

अच्छे विचार | Achhe Vichar :-

Achhe Vicharजीवन में जब लोग हमारे किये गये कार्यो से Effect हो और हमारे कामो को खुद की जीवन में fallow करने लगे तो हमे खुद की life को success होना समझ सकते है.

  • हमे अपनी life में तब तक कमाते रहना चाहिए जब तक की हमारे कमाई की तुलना में सभी चीजे एकदम सस्ती न लगने लगे.
  • यदि हम अपनी life में पाने की इच्छा खत्म कर ले तो फिर हमे आगे बढने का कोई आवश्यकताएं नही रह जाएगी. इसलिए आगे बढ़ना है तो इच्छा को जगाये रखना चाहिए.
  • यदि हम अपनी life में बनाये एक plan में fail हो जाये तो निराश होने की जरुरत नही, दूसरा plan तुरंत बना लेना चाहिए, ये दुनिया एक से नही टिकी है.
  • यदि हमने अपनी life में कोई गलती नही की इसका मतलब यही है हम अपनी life में कुछ new करने की कोशिश कभी भी नही किया.

उत्साह बढ़ाते उत्साहजनक उद्धरण Top 30 Encouraging Quotes in Hindi

  • गलती करना human nature है और जो कोई कुछ new करता है वो गलती जरुर करता है शायद हमें भी किया हो, आप भी सोचे की क्या कभी किया है कोई गलती, जिसे बाद में खुद से सुधार किया हो.
  • अक्सर जब हम भीड़ में होते है तो किसी भी प्रकार का कोई डर नही रहता है लेकिन हमे इन भीड़ में खुद को खो जाने का डर ज्यादा रहता है. इसलिए अपनी खुद की पहचान खुद की बनानी चाहिए.
  • अगर हमे किसी भी चीज को पाने का अटल और दृढ believe हो तो वो चीज हमे जरुर मिलती है और उस चीज को पाने में ये पूरी कायनात भी लग जाती है.

एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेरित करने वाले 51 महान विचार Abdul Kalam Quotes Thoughts

  • कोई भी success person अपने life के किसी भी time को बुरा नही मानता क्यू की वो जानता है की life का एक एक second important है इसलिए हमे कभी भी अपनी life के किसी भी पल को यु ही नही waist करना चाहिए.
  • अगर हमे life में खुद को life में सफल होना है बार बार fail होने पर भी खुद की हिम्मत कम न होने देना और success के लिए बार बार try करते रहना ही एक success person की निशानी है.
  • अगर हमे कोई भी work करने में बहुत interest हो तो उसे करने में हमे कभी time का wait नही रहता है, जब भी मौका मिले तुरंत लग जाओ जैसे की आप हमे ही देख लो कभी भी writing में बस लगे रहते है यानी अपने interest को अपना passion बनाना चाहिए.
  • यदि हम कोई भी काम को चाहते है की वो बहुत ही best तरीके से हो और वो काम हमे खुद से करना चाहिए, क्यू की अक्सर हमे दुसरो से किये work से शिकायत रहता है.

कार्य पर अनमोल विचार | कर्म ही पूजा है Anmol Vichar | काम पर 30 प्रेरक कोट्स

  • अक्सर लोग success पाने के लिए आने वाली बाधाओं से सोचकर ही पीछे हम हट जाते है अगर हमे मंजिल पाना है तो उस हमे बाधाओं के रास्ते पर तो जाना ही होगा
  • जो लोग अपने life में success होते है वो कोई नया कार्य नही करते है वो तो बस कामो को बस अपने ढंग से अलग तरीके से करते है.
  • अगर success पाने में जितना अधिक कठिन मेहनत और मुश्किले आती है वो success का मिलना भी उतना ही शानदार और अलग तरह का होता है जिसकी खुशी बस खुद से महसूस की जा सकती है.
  • यदि हम कोई काम करने जा रहे है और हमे कोई न रोक रहा है तो हमे अपना काम छोटा समझना चाहिए क्यू की अक्सर बड़े कामो में लोग बाधा बन जाते है.
  • अक्सर हमे हमेसा fail होने का ख्याल मन में पहले आता है सभी जानते है की हम fail हो सकते है लेकिन यदि हम एक बार पूरी तरह से सही रहे तो एक बार तो success जरुर मिलेगी, बस कोशिश होते रहना चाहिए.
  • कोई भी work की start नही या negative thinking से ही होता है लेकिन success person no को yes में बदल देते है, यही उनकी पहचान है.

छात्र सफलता के लिए प्रेरक उद्धरण Motivational Quotes in Hindi for Students

  • हर किसी में कोई न कोई talent जरुर होता है जरूरत होती है तो सिर्फ निखारने की, जो लोग इसे निखर लेते लेते है वही famous हो जाते है.
  • यदि हमे अपनी बात सबके तक पहचानी है तो हमे अपनी आवाज़ नही अपनी personality और कामो को इतना उचा बनाए की लोग हमे सुनने के लिए wait करे.

डर के आगे जीत है 50 Motivational Thoughts in Hindi

  • हमे हमेसा अच्छे कार्य करते रहना चाहिए चाहे हमारी कोई तारीफ करे या न करे क्यू की अगर जब अच्छे कार्य होती है तो आधी दुनिया सोती रहती है जैसे सूर्य को ही देख ले .
  • अगर हमे कोई work किसी के पहचान से मिल जाये तो तो कुछ time के लिए हो सकता है लेकीन यदि हम अपने work से लोगो के बीच में पहचाने जाए तो हमारी पहचान हमेसा के लिए होता है.
  • हमे अपनी life अपने हिसाब से जीना सीखना चाहिए किसी की copy करने से अच्छा है खुद की personality बनाये.
  • जब हमसे खुद से कोई गलती हो हम हमे गलत को सही ठहराने में और यदि दुसरो की गलती हो तो उसे गलत बताने में हमेसा आगे रहते है ये एक गलत इन्सान की पहचान है, गलतियों को सुधार लेना ही सबसे बड़ी महानता होती है.
  • यदि हम हमेसा खुश रहे तो ये हमारे दुश्मनों और बुरा चाहने वालो के लिए सबसे बड़ी सजा है क्यू की अक्सर ऐसे लोगो को दुसरो की ख़ुशी बर्दास्त नही होती है
  • हमे success पाने की कोशिश आखिरी दम तक करते रहना चाहिए क्या पता हमारी success एकदम last में हो, मिलेगी तो जरुर ना .

जीवन के सकरात्मक विचार 70 Positive Thoughts in Hindi

  • कभी भी कोई work करने के लिए सही time का wait करना अपना time waist करने के बराबर है क्यू की सही time कभी नही आता है खुद से बनाया जाता है
  • जिस दिन हमे चाहने वालो की लम्बी line लग जाये उस दिन हम अपने आप को बड़ा आदमी मान सकते है
  • कोई भी work हमे इतनी शांति और धैर्यपूर्वक करना चाहिए की हमारी success की आवाज़ पूरी world को सुनाई दे .

जीवन जीने का जज्बा सीखाती ये फ़िल्मी डायलाग

  • अगर हम हारकर भी मुस्कुराना नही छोड़ते है तो हमारी यही हमारी मुस्कान जितने वाली की ख़ुशी को कम कर देता है
  • हमे तब तक success के लिए मेहनत करते रहना चाहिए जब तक की खुद को संतोष न मिल जाए क्यू.

ज्ञान की अनमोल और अच्छी बाते | Anmol Gyan Ki Baatein

तो आप सभी को बताये गये Motivational  thoughts in Hindi कैसा लगा please comment box में जरुर बताये.

इन पोस्ट को भी पढ़े :- 

शेयर करे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here